Chhapra: सारण जिले में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाया हुआ है।
इस संबंध में सारण पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है जिसमे तिरंगे झंडे में अशोक चक्र के स्थान पर चांद तारा लगाया हुआ है। जो भारतीय ध्वज संहिता 2002 सहित कई अधिनियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
वीडियो के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि ये वीडियो आज कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार में मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान ली गई है।
उपरोक्त घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार जांच करके कोपा थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई करने की प्रक्रिया की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कोपा थाना अंतर्गत मिलाद- उल- नबी के जुलूस में तथाकथित तिरंगा झंडा फहराने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पिक अप वाहन समेत कथित झंडे को जब्त कर लिया गया है और दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें शामिल सभी व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।