Chhapra: छपरा नगर निगम के गठन के अब लगभग 6 माह बीत गए है. निगम में अबतक 3 बार बैठकों का दौर भी चला विकास की योजनाओं पर विचार विमर्श भी हुए. बावजूद इसके निगम अपना विकास नही कर पा रहा है. नगर निगम के मुख्य द्वार पर लगा साइन बोर्ड महीनों से टूटा पड़ा है. यह तब से टूटा है जब यह नगर परिषद हुआ करता था.

नगर परिषद से नगर निगम हुआ नए मेयर, उपमेयर का चुनाव हुए पर इसके बाद भी व्यवस्था पुरानी स्थिति में दिख रही है. निगम के अधिकारियों की कार्यशैली का उदाहरण यह बोर्ड दे रहा है जिसे आज तक सही नही कराया गया और उसे उसके हाल पर भी छोड़ दिया गया है.

इस मामले पर नगर निगम की उपमेयर अमितंजली सोनी ने बताया कि जल्द ही बोर्ड को लगवा दिया जाएगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई थी तकनीकी खामियों के कारण हो नही सकी. जल्द ही इसे पूरा कर लिए जाएगा.

विकास के तमाम दावे करने वाला निगम जब खुद के संसाधनों को सही नही कर सकेगा तो शहर का समेकित विकास कैसे कर सकेगा विचारणीय है.

0Shares

Chhapra: भारतीय रेल में सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो रहा है. ट्रेनें 10 से 12 घंटे तक कि देरी से चल रही है. ऐसा तब है जब कोहरा की शुरुआत भी नही हुई है.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के निरस्त एवम विलंब से होने के कारण यात्रियों में काफी रोष देखने को मिला. गुरुवार को निरस्त होने गाड़ियों में हरिहर नाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस रही तो विलंब से चलने वालों में न्यू जलपाईगुड़ी सात घंटा और अवध असाम एक्सप्रेस दस घंटे बिलंब से चलने की सूचना मिली.

गाड़ियों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में घंटों प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ रहा है अवध आसाम से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि ठंड का मौसम है जिसको लेकर वह गाड़ी पकड़ने के लिए घंटों पहले ही स्टेशन आ गए यहाँ आने के बाद गाड़ी लेट होने का पता चला. जिससे यात्री परेशान है.

0Shares

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के विपत्र भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरु कर दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र राशि को लेकर मांग पत्र जारी किया है.

डीईओ द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्देश दिया गया है कि वह अपने प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में लगाए गए विद्युत के अद्यतन विद्युत विपत्र की मांग करते हुए उसे समेकित कर जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कार्यालय में एक कर्मी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो सभी प्रखंडों से आने वाले एक विद्युत विपत्र को एकत्रित करेंगे.

विदित हो कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में जहां मतदान केंद्र थे वहां पंचायत सचिव द्वारा द्वादस योजना के तहत 20 हजार की राशि दी गयी.

जिससे विद्यालयों में वायरिंग और बिजली का कनेक्शन लिया गया. इसके अलावा भी विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन लिए गए.वर्ष 2014 से ही विद्यालयों में लगातार विद्युत का उपयोग हो रहा है जिसके बाद से लगातार विद्युत विभाग द्वारा विद्युत विपत्र राशि भुगतान के लिए भेजा जाता है.

लेकिन अब तक विद्यालय द्वारा इस मद में राशि की अनुपलब्धता के कारण विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा सका है. वही कई विद्यालयों में राशि भुगतान न होने के कारण विद्युत कनेक्शन भी कर चुका है.

शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा इस आशय से संबंधित बातों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष रखा गया. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए निर्देश जारी किया गया है. इससे की विद्यालयों में लगे विद्युत के बकाया विद्युत विपत्र का भुगतान किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल सहित जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा तीसरे दिन भी हड़ताल को जारी रखा गया. बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा धरना दिया गया.

सारण जिला संविदा कर्मी संघ के बैनर तले तीसरे दिन संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल से प्रदर्शन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से अपनी हड़ताल की मांगों को रखते हुए वार्ता की.

प्रतिनिधि मंडल में संविदा कर्मी संघ के सचिव गौरव कुमार, अध्यक्ष इमरान सहित महिला आशा संविदा कर्मी मौजूद थे.प्रमंडलीय आयुक्त से हुई वार्ता के बाद डाटा ऑपरेटर संघ के सचिव ऋषिन्द्र कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने हड़ताल कर्मियों को आश्वासन दिया है कि वह इस विषय में वरीय अधिकारियों से बातचीत के लिए पहल करेंगे.

