Chhapra: स्थानीय कामता सखी मठ में पौष पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. इस वार्षिकोत्सव समारोह में महात्मा कामता सुखी एवं अविनाशी सखी के समाधि पर भक्त जनों द्वारा चादर चढ़ाई गया.

आचार्य कृष्ण मुरारी सखी एवं ब्रजमोहन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में समाधि स्थल के पास हवन एवं आरती की गई. इस अवसर पर उपस्थित भक्तगणों के साथ स्थानीय लोगों के बीच भंडारे का आयोजन किया गया.

देर संध्या सखी संप्रदाय के जय प्रकाश वर्मा द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रुप से श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देव आनंद जी महाराज, भजन कुमार सिन्हा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, छपरा नगर निगम मेयर प्रिया देवी, उदय प्रकाश वर्मा, आशीष श्रीवास्तव, राकेश कुमार, प्रकाश कुमार, निर्मल श्रीवास्तव, रजनीश सहित सखी संप्रदाय के अनुयाई एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोक सभा मे शून्य काल के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग के शिफारिशों को लागू किये जाने का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि देश भर के 1 लाख पचपन हज़ार पोस्ट आफिसों में करीब 2 लाख 65 हज़ार ग्रामीण डाक सेवक कार्यरत है. ग्रामीण डाक सेवक ठंड से लेकर चिलचिलाती धूप और बरसात में भी निरंतर सेवा प्रदान करते है और अपने कार्यों के प्रति सदैव कर्मशील रहते है पर ग्रामीण डाक सेवकों को अभी तक सातवें वेतन आयोग का लाभ नही दिया जा रहा है. जबकि सभी विभागों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को लगभग लागू कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी ग्रामीण सेवकों को सभी लाभ देने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है. पर अभी भी ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग को लाभ नही मिल पा रहा है जो अचरच की बात है. उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द गंभीरता से बात लेने की मांग की.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में वर्तमान ठंड को देखते हुए आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबंधित करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देष दिया कि स्थानों को चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था करें.

जिलाधिकारी ने सभी अंचाधिकारियों को निर्देष दिया कि अलाव के लिए वैसे स्थानों को चिन्हित किया जाना चाहिए जहाँ अधिक से अधिक संख्या में लोगों का भीड़-भाड़ एक़ित्रत होता हो.

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बस पड़ाव, अस्पताल, बाजार, रेलवे का निकास द्वार आदि स्थानों को चिन्हित किया जा सकता है. उन्होंने सभी संबंधित को निर्देष दिया कि प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था होने के बाद अलाव का फोटो खींचकर प्रतिवेदन के साथ वाॅट्सएप पर भेजना सुनिष्चित करें. उन्होंने कहा कि ठंड के कारण आम जन-जीवन प्रभावित हुआ है, विषेषकर गरीब तबके के लोगों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देष दिया कि गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण सुनिष्चित किया जाए.

प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा ने बताया कि जिले के प्रखंडों से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अभी तक लगभग 100 स्थानों को चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था किया जा चुका है तथा प्रतिदिन प्रविवेदन प्राप्त किये जा रहे है. कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम अंतर्गत 15 बेड वाला रैन बसेरा भी कार्यरत है और यहाँ लोगों का ठहराव जारी है. उन्होंने बताया कि कंबल वितरण हेतु सदर अनुमंडल में 3 लाख, मढ़ौरा में 2.5 लाख एवं सोनपुर अनुमंडल में 1.82 लाख आवंटित राषि से कंबलों का क्रय / वितरण की कार्रवाई की जा रही है.

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा, डी.सी.एल.आर, सदर सह प्रभारी सहायक निदेषक, जिला सामाजिक सुरक्षा, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Manjhi: नए साल के आगमन पर जश्न को लेकर युवाओं के द्वारा पिकनिक पार्टी का आनंद लिया गया. आनंद मनाने में लीन युवा खतरों से भी खेलते दिखे.

मांझी घाट पर पिकनिक मनाने पहुंचे कुछ युवा रेल पुल पर अनाधिकृत रूप से घूमते, सेल्फी खिंचवाते दिखे. युवा पुल के ऊपरी सिरे पर चढ़ते दिखे जैसा कि तस्वीरों में साफ है.

हालांकि इस जगह रेलवे के द्वारा कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. इन सब के बावजूद युवा नए साल के जश्न में जान जोखिम में डालते दिखे.

0Shares

छपरा: सारणवासियों के लिए खुशी से भरा होगा वर्ष 2018 का पहला महीना. अब बिजली के अभाव में आमजन सहित उद्योगों व कृषकों के कार्य प्रभावित नहीं होंगे. अपने संसदीय क्षेत्र सारण के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत स्थानीय लोकसभा सदस्य राजीव प्रताप रुडी ने छपरा को 65 मेगावाट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाई है. इस से क्षेत्रीय विकास को नया आयाम मिलेगा.

पहले छपरा को मांग से कम बिजली मिलती थी जिसके कारण घरेलू व औद्योगिक उपभोक्ताओं के अलावा कृषकों को भी जिल्लत झेलनी पड़ती थी. पर सांसद के प्रयास से रसूलपुर सब स्टेशन से 65 मेगावाट तक की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो पाई है. अब कुछ ही दिनों में छपरावासी रसूलपुर सब स्टेशन से आपूर्ति होने वाली बिजली का उपभोग कर सकेंगे.

विदित हो कि स्थानीय रसूलपुर विद्युत सब स्टेशन से छपरा तक उच्च विभव संचरण केबल से आपूर्ति करने हेतु चार विशाल टावर बनाये गये थे.

इसपर स्थानीय लोग आपत्ति किये और मामला न्यायालय तक में पहुंच गया था जिसका निपटारा सांसद श्री रुडी के प्रयास से हुआ. इन टावरों से विद्युत आपूर्ति से पूर्व ही श्री रुडी ने स्थलीय पड़ताल की और निर्बाध विद्युत आपूर्ति का ट्रायल करवाया जो सफल रहा.

अब विद्युत तकनीकी सूत्रों ने बताया कि चार-पाँच दिनों के अन्दर निर्बाध बिजली छपरा को मिलने लगेगी.

इस अवसर पर आमजन को नये वर्ष की शुभकामना देते हुए श्री रुडी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में वर्ष 2017 में देश ने विकास की नयी इबारत लिखी, उसी तरह नये वर्ष में भी हम देशवासी प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करते हुए देश को विश्वस्तरीय विकास के पथ पर और आगे बढ़ायेंगे.

सक्षम नेतृत्व का ही परिणाम है कि छपरावासियों की बहुप्रतीक्षित माँग पूरी हो रही है और उन्हें अब 65 मेगावाट बिजली मिलेगी.

0Shares

Chhapra: ठण्ड की परवाह ना करते हुए लोगों ने नववर्ष 2018 का स्वागत किया. नए साल का स्वागत नई उम्मीदों के साथ हुआ.

विभिन्न स्थानों पर नववर्ष के स्वागत में जश्न का आयोजन किया गया. डीजे की बीट, गीत संगीत के साथ युवाओं ने नए साल का स्वागत किया.

जैसे ही घड़ी ने रात बारह बजने का इशारा किया जश्न शुरू हो गया. आतिशबाजी शुरू हो गयी. सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएँ दीं.

मोबाइल और व्हाट्स एप पर दी गयी शुभकामनायें
नए साल पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों को लोगों ने टेलीफोन और एसएमएस और व्हाट्स एप के जरिये बधाइयाँ दी.

इन पिकनिक स्पॉट्स पर मना सकते है नए साल का जश्न

छपरा इयर रिव्यु 2017: दस बड़ी ख़बरें, जो रही सुर्ख़ियों में

0Shares

Chhapra: नए साल के आगमन में अब केवल एक दिन की देरी है. लोग नए साल पर पिकनिक मनाने की तैयारी के लिए योजनाएं बना रहे है. जश्न की तैयारी हो रही है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है छपरा और आसपास के ऐसे पिकनिक स्पॉट्स जहां आप नए साल का स्वागत करना पसंद करेंगे.

नए साल के स्वागत में जश्न की शुरुआत तो देर रात से ही हो जाती है पर साल की पहली सुबह लोग भगवान के दर्शन करना पसंद करते है.

1. चिल्ड्रेन्स पार्क: शहर के बीचों बीच स्थित यह स्थल बच्चों से लेकर युवाओं में पिकनिक स्पॉट्स के रूप में पसंदीदा है. नया साल के जश्न में लोग यह जुटते है और इंजॉय करते है.

2. राजेन्द्र सरोवर: शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित परिसर में भी लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यह स्थान शहर के लोगों में पिकनिक का एक बेहतर स्थल के रूप में जाना जाता है.

3. मारुति मानस मंदिर: नए साल के पहले दिन लोग भगवान की आराधना से दिन की शुरुआत करने चाहते है ऐसे में यहां खूब भीड़ होती है. लोग दर्शन करने पहुंचते है.

4. चिरांद: शहर से सटे चिरांद भी पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है. पुरातात्विक दृष्टि से भी यह क्षेत्र प्रसिद्ध है.

5. अम्बिका भवानी मंदिर: शक्ति पीठ अम्बिका भवानी में नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचते है. यह आसपास में पिकनिक भी मनाते है.

इसके आलावे के और भी ऐसे जगह है जहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है.

0Shares

Chhapra: नववर्ष 2018 के आगमन के अवसर पर रोट्रैक्ट सारण, इंट्रैक्ट सारण एवं ” Care The Poor” ने शहर के चौक एवं फुटपाथ पर बैठने वाले मोची एवं बृद्ध रिस्का चालक के बीच कम्बल का वितरण किया.

कार्यक्रम की शुरुआत शहर के गांघी चौक स्थित देना बैंक के निकट बैठे मोची दम्पति को कम्बल ओढा कर किया. इसके बाद मौना चौक, म्युनिस्पल चौक, थाना चौक, पीर बाबा के मज़ार, साहेबगंज एवं कटहरीबाग़ मंदिर के पास बैठे मोची एवं रिस्का वाले को दिया गया.

रोट्रैक्ट सारण के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा एवं देखभाल ही हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है और हम सभी यह काम इसी प्रकार करते रहेंगे. Care the poor के अध्यक्ष, श्रीराम कुमार ने कहा कि मानवता से पुनीत धर्म होता है. इसे करने से इंसान को आत्मीय सूकून मिलता है.

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी, रविशंकर कुमार, पूर्व अध्यक्ष, अविनाश कुमार, किशन कुमार, अभिउदय आनंद, मिथलेश कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

(कबीर की रिपोर्ट) साल 2017 छपरा के लिए मिला जुला रहा. एक तरफ जिले को दो नये पुल मिले तो वहीँ छपरा से मशरक के लिए आमान परिवर्तन के बाद रेल गाड़ी का सफ़र शुरू हुआ. सूबे में शराब बंदी के समर्थन में बने मानव श्रृंखला में सारणवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. नगर परिषद् से नगर निगम बनाने के बाद हुए चुनाव में गली मुहल्ले में चुनावी सरगर्मी सभी वर्गों में दिखा. नगरवासियों ने कई नये चहरों को मौका दिया तो वहीँ कई पुराने चहरे पर भरोसा जताया. प्रिया देवी महापौर और अमितांजलि सोनी उपमहापौर बनी.

निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़े पूरी खबर

Jan 10, 2017 : आमान परिवर्तन के बाद छपरा से मशरख को चली पहली गाड़ी, यात्रियों में उत्साह

आमान परिवर्तन के बाद छपरा से मशरख को चली पहली गाड़ी, यात्रियों में उत्साह

Jan 21, 2017: मानव श्रृंखला का हुआ निर्माण, बना कीर्तिमान

Jan 25, 2017: बर्तन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुत्र घायल

Mar 16, 2017 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव जीते

May 23, 2017 चार नगर पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों की सूची, यहाँ देखे

Jun 11, 2017 सारण जिले को मिले दो नए सेतु, विकास का मार्ग होगा प्रशस्त

Aug 3, 2017 सारण की बेटी अमेरिका में बनी न्यायाधीश

Aug 26, 2017 SP ने एक दर्जन होटलों में की छापेमारी, पकड़े गये 52 महिला-पुरुष

Aug 22, 2017 नगर निगम: प्रिया देवी महापौर, अम्रितांजलि सोनी बनीं उप महापौर

Dec 25, 2017 भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह, कुतुबपुर मे कलाकारों ने बिखेरा जलवा

0Shares

Chhapra: बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में आगामी 21 जनवरी को निधारित मानव श्रृंखला के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को एकता भवन मे में बैठक हुई।

बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से मानव श्रृंखला का निर्माण पर सुझाव प्राप्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण में सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि कही भी श्रृंखला टूटे नहीं। उन्होंने कहा कि पिछलें मानव श्रृंखला में कही-कही अधिक भीड़ थी, जबकि कही आवश्यकता से कम। हमलोगों को इस बात का ध्यान रखना है कि इस ऐतिहासिक समय में हर रूटों पर लोगों की बराबर सहभागिता सुनिश्चित हो और लोगों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करें कि लोग खुद इस में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछलें मानव श्रृंखला की अपेक्षा इस बार हमें परिवहन, चिकित्सा, पेयजल आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। ताकि कोई परेशानी न हो। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों को श्रृंखला की समाप्ति के बाद घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसी को किसी तरह की कठिनाई न हो। उनके द्वारा बतलाया गया कि जिस प्रकार पिछलें र्वा मद्य निध के समर्थन में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया था। उसी प्रकार 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस र्वा जिला को अपनी सुविधा और आबादी के हिसाब से मार्ग (मेनरूट एवं सबरूट) निर्धारित करना है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण राट्रीय मार्ग एवं राज्य मार्ग में मानव श्रृंखला निर्माण की बाध्यता नहीं है। श्रृंखला सभी प्रखंडो को जोड़ते हुए पास के जिले से निर्धारित स्थान पर जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि एक जिला से दूसरे जिला के जुड़ाव स्थल पर एवं निर्जन स्थलों पर विशे तैयारी करनी होगी, ताकि श्रृंखला कही टूटे नहीं।
जिलाधिकारी ने इस बात पर विशेष बल दिया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत की वृद्धि अवश्य हो। उन्होंने यह भी कहा कि सड़को पर कतारे एक ओर ही होगी, ताकि अनिवार्य सेवाएं बाधित नही हो। मानव श्रृंखला पूर्व की भांति 12 बजे मध्याह्न से 12.30 बजे अपराह्न के बीच बनायी जायेगी। इसके लिए सभी प्रतिभागी 11.45 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो जायेंगे और सड़क के एक ओर कतारबद्ध होकर 30 मिनट तक एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े रहेंगे। इस आयोजन में जिला के सभी विभागों के सभी सरकारी एवं संविदागत कर्मी/सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय/उच्च विद्यालय/उच्चतर विद्यालय/महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका, छात्र-छात्राएं एवं जीविका एवं साक्षरता से जुड़े कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिला/पुरू भाग लेंगे। अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी विभाग के वाहन एवं एम्बुलेंस, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के पानी टैंकर और विभिन्न विभागो के सभी संसाधनो का उपयोग मानव श्रृंखला में किया जायेगा। इस र्वा सारण जिला में मानव श्रृंखला का मुख्य कार्य हाजीपुर-सोनपुर एनएच 19 से छपरा तथा छपरा से एन-एच 85 होते हुए चपरैठा सीवान तक निर्धारित किया गया है। मानव श्रृंखला पूर्व दिशा में वैशाली एवं पश्चिम दिशा में सीवान जिला से जुड़ेगी। इसके अलावा जिला मे अलग मानव श्रृंखला बनेगी, जो मुख्य मानव श्रृंखला से जुड़ेगी। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी के लिए जिला स्तर से पंचायत तक बैठक, जनसंपर्क, दिवाल लेखन, व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। इस कार्य में अधिक से अधिक अनुभवी लोगो को जोड़ा जाय। 200 मीटर पर एक प्रभारी कार्यकर्ता और 1 किमी पर एक सेक्टर इन्चार्ज बनाया जाय। इसी प्रकार प्रखंड के अधीन पूरे मार्ग को सेक्टर, जोन, सुपर जोन में बांटकर उसमें योग्य लोगो को प्रभारी के रूप में लगाया जाय, ताकि श्रृंखला टूटे नहीं और लोगो की भागीदारी इसमें अधिक से अधिक रहे। उन्होंने माननीय मुखिया जी के सहयोग से प्रस्तावित मानव श्रृंखला के प्रचार-प्रसार हेतु ढ़ोल बजवाना, मध्य विद्यालय के छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता, 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन पतंग प्रतियोगिता, सभी टोला सेवक, शिक्षा सेवियों द्वारा 25-25 नारा लेखन, मानव श्रृंखला आयोजन के एक सप्ताह के पूर्व विभिन्न स्तरों पर संध्या में मशाल जुलूस निकालना, कला जत्था का प्रमुख हाट बाजारों में प्रस्तुति, मानव श्रृंखला आयोजन के एक सप्ताह के पूर्व पंचायत स्तर जिला स्तर पर साईकिल रैली, मोटर साईकिल रैली का आयोजन आदि कराने पर बल दिया। जिला स्तर के सभी संवादाता, ब्यूरो ईन्चार्ज, वरीय संवाददाता के साथ बैठक एवं प्रेस वी0सी0 कराने का भी निर्देश दिया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिले में बड़े आपराधिक वारदातों, अवैध बालू और दारू पर रोक लगाने में विफल रहने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है. एसपी हरकिशोर राय ने नगर थाना समेत 3 थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया है.

नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर लाइन हाजिर किया गया है. वही सोनपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार को अवैध बालू के व्यवसाय पर रोक लगाने में विफल रहने पर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही एकमा थानाध्यक्ष नवीन कुमार को थाना क्षेत्र में अवैध शराब के व्यवसाय को रोकने में विफल रहने पर कार्रवाई की गई है.

एसपी ने एकमा थानाध्यक्ष के रूप में अनुज सिंह को कमान सौंपा है. जबकि नगरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय को बनाया गया है. इसके साथ ही नगर थानाध्यक्ष का प्रभार फिलहाल किसी को नही दिया गया है.

नए साल से पहले इस बड़े बदलाव से दारू, बालू और आपराधिक घटनाओं में किस तरह आम जनता को राहत मिलेगी यह आने वाला समय बताएगा.

0Shares

Chhapra: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठिठुरन का अहसास हो रहा है. देर से ही सही पर ठंड ने अपना प्रकोप दिखा दिया है. बढ़े ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्कूल को बंद कर दिया गया है.

कपकपाती ठंड के साथ कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. धुंध के कारण सड़कों पर आवागमन में परेशानी हो रही है.

ठंड के बढ़े प्रभाव से छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में अंगीठी, कोयला और लकड़ी के साथ साथ बिजली के हीटर से गर्मी लाने की कोशिश हो रही है.

ठंड का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

0Shares