Chhapra: रामनवमी के अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी है. शोभा यात्रा में भगवान राम और भक्त हनुमान की भव्य प्रतिमा समेत दर्जनों झांकियां शामिल है. शोभा यात्रा में बैंड बाज भी शामिल है. बड़ी संख्या में भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल है.

यहाँ देखें शोभायात्रा LIVE

 

https://chhapratoday.com/photo_galleries/ramnavmi-2018-photo/

0Shares

Chhapra: शहर के साहेबगंज के समीप बिल्डिंग में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है. आग सूचना मिलते ही सैकड़ों की भीड़ इक्कठा हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमे कपड़े का दुकान शामिल है.

बताते चले कि आग लगने कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच आग बुझाने में लग गयी. आग की लपते इतनी तेज़ थी कि फायर ब्रिगेड द्वारा दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्किट हाउस में शहर के विकास संबंधी मुद्दे पर लगातार बैठक की. इस दौरान नगर निगम आयुक्त अजय कुमार सिन्हा को शहर में जाम तथा कचड़ा सफाई मुद्दे पर विशेष ध्यान देने को कहा. इस दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस समस्या में शीघ्र दूर करने की बात कहीं. विधायक ने इसको गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.

इसके बाद विधायक की बैठक सदर एसडीओ चेतनारायण राय, डीसीएलआर तथा सदर बीडीओ के साथ हुई. इस दौरान विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श करते हुए, शहर के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. सदर बीडीओ को दुर्घटना या आपदा से पीड़ित लोगों को सरकारी राशि अविलंब जारी करने का निर्देश दिया.

इस दौरान बैठक में भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, काशीनाथ, उमाशंकर, अभिनव सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रामनवमी के मद्देनज़र शहर के विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से शनिवार को फ्लैग मार्च निकाली गयी. फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने किया.

फ्लैग मार्च की शुरुआत राजेंद्र कॉलेजीयट से हुई. जो बुट्टी मोड़, धर्मनाथ मंदिर, कटरा, नई बाजार, मालखाना चौक, दहियावां, थाना चौक, कटहरी बाग, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पर समाप्त हुई.

फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, महिला बटालियन इत्यादि के जवान शामिल थे.

0Shares

Chhapra: व्रतियों द्वारा शनिवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सुर्योपासना का महापर्व चैती छठ संपन्न हो गया. छपरा विभिन्न नदी घाटों व सरोवरों में व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. उगते सूर्य को परिक्रमा करते हुए अर्घ्य प्रदान किया और भगवान भास्कर से घर परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.

अर्घ्य के समय काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और अर्घ्य देकर छठी मइया से आशीर्वाद की कामना की. छठ घाट से वापस लौटकर छठ व्रतियों ने मंदिरों और अपने घरों में पूजा की और लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया.

0Shares

Chhapra: आगामी 25 मार्च को रामनवमी के दिन शहर में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर शुक्रवार को रामनवमी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों बैठक की गयी. बैठक में शोभा यात्रा की तैयारियों व रूट पर भी निर्णय लिया गया.

इस शोभा यात्रा के दौरान 20 अलग अलग झांकियों के साथ 20 डीजे व बैंड बाजे के साथ हाथी घोड़े भी शामिल रहेंगे. यात्रा को सफल बनाने के लिए समीति के सभी सदस्यों का सहयोग भी लिया जायेगा.

इसके तहत रामनवमी के दिन शोभा यात्रा शिव पार्वती मंदिर से निकलकर थाना चौक के रास्ते मुहम्मद चौक होते हुए राम राज चौक से गुजरकर पुनः शिव पार्वती मंदिर पहुंचेगा. जिसके बाद थाना चौक, साहेबगंज होते हुए महावीर स्थान, कटहरी बाग़ के रास्ते उदित राय के घर होते हुए गाँधी चौक, मौना चौक के रास्ते साढा ढाला से होकर कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी होकर म्युनिसिपल चौक पहुंचेगी.

जिसके बाद यह शोभायात्रा जेपीएम कॉलेज, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भगवान बाज़ार होते हुए राजेन्द्र कॉलेज से बुट्टी मोड़ होकर धर्मनाथ मन्दिर, कटरा, नई बाज़ार से गुज़रकर अस्पताल चौक होते हुए जनक यादव लाइब्रेरी आकर समाप्त होगी.

0Shares

नई दिल्ली: लोकपाल बिल को लेकर अपने आंदोलन से यूपीए सरकार को हिलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने दिल्ली पहुंच गए हैं. अन्ना लोकपाल की नियुक्ति, किसानों की बदहाली और चुनाव सुधार के लिए आज से अपना सत्याग्रह शुरू करने जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने अन्ना हज़ारे के आंदोलन को सशर्त इजाजत दे दी है.

सूत्रों के अनुसार अन्ना आज सुबह 9 बजे महाराष्ट्र सदन से राजघाट पहुंचेंगे और बापू को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह फिरोजशाह कोटला से सटे शहीदी पार्क जाएंगे और वहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद कुछ देर वहां बैठेंगे. इसके बाद वे किसानों के साथ शहीदी पार्क से रामलीला मैदान तक मार्च करते हुए जाएंगे. दोपहर 12 बजे के करीब रामलीला मैदान पहुंचकर आंदोलन शुरू करेंगे.