प्रदर्शन करने वालों में डीएचएस के संविदा कर्मी आशा डीईओ कार्यालय के संविदा कर्मी एएनएम ट्यूटर स्टाफ एवं डाटा ऑपरेटर कर्मी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में विद्युत आपूर्ति पांच दिनों तक बाधित रहेगी.


विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्य अभियंता एसएलडीसी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विद्युत नया केंद्र तेलपा और राजेंद्र सरोवर में कार्य के लिए 6, 08, 10, 12 और 14 दिसम्बर तक बिजली की आपूर्ति दोपहर के समय 4 घंटे बाधित रहेगी.

 

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लियो क्लब ने अपनी 60वीं वर्षगाँठ स्लम एरिया में निर्धन बच्चों संग केक काटकर एवं फ़ूड वितरण कर मनायी.

संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल एवं लियो एडवाइजर सह प्रसिद्ध चिकित्सक लायन डॉ नविन द्विवेदी ने इस अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों एवं लियो सदस्यों के बीच केक काटकर लियो दिवस की बधाई दी और गरीब एवं निर्धन लोगों के बीच फ़ूड सामाग्री का वितरण किया.

इस अवसर पर सदस्यों द्वारा एक संक्षिप्त संगोष्ठि आयोजित की गयी। जिसमे सदस्यों ने आपसी वैमनस्य को त्याग कर एकजुट होकर समाजसेवा हेतु कृतसंकल्पित होने का शपथ लिया.

अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि आज के दिन 1957 में यह संस्था का जन्म हुआ था और आज इसके 60 वर्ष सफलता पूर्वक बीत गए, किसी भी संस्था की सफलता का अनुमान इस बात से किया जा सकता है कि आज दुनिया भर में इसकी 60वीं वर्षगाँठ मनायी जा रही है, उन्होंने बताया कि विश्व के 140 देशों में यह संस्था कार्यरत है और इसके सभी सदस्य मानव सेवा कार्यों में लगे हुए हैं.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव कबीर अहमद, एडवाइजर डॉ नविन द्विवेदी, कुँवर जयसवाल, धीरज सिंह, विशाल सिंह, अमरनाथ, रोहित प्रधान, सनी पठान, आलोक गुप्ता, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

उपर्युक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी लियो अली अहमद ने दी.

0Shares

Chhapra: अस्पताल में संविदा कर्मियों के साथ साथ एएनएम स्कूल स्टाफ और डाटा ऑपरेटर कर्मी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. मंगलवार से संविदा कर्मियों को समर्थन देते हुए एएनएम स्कूल स्टाफ भी डीएचएस परिषर में धरने पर बैठ गये.

इस संबंध में डाटा ऑपरेटर संघ के सचिव ऋषिन्द्र कुमार ने बताया कि अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर डाटा ऑपरेटर और मल्टी परपस स्टाफ संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग संविदा कर्मियों को नियमित करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह सेवा बहाल करें. उन्होंने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर यह धरना अनिश्चितकालीन चेलेगा. धरने पर बैठने वालों में आफ़ताब आलम इद्रीशी, सुजाता कुमारी, सहित नर्सिंग ट्यूटर स्टॉफ डाटा ऑपरेटर मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस जल्द ही ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान की पहल सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने की है.

पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए जिले के तमाम स्वयंसेवी संगठनों से संपर्क कर उनसे सहयोग की अपील की है. इन संगठनों के मदद से शहर के लोगों में ट्रैफिक संबंधित नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जाम की समस्या से सभी परेशान है, इसके लिए जरुरी है की कुछ कारगर कदम उठाया जाए. जिसको लेकर स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर अभियान शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को नो एंट्री व पार्किंग संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा.

श्री राय ने बताया कि शहर में नो एंट्री का समय निर्धारित किया जाएगा. साथ ही साथ विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे. इस जागरूकता अभियान को लेकर कई सामाजिक संस्थाओं आदि से संपर्क कर अभियान में सहयोग की अपील की जाएगी.

इस अभियान को लेकर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक की पहल सराहनीय है. क्लब अपनी और से जागरूकता के लिए जरुरी सभी सहयोग करेगा.

 

वही लियो क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के अभियान से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही जाम की समस्या से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. इस तरह का अभियान जनजागरूकता के लिए जरुरी पहल है.

0Shares

Chhapra: महिलाओं के लिए ट्रेन की यात्रा कितनी सुरक्षित है इस घटना से अनुमान लगाया जा सकता है कि अकेले सफ़र कर रही एक लड़की के मोबाइल छिनने के क्रम में अपराधी द्वारा उसे ट्रेन से बहार फेंक दिया जाता है. यह घटना ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खोलती है. साथ ही उन परिजनों के लिए एक संकेत है जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है और अकेले ट्रेन में सफ़र करते है.

ताज़ा मामले में दहियावा टोला की रहने वाली व पटना में मेडिकल की कोचिंग कर रही इंटर की छात्रा साक्षी सोनी शनिवार की रात पटना से छपरा अपने घर लौट रही थी. हाजीपुर से समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर ट्रेन से छपरा के लिए चली, बड़ागोपाल स्टेशन के पास ट्रेन में सवार एक अपराधी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया.

पीड़ित लड़की के अनुसार जिस वक़्त यह घटना हुई उस वक़्त ट्रेन में कई यात्री मौजूद थे पर किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया. बाद में किसी यात्री ने उसके बैग में रखे दूसरे मोबाइल फोन से घर वालों को घटना की सूचना दी. पीड़ित लड़की को फिलहाल गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

इस घटना से ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा हुआ है. साथ ही ट्रेन में सफ़र कर रहे उन यात्रियों पर भी सवाल खड़े किये है जिन्होंने घटना को अपने आँखों के सामने घटित होता देखा और उसे बचाने के कोई प्रयास नहीं किये.

0Shares

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज में कॉलेज के कुलदेवता व देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत छपरा की मेयर प्रिया सिंह, प्रतिकुलपति प्रो डॉ अशोक कुमार झा, प्रो डॉ प्रकाश मनी त्रिपाठी गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो डॉ संजीव कुमार सिंह काशी विश्वविद्यालय, प्रो डॉ अजय कुमार झा, प्रो डॉ संजय श्रीवास्तव काशी विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

छपरा की मेयर प्रिया देवी ने देशरत्न के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन मे उतारने की बात कही.

काशी विश्वविद्यालय के प्रो संजीव कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के सबसे समग्र उत्तराधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे. उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने नेहरू की इच्छा के विपरीत सरदार पटेल का साथ दिया था. सादगी के प्रतीक थे.

प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है. यह के प्राध्यापक और छात्रों ने देश दुनिया में अपने साथ साथ महाविद्यालय का भी मान बढ़ाया है. महाविद्यालय में कुलपति के निर्देश पर शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी प्रयास किया जा रहा है.

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुल शरण, प्रो बामेश्वर सिंह, प्रो केपी सिंह, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, प्रो एच के वर्मा, प्रो विवि त्रिपाठी, प्रो दिनेन्द्र प्रसाद सिन्हा समेत शिक्षक और हरिहर मोहन, नवीन सिंह, नवल किशोर सिंह समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब के द्वारा प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर लियो GK-GS प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. लियो क्लब द्वारा 26 नवंबर को हुए प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की महापौर अमृता अंजलि सोनी, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, लायन राजेश नाथ प्रसाद, लायन डॉ नवीन द्विवेदी और अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तत्पश्चात प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.

जूनियर सेक्शन में प्रथम पुरस्कार टेबलेट भागवत विद्यापीठ के छात्र अभिनव कुमार ने जीता, द्वितीय पुरस्कार रेंजर साईकल आस्था ने जीता एवं तृतीय पुरस्कार स्पोर्ट्स किट बी-सेमनारी के छात्र आदित्य कुमार गुप्ता ने अपने नाम किया.

सीनियर सेक्शन में प्रथम पुरस्कार लैपटॉप गंगा सिंह कॉलेज के मुन्ना कुमार गिरी, द्वितीय पुरस्कार फ़ॉर जी मोबाइल रामजयपाल कॉलेज के छात्र जुगेश कुमार राय एवं तृतीय पुरस्कार स्मार्ट वाच विकेश कुमार पूरी ने अपने नाम किया.

जूनियर और सीनियर सेक्शन के 25-25 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के साथ मेडल से नवाजा गया. कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने संबोधित किया.

मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की उपमहापौर अमितांजली सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि लियो क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष किये जाने वाले ऐसे आयोजन से छात्र छात्राओं की प्रतिभा निखार के सबसे सामने आती है. अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का स्वागत किया. लियो क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों को बताया और विजय प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

कार्यक्रम का संचालन लियो सलाहकार लायन डॉ नवीन द्विवेदी और धन्यवाद ज्ञापन सचिव कबीर अहमद ने किया.

