छपरा: छपरा मढौरा पथ पर कुख्यात अपराधी रंजन कुमार सिंह को बुधवार की रात हुए गैंगवार में अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया गया है. घटना ज़िले के खैरा थाना क्षेत्र के फुटनी मोड़ और पेट्रोल पंप के बीच की है. जहां गंगवार में चली अंधाधुंध गोलियां चलायी गयीं. इसी गैंगवार में कुख्यात अपराधी रंजन कुमार सिंह मारा गया. अज्ञात अपराधी उसके शरीर मे गोली दागकर फरार हो गये.

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी एक बाइक जब्त कर थाना ले गयी. बाइक बिना नम्बर प्लेट की पड़ी हुई थी.

मृतक के पास से उसके पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है. मृतक इसुआपुर के कुख्यात अपराधी रंजन कुमार सिंह बताया गया है. वह शहर में स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की हत्या कर 30 लाख रुपये की आभूषण लूट मामले में वांटेड था.

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है इसकी जांच की जा रही है. घटना पुलिस जांच में जुट गयी है.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): किसी ने ठीक ही कहा हैै- यदि आपके हौसले बुलन्द हो तो सामने कितना भी विशाल संकट का पहाड़ हो, उसे भी आप आसानी से लांघ सकते हैं. इसी हौसले और उम्मीद का दामन थामे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं, छपरा के पटेल छात्रवास में रहने वाले दिव्यांग शिक्षक गुड्डू कुमार सिंह. छपरा के गुड्डू कुमार सिंह जीवन मे संघर्ष करते हुए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. एक पांव नहीं होने के बाद भी वो हर रोज़ बैशाखी के सहारे तीन मंजिला इमारत पर चढ़कर छात्रों को पढ़ाने का कार्य करते हैं.

घण्टो खड़े होकर पढ़ाते हैं

तीन तीन घण्टे तक एक पांव पर खड़े रहकर पढ़ाना अपने आप में बड़ी बात है. एक सामान्य व्यक्ति तीन मंजिल पर चढ़ने के दौरान थक कर हर जाता है लेकिन गुड्डू तो फिरभी दिव्यांग है. दिव्यांग होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जीवन मे आगे बढ़ने के रास्ते ढूंढते रहे. उनके पढ़ाये हुए दर्जनों छात्र आज विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे है.

गुड्डू का कहना है कि दिव्यांग होने की वजह से उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सब के बावजूद अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो कुछ भी हासिल हो सकता है.

ज़िले के मकेर प्रखण्ड के ठहरा गांव निवासी तिवारी सिंह के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू 2009 से छपरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिलने पर बिना निराश हुए छात्रों को पढ़ाना शुरू किया.

वो बताते है कि शुरू में बगल के छात्र विभिन्न विषयों के सवाल पूछने आते थे. जिसका वो आसानी से जवाब बता देते. धीरे-धीरे वक़्त बीता तो कोचिंग खोलने की सोंची. आज सैकड़ो बच्चे गुड्डू के पास पढ़ने आते हैं. इस दिव्यांग शिक्षक ने कई छात्रों को प्रेरित करने का कार्य किया है.

0Shares

Chhapra: केरल बाढ़ राहत कोष के लिए सारण के युवा आगे आए है. युवाओं ने एक बड़ी राशि जमाकर करके केरल बाढ़ राहत कोष के लिए भेजा है. मंगलवार को युवाओं ने सारण जिलाधिकारी को 33,757 रुपए का चेक सौंपा.

इस मौके पर तारिक़ अनवर, समाजसेवी नबी अहमद, परवेज़ आलम, अजय सिंह, सुल्तान इदरिशी, दस्तगीर अहमद, बसरे आज़मी, नूर खान उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर की जाम से बचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होगा. मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने पर यह वैकल्पिक मार्ग लोगों के लिए सहायक साबित होगा. छपरा सदर प्रखण्ड के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 के श्यामचक से बिनटोलिया तक 2.10 किलोमीटर के पीसीसी पथ के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राप्त हो चुकी है. अगले दो माह के अंदर ही पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने दी.

सांसद ने बताया कि 104.68 लाख की लागत से बनने वाला पथ निविदा की प्रक्रिया में है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

विदित है कि जनहित के मुद्दों को सरकार की नजर में लाने और उसके समाधान होने तक प्रयासरत रहने वाले प्रखर जनप्रतिनिधियों से ही जनता की अपेक्षा रहती है. सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी से भी जनता की अपेक्षा सदा बनी रहती है और सांसद उनकी उम्मीदों को पूरा भी करते है. श्यामचक, बिनटोलिया की जनता ने भी सांसद से पीसीसी पथ के निर्माण की उम्मीद करते हुए अपनी आकांक्षा श्री रुडी तक पहुंचाई. जनता की उम्मीदों के अनुरूप सांसद ने अपने प्रयास से इसे पूरा करते हुए सदर श्यामचक से बिनटोलिया तक पीसीसी पथ के निर्माण की ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति के साथ ही राशि भी आवंटित करवाई.

