Chhapra: दिवाली में इस बार नियोजित शिक्षकों के घर माँ लक्ष्मी का प्रवेश होगा. यानी कि हर बार पर्व त्यौहारों में वेतन की टकटकी लागए शिक्षकों को इस बार निराश नही होना पड़ेगा. पर्व त्यौहारों में वेतन ना मिलने के कारण अक्सर त्यौहार के फीका रहने की खबरें आती रही है, लेकिन इस बार ठीक दीपावली के पूर्व और धनतेरस पर सभी नियोजित शिक्षकों के खाते में माँ लक्ष्मी खुद आएगी.

कहा जा रहा है कि इस बार शिक्षकों के वेतन का भुगतान सोमवार 5 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा. जिससे शिक्षक इस दिवाली और छठ को खुशी खुशी मना सकते है. वेतन भुगतान को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के घर मे इस बार पहले से ही दिवाली के दीये जगमगाएंगे. शिक्षकों को धनतेरस के दिन यानी सोमवार को वेतन मिल जाएगा. जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

उनका कहना है कि संघ का प्रयास है कि छठ के पूर्व शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर का भी भुगतान हो जाये इसके लिए हम प्रयासरत है.

0Shares

Chhapra:साढा ढाला ओवरब्रिज पर विगत कई दिनों से बंद लाइट को जलाने के लिए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जिलाधिकारी से बात की. इस दौरान विधायक ने बताया की विगत दिनों मेरे प्रयास से ओवरब्रिज की लाइट जली थी लेकिन कुछ कारणों से ये दुबारा बंद हो गई. शहर में आने जाने का एक प्रमुख मार्ग होने से आए दिन यहाँ काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

इस मुद्दे पर छपरा विधायक ने जिलाधिकारी से बात की है की इसे अविलंब आनेवाले पर्व के पहले ठीक करा दिया जाये ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.  वार्ड 29 एवं वार्ड 30 में विगत 8 माह से पानी की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विधायक डॉ सी एन गुप्ता से की.

लोगों की परेशानी को लेकर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नगर निगम के नगर आयुक्त को इसे अविलंब ठीक करने का निर्देश दिया. विधायक ने नगर आयुक्त ने पूछा की 8 माह से ये समस्या बनी हुई है तो ये अभी तक ठीक क्यों नहीं हुई. विधायक ने स्पष्ट शब्दो मे कहा की ये बहुत बड़ी लापरवाही है,इसे अविलंब ठीक करे.जनसुविधा के मामले में विधायक ने नगर आयुक्त को कार्य करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह को पुनः विद्यालय में योगदान करने को लेकर उच्च न्यायालय ने अपनी सुनवाई में मुहर लगा दी है.

दिनेश सिंह द्वारा बर्खास्तगी को लेकर उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई में न्यायालय ने दिनेश सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बिहार सरकार को पुनः विद्यालय में योगदान देने का निर्देश जारी किया है. इस फैसले के आते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

शिक्षक संघ से जुड़े दर्जनों नेताओं ने जहां इस खुशी का इजहार एक दूसरे को अबीर लगाकर मिठाई खिलाकर किया, वहीं उन्होंने कहा कि न्यायालय सत्य के साथ हैं, न्यायालय ने शिक्षक नेता दिनेश सिंह को बड़ी किया है और यह बहुत बड़ी जीत है.

विदित हो कि वर्षों पूर्व दिनेश सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान रंजीत पासवान के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद जांच प्रक्रिया चली थी. जांच के बाद दिनेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया गया था. जारी पत्र के आलोक में श्री सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट में नाबालिग विवाहिता से दुष्कर्म के मामलें की जांच को लेकर शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ऋषि पाण्डेय छपरा जंक्शन पहुंचे. उन्होंने इस मामलें के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की.

श्री पाण्डेय छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ के उप निरीक्षक कक्ष पहुंचे जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बातें सामने आ रही है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की और घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की.

इसके बाद वे छपरा जंक्शन पर बने सीसीटीवी निगरानी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मामला आईपीसी का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. जिससे तथ्य सामने आएंगे.

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर छपरा जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक शाहनवाज हुसैन सहित छः पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया हैं. निलंबित होने वालों में निरीक्षक शाहनवाज हुसैन, एएसआई वीरेंद्र पाण्डेय, आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल ओएस सिंह, कांस्टेबल रेशमी कच्छप, कांस्टेबल शिवजी यादव शामिल है.

वही दूसरी ओर पीडिता के द्वारा महिला थाना में दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपित हेड कांस्टेबल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पहले पीडिता के सामने उसकी पहचान करायी गयी.

