सड़क पर उतर परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

सड़क पर उतर परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Chhapra: शहर के नगर पालिका चौक पर मंगलवार को एक परिवार के सदस्यों ने सड़क को जाम कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज राहत रोड निवासी गोरख प्रसाद की पति शीला देवी ने पारिवारिक विवाद में थाना द्वारा एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया. शिला देवी अपनी तीन बेटी और दो छोटे बेटे के साथ सड़क पर बैठ रोड को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

शीला देवी का कहना था कि उनके पति बाहर रहते है. उनके ही परिवार के पटीदारों ने जबरन मारपीट करके घर से निकाल दिया है. संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है. इसकी सूचना मैंने थाना दी है। लेकिन पुलिस ने आरोपी को नही पकड़ा है और एकतरफा कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने कहा कि जब मेरे पास कोई विकल्प नही दिख तो मैं अपने बेटे बेटियों के साथ सड़क पर उतरी हूं. मुझे न्याय चाहिए.

इस मामले में थाना ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुआ है. पक्षपात का आरोप गलत है.

सड़क पर उतरे परिवार की महिला सदस्यों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई है. परिवार के सड़क पर उतरने से सड़क जाम हो गया. नगर पालिका चौक जाम होने से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. घटना स्थल पर महिला पुलिस को लेट पहुंचने से देर तक जाम लगा रहा. हालांकि महिला पुलिस को प्रदर्शन कर रही महिलाओं को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें