लियो क्लब ने शहर में घूमकर जरूरतमंद लोगों को दिया कम्बल

लियो क्लब ने शहर में घूमकर जरूरतमंद लोगों को दिया कम्बल

छपरा: अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा लियो एडवाइजर डॉ नविन द्विवेदी की माँ की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर कमज़ोर एवं निर्धन वर्ग के लोगों के बीच आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए कंबल का निःशुल्क वितरण किया गया.

लियो प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बेला में छपरा शहर के पश्चिमी छोर से होते हुए विभिन्न चौक चौराहों पर एवं छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी परिसर में सदस्यों द्वारा घूम कर वैसे लोगों को कंबल दिए गए जिन्हे उनकी नितांत आवश्यकता थी. कंबल पाकर बेसहारा लोगों ने आभार प्रकट करते हुए संस्था के प्रति सहानुभूति जताई. इसी क्रम में छपरा जंक्शन पर एक असहाय वृद्ध महिला दिखाई दी जो बुखार से पीड़ित थी संस्था के सदस्य लियो अमरनाथ की नज़र उनपर पड़ी जिसके पश्चात तत्काल उक्त महिला को खाद्य सामग्री एवं दवा उपलब्ध कराई गई.
लियो एडवाइजर लायन डॉ नविन द्विवेदी ने बताया कि आगे भी ठण्ड में ज़रूरत और बेसहारा लोगों की संस्था के तरफ से ऐसी सुरक्षा एवं सहायता प्रदान की जायेगी.

उक्त कंबल वितरण में मुख्य रूप से अद्य्यक्ष आदित्य अग्रवाल, लियो एडवाइजर डॉ नविन द्विवेदी, लायन ध्रुव पांडेय, डिस्ट्रीक्ट प्रेसिडेंट कुंवर जायसवाल, सचिव कबीर अहमद, विक्की गुप्ता, सतीश पांडेय, अमरनाथ, रोहित प्रधान, विकास समर, सनी पठान, अलोक गुप्ता, सहित कई संख्या में सदस्य गण मौजूद थे.
उपर्युक्त जानकारी सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें