Chhapra: सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी अपने क्षेत्र के असाध्य रोगों से पीड़ित लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने में सहायक हो रहे है. ईलाज का खर्च उठाने में असमर्थ लोगों के ईलाज के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष का बखुबी उपयोग कर लोगों को राहत पहुंचवाने में सहायक हो रहे है.

पीड़ित मरीजों की आर्थिक मदद के मामले में सारण सांसद अव्वल है. इसी कड़ी में पैक्स अध्यक्ष सह सबलपुर मध्यवर्ती ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया गौतम कुमार चंदन की पत्नी श्रीमती नीतू कुमारी के इलाज के लिए रुडी ने अनुशंसा कर प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख की सहायता के रूप में अनुदान राशि उपलब्ध करवाई है.

पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार चंदन सबलपुर मध्यवर्ती ग्राम पंचायत के मुखिया रहे है

बतौर जन प्रतिनिधि सांसद से वो अपने ग्राम पंचायत में विकास का कार्य भी करवाते रहे है. इसी बीच जब उन्हें पत्नी को कैंसर रोग से ग्रसित होने की सूचना मिली तो उन्होनें तत्काल इसकी सूचना सांसद रुडी को दी और प्रधानमंत्री राहत कोष से चिकित्सा के लिए अनुदान का आग्रह किया. श्री रुडी की अनुशंसा पर यह राशि स्वीकृत हुई जिसके बाद प्रधानमंत्री राहत कोष से तीन लाख की राशि अस्पताल के खाते में हस्तांतरित भी कर दी गई.

मुम्बई के टाटा मेमोरियल  अस्पताल में इलाजरत नीतू एक दिन पहले सबलपुर लौटी है.

सांसद श्री रुडी की अनुशंसा से राशि उपलब्ध कराने पर सोनपुर नगर प्रखण्ड अध्यक्ष बबलु सिंह, सोनपुर सदर प्रखण्ड अध्यक्ष बच्चु सिंह सहित पूर्व मुखिया ने सांसद श्री रुडी व माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सांसद के विकास कार्यों में उनका भी सक्रिय सहयोग रहता है और आगे भी हमारा सक्रिय सहयोग बना रहेगा.

इस संदर्भ मे श्री रुडी ने कहा कि राहत कोष से मदद दिलाना मेरा फर्ज ही नहीं बल्कि मैं तो कामना करता हूं कि सभी स्वस्थ रहें.

मेरे लोकसभा क्षेत्र में जो भी व्यक्ति आर्थिक मदद पाना चाहते हैं तो मैं उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं. श्री रुडी ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को राहत कोष से उपचार के लिए राशि उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. अब तक जितने लोगों का आवेदन आया, उन सभी को उपचार में आने वाले खर्च की राशि उपलब्ध कराई गई है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ लिया है. साथी उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं.

इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि भेल्दी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय खरदहों के प्रांगण में कई अपराधियों के एकत्रित होने की सूचना मिली. जिसपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष एवं भेल्दी थाना अध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. उक्त परिसर से 3 लोगों को पकड़ा गया. वही पुलिस को देख 6 अपराधी भागने में सफल रहे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास शराब की बोतल के साथ 3 कट्टा, 3 मोटरसाइकिल, आधा दर्जन मोबाइल एवं आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र के अभिमन्यु महतो, वैशाली के सोनू कुमार एवं हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के राजू कुमार साहनी हैं. वही भागने वाले छह अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला है कि अपराधी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण के कई इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. वहीं शुक्रवार को भी इनके द्वारा पेट्रोल पंप की लूट की योजना बनाई जा रही थी.

0Shares

Chhapra: पंजाब के दो स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट और हत्या के विरोध में छपरा सर्राफा संघ द्वारा अपनी दुकानों को बंद करके शहर में विरोध मार्च निकाला.
0Shares

Chhapra: मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्या सामने आया है. जिसमे किसी कलयुगी माता-पिता के द्वारा अपने नवजात बच्चे को सड़क पर फेंक दिया गया. आलम यह हुआ कि सड़क से गुजरते वाहनों ने उसे कुचल दिया और फिर कुत्ते उसे नोच नोच कर खाने लगे. यही नहीं आसपास के लोगों और रास्ते से गुजरने वाले किसी भी राहगीर की नजर इसपर नही पड़ी या फिर पड़ी भी तो नजरअंदाज कर दिया.

मामला शहर के छपरा क्लब के समीप पेट्रोल पंप के सामने का है. जहाँ सड़क पर एक बच्चे को फेंक दिया गया था. शनिवार की सुबह सूचना पर जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों की नींद टूटी और भगवान बाजार थाना को इसकी सूचना दी गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना भी मौके पर नहीं पहुंची थी.

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने लोगों के मानवीय संवेदना की एक बानगी प्रस्तुत की है. जहाँ देखकर भी अनदेखा कर लोग उस मासूम को बचाने या उसका हाल जानने के बजाय उसी हालत में छोड़कर संवेदना को ताक पर रख रहे है.

तस्वीर विचलित कर सकती है

0Shares

Chhapra/Sonpur Mela (Surabhit Dutt): हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में वैसे तो कई स्टॉल लगाये गए है पर हस्तशिल्प या हस्तकला के स्टॉलों पर सैलानियों की खूब भीड़ उमड़ रही है. मेले में लगाये गए आर्ट एंड क्राफ्ट बाज़ार में हस्तशिल्प के कई स्टाल लगाये है. इस स्टालों पर सिक्की कला (सिक से बने कलाकृति), मिट्टी की कलाकृति, टेराकोटा, काष्ट कला और पेपरमेशी पर बने विश्व प्रसिद्द मधुबनी पेंटिंग के स्टॉल है. 

इन स्टालों के माध्यम से बिहार के गावों में बनाये जाने वाले हस्तशिल्प आदि को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया है. मेले में लगाये गए पेपरमेशी के स्टॉल पर सैलानियों की खूब भीड़ जुट रही है. पेपर मेशी पर मधुबनी पेंटिंग को लोग खूब पसंद कर रहे है. इसके माध्यम से पेपर के बने तरह तरह के आकृतियों को बना कर उनपर मधुबनी पेंटिंग की जाती है.

शिक से चूड़ी आदि बनाती कारीगर

इस कला के लिए स्टेट अवार्ड विजेता ललिता देवी ने बताया कि पेपरमेशी में न्यूज़ पेपर आदि को पानी में भिगो कर कूट कर लुगदी बनायीं जाती है. जिसमे कीड़ा न लगे इसके लिए दर्दमेढ़ा का पाउडर, फेविकोल या गोंद और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया जाता है. जिसे मनचाही आकृति देने के बाद उसे मधुबनी पेंटिंग से सजाया जाता है. जो इसे आकर्षक रूप प्रदान करता है.


उन्होंने बताया कि इस कला को जानने वालों की संख्या समय के साथ अब कम हो रही है. आधुनिक दौर में इस कला को बचाए रखने और लोगों को अवगत कराने के लिए सरकार इन दिनों सभी ब्लाक में प्रशिक्षण चला रही है. जिससे की इस प्राचीन कला को आने वाली पीढ़ियों से भी रूबरू कराया जा सके. उन्होंने बताया कि वे इस कला को पिछले 30-35 वर्षों से बनाती आ रही है. उनके रोजगार का यह मुख्य साधन भी है. समय समय पर प्रदर्शनी के माध्यम से इसको प्रस्तुत किया जाता है. पेपरमेशी पर बनी मधुबनी पेंटिंग की इन कलाकृतियों की मांग विदेशों तक है. आज यह कला वैश्विक हो चुकी है.

स्टॉल पर पेपरमेशी से बने विभिन्न कलाकृतियाँ की बिक्री की जा रही है. आप भी यदि सोनपुर मेला जा रहे है तो एक बार इस कला को जरुर देखे.

0Shares

Chhapra: शहर के सरकारी बस स्टैंड के समीप शाम ढलते ही अपराधियों ने गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात और नकदी को लूट लिया. घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. वही दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने घायल व्यवसायी से जानकारी ली जिसके आधार पर छापेमारी शुरू हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि स्वर्ण आभूषण की बिक्री को लेकर अमृतसर के व्यवसायी अवतार सिंह और सरबजीत सिंह छपरा पहुंचे थे. दिन भर शहर के विभिन्न स्वर्ण दुकानदारों से व्यवसाय कर रिक्शे से बस पकड़ने आ रहे थे तभी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने अपना निशाना बनाकर लूटने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने गोली चलाई जिसमे सरबजीत सिंह और अवतार सिंह गोली लगने से घायल हो गए. घायल दोनों व्यवसायियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही एक की मौत हो गई.

मृतक अवतार सिंह पंजाब के अमृतसर के वीरविजय थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है. वही घायल सरबजीत सिंह पंजाब के अमृतसर के कृष्णा नगर तरतार निवासी है. दोनों रिश्ते में जीजा साला बताये जाते है.

इस घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय सदर अस्पताल पहुंचे और घायल व्यवसायी से पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लगभग 700 ग्राम सोने और कुछ नकद की लूट हुई है. हालांकि व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है. जिससे की लूट की वास्तविक स्थिति का पता चल सके. वही पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

घायल सरबजीत सिंह ने बताया कि वे और उनके साथी दोपहर में छपरा पहुंचे थे और दो तीन दुकानों पर व्यापार कर वापस पटना जाने के लिए बस पकड़ने जा रहे थे तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और गोली मार दी.

पुलिस इस घटना के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से 96 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

वही गरखा थाना क्षेत्र में 10 लीटर देसी शराब के साथ मिंटू महतो को गिरफ्तार किया है.

बनियापुर थानाक्षेत्र में 30 लीटर देसी शराब और एक प्लेटिना बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: व्यवहार न्यायालय छपरा में शुक्रवार को हाईकोर्ट के न्यायधीश ने निरीक्षण किया. पटना हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश शिवाजी पांडेय ने व्यवहार न्यायालय के अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम, सब जज प्रथम सहित अन्य कोर्ट का निरीक्षण किया.

इस दौरान निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने न्यायालय के विभिन्न प्रभागों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने न्यायिक कार्यो का अवलोकन करते हुए लंबित कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.

न्यायाधीश श्री पांडेय ने इजलास समेत अन्य न्यायिक कार्यो को गहनता पूर्वक जाँच किया. इस दौरान जिला जज रमेश तिवारी समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

निरीक्षी न्यायाधीश श्री तिवारी कल भी व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने वाले है.

0Shares

Chhapra: शिक्षकों द्वारा खुले में शौच करने वालों की निगरानी करने के आदेश को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है. विगत दिनों शिक्षकों को खुले में शौच करने वाले लोगों की पहचान करने एवं उनके साथ सेल्फी लेकर केंद्र सरकार को भेजने का आदेश जारी किया गया था.

कई जिलों में इस आदेश के पालन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति भी की गई थी.

स्वच्छ भारत अभियान को लेकर राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शिक्षक संघों ने इसका पुरजोर विरोध किया. वही इस मुद्दे पर सरकार की किरकिरी भी खूब उड़ी.

शिक्षक के पद एवं गरिमा को लेकर कई जगह पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तक की योजना बन गई थी.

सरकार के द्वारा अपने आदेश को वापस लेने की घोषणा के बाद शिक्षक संघ ने सरकार को धन्यवाद दिया है. संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार शिक्षकों के प्रति अपनी मनोदशा को बदले. वह शिक्षक को सिर्फ पठन-पाठन के कार्यों में ही नियुक्त करें.

इस तरह के कार्यों से शिक्षकों की अस्मिता को ठेस पहुंचती है और समाज में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश पहुंचता है.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका ब्रह्मपुर निवासी प्रह्लाद चौधरी के फुसनुमा घर से एकाएक आग की लपटे उठने लगी और कुछ ही देर में घर जल कर खाक हो गया.

पत्नी कलावती देवी ने बताया कि घर मे रखा हुआ अनाज, कपड़ा, बिस्तर बिछौना, गहना के साथ साथ नगदी भी आग के चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि बंधन बैंक के बैजुटोला शाखा से 70 हज़ार लोन लिया हुआ था. बंधन बैंक से जुड़ी अन्य महिलाओं का भी कुछ रुपया उनके ही पास था वह सब भी जल गया. बेटे रामबाबू के विवाह के लिए बनवाये गए गहनों के साथ माँ बेटी का भी गहना था वह भी जल गया.

पड़ोसी शोभा देवी ने बताया कि पीड़ित के घर के पीछे से एकाएक आग की ऊंची लपट उठते देख उन्होंने हल्ला किया. जिसके बाद स्थानीय लोग इकठ्ठा हुए और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए. स्थानीय लोगो के प्रयास का फायदा यह रहा कि आग फैल नही पाई वरना पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती थी. सुनील चौधरी ने बताया कि आगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई थी, लेकिन वह वक्त रहते नही पहुंची जिसकी वजह से हुई क्षति को कम नही किया जा सका. पीड़ित कलावती देवी का रो रो कर बुरा हाल है क्योंकि ठंड बढ़ रही है और तन को ढकने का कोई सामान उसके पास नही है.

वही आग की भेंट चढ़ चुके अनाज की वजह से उसे मिलने वाली मदद के इंतज़ार में अभी भूखे पेट खुले आसमान के नीचे गुजरना होगा.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकाश बैंक, नाबार्ड के तत्वावधान में आयोजित ई शक्ति परियोजना का शुभारंभ किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम ने ई शक्ति परियोजना के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

बताते चले कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल इंडिया मिशन के आलोक में नाबार्ड ने स्वयं सहायता समूह के डिजिटाइजेशन के लिए ई शक्ति परियोजना की पहल की है. इसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय चरण में भारत के 28 जिलों के एकलाख से ज्यादे स्वयं सहायता समूह और पंद्रह लाख सदस्यों को डिजिटाइजेशन किया जा चुका है. ई शक्ति के तीसरे चरण में बिहार के 5 जिलों का चयन किया गया है जिसमे सारण भी सम्मिलित है.

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अनीश कुमार ने कहा कि परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के खाता और लेन-देन के अभिलेख को वेब आधारित इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर लाना है, जिससे स्वयं सहायता समूह बैंक से सहजतापूर्वक जुड़ कर अपने कार्यो को संपादित करा सकें. इससे बैंकों को भी स्वयं सहायता समूह के रेटिंग व उनके कर्ज मूल्यांकन की स्थिति प्राप्त हो सकेगी. इस कार्यक्रम में नाबार्ड के कर्मी व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के अलावे अन्य कई लोग शामिल हुए जिन्हें परियोजना के लाभ के संदर्भ में जानकारी दिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गत दिनों डोरीगंज थाना क्षेत्र के दुकान में हुई चोरी में संलिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. वही चोरी की 85 मोबाइल फ़ोन, 3 लैपटॉप, जियो हॉटस्पॉट, मोबाइल एक्सेसरीज़ और चांदी के आभूषण बरामद किए गए है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 19 नवम्बर की रात्रि डोरीगंज बाजार के मुकेश टेलीकॉम दुकान से चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप और मोबाइल एक्सेसरीज की चोरी कर ली गयी थी. इस मामले में डोरीगंज के थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार, बबलू कुमार, दीपक कुमार राय और इमरान अंसारी को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इस कांड में 85 मोबाइल, 3 लैपटॉप, जियो हॉटस्पॉट समेत मोबाइल एसेसरीज बरामद किया गया है. बरामद सामानों की कीमत लगभग 5 लाख बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में भी के मामले दर्ज है.

0Shares