 

0Shares

Chhapra: चैती छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों द्वारा शुक्रवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को पहला अ‌र्ध्य दिया. शनिवार को प्रात: उदीयमान भाष्कर को अ‌र्ध्य अर्पित किया जायेगा. जिसके पश्चात लोक आस्था के इस महापर्व का पारन होगा.

बताते चलें कि गुरुवार की संध्या में व्रतियों ने पूरे स्वच्छता व नियम निष्ठा के साथ उपवास रख कर खरना पूजन किया. व्रती द्वारा अरवा चावल, गुड़, दूध से बना खीर का भोग लगाया गया. खरना के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया.

उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास में होने वाले छठपर्व की भांति चैत्रकालीन छठव्रत भी कई व्रतियों द्वारा शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में निष्ठापूर्वक मनाया जाता है. हालांकि नदी, नहर एवं जलाशयों में शुद्ध प्रवाहित जल की कमी के कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है. पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण अंचलो में उत्साह व धार्मिक माहौल है.

0Shares

Chhapra: विदेश जाने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पटना के चक्कर नही लगाने होंगे. 24 मार्च को छपरा मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन होने जा रहा है.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि 24 मार्च को शाम 4 बजे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन सुनिश्चित हुआ है. छपरा में इस केंद्र के खुल जाने से सारण प्रमंडल के लगभग 80 लाख लोगों को पासपोर्ट बनवाने में सुविधा होगी.

सांसद ने उनके संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने को मंजूरी देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त किया है.

बात दें कि इसके पूर्व पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को राजधानी पटना जाना पड़ता था. अब इस केंद्र के माध्यम से छपरा में ही पासपोर्ट बन सकेगा.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय संस्था लायंस क्लब छपरा कि युवा इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा गुरुवार को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में नगर थाना के प्रभारी राजीव नयन एवं महिला थाना की प्रभारी इंद्राणी कुमारी को पौधे सहित गमले भेंट स्वरुप प्रदान किया गया. साथ ही साथ बिहार दिवस की शुभकामनायें भी दी गयी.

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि थोड़ी देर ऑक्सिजन देने वाले डॉक्टर को पैसे देकर हम सब उन्हें भगवान मानते हैं, जबकि जीवन भर मुफ्त में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ की क़द्र थोड़ी कम करते हैं. जो की अनुचित है, आवश्यकता है अपने आस पास हरियाली लाने की और ये तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर पर्यावरण को अपना भगवान समझ कर उससे लगाव रखे.

कार्यक्रम संयोजक लियो अमरनाथ ने बताया कि पेड़ पौधे भी हमारे परिवार के सदस्य जैसे हैं अतः उनकी नियमित देखभाल होते रहने चाहिए. नगर थाना एवं महिला थाना के प्रभारियों ने लियो क्लब की इस पहल को शानदार बताते हुए संस्था को विशेष तौर पर धन्यवाद दिया. उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, लियो सलाहकार लायन डॉ नवीन द्विवेदि, कुंवर जायसवाल, पर्यावरण चेयरपर्सन अमरनाथ, संयुक्त कोष प्रमुख अभिषेक गुप्ता, धीरज सिंह, रोहित प्रधान, आलोक गुप्ता, अनुरंजन सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे. उक्त जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने दी..

 

0Shares

 

Chhapra: बिहार राज्य का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिहार दिवस पर मुख्य कार्यक्रम राजेंद्र स्टेडियम में हुआ जहाँ जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसके बाद कलाकारों ने सांस्कृतिक की प्रस्तुति दी.

इस अवसर पर जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिनमे मुख्य रूप से मनन गिरि, रामेश्वर गोप, नारायण ग्रुप, कृष्ण मेनन आदि शामिल है.

विभिन्न सरकारी विभागों के लगे स्टॉल
बिहार दिवस के अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम में 52 स्टॉल बनाये गए है. इन स्टॉलों पर लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ से अवगत कराया जा रहा है.

नीली रौशनी से जगमग होंगे सरकारी भवन
बिहार दिवस के अवसर पर सरकारी भवनों को सजाया गया है. भवनों को नीली रौशनी से सजाया गया है. वही चौक-चौराहों को भी रौशनी से सजाया गया है.

इसे भी पढ़े: बिहार दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

0Shares

Chhapra: जिले में मोटरसाइकिल एवं अन्य लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है.

स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छपरा गरखा मुख्य मार्ग पर महमदा पुल के समीप एक व्यक्ति को पकड़ा गया. जिसके पास से एक देसी कट्टा, गोली के साथ लूट की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. पकड़ा गया व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ कल्लू है जो कई घटनाओं में वांछित था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में राहुल कुमार उर्फ कल्लू ने बताया कि वह गरखा के जीवना मोड़ से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट, अलोनी से मोटरसाइकिल लूट, लचका पुल से मोटरसाइकिल लूट, बिशनपुरा गैस गोदाम से 10000 रुपये की लूट एवं भगवान बाजार गैस गोदाम से 42000 की लूट की घटनाओं में शामिल था. पूछताछ के क्रम में राहुल ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन सभी कांडों में पूर्व में भी पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा है. वही इन कांडों में कई फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाए हुए हैं.

उन्होंने बताया कि विगत 14 मार्च को नैनी निवासी प्रियांशु शेखर एवं अजीत कुमार को पुलिस ने पकड़ा था जो फिलहाल जेल में है. वही लूट की घटनाओं में शामिल मोनू कुमार ने पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

0Shares