Chhapra: विगत दिनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गैस एजेंसी से एक लाख अस्सी हजार लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस लूट कांड में 4 संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को प्रेस वार्ता कर हर किशोर राय ने दी जानकारी.

उन्होंने कहा कि सारण पुलिस को मुफस्सिल थाना अंतर्गत में लूट एवं डकैती की घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में आनंद कुमार, चंदन कुमार सिंह, मुन्ना कुमार और विकास कुमार शामिल है. अपराधी चंदन कुमार सिंह के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि आनंद कुमार के विरुद्ध नगर थाना और मुफस्सिल थाना में दो अपराधिक मामले दर्ज है. वहीं चंदन कुमार, मुन्ना कुमार के विरुद्ध नगर थाना में अपराधिक मामले दर्ज है. इस लूट कांड के उद्घाटन में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष शशि भूषण चौधरी, अरविंद कुमार, रामायण सोरेन, सतीश प्रसाद की अहम भूमिका रही.

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र बुधवार से शुरू हुआ. बुधवार को प्रात: स्नान ध्यान के बाद कलश स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. कई घरों व मंदिरों में कलश की स्थापना की गयी. बुधवार को प्रतिपदा प्रातः 7: 56 बजे तक ही था.

हालांकि उदया तिथि में प्रतिपदा मिलने के कारण पूरे दिन यह तिथि मान्य होगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दिन के 11: 37 बजे से 12: 23 बजे तक है. यह भी कलश स्थापना के लिए उपयुक्त समय है. वाराणसी पंचांग के अनुसार, सुबह 7.56 बजे के बाद से द्वितीया लग जायेगा. इसलिए प्रतिपदा युक्त द्वितीया में भी कलश की स्थापना की जा सकती है.

वाराणसी व मिथिला पंचांग के अनुसार, मां का आगमन नाव पर और गमन हाथी पर हो रहा है. आगमन और प्रस्थान दोनों शुभ माना गया है. मिथिला पंचांग के अनुसार, प्रतिपदा सुबह 8.06 बजे तक है. 15 अक्तूबर को षष्ठी है. इस दिन बेलवरण के बाद अधिकतर पंडालों के पट खुल जायेंगे. 16 को महासप्तमी है. इस दिन नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की प्रतिमा की आराधना शुरू हो जायेगी. 19 को विजया दशमी है.

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र बुधवार से प्रारंभ हो रहा है. पूजा की तैयारी में लोग जुटे हुए है. पूजा की तैयारी को लेकर शहर के बाज़ार सजे हुए है.

बाज़ारों में माँ दुर्गे की पूजा अर्चना से जुड़े सामानों की खरीदारी लोग कर रहे है. नवरात्र के दौरान कलश स्थापना के लिए घरों और पूजा पंडालों में तैयारियां चल रही है.  बुधवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का अनुष्ठान शुरू हो जायेगा. बाज़ारों में फल और पूजन सामग्री के दुकानों में भीड़ देखि जा रही है. 

वही दूसरी ओर घरों में साफ़ सफाई और कलश स्थापना की तैयारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: भाजपा कार्यकर्त्ता व अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला. भाजपा के आह्वान पर दुकानों को बंद कराया गया. वही उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल परिसर लाया गया जहाँ चिकित्सकों और कर्मियों ने अपने साथी कर्मी के अंतिम दर्शन किये और पुष्पांजलि की. जबकि सारण जिला स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के सदस्यों ने मुँह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. इस दौरान अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रही. साथी की हत्या से अस्पताल कर्मी मर्माहत दिखे.

सांसद सिग्रीवाल ने शव को दिया कंधा
महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी अस्पताल परिसर पहुंचे और अंतिम दर्शन किये. सांसद ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और भावुक हो गए.

इसे भी पढ़े: मिलनसार और सबके चहेते थे पीयूष आनंद

सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि पीयूष की हत्या मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मिलनसार और नेक दिल था. उन्होंने पुलिस प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा की यही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे आन्दोलन करेंगे. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्से नहीं जायेंगे. उन्होंने जिले में लगातार हो रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कई मामलों में अबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी भी नहीं हुई है. जो पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. सांसद ने कहा कि अपने साथी की शहादत को वे व्यर्थ नहीं जाने देंगे. किसी भी कीमत पर अपराधियों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे.

इसे भी पढ़े: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

इस दौरान भाजपा नेता कन्हैया सिंह, श्रीनिवास सिंह, शांतनु सिंह, राहुल मेहता, धनञ्जय कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा, बजरंग दल कार्यकर्त्ता और अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सदर अस्पताल में कार्यरत डाटा ऑपरेटर कर्मचारी की हत्या के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों में रोष है. वहीं जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ साथ अन्य स्थानीय लोगों में भी इस हत्या के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.

लंबे अरसे तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पीयूष की हत्या को लेकर भाजपा के श्रीनिवास सिंह द्वारा कल छपरा बंद की घोषणा की गई है. छपरा भाजपा इकाई के नेताओं द्वारा कहा जा रहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत चुनाव के पूर्व भाजपा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: गरखा के अलोनी में युवक की हत्या, युवक मौना मुहल्ला के गंगोत्री प्रसाद का पुत्र

पियूष पार्टी का एक सच्चा सिपाही था. उसकी हत्या के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दे.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या के विरोध में आज छपरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी. व्यापार संगठन एवं आम जनता से आग्रह किया गया है, कि वह इस हत्या के विरोध में अपनी दुकानों को बंद रखें.

उधर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव राजेश कुमार तथा संयुक्त सचिव सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने पियूष आनन्द की निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट किया हैं तथा कल दिनांक 09 अक्टूबर को छपरा बन्द का आह्वान किया है.

0Shares

Chhapra: सोमवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के कार्यालय मेंस्टैंडिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ उप मेयर अमितांजली सोनी, नगर आयुक्त अजय सिन्हा, वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद नरगिस बानो, अभियंता एसके श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया.

बैठक के बारे में नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बैठक में आवास योजना की समीक्षा की गई है. साथ ही जो भी बचे हुए लाभुकों की सूची हैं उसे जल्द से जल्द भेजी जायेगी.

साथ ही साथ शहर में चल रहे शौचालय योजना की भी समीक्षा की गयी. साथ ही छपरा नगर निगम को को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित करने पर चर्चा की गयी. जिसमें खुले में शौच करने वालों को शौचालय निर्माण के लिए आवेदन को प्रेरित किया जायेगा.

25 जमादारों की होगी बहाली: 

बैठक की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि नगर निगम जल्द ही शहर के विभिन्न वार्डों के लिए जमादारों की बहाली करेगा. इसके तहत निगम द्वारा शहर में 25 जामदारों की नियुक्ति की जायेगी. जो विशेष रूप से सम्बंधित वार्डों में सफाई व्यवस्था को देखेंगे. गौरतलब है कि जमादारों की कमी के कारण कई वार्डों में सफाई व्यवस्था सही नहीं है. इनकी बहाली के बाद इन वार्डों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी. नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि जमादारों को बोर्ड की बैठक के बाद बहाल किया जाएगा.

डेंगू के मरीज मिलने के बाद हरकत में आया निगम

शहर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में निगम को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. लेकिन निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में वार्ड पार्षदों की देख रेख में नियमित में से लगातार फॉगिंग कराई जाएगी.

दशहरा के पहले साफ होगा शहर
दशहरा से पहले शहर की साफ सफाई में तेज़ी तेजी लाने के लिए सफाईकर्मियों व एनजीओ को विशेष रूप निगम द्वारा निर्देशित किया गया है. साथ ही शहर में निकलने वाले मूर्ति जुलूसों के रास्ते मे पड़ने वाले पुलियों की मरम्मती के भी आदेश दिए गए हैं.

 

 

0Shares

Chhapra:गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष  आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर ले आई. घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.

पीयूष की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा आज छपरा बंद

बताते चलेगी पीयूष सदर अस्पताल में दवा वितरण काउंटर पर कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था. किसी कारण गरखा गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर शहर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आधा दर्जन चोरो को धर दबोचा है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छपरा शहर में बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

टीम को सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के समीप घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने धावा बोला.

वहां से बाइक सवार एकमा थाना क्षेत्र निवासी रंजीत सिंह उर्फ मुन्ना कुमार सिंह और रोहित कुमार सिंह को दबोच लिया गया.

उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से बाइक का लॉक खोलने में इस्तेमाल होने वाला मास्टर चाभी मिली. जिस बाइक पर दोनों सवार थे जांच में वह भी चोरी की निकली. पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकारी. गिरोह में शामिल अन्य साथियों का नाम बताया.

इसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार अन्य बाइक चोरों को दबोचा गया. इनमें एकमा थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी शक्ति शरण उपाध्याय उर्फ मनु उपाध्याय, मुकेश कुमार साह, दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी दीपक कुमार साह और शंकर कुमार साह शामिल हैं. उनके पास से भी चोरी की चार बाइकें बरामद की गई.

0Shares

Chhapra: कला के क्षेत्र में छपरा की उभरती हुई कलाकार- भाग्यश्री को बिहार ज्योति अवार्ड से सम्मानित किया गया है. पटना में रविवार को बिहार कला एवं सांस्कृतिक विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में त्रिपूरा के पूर्व राज्यपाल प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद के हाथों भाग्यश्री को यह सम्मान मिला. बिहार ज्योति अवार्ड पाने के बाद भाग्यश्री ने ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि इस तरह से अवार्ड्स मिलने के बाद उनका मनोबल और भी बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: अपने चेहरे की पेंटिंग बना कलाकार ने खींचा सबका ध्यान

गौरतलब है पिछले दिनों छपरा में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें भाग्यश्री ने अपने ही चेहरे की पेंटिंग बनाकर लोगों उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति समाज को आइना दिखाया था.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी समृद्ध भाषा है इसे मान सम्मान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे. उक्त बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर में छपरा के एकता भवन में आयोजित दो दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भोजपुरी एक हज़ार साल पुरानई भाषा है और फिलहाल दुनिया के कई देशों में बोली जाती है. ऐसे में अपने देश में भी इसे संवैधानिक दर्जा मील इसके लिए प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं निजी रूप से विधानसभा में इसके लिए मांग करूँगा.

इससे पहले आयोजन समिति के द्वारा उनके शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी का इतिहास वैभवशाली है इसे संरक्षित करने के लिए पटना से लेकर दिल्ली तक जरूरी कोशिश की जाएगी.

आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

इस अवसर पर आयोजन के महासचिव अजित सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, अजय सिंह, श्यामबिहारी अग्रवाल, उमाशंकर साहू, रमाकांत सिंह, रंजन श्रीवास्तव, डॉ उषा वर्मा, प्रियंका सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.

समापन सत्र में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति है.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर सारण पुलिस (महिला) के साथ पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अभियान की शुरुआत सारण एसपी हर किशोर राय न के साथ
सुप्रिया राय, डॉ प्रियंका शाही ,सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर,संयोजक रंजन श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

इस मौके पर सारण एसपी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम में प्रखर होकर भाग लेना चाहिए. ऐसे कार्यक्रमों से मुख्य रूप से महिलाओं को लाभ होता है.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से शहर की डॉ प्रियंका शाही द्वारा बच्चियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में डॉ शाही ने बताया कि लड़कियों में हार्मोनल असंतुलन के लक्षण उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डालते है.

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए संस्था के भवर किशोर ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के अभियान को गाँव तक पहुँचाना है. संस्था का प्रयास महिलाओं को जागरूक कर सशक्त करना है.

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर में सार्जेंट मेजर पी.एन. सिंह,फार्मासिस्टअजय कुमार, विजय तिवारी, चिकित्सा पदाधिकारी बी के सिंह, अध्यक्षा अर्चना किशोर, सोनम, जयश्री, आदि मौजूद रहीं.

0Shares

छपरा: सारण की धरती को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बेटी ने गौरवान्वित करने का कार्य किया है. आगामी 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे ऑफ़ गर्ल के मौके पर छपरा की रोशनी को राजधानी दिल्ली में किसी अन्य देश के राजदूत का प्रभार एक दिन के लिए दिया जायेगा. रौशनी देशभर के उन 16 लड़कियों में जगह बनाने में कामयाब रहीं जिन्हें इस प्रभार के लिए चुना गया है. साथ ही इस लिस्ट में बिहार की 3 लड़कियां भी शामिल हैं.

रविवार को पटना हवाई अड्डे से जागृति प्लान इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक सत्येंद्र प्रसाद व कार्यक्रम समन्वयक साबिर हुसैन ने रौशनी के साथ दिल्ली के लिए उड़ान भरी. जहां दिल्ली में 3 दिन की ट्रेनिंग के बाद रौशनी को किसी दूसरे देश के राजदूत का प्रभार दिया जाएगा. हालांकि यह प्रभार सिर्फ 1 दिन के लिए ही होगा.

गौरतलब है कि इन लड़कियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय एनजीओ प्लान इंडिया के तहत हुआ है. जिसके ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर हैं. रौशनी भी छपरा में इस संस्था की सक्रिय कार्यकर्ता हैं. प्लान इंडिया देश तथा विदेशों में चाइल्ड डेवलपमेंट के साथ महिला शशक्तिकरण केक्षेत्र में कार्य करती हैं. इसके तहत 67 देशों में यह एनजीओ कार्य करता है.

ज़िले के मढौरा प्रखंड आटा गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पुत्री रौशनी जेपीयू की 2014-17 की तृतीय सत्र की छात्रा हैं. पढ़ाई के साथ साथ वह विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी है. इसके तहत वे राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ प्लान इंडिया की भी सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिसमें वो जिले भर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में अपना योगदान देती हैं. इस से पहले प्लान इंडिया द्वारा 2017 में दिल्ली में आयोजित नेशनल डिबेट में भी रौशनी ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

अपनी पुत्री को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रभार मिलने की सूचना के बाद रौशनी के पिता ने खुशी जाहिर की है. संस्था द्वारा चयन किए जाने पर रौशनी ने बताया कि इंटरनेशनल गर्ल्स डे पर मुझे यह प्रभार मिलेगा. जो खुसी की बात है. मैं अपना सर्वोत्तम योगदान देने की कोशिश करूंगी.

0Shares