Chhapra: बिहार में तबादले 9 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके तहत छपरा सदर एसडीओ चेत नारायण राय का भी तबादला किया गया है. वहीं IAS लोकेश मिश्रा को छपरा सदर का एसडीओ बनाया गया है.


0Shares

छपरा: छपरा की कलाकार सुरंगमा ने कला के माध्यम से सारण को विदेशों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया है. शहर के श्यामचौक निवासी डॉ पन्ना लाल प्रसाद की पुत्री सुरंगमा ने सात समुन्दर पार कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया है. इस प्रदर्शनी में उन्होंने विभिन्न भारतीय पेंटिंग्स के साथ विश्व प्रसिद्ध मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया है. प्रदर्शनी में लगी सभी कलाकृतियों को उन्होंने खुद से बनाया है.

दशहरा पर लगाई गयी थी प्रदर्शनी:

कनाडा में यह प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए आयोजित की गई है. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर को दशहरा के दिन हुआ. जो 21 अक्टूबर तक चला. यह प्रदर्शनी कनाडा में रहने वाले लोगों को काफी पसंद भी आयी. सुरंगमा ने बताया कि वो दशहरा के मौके पर पिछले दो सालों से इंडियन सोसाइटी के माध्यम से कनाडा में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन करती हैं. जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.

विदेशों में रहकर भी भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पित:

एक तरफ जहां हम अपनी संस्कृति व परम्पराओ को भुलाकर वेस्टर्न संस्कृति तेज़ी से अपनाते जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विदेशों में रह रहे कुछ लोग आज भी भारतीय संस्कृति और परंपरा को लेकर काफी समर्पित हैं. कुछ ऐसा ही किया है छपरा की सुरंगमा ने. सुरंगमा कनाडा में पिछले छह साल से रह रही हैं. कनाडा जाने के बाद उन्होंने कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को एक अलग पहचान दिलाने का कार्य किया है.

उन्होंने छपरा शहर के राजेन्द्र कॉलेज से जूलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. उनके पति कनाडा में ही टाटा स्टील में नौकरी करते हैं. इससे पहले भी सुरंगमा ने कनाडा में कला से सम्बंधित कई प्रदर्शन किए हैं. कला के क्षेत्र में सुरंगमा में छह साल पहले कदम रखा था. धीरे धीरे उन्होंने पेंटिंग सीखा . जिसके बाद वो कनाडा के मॉन्ट्रियल में मील आर्टिस्ट ग्रुप की सदस्य भी बनी. आज उनके द्वरा किया गया कार्य को काफी सराहना मिल रही है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को छपरा के नगर निगम परिसर से संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिता की कर्मभूमि से यात्रा की शुरुआत कर रहा हूँ. यहां के लोग परिवार के समान है. आप सभी संघर्ष में शामिल रहे है. उन्होंने कहा कि संविधान भाजपा के कारण खतरे में है. भाजपा की सरकार नागपुरिया संविधान लागू करना चाहती है. लालू यादव को साजिश के तहत जेल भेज दिया गया है. उन्होंने साम्प्रदायिक शक्तियों से कभी समझौता नही किया ना आगे करेंगे. 

उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि चाचा कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा के साथ नही मिलेंगे. अब भाजपा में चले गए मिट्टी में कब मिलेंगे.

बिहार के मौजूदा सरकार में अपराध चरम सीमा पर है. उन्होंने मुजफ्फरपुर बालिका कांड पर बोलते हुए कहा कि सभी आरोपियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. केंद्र सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि सवा लाख करोड़ का पैकेज चार साल हो गए अब तक नही आया. पेट्रोल का दाम बढ़ गया. जनता को गुमराह कर राजनीति में आ गए.

उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार गरीब विरोधी काम कर रही है. बालू बंद होने से मजदूर परेशान है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता शेर है. उन्हें परेशान किया जा रहा है पर वे डरने वाले नही है.

 

उन्होंने दलित, शोषित, अल्पसंख्यकों से एकजुट होने की अपील की. जनता हमारी मालिक है. हम जनता के शरण में आये है. भरपूर प्यार मिल रहा है. लालू यादव व्यक्ति नही विचारधारा है.

सभा में राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल कुमार साधु, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, आलोक मेहता, सलीम परवेज, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, तरैया विधायक मुद्रिका राय, सुनील राय, पार्टी के जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, मिथिलेश कुमार राय, रवि सिंह समेत नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बीते कुछ दिनों से शहर में बढे डेंगू के प्रकोप से कई लोग इसकी इसकी चपेट में आ गए हैं. शहर के कई मुहल्लों में दर्जनों लोग इसके चपेट में आने से बीमार हो गए हैं. तेजी से फैल रहे इस खतरनाक बीमारी से अबतक छपरा के दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिसमें एक चिकित्सक भी शामिल हैं.

शहर के रामलीला मठिया मुहल्ले में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. बावजूद इसके सरकारी तंत्र इन सबसे बेखबर है. स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ शहर की सफाई और मच्छरों को मारने के लिए फोगिंग के लिए नगर निगम भी उदासीन दिख रहा है. निगम के द्वारा जो फोगिंग करायी भी जा रही है वो कुछ खास इलाकों के सड़कों तक ही सिमित है. लोगों के घरों गलियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. फोगिंग के नाम पर निगम केवल औपचारिकता ही पूरा कर रहा है.  

कछुए की चाल से हो रही फॉगिंग

शहर में लगातार बढ़ते ड़ेंगू के प्रकोप के बाद भी नगर निगम द्वारा शहर में कराई जा रही फॉगिंग काफी सुस्ती से की जा रही है. इसके लिये निगम द्वारा जो रोस्टर तैयार किया गया है. उसमे प्रत्येक दिन शहर के दो वार्डों में फोगिंग करनी है. कूल मिलाकर शहर में 45 वार्ड हैं. प्रत्येक दिन दो-दो वॉर्डों में फोगिंग करते करते 22 से 23 दिन लग जाएंगे. जो लोगों के लिए चिंता का विषय है.

लोगों में है ड़ेंगू का डर
निगम कर्मियों के अनुसार बीते 11 अक्टूबर से शहर में फोगिंग शुरू की गई है. इसके तहत शहर के प्रत्येक गली में मोटरसाइकल पर मशीन रखकर फोगिंग करनी है. लेकिन लोगों का कहना है कई इलाकों में यह फोगिंग नही हो रही है. जिससे उन्हें भी ड़ेंगू का डर सताने लगा है.

पांच में 2 मशीनों से ही हो रही फॉगिंग
नगर निगम के पास फॉगिंग के लिए पांच मशीनें उपलब्ध हैं. लेकिन इनमें से मात्र दो को ही शहर में शाम के वक़्त फोगिंग के लिए भेजा रहा है. साथ ही साथ निगम के पास सड़कों पर फोगिंग के लिए एक बड़ा सा मशीन भी है. लेकिन किसी कारणवश वह मशीन निगम परिसर में ही रखा हुआ है. अगर निगम सभी मशीनों को शहर में भेजता है. तो ड़ेंगू के के प्रकोप को कम किया जा सकता है.

 

0Shares

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के महाराजगंज मशरख नई रेलखंड का उद्घाटन एवं इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन रविवार से प्रारम्भ होगा.

करीब 32. 6 किलोमीटर इस रेलखंड पर 412 करोड़ रुपये की लागत आयी है. जिसका उद्घाटन 21 अक्टूबर को रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सरकार मनोज सिन्हा संध्या 4 बजे करेंगे.

वाराणसी मंडल के महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह मे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार प्रमोद कुमार, विधायक हेम नारायण साह, सदस्य विधान परिषद वीरेन्द्र नरायन यादव, सदस्य विधान परिषद केदार नाथ पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद सच्चिदानन्द राय एवं सदस्य विधान परिषद टुन्ना जी पाण्डेय की उपस्थित होंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के पीआरओ इस बताया कि महाराजगंज-मसरख (36.2 किमी.) नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन तथा इस खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ विषेष गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर करेंगे.

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक एस.एल.वर्मा, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे.

महाराज-मसरख नई बड़ी रेल लाइन का निर्माण लगभग रूपया 412 करोड़ की लागत से किया गया है. इसके निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र में यात्री परिवहन सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा. साथ ही साथ महाराजगंज के लोगों को छपरा-थावे आने-जाने में एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो गई है. इस लाइन के निर्माण से इस क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलगी.

0Shares

Chhapra: सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में राम जन्म भूमि में मंदिर के निर्माण के लिए पहल की गई है. शनिवार को मंच की बैठक सुधांशु शर्मा के आवास पर हुई जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर पहल का समर्थन किया.

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी ने कहा कि राममंदिर के निर्माण के पक्ष में एक मत बनने को लेकर सार्थक प्रयास किये जा रहे है जिसका वे समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए शांति के साथ यात्रा हो जिसमें छपरा से हज़ारों की संख्या में लोग जाएंगे.

वही सुधांशु शर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता मंच के द्वारा अयोध्या में मंदिर के निर्माण के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसे पूरा कराने की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि श्री राम हमारे पूर्वज है उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसा सभी चाहते है.

इस अवसर पर रजनीश शुक्ल, सरोज सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शनिवार को लखनऊ रवाना हुए.

संगठन के उत्तर बिहार प्रान्त अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या पदयात्रा में शामिल होने के लिए जिले के सभी प्रखण्डों से 600 सौ कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हुए है.

कार्यकर्ता लखनऊ से अयोध्या तक की पदयात्रा में शामिल होंगे. कार्यकर्ता अयोध्या में राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण कोलेकर पदयात्रा करेंगे.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरदहिया डीह बगीचे से तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते अवैध आग्नेयास्त्र से साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में बनियापुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से हुई लूट की वारदात के दौरान लूटी गई मोबाइल को बरामद किया गया है. जिसके आधार पर इस लूट कांड का खुलासा हुआ है.

इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो बनियापुर में हुई लूट की घटना में शामिल थे. पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा के रविन्द्र कुमार राउत, भेल्दी के गोल्डन सिंह और मशरख के संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रविन्द्र के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ बनियापुर से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं गोल्डन सिंह के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है.

0Shares

Chhapra: असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई के विजय का पर्व विजयादशमी धूम धाम से मनाया गया.

छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में रावण और मेघनाथ के पुतले पर जैसे ही भगवान राम ने तीर चलाई पुतले धू धू कर जल उठे. इस दौरान लोगों को शानदार आतिशबाज़ी का नज़ारा भी देखने को मिला.

इससे पहले श्री राम अपनी सेना के साथ रथ पर सवार होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. जिसके बाद आतिशबाज़ी के बाद रावण और मेघनाथ का वध हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम में उपस्थित थे. महिलाओं की भारी भीड़ भी इस आयोजन को देखने स्टेडियम में पहुंची थी.  

शहर में 1990 से आयोजित होता आ रहा है कार्यक्रम 

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विगत 18 वर्षों से विजयादशमी समारोह का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व उपसभापति व समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय समेत गणमान्य लोगों ने किया.

इस अवसर पर सत्यप्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, विभूति नारायण शर्मा समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर बजरंग दल द्वारा शहर में बाइक रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. रैली शहर के लोकमान्य हाई स्कूल के पास से शुरू हुई. कटहरी बाग, साहेबगंज, थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, एस डी एस कॉलेज होते हुए किनारे रोड से भगवान बाजार होते हुए नगर पालिका चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः लोकमान्य स्कूल के पास समाप्त होगी.

बताते चले कि प्रत्येक वर्ष विजयादशमी पर बाइक रैली का आयोजन किया जाता है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र में माता के नवमी तिथि की पूजा के बाद शुक्रवार को विजयादशमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. दशमी तिथि या यूं कहें कि दशहरा के मौके पर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना हो रही है.

शहर के कालीबाड़ी में इस तिथि पर विशेष पूजा की जाती है. नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद इस समुदाय की महिलाएं सिंदूर खेला की विधि करती है.

कालीबाड़ी में दशमी के दिन दुर्गा मां के विसर्जन से पहले इस समुदाय की महिलाएं जमकर सिंदूर खेलते हैं और अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं. सुहाग की लंबी आयु के लिए की जाने वाली इस विधि को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है. महिलाओं ने पहले माता की प्रतिमा की विधि विधान से पूजा की तब जाकर एक दूसरे को सिंदूर लगा कर इस विधि को भी पूरा किया.

कुंवारी लड़कियां भी करती हैं यह रस्म

सिंदूर खेला की रस्म केवल शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होती है लेकिन कुंवारी लड़कियां भी अब इस रस्म को निभाती हैं ताकि उन्हें अच्छा और मनपसंद वर मिल सके. इस रस्म को निभाते समय पूरा माहौल उमंग और मस्ती से भर जाता है.

0Shares

आपको आपके शहर से जोड़ने की अपनी संकल्पना के साथ हम अपने उन पाठकों, जो शहर से दूर है और दशहरा में शहर में स्थापित पूजा पंडाल देखने की इच्छा रखते है के लिए लेकर आये है सभी पूजा पंडाल से लाइव वीडियो.     

छपरा टुडे (www.chhapratoday.com) के द्वारा आप सब तक शहर में स्थापित दुर्गापूजा पंडालों और मूर्तियों को पहुँचाया जा रहा है. शहर में स्थापित कुछ पंडालों से हमने फेसबुक लाइव किया. जिसे आप यहाँ लिंक में देख सकते है.

छपरा टुडे (आपका शहर, आपके पास)      

CT LIVE: काली बाड़ी से LIVE

CT LIVE: माँ अम्बिका भवानी मंदिर से लाइव

CT LIVE:आपके शहर छपरा से LIVE

CT LIVE:CT live: कालीबाड़ी से आरती लाइव

CT LIVE:नगर पालिका चौक से आरती लाइव

CT LIVE:बाबा बर्फानी के दर्शन

CT LIVE:छपरा के तेलपा टैक्सी स्टैंड से LIVE

CT LIVE:CT Live: आर्य नगर गुफा से लाइव

CT LIVE: श्याम चौक पर बना है केदारनाथ धाम जैसा पंडाल, आप भी करें दर्शन

CT LIVE:श्री रामजन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा प्रस्तुति

CT LIVE:राजेन्द्र स्टेडियम में होगा रावण दहन

CT LIVE: नवरात्र पर रौशनी से जगमग शहर

CT LIVE: संस्कार विद्यापीठ स्कूल में मनाया गया नवरात्रि महोत्सव

CT LIVE: शहर के वात्सल्य में मनाया गया नवरात्रि उत्सव

 

0Shares