इस अवसर पर लायन के कोषाध्यक्ष आनंद अग्रहरि, लियो चंदन कुमार, लायंस पीआरओ रजनीश कुमार, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, कुंवर जयसवाल, साकेत श्रीवास्तव, निखिल गुप्ता, रोहित प्रधान, अभिषेक गुप्ता, जेपी गुप्ता, विशाल सोनी, सुजीत सिंह राठौर, आशुतोष सहित सैकड़ों की संख्या प्रतिभागी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिस विद्यालय में पढ़कर शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय को आज लोग जिला स्कूल के नाम से कम शिक्षा विभाग के दफ्तर के नाम से ज्यादा जानते है. विद्यालय का पता विद्यार्थियों के नामांकन के लिए कम विभागीय पत्र को भेजने के लिए ज्यादा होता है.

जिला स्कूल में दो विद्यालय संचालित किए जाते है. एक वह विद्यालय जहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने शिक्षा ग्रहण की थी वही वर्षों पूर्व इसी परिसर में जिला स्कूल नवस्थापित की स्थापना की गई. जिला स्कूल में अब वर्ग 9 से 10 एवं 11 और 12 वी कक्षा तक की पढ़ाई की होती है.

वही जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय सिर्फ कक्षा 10 तक ही संचालित होता है. दोनों विद्यालय में करीब 1200 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है. वही शिक्षकों की संख्या जिला स्कूल के माध्यमिक में 2 और उच्चतर मध्यमिक में 15 से अधिक है साथ ही 4 चपरासी भी कार्यरत है. नवस्थापित विद्यालय में माध्यमिक के 07 शिक्षक है जबकि उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक नही रहने के कारण मान्यता मिलने के बावजूद भी छात्रों का नामांकन नही लिया जाता है. 

जिला स्कूल में भवनों की संख्या पर्याप्त है. देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जिन वर्ग कक्षों में शिक्षा प्राप्त की थी आज उन कमरों के अलावे दो दर्जन से अधिक कमरे दोनों ही विद्यालयों के नाम पर है. लेकिन अफ़सोस की उन दो दर्जन कमरों में से महज एक 12 कमरों में ही छात्र शिक्षा ग्रहण करते है अन्य चार पांच कमरों में विद्यालय का कार्यालय चलता है. वही शेष सभी कमरों में शिक्षा विभाग द्वारा अतिक्रमण है.

जिला स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अलावे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा योजना, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए एवं साक्षरता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन का कार्यालय है. जहां पदाधिकारियों के व्यक्तिगत कक्ष के अलावे दो से तीन कमरे कार्यालय के काम के लिए अतिक्रमण में है. विद्यालय परिषर में पूरे दिन शिक्षकों और आमजन की भीड़ जमा रहती है जिससे छात्रों को पठन पाठन में ज्यादा कठिनाई होती है.

विगत दिनों चली थी गोली

जिला स्कूल परिसर में किसी व्यक्तिगत कारणों से विगत दिनों गोली चलने की वारदात हुई थी. जिससे छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है. आये दिन कार्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन वाद विवाद होना आम बात है. जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल पूरी तरह से बिगड़ चुका है.

शिक्षा विभाग के सचिव ने भेजा है पत्र

सूबे के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक अवरोध की समाप्ति को लेकर शिक्षा विभाग के सचिव रोबर्ट एल चोंगथू द्वारा दिनांक 7 नवंबर 17 को पत्र निर्गत करते हुए सभी जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था.

जारी पत्र में छात्रों के भविष्य को लेकर विद्यालयी कार्यो में हो रहे अवरोध और कानून व्यवस्था की समस्या को लेकर सभी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था.

वर्षों से है महिला पुलिस बल का अतिक्रमण

जिला स्कूल के कमरों में शिक्षा विभाग के अतिक्रमण के साथ साथ पुलिस बलों का भी अतिक्रमण है.विगत करीब दो वर्षों से बिहार महिला पुलिस बल की दर्जनों पुलिस यही रहती है. दो कमरों में एक पूरा बटालियन रहता है.

क्या कहते है प्रधानाध्यापक

जिला स्कूल और जिला स्कूल नवस्थापित विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने जहाँ शिक्षा ग्रहण की उस विद्यालय का प्राचार्य बनना मेरे लिए गौरव की बात है.

जिला स्कूल की गरिमा के प्रति प्रशासन से लेकर शिक्षक तक को सचेत होने की जरूरत है. विद्यालय के अतिक्रमण को लेकर वह काफी निराश है.

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र भेजा गया लेकिन कोई सार्थक पहल नही हुई ही. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से उन्होंने विद्यालय का प्रभार ग्रहण किया है तब से वह विद्यालय की उन्नाति के लिये प्रयासरत है.

0Shares