श्री रुडी ने कहा कि इस पथ के निर्माण से बिनटोलिया, जरूआ, चंचौरा मुसेहरी के लोगों को तो फायदा पहुंचेगा हीं साथ ही ईनई, नैनी, फकुली, उमधा के ग्रामीणों को शहर में प्रवेश किये बिना ही बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, छपरा जंक्शन का निर्माणाधिन उत्तरी छोर और जगदम कॉलेज से हो कर बाहर निकलने का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. इस तरह से इस पथ का उपयोग स्थानीय बाईपास के रूप में भी किया जा सकता हैं. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 102 जाने में काफी समय की बचत होगी. इसके निर्माण के बाद यातायात का बोझ शहर की सड़कों पर कम होगा औ शहर के जाम से बचने का वैकल्पिक मार्ग मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

0Shares

Chhapra: शहर की जाम से बचने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण होगा. मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति होने पर यह वैकल्पिक मार्ग लोगों के लिए सहायक साबित होगा. छपरा सदर प्रखण्ड के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 के श्यामचक से बिनटोलिया तक 2.10 किलोमीटर के पीसीसी पथ के निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्राप्त हो चुकी है. अगले दो माह के अंदर ही पथ का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. इसकी जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने दी.

सांसद ने बताया कि 104.68 लाख की लागत से बनने वाला पथ निविदा की प्रक्रिया में है और शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

विदित है कि जनहित के मुद्दों को सरकार की नजर में लाने और उसके समाधान होने तक प्रयासरत रहने वाले प्रखर जनप्रतिनिधियों से ही जनता की अपेक्षा रहती है. सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रुडी से भी जनता की अपेक्षा सदा बनी रहती है और सांसद उनकी उम्मीदों को पूरा भी करते है. श्यामचक, बिनटोलिया की जनता ने भी सांसद से पीसीसी पथ के निर्माण की उम्मीद करते हुए अपनी आकांक्षा श्री रुडी तक पहुंचाई. जनता की उम्मीदों के अनुरूप सांसद ने अपने प्रयास से इसे पूरा करते हुए सदर श्यामचक से बिनटोलिया तक पीसीसी पथ के निर्माण की ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति के साथ ही राशि भी आवंटित करवाई.

श्री रुडी ने कहा कि इस पथ के निर्माण से बिनटोलिया, जरूआ, चंचौरा मुसेहरी के लोगों को तो फायदा पहुंचेगा हीं साथ ही ईनई, नैनी, फकुली, उमधा के ग्रामीणों को शहर में प्रवेश किये बिना ही बाजार समिति, प्रभुनाथ नगर, छपरा जंक्शन का निर्माणाधिन उत्तरी छोर और जगदम कॉलेज से हो कर बाहर निकलने का एक वैकल्पिक मार्ग मिल जायेगा. इस तरह से इस पथ का उपयोग स्थानीय बाईपास के रूप में भी किया जा सकता हैं. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 102 जाने में काफी समय की बचत होगी. इसके निर्माण के बाद यातायात का बोझ शहर की सड़कों पर कम होगा औ शहर के जाम से बचने का वैकल्पिक मार्ग मिलने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.

0Shares

छपरा: छपरा ग्रामीण जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि से सहायता नहीं मिलने पर अब आम लोग सामाजिक कार्यकर्ता इसके लिए आगे आकर खुद से प्रयास कर रहे हैं. ट्रेनों के ठहराव की मांग के लिए मंगलवार को आम लोगों ने व्यापक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इसके तहत छपरा नगर निगम से वार्ड 40 से लेकर 45 तक और पांच अन्य पंचायतों के लोगों से ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर हस्ताक्षर कराए जाएंगे. जिसमें खलपुरा, विष्णुपुरा, शेरपुर पंचायत, पिरौना पंचायत और पूर्वी तेलपा शामिल हैं.

10 दिनों तक चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान के बारे में समाजसेवी ज्ञानी कुमार शर्मा ने बताया कि लोगों के हस्ताक्षर के बाद वो लोग दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मुलाकात करके ग्रीमन जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए मांग करेंगे.

आपको बता दे कि 2 साल पहले ही छपरा ग्रामीण स्टेशन का उदघाट्न हुआ था. लेकिन आजतक इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया. जिससे स्टेशन के आसपास के गांव के लोगों को छपरा आकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है.

