रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी ने किया उद्घाटन

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी द्वारा स्थानीय दरोगा राय चौक के समीप सारण यातायात पुलिस के लिए निर्मित शेड का एएसपी डॉ राकेश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान एएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया की क्लब द्वारा किया गया यह कार्य काफी प्रसंशनीय है. आमजन की सहायता हेतु ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए धुप एवं बारिश में बचाव हेतु शेड का निर्माण कार्य क्लब के मानवतावादी सोच को दर्शाता है जो काफी अतुलनीय है.

इस दौरान जमशेदपुर से आए विशिष्ट अतिथि आरआईडी 3250 के डीआरआर रिंकू कुमार ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी हमेसा से लगातार ग्राउंड स्तर पर कार्य करते आ रहा है जिसका एक जीवंत उदाहरण यहाँ सबके सामने है.

इस दौरान क्लब के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी,कोसाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, अजित कुमार ने बताया की यहाँ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को बारिश में धुप में काफी परेशानी होती थी इसलिए इसी स्पॉट को हमलोग ने चुना ताकी जो आमजन की सेवा करते है उनकी सुविधा का ख्याल रखना हमारा फ़र्ज़ है.इस कार्यक्रम में छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता समेत क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

ऑनलाइन सामानों में फेरबदल कर कम्पनी को भेजने के मामले में 3 गिरफ्तार

Chhapra: सारण में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. विगत दिनों साइबर क्राइम के दो मामलों में पुलिस ने कार्यवाई कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष माह मई में गरखा थाना के रहने वाले सेवानृवित आर्मी के जवान संतोष कुमार सिंह के खाते से 33,00,000/- रू0 साइबर अपराधियोें द्वारा निकाल लिया गया था। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-169/24 अंकित है, जिसमें पूर्व में दो साइबर अपराधियों को जामताड़ा तथा आसनसोल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इसी क्रम में को उत्तर प्रदेश के बलिया तथा वाराणसी के दो साइबर अपराधी 1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी 2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया को दि0-17.09.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया। ये सभी लोग एक ग्रुप बनाकर साइबर अपराध करते है। मनीष कुमार सिंह के केनरा बैंक के खाता में वादी के खाता से 4,00,000/- रु0 भेजा गया है।

वही दि0-21.03.24 को साइबर थानाध्यक्ष को अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग सारण जिले में फर्जी नाम पता का इस्तेमाल करके ऑनलाईन अमेजन से ओरिजनल समान मंगाते है तथा उक्त समान आने के बाद डिलेवरी करने वाले लड़के के साथ मिलकर संगठित तरीके से ओरिजनल समान निकाल लेते थे तथा उसमें कुड़ा-करकट भरकर और पुनः उस कम्पनी को कोई-न-कोई बहाना बनाकर रिटर्न कर देते थे।

इस संबंध में अमेजन कम्पनी के स्टेट हेड अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर साइबर थाना कांड सं0-68/24 अंकित किया गया था। जिसमें पूर्व में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

इसी क्रम में आज पुनः तीन अभियुक्तों 1. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण 2. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण 3. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. मनीष कुमार सिंह, पिता- श्यामजी पटेल, सा0- सुतवलपुर, थाना-शिवपुर, जिला- वाराणसी।

2. विजय कुमार, पिता- सुभाष प्रसाद, सा0- नारायणपुर, थाना- नरही, जिला- बलिया।

3. अविनाश कुमार, पिता- घनश्याम कुमार, सा0-सिल्हौली पूरब टोला, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. अमित शर्मा, पिता- अजय कुमार शर्मा, सा0-रामपुर महेश, थाना-तरैया, जिला- सारण।

5. कुंदन कुमार, पिता- विजय साह, सा0-परौना मॉझोपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

1. अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, सारण साइबर थाना

2. पु0नि0 अश्विनी कुमार तिवारी

3. पु0अ0नि0 मिनु कुमारी

4. सिपाही लल्टु कुमार

5. सिपाही मिथुन कुमार

6. चा0सि0 जयप्रकाश कुमार

0Shares

छपरा जंक्शन पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान के दौरान सम्पूर्ण स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा साथ ही साथ स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।

“स्वच्छता ही सेवा” के दूसरे दिन 18 सितम्बर को मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अभिषेक राय और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रूप ज्योति चौधरी के नेतृत्व में 11 स्टेशनों पर, मंडल चिकित्सालय वाराणसी समेत सभी 7 स्वास्थ्य इकाइयों (छपरा, सीवान, मऊ, बलिया, प्रयागराज रामबाग एवं कप्तानगंज हेल्थ यूनिटों पर “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया । जिसमे सभी सफाई मित्रों को PPE किट का वितरण करने के साथ – साथ उनका स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 18.09.24 को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय छपरा में डॉ विष्णु प्रभाकर जी सीनियर डीएमओ स्वास्थ्य केंद्र छपरा, के द्वारा ” स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम के तहत सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) का स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर लगा कर स्वास्थ्य की जांच की गई, एवम सुरक्षा किट (PPE) सभी सफ़ाई मित्रो (हाउसकीपिंग कर्मचारियो) को दिया गया एवम इसके उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में जागरुक किया गया।

स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्थानों पर श्रमदान किया गया, जिसमें विभिन्न रेलवे स्टेशन, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे कॉलोनी, ट्रेन सेट डिपो, टी.आर.डी. डिपो, रेलपथ, समपार, उद्यान तथा रेलवे की विभिन्न इकाइयाँ सम्मिलित हैं।

इस अभियान में रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपना योगदान कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: गंगा नदी एवं सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंता लगातार फील्ड में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जहाँ भी आवश्यक होगा स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए हैं।

प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। सभी अंचलाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, एवं बाढ़ नियंत्रण के अभियंताओं को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर बनाये रखने को कहा गया है। कुछ स्थलों पर जारी कटाव निरोधी कार्यों पर निरंतर निगरानी रखते हुये पूर्ण कराने को कहा गया है।

सभी अंचलाधिकारी आवश्यक होने पर आश्रय स्थल एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । इसके लिये आवश्यक पूर्व तैयारी रखने को कहा गया। जहाँ भी यातायात की दृष्टिकोण से नाव आवश्यक हो, वहाँ स्थानीय स्तर पर नाव परिचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

0Shares

Chhapra: उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

यह रथ स्वच्छता संदेशों से सुसज्जित है एवं रथ पर आडियो एवं विडियो की सुविधा उपलब्ध है। रथ के द्वारा प्रतिदिन तीन स्थलों पर कार्यक्रम किया जाऐगा।

कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन मानस में जागरूकता पैदा किया जायेगा। कार्यक्रम में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर से सटे निचले क्षेत्रों और रिविलगंज, सदर प्रखण्ड के कई गाँव सरयू नहीं के जलस्तर में वृद्धि होने से बाढ़ से ग्रसित हो गए हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने सामानों और मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लिए हुए हैं।

मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से परेशानी बढ़ गई है। आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था स्थानीय लोगों के द्वारा की गई है जिससे सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

छपरा शहर से सटे रिविलगंज प्रखण्ड के दिलीयारहिमपुर पंचायत में बाढ़ का पानी घुसने से लोग पलायन को विवस हैं। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। बाढ़ राहत को लेकर पहल शुरू की गई है। 

देखिए VIDEO  

0Shares

छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन की शुरुआत

Chhapra: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर ‘स्वच्छ भारत मिशन‘ की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता‘ थीम पर स्वच्छता ही सेवा (एस.एच.एस.-2024) अभियान के अन्तर्गत 17 सितम्बर, 2024 को वाराणसी मंडलों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

इसी क्रम में वाराणसी मंडल के छपरा, छपरा कचहरी, खैरा, पटेहरी, कोपासम्होता, टेकनिवास रेलवे स्टेशनों एवं छपरा कोचिंग डिपो में स्वच्छता ही सेवा अभियान के प्रथम दिन कि शुरुआत “स्वच्छता शपथ” के साथ किया गया और स्टेशन अधीक्षकों व कोचिंग डिपो अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई :-

“मैं शपथ लेता हूं कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी हीं नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आज़ाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा।हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा।मैं न गंदगी करूँगा न किसी और को करने दूंगा सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा।मैं यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं।इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूँ, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।”

इसके साथ ही जनमानस को जागृत करते हुए छपरा जंक्शन पर रेल अधिकारी और रेल कर्मचारियों तथा स्वच्छता प्रहरी द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया और साथ ही श्रमदान और पौधारोपण किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत छपरा स्टेशन पर स्वच्छता शपथ लिया गया,श्रमदान(at CTU 1) किया गया,एवम पौधारोपण(एक पेड़ माँ के नाम ) किया गया जिसमें स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नीरज कुमार , सुधीर कुमार निराला, सुमन कुमार, सुरभि कुमारी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, आईपीएफ मुकेश कुमार सिंह एवम अन्य कर्मचारी गण शामिल हुए ।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाया हुआ है।

इस संबंध में सारण पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमे तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाया हुआ है। जो भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

वीडियो के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि ये वीडियो आज कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान ली गई है।

उपरोक्त घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जांच करके कोपा थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि कोपा थाना अंतर्गत मिलाद- उल- नबी के जुलूस में तथाकथित तिरंगा झंडा फहराने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप वाहन समेत कथित झंडे को जब्त कर लिया गया है और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने दिघवारा थानान्तर्गत एक अभियुक्त को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि दिनांक- 13.09.2024 को दिघवारा थाना गश्ती टीम के द्वारा मधुकन चेक पोस्ट के पास वाहन चेक किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के दौरान गश्ती टीम द्वारा मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति की जाँच एवं तलाशी ली गयी। 

तलाशी एवं पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में कई छिनतई की घटना में संलिप्त रहने की बातें कही गई एवं इनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया गया। 

पुलिस ने इस मामले में सुनील कुमार , पिता – निहोरा राय , सा० –शिवपुर, थाना – सोनपुर , जिला – सारण को गिरफ्तार किया है।  इस सन्दर्भ में में दिघवारा थाना कांड संख्या – 333/24 दिनांक – 13.09.24 धारा – 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व के छिनतई की घटना में संलिप्त था। उसके अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई। इसी क्रम में दिनांक- 14.09.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-03, शराब सेवन-09, हत्या के प्रयास में-01, चोरी में-12, वारंट में-43 एवं अन्य में-01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -113, वाहनों से 3,09,000 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-70 ली0, ट्रैक्टर- 02, मोटरसाईकिल-02, ट्रक- 02, कट्ट- 02, खोखा-02, कारतूस-06, मैग्जीन-02 एवं मोबाइल-04 बरामद।

0Shares

अवैध बालू के खनन के विरुद्ध चला विशेष अभियान, पासिंग गैंग के 05 सदस्य गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने बीती रात्रि में अवैध बालू के खनन, परिवहन, संग्रहण पर विशेष समकालीन अभियान पुलिस अधीक्षक, सारण के आदेश पर चलाया गया, जिसमे 12 ट्रक, 04 ट्रेक्टर जप्त करके कुल 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इस सम्बन्ध में विभिन्न थानों में कुल 13 प्राथमिकियां दर्ज की गई।

छापेमारी के क्रम में यह आसूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पासिंग गैंग के द्वारा ट्रकों को पास करवाया जा रहा है । प्राप्त आसूचना पर पुनः दिनांक 13.09.24 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक सारण कनिर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में जिला एस०आई०टी० के साथ टीम गठित करके अवैध बालू परिवहन में संलिप्त पासिंग गैंग के विरूद्ध छापेमारी की गई जिसमे पासिंग गैंग के 05 सदस्य 1. राजकरौली 2. मुकेश कुमार पे० जयकृष्ण राय सा० लोदीपुर 3 नीरज कुमार पे० लालदेव राय सा० लोदीपुर 4. निलेश कुमार पे० कामेश्वर प्रसाद सा० लोदीपुर 5. नीरज मांझी पे० स्व० लगन मांझी सा० चिरांद सभी थाना डोरीगंज जिला सारण को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार उपरोक्त व्यक्तियों के पास से मोबाईल बरामद हुए जिसके वाट्सएप्प चैट देखने से पता चलता है कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर और फोटो प्राप्त करके इनके द्वारा अवैध बालू वाहनों को पास कराया जाता था और इसके लिए वाहन मालिको से रुपये लिए जाते थे ।

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार को सारण पहुंचेंगे।

मढ़ौरा में  मुख्यमंत्री राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे। वहीं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।  

इसके बाद मुख्यमंत्री ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे। तदुपरांत ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेना तथा हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण करेंगे।  

इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। 

मुख्यमंत्री का तय कार्यक्रम 

1) 11:05 AM:- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में आगमन एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

2) 11:33 AM:- ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन

3)11:45 AM:- ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेना तथा हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण

12:05 PM:- प्रस्थान

0Shares