नई दिल्ली: ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत भारतीय सेना ने Secure Application for the Internet (SAI) नामक एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्लिकेशन विकसित और लॉन्च किया है, जो एंड-टू-एंड Secured voice, Text और वीडियो कॉलिंग सेवाओं की सुविधा देता है. फिलहाल यह Android प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है. रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. सेना का यह देशी मैसेजिंग ऐप व्हाटसएप की तरह ही काम करता है.

रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है, “यह मॉडल व्यावसायिक रूप से उपलब्ध मैसेजिंग ऐप्लिकेशन जैसे व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, SAMVAD और GIMS के समान है और एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन मैसेजिंग प्रोटोकॉल का उपयोग करता है. SAI लोकल इन-हाउस सर्वर और कोडिंग के साथ सुरक्षा सुविधाओं पर काम करता है, जिसमें आवश्यकता के अनुसार बदलाव किया जा सकता है.”

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस ऐप्लिकेशन को CERT से संबद्ध ऑडिटर और आर्मी साइबर ग्रुप द्वारा वीटो किया गया है, और बौद्धिक संपदा अधिकार पाने, NIC पर होस्टिंग और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया अभी जारी है.

Patna: बरसात के मौसम में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है. जिससे लोगों को जान माल का नुकसान होता है.

इसे लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ‘इंद्र वज्र’ नामक मोबाइल ऐप बनाया है. जिसके माध्यम से लोगों को इसके बचाव की पूर्व चेतावनी दी जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग के इस ऐप को Google PlayStore से Smart Phone पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के उपरांत Smartphone User के लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में ठनका गिरने की स्थिति में उसे लगभग 40 से 45 मिनट पूर्व अलार्म टोन प्राप्त होगा.

आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों से इंद्र वज्र मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि वज्रपात तो होने की स्थिति में लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके.

ऐसे करें डाउनलोड
Google Playstore पर जाकर Search ऑप्शन में इंद्र ब्रज मोबाइल एप मिलेगा. डाउनलोड के लिए इंद्रप्रस्थ मोबाइल एप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको फोन नंबर से Login करके 6 डिजिट के वेरिफिकेशन ओटीपी प्राप्त होगा.सिटी वेरीफिकेशन कोड के सत्यापन के उपरांत मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल लोकेशन अनुमति हेतु Allow बटन क्लिक करें. एग्री बटन क्लिक करने पर डाउनलोड और इनस्टॉलेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में बरसात के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीते एक महीने में सैकड़ों लोगों की जान गई है.

New Delhi: कोरोना वायरस के महासंकट की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में एक दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइज़री जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है, ऐसे में लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी, ऐसे में लोग इसपर सतर्कता बरतें.

सरकार ने कहा है कि लोग अगर इसका इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें. लगातार पासवर्ड बदलते रहें, कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को अनुमति देते हुए सतर्कता बरतें.

ज़ूम पर बात करने के लिए गृह मंत्रालय ने ये सुझाव दिए हैं, जिनका पालन कर सतर्कता बरती जा सकती है:

• हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

• वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला अनुमति दे.

• ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर दें.

• स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास रखें.

• किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखें.

• फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन का कम से कम इस्तेमाल करें.

Chhapra: लोकतंत्र में जनता से सीधा संवाद ही प्रभावी माना गया है पर आजकल नेता डिजिटल दौर में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर जनता से जुड़ने के प्रयास कर रहे है. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यम के बाद अब ऐप आदि से खुद को जोड़ कर जनता के करीब लाने के प्रयास किये जा रहे है.

छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता जनता के सुझाव और समस्याओं को जानने के लिए अब डिजिटल दुनिया का सहारा ले रहे है. विधायक के द्वारा जनता की समस्या को जानने और उसे निपटाने के लिए अपना App लांच किया गया है.

App को विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, मेयर प्रिया सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू और स्वयं विधायक डॉ गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से लांच किया गया.

इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि जनता अब अपने समस्या और सुझाव ऐप के जरिये सीधे उनतक पहुंचा सकती है. उनकी समस्याओं के निपटारे के सभी प्रयास किये जायेंगे. जिन लोगों को समय की कमी है उनको किसी भी समस्या की शिकायत करने में सहूलियत होगी.

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नू सिंह, नगर अध्यक्ष सत्यानन्द सिंह, निकुंज कुमार, राजेश फैशन, जयचंद प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, पी के सिंह, दिलीप चौरसिया, अभिनव सिंह, मदन सिंह, विधा सागर विधार्थी, सुभाष सिंह, सुल्तान हुसैन इद्रीसी आदि एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन एके मिश्रा ने किया.

कैसे होगा ऐप Download

ऐप पर अपनी समस्या सुझाव को भेजने के लिए पहले आपको इसे अपने स्मार्ट फ़ोन में Install करना होगा. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा और Dr. C N Gupta टाइप करने होगा.

इसके बाद ऐप को इनस्टॉल कर इसमें मांगी गई सूचनाओं को भर कर इसका प्रयोग किया जा सकेगा. इस ऐप के माध्यम से आम नागरिक अपनी समस्या और सुझावों से विधायक को अवगत करा सकता है.

इस लिंक से डाउनलोड कर सकते है App.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fmak.mlacngupta