Chhapra: आगामी 15 जनवरी से जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. सुरक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद द्वारा जिले के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए इसे शत प्रतिशत लागू करने का निर्देश दिया गया है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 1 सप्ताह तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह में भूकंप से बचने के प्रति आम जनों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बताया जाएगा. भूकंप आने के दौरान सुरक्षा के लिए विभिन्न तौर-तरीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही सतर्कता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाना है.
भूकंप सुरक्षा सप्ताह को लेकर जनमानस के बीच विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.