सारण में BPSC से नियुक्त 41 शिक्षकों पर लटकी विभागीय तलवार, जा सकती है नौकरी

Chhapra: बिहार लोक सेवा द्वारा नियुक्त किए गए विद्यालय अध्यापक के सर्टिफिकेट में फर्जी पाए जाने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन किसी ना किसी जिले से प्रमाण पत्रों से संबंधित जांच के मामले सामने आ रहे है जिसमे प्रमाण पत्रों के फर्जी तथा गलत प्रमाण पत्रों पर नियुक्ति का मामला सामने आ रहा है. पिछले दिनों भी लगभग हजारों की संख्या में शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी निकले थे जिनकी सेवा लगभग समाप्त कर दी गई है और कई का सर्टिफिकेट की घटा पूर्वक जांच की जा रही है

सारण जिला में 41 शिक्षकों के सर्टिफिकेट फर्जी निकले हैं इसको लेकर जिला के शिक्षा पदाधिकारी ने 48 घंटे के अंदर संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग की है साथी सेवा समाप्ति करने का आदेश भी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है.

जिले के विभिन्न विद्यालयों के पदस्थापित बिहार लोक सेवा आयोग के TRE 1 और TRE 2 के 41 विद्यालय अध्यापकों से सर्टिफिकेट फर्जी निकले जाने पर जवाब तलब किया गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर व स्थापना डीपीओ धनंजय कुमार पासवान के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी कार्यालय आदेश में 41 सहायक विद्यालय अध्यापकों की सूची जारी की गई है और कहा गया है कि उच्च न्यायालय पटना में दायर वाद में पारित आदेश के आलोक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा में बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या व अनुशासित विद्यालय अध्यापकों के द्वारा प्रतिस्थापन एवं उपरांत संबंधित विद्यालय में योगदान किया गया है.

सूची में शामिल शिक्षकों की शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अवलोकन से स्पष्ट है कि उनकी योग्यता विद्यालय अध्यापक के लिए समुचित नहीं है. इसलिए सभी विद्यालय अध्यापकों को आदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्र शिक्षक पात्रता की अधिसूचना में स्पष्ट है कि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60% या अधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें योग्य घोषित किया जाएगा. इस बारे में स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के साथ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

ममता बनर्जी को सीएम पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं, छपरा के भाजपा विधायक ने हमला बोलते हुए मांगा इस्तीफा

बोले विधायक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है.

ममता बनर्जी ने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी की हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है।

chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के मामले को जिस प्रकार से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दबाने की कोशिश की है, उसके बाद उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है।

डॉक्टरो के एकदिवसीय हड़ताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी पार्टी के किसी बड़े लीडर या उनके बच्चों को बचाना चाहती है। तभी वहां की पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की है। सरकार ने पुलिस जांच को सही बताया और जब हाईकोर्ट के फैसले के बाद मामला सीबीआई को चला गया तो अस्पताल में सबूत को मिटने के लिए तोड़फोड़ की गई है।

विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले को राजनीतिक करना चाहती हैं, तभी उन्होंने इस घटना के लिए वाम और राम को जिम्मेवार बताया। इससे ममता बनर्जी को हिंदू और भारतीय संस्कृति के प्रति सोच दिखती है। वह भाजपा का नाम लेतीं लेकिन उन्होंने राम का नाम लिया क्योंकि राम भारत की एक संस्कृति है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए छपरा विधायक ने कहा कि आज उन्हें कौन सी ताकत कोलकाता जाने से रोक रही है।जब हाथरस में घटना होते हैं तो राहुल कहते है कि उन्हें कोई ताकत हाथरस जाने से रोक नहीं सकती है लेकिन अब वो चुप हैं। भाजपा नेता ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं बल्कि डॉक्टरों की सुरक्षा व महिला डॉक्टरों की इज्जत से जुड़ा है।

0Shares

chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जं. स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 01 पर वाशेबल एप्रन के अनुरक्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक ब्लाॅक लिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, आंशिक निरस्तीकरण एवं टर्मिनल परिवर्तन एवं पुनर्निधारण निम्नवत रहेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
– छपरा से 19 अगस्त से 17 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– लखनऊ जं. से 20 अगस्त से 18 सितम्बर, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

गाड़ियों का प्लेटफार्म परिवर्तन-
– 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी, 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 3 से चलाई जायेगी, 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं0 से प्लेटफार्म संख्या-1 के स्थान पर 2 से चलाई जायेगी ।

 

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार से विगत एक हफ्ते से लापता बच्ची का शव शनिवार को नाले से बरामद किया गया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि भगवान बाजार थाना के गुदरी बाजार निवासी काजल देवी, पति स्व0 सुमित चौधरी की पुत्री सरस्वती के दिनांक-11.08.2024 को सुबह 07ः30 बजे गुम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस संबध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या-411/24, दिनांक-11.08.2024, धारा-137(2)/140(3)/96 बि0एन0एस0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही थी।

इसी क्रम में शनिवार को एक बच्ची का शव राजेन्द्र कॉलेज के पास स्थित एक नाला में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। शव के सत्यापनोपरांत ज्ञात हुआ कि शव कांड संख्या-411/24 में गुम हुई बच्ची का है।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। पुलिस द्वारा घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जॉच की जा रही है।

0Shares

भेल्दी थानान्तर्गत हुई हत्या की घटना में 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
chhapra: विगत 16 अगस्त को भेल्दी थाना को ग्राम चॉदपुरा में एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना द्वारा सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक सोनु शर्मा, उम्र-17 वर्ष, पिता-त्रिलोकी शर्मा, सा0-डीह पीर, थाना मकेर, जिला-सारण जो वर्तमान में भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम चॉदपुरा स्थित अपने नौनिहाल में आया हुआ था.  शव उसके नौनिहाल से 100-150 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
इस संबध में भेल्दी थाना कांड संख्या-264/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-103(1)/3(5) बि0एन0एस0 अधि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. पारस महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 2 जितेन्द्र महतो, पिता स्व0 पशुपत महतो, 3. दीपु कुमार, पिता पशुराम महतो, 4. पशुराम महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 5. सुरीता देवी, पति जितेन्द्र महतो, 6. काजल कुमारी, पिता जितेेन्द्र महतो, सभी सा0 चॉदपुरा, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।
0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के सचिव शैलेंद्र सिंह “चुलबुल” ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बहुत हीं मुश्किल से मिलने वाला ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव लायंस क्लब के बैनर तले रक्तदान कर छपरा सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज की जान बचाई।
रक्तदान करने के बाद उन्होंने बताया कि हर तीन महीने पर जब भी किसी मरीज को अचानक ब्लड की जरूरत पड़ती है तो वह नि:संकोच रक्तदान करते हैं, क्योंकि ए पॉजिटिव ब्लड थोड़ा रेयर ग्रुप है जो कि दस लोगों में शायद ही किसी एक का पाया जाता है और उन्हें ऐसा कर के काफी खुशी मिलती है।

वहीं मौके पर मौजूद लायन रक्तवीर अमरनाथ ने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।

मौके पर रक्तदाता लायन चुलबुल जी के साथ-साथ, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन मनीष सिन्हा, लायन नारायण पांडे, लायन सुशांत, लियो विकास पटेल एवं पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव मौजूद रहें।

0Shares

GOPALGANJ: भारत में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। तब से हर साल 15 अगस्त को भारत में इंडिपेंडेंस डे यानि स्वतंत्रता दिवस मनाते आ रहे हैं। आज 15 August 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है तो वही बिहार के गोपालगंज जिले में आज गणतंत्रता दिवस मनाया गया। यह बड़ी चूक सिधवलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ने की है। जहां आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की जगह गणतंत्रता दिवस मनाया गया। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गोपालगंज के सिधबलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ने जो आमंत्रण पत्र अतिथियों को भेजा है उसमें गणतंत्र दिवस लिखा हुआ है।

गणतंत्र दिवस मनाये जाने को लेकर निमंत्रण पत्र बीडीओ, सीओ और प्रखंड प्रमुख सहित कई अतिथियों को भेजा गया है। जिसे देखकर लोग भी हैरान रह गये। निमंत्रण पत्र में गणतंत्र दिवस का जिक्र एक बार नहीं बल्कि दो बार किया गया है। सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 प्रखंड सह अंचल कार्यालय सिधबलिया (गोपालगंज) लिखा हुआ है। उसके बाद लिखा गया कि मान्यवर, गणतंत्र दिवस 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को माननीय प्रखंड प्रमुख माला देवी के द्वारा 9 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न होना है। अत: आप महानुभावों से आग्रह है कि गणतंत्र दिवस समारोह के इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनावें।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री, सूचना विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सह प्रभारी मंत्री, सारण के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर आयुक्त, सारण प्रमंडल, डीआईजी सारण, जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण उपस्थित रहे।

साथ ही उक्त अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले योग्य व्यक्तियों, महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सभी योग्य लाभुकों को बासगीत पर्चा का वितरण किया गया।

0Shares

सारण के पहले वेब न्यूज पोर्टल chhapratoday.com

की ओर से आप सभी सम्मानित पाठकों/दर्शकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह और परेड की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने स्वतंत्रता दिवस परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया।

इस दौरान अलग अलग टुकड़ियों का निरीक्षण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के विज्ञान प्रौधोगिकी मंत्री सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। इस दौरान जिले के सभी राजनेता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

0Shares

Chhapra/Varanasi: वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन समेत बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ, देवरिया सदर,चौरी -चौरा,बलिया एवं स्टेशनों  पर “विभाजन की
विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।

इसके पूर्व सेवानिवृत्त  प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर0 पी0 सिंह  एवं अधिकारियों द्वारा बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में राष्ट्रगान गाया गया  ।

इसी क्रम में विभाजन की विभीषिका पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का छपरा स्टेशन पर सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर मो इफ्तेखार अहमद ने, बलिया स्टेशन
पर सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक/बलिया संतोष श्रीवास्तव,देवरिया सदर स्टेशन पर सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक संदीप भटनागर, चौरी चौरा स्टेशन पर सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव  तथा प्रयागराज रामबाग एवं मऊ स्टेशनों पर सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा उदघाटन किया गया। “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इन प्रदर्शनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया ।  इसके साथ ही उक्त स्टेशनों  के  स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में स्टेशन के कर्मचारियों  एवं रेल यात्रियों के साथ राष्ट्रगान गाया गया ।

 ज्ञातव्य हो  की वाराणसी मंडल के 07 स्टेशनों बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ,देवरिया सदर,चौरी -चौरा,बलिया एवं छपरा स्टेशनों तथा 16 स्टेशनों पर स्क्रीन डिसप्ले के माध्यम से  रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार  “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित  फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है जिसमें  संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया  है । प्रदर्शनी में भारत  के विभाजन सम्बन्धी फोटोग्राफ्स प्रमुखता से प्रदर्शित किये गये हैं। इसके साथ ही इस विभीषिका से सम्बन्धित विवरण को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इन स्टेशनों पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को भारी संख्या में रेल यात्रियों ने देखा  और विभाजन की विभीषिका के दर्द को गहराई से महसूस किया।

इसी  क्रम में  बनारस स्टेशन पर फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्दघाटन सेवानिवृत्त  प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर0 पी0 सिंह  ने “विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गँवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वसियों को शत शत नमन करते हुए  किया। फोटो प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर  अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, मंडल विद्युत इंजीनयर (कोचिंग) राम दयाल, सहायक कार्मिक अधिकारी रमेश उपाध्याय स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के विभिन्न विभागों के  कर्मचारी उपस्थिति थे।

इस अवसर पर अतिथियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह ने विभाजन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि प्रकाश डालते हुए बताया की भारत की स्वतंत्रता इतनी आसान नहीं थी, इसके साथ भीषण सांप्रदायिक हिंसा आई जिसने एक मिलियन से अधिक लोगों की जान ले ली। ब्रिटिशों की ‘फूट डालो और राज करो’ नीति ने भारत में सांप्रदायिकता के बीज बोए, जिसे बाद में जिन्ना और मुस्लिम लीग ने अपने दो-राष्ट्र सिद्धांत के साथ बढ़ावा दिया। यह देश के बंटवारे  का मुख्य कारण बना। कुछ ही हफ्तों में 12 मिलियन लोगों ने, जिनमें अधिकांश हिंदू और सिख थे, नई अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पार किया। एक मिलियन से अधिक लोग मारे गए,
हजारों बच्चे लापता हो गए, हजारों महिलाओं का बलात्कार हुआ, और पंजाब और पश्चिम बंगाल विशेष रूप से अराजकता की स्थिति में थे। मैं विभाजन में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वासियों को शत शत नमन करता हूँ ।

0Shares

Chhapra: विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा अखंड भारत दिवस के अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इसकी शुरुआत नगर निगम परिसर से हुई। यात्रा शुरू होने से पहले पूजा अर्चना भी हुआ।

यात्रा में मुख्य रूप से छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, विहिप के उत्तर बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष छपरा सुमित कुमार सिंह, उप महापौर रागिनी गुप्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि हमारा संगठन इस दिन को अखण्ड भारत दिवस के रूप में मनाता है क्योंकि आज के हीं दिन भारत माता के दो टुकड़े किए गये थे। उस दिन को याद करते हुए हमलोग यह तिरंगा यात्रा निकालते है कि फिर से अखंड भारत इस तिरंगे के नीचे आए।

इस अवसर पर महापौर ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।

ये यात्रा नगर निगम भारत माता की जय घोष से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए छपरा जंक्शन पर जाकर समाप्त हुआ।

यात्रा का संचालन विहिप जिला संयोजक अनुज कुमार, सोहन राय, बिनोद सिंह, प्रभात कुमार सिंह , नवनीत कुमार आदि लोगों ने किया और इसमें हजारों लोगों ने भाग लिया ।

0Shares