Chhapra:परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ स्थल पर बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने सरकारी विद्यालयों में अंडा के वितरण पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही मांग न पूरी होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही.

इसके संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव, शिक्षा मंत्री, प्रधान शिक्षा सचिव, मध्याह भोजन के निदेश को ज्ञापन सौप दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों के प्रति समाज मे मंदिर जैसी आस्था है. जिसमें अंडे बांट कर इस आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है. ऐसे में साकाहारी बच्चो को काफी परेशानी होती है. जिस बर्तन में बच्चे अंडा खाते हैं उसी बर्तन को धोकर शाकाहारी बच्चो को भी भोजन परोसा जाता है.

इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, सत्यनारायण साह ,अजित कुमार पांडेय, सुमन प्रसाद अनुज राय आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण कि युवा इकाई कि नवगठित महिला विंग “लियो क्लब ऑफ छपरा फेमीना” का शपथ – ग्रहण समारोह सह पद आवंटन का कार्यक्रम स्थानीय एन सी सी कम्पूटर केन्द्र मे आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लियो मधुमिता गुप्ता को अध्यक्ष ,लियो सबीना को सचिव , प्रियंका को कोषाध्यक्ष ,शबाना को पी आर ओ , नेहा को टेमर एवं प्रियंका सिंह को टेल-ट्विस्टर चयनित किया गया.

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस 322E के उपजिलापाल ला. डॉ एस के पाण्डे मौजूद थे, जिन्होने कार्यक्रम मे मौजूद सदस्यों को अपने पद एवं कार्य कि जिम्मेदारी हेतु शपथ दिलायी एवं बताया कि पूरे बिहार एवं झारखंड मे यह प्रथम महिला क्लब है, जो सभी वर्गों के महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य करेगी.

उक्त अवसर पर लायंस अध्यक्ष प्रहलाद सोनी,लियो चेयरपर्सन डॉ एन के द्विवेदी , संजय अवस्थी, मनोज कुमार वर्मा संकल्प वीक्की आनंद , अभिजित सिन्हा , आदित्य अग्रवाल मौजूद थे. कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुंवर जायसवाल एवं मंच संचालन जिला सचिव लियो साकेत श्रीवास्तव ने की. उक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट जॉइंट पी आर ओ लियो अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: शिक्षा के क्षेत्र में जिले की अव्वल संस्था सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक को प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान 25 से 27 नवंबर तक जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हुई प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की दूसरी तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में दिया गया.

बैठक में 29 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सारण जिला के जेनरल सेक्रेट्री सह सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह ने भाग लिया, जहां शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य शिक्षा सचिव ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इन तीन दिवसीय बैठक में जम्मू कश्मीर के शिक्षा विभाग के आईएएस अधिकारी राज्य शिक्षा सचिव फारूक अली और मुख्य सचिव सब्बीर अली भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़े: शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए CPS के निदेशक हरेन्द्र सिंह हुए सम्मानित

इसे भी पढ़े:‘प्राइड ऑफ इंडिया’ पुरस्कार से सम्मानित हुए CPS के निदेशक

राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित होकर लौटने के बाद विद्यालय में निदेशक का विद्यालय परिवार ने पुरजोर स्वागत किया. निदेशक ने यह सम्मान विद्यालय, विद्यार्थियों और अभिभावकों को समर्पित किया.

इस अवसर पर प्राचार्य मुरारी सिंह, प्रबंधक विकास कुमार, एफबी सिंह सहित अभिभावक बधाई देने हेतु मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: इनर व्हील क्लब संस्था की सारण इकाई द्वारा एड्स दिवस पर इस रोग के प्रति जागरूकता के लिए पम्पलेट बांटा गया.

क्लब की महिला सदस्यों ने शहर के सरकारी बस स्टैंड पर लोगों व राहगीरों के बीच पम्पलेट्स बांट कर एड्स रोग के प्रति लोगों को जागरुक किया.

इस अवसर मुख्य रूप से आशा शरण, करूँना सिन्हा, अल्का जैन समाजसेविका रोज़ी शेख , अनुराधा सिन्हा, गीता सिंह, श्वेता सिन्हा, कमल सिंह व प्रिया पुनित ने मुख्य भुमिका निभायी.

0Shares

Chhapra: स्थानीय एसडीएस महाविद्यालय के प्रांगण में वित्तरहित इंटर महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपने पूर्व की मांगों पर सरकार द्वारा बरती जा रही शिथिलता का पुरजोर विरोध किया गया.

एसडीएस महाविद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरमीडिएट महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के प्रति सरकार उदासीन है. उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उनका कहना है कि सरकार उनकी पुरानी मांग जो वेतनमान से संबंधित है उसे लागू करें और राशि का भुगतान करें.

उन्होंने कहा कि 1994 और पूर्व के भुगतान प्रक्रिया के अनुसार राशि का भुगतान किया जाए अन्यथा अपनी मांगों को लेकर वह न्यायिक प्रक्रिया में जाने को विवश है. उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति व्याख्याता के पद पर हुई है लेकिन उन्हें सारी सुविधाएं जो अन्य व्याख्याताओं को मिलती हैं वह नहीं मिलती.

सरकार और बोर्ड के सार्थक पहल नहीं करने के कारण सभी कर्मी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.
बैठक में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, बसंत महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार सिंह,
रौशन कुमार, रंजय कुमार सिंह प्रियेश रंजन सिंह, कामेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, शेष नारायण, संजय कुमार, सुधा सिंह, मधुप कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छात्र राजद का बैठक युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल राय के कार्यालय पर किया गया. जिसमे सैकड़ों छात्रों ने छात्र राजद का सदस्यता ग्रहण किया. साथ ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष सह मिडिया प्रभारी बलवन्त कुमार सिंह, प्रवक्ता नंदन कुमार, प्रधान महासचिव रचित भारती, संयोजक मनीष यादव, संगठन मंत्री सह गोपालगंज प्रभारी रामइकबाल यादव, राजेन्द्र कालेज अध्ययक्ष पद पर अमन, जिला उपाध्यक्ष रौशन राज, सदर प्रखण्ड अध्यक्ष अभिषेक यादव, गरखा प्रखण्ड राजीव राम, रिविलगंज अध्यक्ष गोलु यादव इन सभी लोगो को मनोनीत किया गया.

छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनु यादव ने विश्वविद्यालय मे होने वाले चुनाव को लेकर संगठन के मजबुती पर अपनी बाते रखी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि सगठन सारण प्रमंडल के सभी कालेजो तक मजबुती कर छात्रों के समस्याओं से विश्वविद्यालय से लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों को निजात दिलायेगी. छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवन्त सिंह ने कहा कि छात्र राजद विश्वविद्यालय मे छात्रों कि समस्याओं को सबसे पहले आवाज उठाने का काम करती है.

इस कार्यक्रम मे युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनिल राय ने कहा कि छात्र राजद के सभी कार्यकर्ताओं को अनुशासन मे रहकर छात्रहित के मुद्दे पर एकत्रित होकर तानाशाह कुलपति को छात्र समस्याओं से अवगत कराकर लोकतांत्रिक तरीके से सारण प्रमंडल के सभी छात्रों को लरने का आग्रह किये. इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष बलवन्त कुमार सिंह, युवा राजद के उपाध्यक्ष सनजय कुमार, अमितेश यादव, पिंटू यादव, गोलु यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला जद (यू0) अध्यक्ष अल्ताफ आलम “राजू” के अध्यक्षता में शहर के थाना चौक पर बाल विवाह दहेज प्रथा के खिलाफ निकले जागरुकता रथ का स्वागत किया गया.

बिहार के सभी जिलो में घूम घूम कर दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ प्रचार करते हुए रथ छपरा पहुंचा.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री आलम ने कहा की शराब बन्दी के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध करने के लिए जदयू परिवार संकल्पित है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकार की इस मुहिम में वह अपना भरपूर सहयोग दे.

इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिये युवा पीढ़ी को आगे आना होगा तभी जाकर बाल विवाह दहेज प्रथा को समाज से समाप्त किया जा सकता है.

रथ का स्वागत करने वालो में पूर्व जिला अध्यक्ष तपेस्वर सिंह, मुरारी सिंह, महिला अध्यक्ष कुसुम रानी, जयप्रकाश यादव ,अनवर मन्सूरी, भोला सिंह, पसुपतिनाथ पटेल, मनोज पटेल, राणा सिंह पिंटू, इम्तेयाज परवेज, हरेंद्र सिंह, काजिम रजा रिजवी, संभु मांझी, छात्र नेता दीपक कुमार, दीपक सिंह परमार एवम् पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा जुलूश निकाला गया। शहर के विभिन्न इलाकों से निकले इस जुलूश मे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

शहर के जमा मस्जिद से लेकर जुलूश थाना चौक, नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः साहेबगंज पहुंची।

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष व पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर रोट्रेक्ट सारण सिटी को वस्त्र दान किया. धोती-कुर्ता, साड़ी, ट्रैक सुट, पैन्ट, शर्ट, ऊनी बण्डी आदि वस्त्र का दान किया.

वस्त्र दान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा मानवता की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है, किसी भी दुखी इन्सान के चेहरे पर मुस्कराहट लाना इससे बड़ी समाज सेवा नहीं हो सकती है, रोट्रेक्ट क्लब आॅफिस सारण सिटी ने वस्त्र दान का बीड़ा उठा कर सही मायने में मानवता का परिचय दिया है. मैं छपरा वासियों से अपील करता हूँ रोट्रेक्ट सारण सिटी के वस्त्र दान कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें. इस जाड़े के मौसम में वस्त्र दान काफी कारगर होगा, जरूरतमंदों को जब वस्त्र वितरण किया जाएगा, उनकी खुशी देखने लायक होगी.

रोट्रेक्ट सारण सिटी के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी.
इस वस्त्र दान एकत्रित कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के सचिव टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधान्शु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्जवल रमण, क्लब एडिटर निकुन्ज कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के प्रांगण में को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए संस्था के सरबराह मौलाना नेसार अहमद मिस्बाही ने कहा कि जामा मस्जिद में शुक्रवार को रात्रि में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जिसमे देश-विदेश के बहुत सारे नामवर उलेमा आएंगे, जिनमें अल्लामा अरशद इक़बाल साऊथ अफ्रीका, मुफ़्ती महमूद आलम सोनभद्र यूपी समेत शायर हस्सान मोहम्मद कोलकाता, बाबू शोएब राजा वारसी भदोही आदि प्रमुख हैं.

मौलाना नेसार ने कहा कि मैं तमाम दुनिया के मुसलमानों से यह अपील करता हूँ कि नबी की आमद का जश्न इस तरह मनाएं की किसी को तकलीफ न पहुंचे. जुलूसों में डीजे वगैरह का प्रयोग बिलकुल भी न किया जाए. बल्कि अपने जश्न से ऐसा पैगाम दुनिया तक पहुँचाया जाए जिससे दुनिया देखते ही कह उठे कि जब ये लोग ऐसे हैं तो इनके पैगम्बर कैसे होंगे.
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन, राहतुन्नइम, फजलुर्रहमान, मो0 वज़ीर, हाजी सलाहुद्दीन, फ़ैयाज़ अहमद, मस्जिद के इमाम कारी आरिफ राजा मक्की, प्रिंसिपल कारी रियाजुद्दीन आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 24 नवंबर की संध्या भगवान बाजार थाना अंतर्गत बस स्टैंड के समीप पंजाब के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड के बाद विशेष छापेमारी दल गठित कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया.

गुरुवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता करके बताया कि स्वर्ण व्यवसायी हत्या एवं लूट कांड में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनकर साथ 2 अपाची मोटर साईकल, 10 मोबाइल, 2 देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, स्वर्ण व्यवसायी के लूटा गया 503 ग्राम सोना और नगद 78 हज़ार रुपए बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में 4 मुख्य अपराधी शामिल थे. जिसमें 2 को गिरफ्तार किया गया है जिनमे 2 अभी भी फरार है. उक्त 4 अपराधी इस घटना को अंजाम देने में लाइनर की भूमिका अदा किया. विशेष छापेमारी दाल में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार , नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, राणा प्रसाद, सुरेश कुमार यादव, कुंजबिहारी राय, अरुण कुमार अकेला, अरुण कुमार, भगवान कुमार एवं एसआईटी के सिपाही शामिल थे.

गिरफ्तार मुकेश कुमार, नंदन कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, रोहित कुमार और नत्थू उर्फ प्रिंस सभी नगर थाना अंतर्गत के रहने वाले है. बताते चलें कि 24 नवंबर की संध्या पंजाब से आये स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था वही एक व्यवसायी जख्मी हो गया था.

0Shares

Chhapra: नगर निगम सभागार में गुरुवार को छपरा की महापौर प्रिया देवी ने अधिकारियों व सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक बुलाई.  बैठक में शहर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए कई निर्णय लिए गये. महापौर प्रिया देवी ने सभी वार्ड आयुक्तों को अपने-अपने वार्ड को पूर्ण रुप से साफ-सुथरा बनाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाना हमारा प्राथमिक कार्य है. जिसके बाद वार्ड आयुक्तों ने अपने-अपने वार्ड में होने वाली समस्याओं से महापौर को अवगत कराया. प्रिया देवी ने कहा कि शहर की वास्तविक सुंदरता उसके स्वच्छता में ही निहित है. साथ ही उन्होंने शहरवासियों से भी शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

इस बैठक में उपमहापौर अमितांजलि सोनी, जूनियर अभियंता एस के श्रीवास्तव, चौधरी बाबा, मेयर पति मिंटू सिंह, उपमहापौर पति राजेश नाथ गुप्ता सहित सभी वार्ड आयुक्त उपस्थित रहे.

0Shares