छपरा में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 25 जमादारों की बहाली करेगा निगम

छपरा में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए 25 जमादारों की बहाली करेगा निगम

Chhapra: सोमवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के कार्यालय मेंस्टैंडिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ उप मेयर अमितांजली सोनी, नगर आयुक्त अजय सिन्हा, वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद नरगिस बानो, अभियंता एसके श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया.

बैठक के बारे में नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बैठक में आवास योजना की समीक्षा की गई है. साथ ही जो भी बचे हुए लाभुकों की सूची हैं उसे जल्द से जल्द भेजी जायेगी.

साथ ही साथ शहर में चल रहे शौचालय योजना की भी समीक्षा की गयी. साथ ही छपरा नगर निगम को को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित करने पर चर्चा की गयी. जिसमें खुले में शौच करने वालों को शौचालय निर्माण के लिए आवेदन को प्रेरित किया जायेगा.

25 जमादारों की होगी बहाली: 

बैठक की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि नगर निगम जल्द ही शहर के विभिन्न वार्डों के लिए जमादारों की बहाली करेगा. इसके तहत निगम द्वारा शहर में 25 जामदारों की नियुक्ति की जायेगी. जो विशेष रूप से सम्बंधित वार्डों में सफाई व्यवस्था को देखेंगे. गौरतलब है कि जमादारों की कमी के कारण कई वार्डों में सफाई व्यवस्था सही नहीं है. इनकी बहाली के बाद इन वार्डों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी. नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि जमादारों को बोर्ड की बैठक के बाद बहाल किया जाएगा.

डेंगू के मरीज मिलने के बाद हरकत में आया निगम

शहर में डेंगू के मरीज मिलने के बाद नगर निगम भी हरकत में आ गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में निगम को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. लेकिन निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में वार्ड पार्षदों की देख रेख में नियमित में से लगातार फॉगिंग कराई जाएगी.

दशहरा के पहले साफ होगा शहर
दशहरा से पहले शहर की साफ सफाई में तेज़ी तेजी लाने के लिए सफाईकर्मियों व एनजीओ को विशेष रूप निगम द्वारा निर्देशित किया गया है. साथ ही शहर में निकलने वाले मूर्ति जुलूसों के रास्ते मे पड़ने वाले पुलियों की मरम्मती के भी आदेश दिए गए हैं.

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें