Chhapra: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय उपवास रख धरना दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर देश में सांप्रदायिक सौहार्द की रक्षा एवं आपसी सद्भाव के लिए राष्ट्रव्यापी उपवास धरना दिया गया. शहर के नगरपालिका चौक पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उपवास रख धरना दिया.
यहाँ देखे VIDEO
पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर सिंह ने बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रही है. जिसकी रक्षा और आपसी सद्भाव कायम रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी उपवास और धरना कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसका आयोजन देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.
इस अवसर पर जितेंद्र कुमार सिंह नदीम अख्तर, शंकर चौधरी, अशोक जायसवाल समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.