छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना चौक पर आते – जाते सैकड़ों वाहनों पर स्टिकर चिपका कर सारण वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी गई.  इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने शहर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम बॉर्डर पर रहकर ही देश की सेवा कर सकते हैं. इसी क्रम में लियो क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कर समाज सेवा के क्षेत्र में देशप्रेम की भावना व्यक्त की जाती है.

मौके पर अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव अली अहमद, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अभिषेक गुप्ता, धनंजय, पुष्कर प्रकाश, एस के सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, विक्की बाबू, लायन रजनीश कुमार एवं लायन विक्की आनंद आदि सदस्य मौजूद थे.उक्त जानकारी लियो पीआरओ आलोक गुप्ता दी.

0Shares

Chhapra: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष संतोष कुमार महतो ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ कार्यालय में राष्ट्रिय ध्वज फहराया. जिसके बाद उन्होंने एक निजी स्कूल में भी पहुंच कर तिरंगा फहराया. इस मौके पर उनके साथ जदयू कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.

इस अवसर पर अब्दुल रहीम राइन, इश्वर राम, संजय सिंह, सियाराम सिंह, जयप्रकाश महतो, गंगा महतो , अंशु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे.

यहाँ देखें विडियो:

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/724647477881785/

0Shares

Chhapra:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय राजद राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने तिरंगा फहराया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर जिले भर के दर्जन भर राजद कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय परिसर में उपस्थित थे.

इस मौके पर भोला राय, श्याम प्रसाद के साथ अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.

प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में जिले में चलाई जा रही सरकार की योजनाओं में लोगों तक पहुंचे लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार हर तबके के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार से भी सहयोग मिल रहा है. जिससे विकास को गति मिली है.

परेड में जिला पुलिस, बीएमपी, सैप, होमगार्ड, महिला बटालियन, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी समेत स्कूलों के बैंड आदि शामिल थे.

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजेन्द्र स्टेडियम में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. स्टेडियम समेत सभी आयोजन स्थलों ओर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने फेसबुक पेज के माध्यम से किया.

 

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन व आसपास के स्टेशनों पर चलाय गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान सौ से अधिक बेटिकट यात्री पकड़े गए. मंगलवार को सीनियर डीसीएम वाराणसी के निर्देश पर चलाय गए मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान में छपरा जंक्शन, कोप समहोता समेत अन्य स्टेशनों से बिना टिकट यात्रा करते सैकड़ो लोग पकड़ लिये गए.

इस चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे चीफ टीटीई आर एन साह ने बताया कि पकड़े गए लोगों से करीबन 80 हज़ार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गयी है. इसके अलावें जिन्होंने जुर्माना नही दिया है उन्हें मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष पेश किया गया.

0Shares

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रीमियर कॉलेज में शुमार राजेन्द्र कॉलेज में सामंजन कर्मी वेतन भुगतान की मांग को लेकर हफ्ते भर से हड़ताल पर है.

सोमवार को कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्राचार्य का पुतला फूंका. कर्मियों ने पिछले 6 माह से बकाए वेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य और बर्सर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आपको बता दें कि कर्मियों ने इसके पूर्व अर्ध नंग होकर प्रदर्शन किया था. बावजूद इसे भुगतान को लेकर कोई सार्थक कदम नही उठाये जाने से सभी कर्मियों में रोष व्याप्त है.

पुतला दहन में नवल सिंह, देवेन्द्र ठाकुर, योगेंद्र राय, विंध्याचल प्रसाद, महेंद्र राम, चंद्रमा राय, नवीन कुमार समेत कर्मी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सावन माह के तीसरे सोमवारी पर शिवालय जय शिव, बोल बम के जय घोष से गूंज रहे है.

सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मसूमेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारों में लग कर लोग जलाभिषेक कर रहे है.

0Shares

Chhapra: समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए. हमारी पार्टी इसका समर्थन करती है. उक्त बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के किसान मोर्चा के अध्यक्ष सह संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री अजित कुमार ने कही.

उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के विचारों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है.

आगामी लोक सभा चुनाव में की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार पूरी तरह से विफल सभी हुई है. हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी बन गयी है. अन्य सभी दल गरीबों की बात करते है पर आज़ादी के 70 साल बाद भी गरीबी दूर नही हुई है. मौजूदा सरकार गरीबों की दुश्मन है. आगामी लोकसभा और प्रदेश चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.

इस अवसर पर सह प्रभारी रत्नेश पटेल, अजित सिंह, मणिकांत सिंह उर्फ राजा बाबू आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की सारण जिला इकाई के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर, पूर्व अध्यक्ष आरके विभाकर, सचिव प्रभात भारद्वाज ने संबोधित किया.

वर्तमान परिपेक्ष्य में पत्रकार और पत्रकारिता विषयक परिचर्चा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने कहा कि पत्रकारिता अभी 200 वर्षों की भी नही हुई. आजादी की लड़ाई में पत्रकारिता का अहम योगदान रहा है. स्वतंत्रता सेनानी व पत्रकार देश की आजादी के लिए पत्रकारिता करते थे. आजादी के बाद पत्रकारिता का उद्देश्य बदला. लोकतंत्र की मजबूती व देश के पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ पत्रकारिता होने लगी. आजादी के बाद भारतीय मीडिया ने 1970 तक सही दिशा में बढ़ रहे थे. उसके बाद भूमिका बदली एक राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बदला. 1975 आपात काल के दौर में सत्ता से लोहा लेने वाली पत्रकारिता का उभार देखने को मिला. भारतीय पत्रकारिता पूरी बुलंदी के साथ आगे बढ़ी. 1990 में पूरी दुनिया मे एक बड़ा बदलाव आया वैश्विक शक्तियां आगे आई. मंडल कमीशन के बाद पत्रकारिता में बदलाव होने लगा. इसके बाद कमिटमेंट के जगह कमेंट की पत्रकारिता की शुरुआत होने लगी. आगे पत्रकारिता का दौर भी बदलता है. टेक्नोलॉजी के आने के बाद पत्रकारिता के विभिन्न आयामों में भी व्यापक बदलाव देखने को मिला.

विषय प्रवेश प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने कराया, संचालन कार्यालय सचिव सुरभित दत्त और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष कमलाकर उपाध्याय ने किया.

इस दौरान पत्रकारों को स्वच्छता के संकल्प दिलाये गए.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, कमलाकर उपाध्याय, संजय कुमार पांडेय, धनंजय सिंह तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, डॉ सुनिल प्रसाद, कबीर, विनीत कुमार, मनोकामना सिंह, कुलदीप महासेठ, बसंत सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अमन कुमार, बिपिन कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, तीर्थराज शर्मा, बसंत कुमार सिंह, नागेंद्र ओझा, गणपत आर्यन, रौशन कुमार, विकास कुमार, विजय कुमार गुप्ता, मलय कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, मंजिव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार के महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन (एलपीजी कनेक्शन) दिया गया.

रविवार को पूर्व मुखिया विशुन साह के माध्यम से शहर के दिलिया रहीमपुर ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवार की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन बांटा गया. इसका योजना का लाभ पाने वालों में राजकली देवी, धर्मशीला देवी, चंद्रावती देवी, उषा देवी समेत अन्य महीलाएँ शामिल थीं.

मौके पर रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ के महासचिव राकेश कुमार, महाविद्यालय प्रतिनिधि शुभम कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, नगर मंत्री प्रतीक कुमार, अन्नू कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें.

 

0Shares

Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी के तत्वावधान में स्थानीय हथुआ मार्केट परिसर में मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल द्वारा पौधारोपण किया गया.

इस दौरान मुख्य अतिथी पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं. जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है. ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है. हमे अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए. जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी.

इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, निशांत कुमार, इरफान अंसारी, निकुंज कुमार, मो आमिल, राजकुमार तथा मोहम्मद खुर्शीद उपस्थित थे.

0Shares