समाजसेवी ज्ञानी शर्मा ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने पिछले महीने डीआरएम से भी मुलाकात की थी. तो डीआरएम ने जवाब दिया था कि यह स्टेशन सिर्फ गुड्स के लिए है.

गौरतलब है कि ग्रामीण स्टेशन के ठीक सामने जयप्रकाश विश्वविद्यालय भी है. यहां भी आने वाले छात्रों ने ट्रेन यहां ट्रेन रुकवाने की मांग लगातार की है. लेकिन आजतक इसपर किसी ने संज्ञान नहीं लिया.

0Shares

Chhapra: सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में दो निजी एम्बुलेन्स के चालकों के बीच एक रोगी को पीएमसीएच ले जाने के लिए झड़प हो गयी. जिसके बाद देखते ही देखते अस्पताल परिसर अखाड़े में बदल गया.दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट
हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सड़क दुर्घटना में घायल चालक बीगल मोहम्मद को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया. जिसके बाद घायल व्यक्ति को पीएमसीएच ले जाने के लिए लिए दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हो गयी.

इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया. जिसके बाद लोगों ने मारपीट को रोका. इस घटना में बाद सरकारी एंबुलेंस 102 द्वारा उस रोगी को पीएमसीएच भेजा गया. जिसकी मौत रास्ते में ही हो गई.

 

0Shares

Chhapra: बचपन के सखा से मिलकर भगवान श्रीकृष्ण भाव विभोर हो उठे. दृश्य को देख आसपास के लोगों के आंखें भी भर आई और सभी कृष्ण भगवान के सखा प्रेम के गुण गाने लगे.

मौका था छपरा में पहली बार आयोजित हो रहे मटका फोड़ कार्यक्रम का. इस अवसर पर मथुरा से पहुंचे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से भगवान कृष्ण और उनके सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन इतने अलौकिक तरीके से किया कि देखने वाले देखते ही रह गए.

इस अवसर पर सबसे पहले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवनंद जी महाराज और धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.

इस आयोजन को लेकर सारण जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता नगरपालिका चौक पहुंचे थे और पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने पिरामिड बनाकर एक के ऊपर एक खड़े होकर 25 फीट ऊंचे मटकी को फोड़ने का प्रयास शुरु किया. युवाओं ने एक ही प्रयास में मटकी को फोड़ने में सफलता हासिल कर ली.

युवाओं में शहर में पहली बार आयोजित हो रहे मटका फोड़ कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

0Shares

Chhapra: दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव को लेकर बैठक हुई. स्थानीय सेंट्रल स्कूल चांदमारी रोड विकास नगर छपरा के सभागार में डॉक्टर हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि दूसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव 2018 का आयोजन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को स्थानीय एकता भवन में आयोजित होगा.

डॉ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव जो लोक गायिका तीस्ता के नाम से समर्पित होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सुप्रसिद्ध शारदा सिन्हा सहित प्रतिष्ठित भोजपुरी के सभी गायकों को कलाकारों को एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाए.

कार्यक्रम के संयोजक उमाशंकर साहू ने यह जानकारी दी इस बार के महोत्सव में मॉरीशस के प्रतिनिधि नेपाल के प्रतिनिधि सहित देश के विभिन्न हिस्सों से भोजपुरी आंदोलन को चलाने वाले प्रतिनिधि साहित्कार गीतकार नाटककार सम्मिलित होंगे. यह आयोजन 2 दिन का होगा. बैठक में कार्य समिति का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर हरेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अजीत सिंह को महासचिव, विभूति कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार सिंह वीर और अजय सिंह को उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के रूप में श्रीकृष्ण मोहन सिंह, सचिव के रूप में नितांत राठौड़ राजेश्वर सिंह, राजशेखर सिंह, अभिषेक अरुण, कोषाध्यक्ष के रुप में रंजन कुमार श्रीवास्तव जबकि संयोजक उमाशंकर साहू बनाया गया.

बैठक मे इस बात पर सहमती बनी कि भोजपुरी को संविधान की ८वीं अनुसुची में शामिल कराने के लिए इसके लड़ाई को धारदार किया जायेगा. बैठक में मुख्य रुप से सीपीएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार, डॉ महेंद्र सिंह, नितांत राठौर सहित दर्जनों भोजपुरी प्रेमी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्यवाई किये जाने की घटना पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है. पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अनशन पर बैठे जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी को पुलिस ने सड़क पर घसीट कर पिटाई की.

उन्होने कहा कि यह कूकृत्य राज्य सरकार के इशारे के बिना संभव नहीं था. हालात यह हो गए है कि अब तो आम आदमी पर डबल इंजन की सरकार हमला कर रही है. जिसका ताजा उदाहरण आंदोलनकारियों पर बरसायी गयी लाठिया है.

संगठन सचिव पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह व सचिव रंजीत सिंह ने कहा कि चिकित्सक हत्याकांड का विरोध कुछ लड़के कर रहे थे. पुलिस अपराधियों पर कार्यवाई करने के बजाए उन लड़कों पर ही लाठिया बरसानी शुरू कर दी. इससे साफ जाहिर होता है कि डबल इंजन की नीतीश सरकार अपनी नाकामी छूपाने के लिए दमनात्मक रवैया अपना रही है.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने पॉलिथीन की जगह थैला उपयोग करने की मुहिम शुरू की है. इसके तहत रविवार को मौना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक लोगों को घर से थैला लेकर बाजार आने के लिए जागरुक किया गया. सदस्यों द्वारा पॉलिथीन में सामान ले जा रहे लोगों का पॉलिथीन लेकर उन्हें थैला दिया और उन से अपील की वह जब भी घर से निकले तो थैला लेकर निकले पॉलिथीन का उपयोग ना करें. क्लब क्लब द्वारा पांच सौ से अधिक थैला बांटा गया.
गोपालगंज से छपरा पहुंचे लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के पॉलीथिन बैन चेयर पर्सन डॉ ओ पी तिवारी और हमारे वरिष्ठ अभिभावक लायन डॉ यू. के. पाठक सर ने संयुक्त रूप से लोगों को थैला देकर मुहिम की शुरुआत की.
इस अवसर पर अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि छपरा शहर को पॉलिथीन से मुक्त कराना है. पर्यावरण चेयर पर्सन लायन विकास कुमार ने कहा कि लायंस क्लब छपरा टाउन द्वारा आगे भी मुहिम लगातार जारी रहेगी जब तक कि शहर पॉलिथीन से मुक्त ना हो जाए.
इस अवसर पर लायंस क्लब छपरा टाउन के गाइडिंग लायन डा• नवीन द्विवेदी , गाइडिंग लायन सह लियो डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रह्लाद कुमार सोनी, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट संयुक्त सचिव लायन अजय सिन्हा,वरिष्ट मार्गदर्शक लायन आशुतोष शर्मा,डिस्ट्रिक्ट जी.एम.टी. मनोज वर्मा संकल्प, डिस्ट्रिक्ट संयुक्त पी.आर.ओ .लायन विक्की आनंद, जेड सी लायन ध्रुव कुमार पांडे,आर सी लायन  एस जेड रिजवी,लायंस क्लब एकमा अध्यक्ष  संजीव सिंह, लायंस क्लब छपरा टाउन के सचिव कबीर, कोषाध्यक्ष विक्की गुप्ता, मयंक जायसवाल, वरुण कुमार, गोविंद सोनी, शम्भू शर्मा, वरुण कुमार, अविनाश कुमार, राजकुमार ब्याहुत, सतीश कुमार पांडे, दिनेश कुमार, विक्की बाबू, सौरभ राज, विनय पंडित, कन्हैयालाल सिंह, धीरज कुमार सिंह, लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, प्रकाश कुमार, अमरनाथ, अली अहमद, विशाल सोनी उपस्थित थे.
0Shares

Chhapra: शिक्षा में बेतहर योगदान देने के लिए सूबे के 17 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. जिसमें छपरा के बिचला तेलपा स्थित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह को भी चयनित किया है. छपरा के ब्रजेश बिहार के उन 17 शिक्षकों में जगह बनाने में कामयाब रहे जिन्हें सरकार ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार देने के लिए चयनित किया है.

छपरा के ब्रजेश सिंह को 5 सितम्बर को सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री पुरस्कृत करेंगे. पुरस्कार के रूप में चयनित शिक्षकों को 15 हजार का चेक, प्रशस्त पत्र, दुशाला और स्मृति चिह्न दिया जाएगा.

गौरतलब है कि 38 में से महज 14 जिलों से 17 शिक्षक चयनित किये गये हैं. शेष 24 जिलों से इस पुरस्कार के लिए आए शिक्षकों के आवेदन चयन समिति को प्रभावित नहीं कर पाए. राजकीय पुरस्कार के चयन में मधुबनी, कटिहार और नवादा जिलों के शिक्षकों ने बाजी मारी है. इन जिलों के दो-दो जबकि पटना, पूर्वी चंपारण, सारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, अरवल, अररिया, बेगूसराय और दरभंगा के एक-एक शिक्षक का चयन राजकीय पुरस्कार के लिए हुआ है.

 

 

0Shares