छपरा जंक्शन पर RPF के जवानों ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, 6 पुलिसकर्मी निलंबित
आपको बता दें कि छपरा जंक्शन पर संदिग्ध घूम रही नाबालिग विवाहिता को आरपीएफ के जवानों ने 29 अक्टूबर के शाम को पकड़ा था और आरपीएफ पोस्ट लायी गयी थी. जिसके बाद उक्त महिला को बालिका गृह भेजा था लेकिन महिला गृह के कर्मचारी ने महिलाकर्मी के नही होने का हवाला देते हुए आरपीएफ को वापस लौटा दिया था. जिसके बाद आरपीएफ के एक महिला पुलिसकर्मी को लिखित रूप के साथ उक्त महिला को सौंपा गया था परंतु महिला पुलिसकर्मी के घर रखने के बजाय उसे आरपीएफ के उपनिरीक्षक के कमरे में लाकर बन्द कर दिया गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

मामला तब प्रकाश में आया जब उक्त नाबालिग विवाहिता की काउंसिलिंग बालिका गृह के कर्मियों द्वारा की जा रही थी उसने जो आपबीती सुनाई उसे सुनकर सभी के होश उड़ गए और आनन फानन में बालिका गृह के कर्मियों द्वारा अपने अधिकारियों के साथ- साथ महिला थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद महिला थाने में मामला दर्ज कर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई.

इस मामलें में सारण के एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित के अनुसार दुष्कर्म की घटना में आरपीएफ के एक जवान के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं. फिलहाल जांच की जा रही है.

0Shares

पटना: दीवाली के अवसर पर बिहार में रात आठ से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे. बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है. यह निर्देश पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है. अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि देश में दीवाली के अवसर पर रात आठ से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोड़े जाएं. साथ ही यह भी कहा था कि केवल दो घंटे ही पटाखे फोड़े जाएं और राज्यों को यह तय करने की जिम्मेदारी दी थी कि वे दो घंटे कौन-से होंगे. इसके साथ ही कोर्ट ने अन्य त्योहारों पर पटाखों को लेकर अहम दिशानिर्देश जारी किया था. वहीं ग्रीन पटाखों की भी बात की थी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बिहार सरकार ने यह दिशा निर्देश जारी किया है. इसका मकसद प्रदूषण की समस्या पर नियंत्रण करना है.

0Shares

डोरीगंज: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित लालबाजार मुसहरटोली के समीप सड़क किनारे खड़े बस्ती के मासूम एक बच्चे को ट्रक ने रौद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वही इस घटना को अंजाम दे भाग रहे ट्रक चालक को लोगो ने पकड़ लिया. जिसे आक्रोशित लोगो की भीड़ ने जमकर धुना.

जिसे पुलिस अभिरक्षा मे छपरा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वही मृत बच्चा लालबाजार मुसहरटोली बस्ती के संजय मुसहर का 6 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार बताया जाता है.

घटना गुरुवार की दोपहर डेढ बजे की बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि संजय मुसहर की पत्नी घर के समीप डोरीगंज बाजार जाने के लिए एक ऑटो को रोक अभी सवार होने ही जा रही थी कि जिद मे आकर माँ के साथ जाने के लिए बच्चा भी घर से बाहर सड़क पर आ गया व इसी बीच डोरीगंज की तरफ से आ रही एक ट्रक की चपेट मे आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद स्थानीय कुछ युवको ने बाईक से पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी. आक्रोशित लोगो के द्वारा सड़क पर बाँस बल्ला व टायर जला छपरा पटना मुख्यमार्ग जाम कर दिया गया. जिसकी सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस घंटो आक्रोशितो को समझाने बुझाने के प्रयास मे जुटी रही किन्तु आक्रोशित लोग तत्काल मुआवजे की माँग को लेकर सड़क पर डटे रहे.

मौके पर पहुंचे सदर बीडीओ रमण सिन्हा ने स्थानीय मुखिया व कुछ बुद्धिजीवी लोगो को साथ ले आक्रोशित लोगो से वार्ता कर परिजनो को तत्काल 20 हजार व स्थानीय मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नकद 3000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई. जिसके बाद लोग शांत हुए तथा उक्त पथ पर दिन के साढे तीन बजे से जाकर वाहनो का परिचालन सामान्य हो सका.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड परीक्षा के दौरान जगदम महाविद्यालय परीक्षा केंद पर परीक्षा दे रही छात्रा को नकल करते पकड़े जाने के बाद छात्रा ने जमकर बवाल काटा.

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा से निष्कासित होने के बाद छात्रा ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सूचना दी गयी तो छात्रा उनसे भीड़ गयी और हाथापाई शुरू कर दिया. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की वर्दी की पॉकेट को फाड़ दिया. इसी बैच अपना सिर भी दीवाल से टकरा कर फोड़ लिया. इस दौरान महाविद्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा.

पीड़ित छात्रा ने बताया कि परीक्षा दे रही थी इसी बीच वीक्षक ने कॉपी छीन लिया और कहने लगे कि तुमको परीक्षा से निष्कासित किया जाता हैं.

इस पूरे घटनाक्रम पर जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो एसके वर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम खंड की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी इसी बीच जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा को नकल करते वीक्षक ने पकड़ लिया. जिसके बाद वे शिक्षक को अपशब्द बोलते हुए देख लेने की बातें कहने लगी. जिसकी सूचना वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों को दी गयी. इसी बीच महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथ पाई करने लगी और महिला पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़ कर पॉकेट फाड़ दी. उसके बाद दीवार में अपना सिर टकड़ा दी जिससे उसका सिर फट गया हैं.

वही दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मियों का कहना हैं कि परीक्षा केंद्र के अंदर वीक्षक के द्वारा चीटिंग करते हुए छात्रा को पकड़ा गया था उसके बाद हमलोगों को बुलाकर कहा गया कि छात्रा को ले जाकर बाहर बैठाइए. उसके बाद हमलोगों पर हाथ उठा दी फिर अनाप सनाप बोलने लगी कि तुमलोगों को पिटवा देंगे हमको पहचानती नही हो और चिल्लाने हुए अपना सिर दीवार से टकड़ा दी जिससे उसका सर फट गया.

घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंच कर जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली जा रही है. तभी मामला स्पष्ट हो पायेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के रेलवे एक्सप्रेस गार्ड ए एच अंसारी को सेवा निवृति होने पर बुधवार को उन्हें गोल्ड मेडल देकर सममानित किया गया. यह सम्मान उन्हें पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के अपर रेल प्रबंधक पि सी जयसवाल ने दिया. बुधवार को मण्डल सभागार में समापक भुगतान समारोह का आयोजन किया गया था.

इस अवसर पर का वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी , सहायक मण्डल कार्मिक अधिकारी , मण्डल वित्त प्रबंधक एवं कई कार्यालय कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प हार पहनाया और सकुशल सेवा निवृत्ति पर शेष जीवन की मंगल कामना करते हुए प्रशस्ति स्वरूप गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही सेवा निवृत्ति के काग़जात , परिचय पत्र एवं मेडिकल कार्ड आदि दिए गए.

‘ऐनुल’ बरौलवी एक मशहूर शायर भी हैं. लोगों के आग्रह पर उन्होंने अपने द्वारा लिखी गजल भी सुनायी. इन्होंने ने अपनी सेवा निवृत्ति पर लिखी ग़ज़ल

“अब ख़त्म हो गया ये मेरा रेल का सफ़र
किस्मत मुझे ले के चली अब दूसरी डगर”

अंत में सभी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ‘ऐनुल’ बरौलवी के सुखद , स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए ईश्वर से कामना की.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पर्व के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा हेतु 04036/04035 दिल्ली-छपरा-दिल्ली एक जोड़ी विशेष गाड़ी 01 फेरा में चलाने का निर्णय लिया गया है.

फलस्वरूप 04036 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 11 नवम्बर के दिन रविवार को दिल्ली से 22.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मुरादाबाद से 03.25 बजे, बरेली से 05.10 बजे, सीतापुर कैंट से 10.50 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.45 बजे, गोरखपुर 16.15 बजे तथा सीवान से 18.20 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 04035 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 12 नवम्बर को छपरा से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.55 बजे, गोरखपुर से 04.25 बजे, बस्ती से 06.05 बजे, गोण्डा से 08.00 बजे, सीतापुर कैंट से 12.15 बजे, बरेली से 16.20 बजे तथा मुरादाबाद से 18.05 बजे छूटकर दिल्ली 22.00 बजे पहुँचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares

पटना: बिहार में दारोगा बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा के परिणाम को पटना हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिया है कि पूरी प्रक्रिया का सही तरीके से पालन करते हुए संशोधित परिणाम निकाले जाएं.

बता दें कि जस्टिस शिवा जी पांडेय ने दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद परिणाम सुरक्षित रखा था. बुधवार को याचिकाओं पर फैसला देते हुए कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ये आदेश मुख्य परीक्षा के लिए हैं

कोर्ट के इस फैसले के बाद दारोगा भर्ती की प्रक्रिया में विलंब होने की आशंका है.

बताते चलें कि बिहार में दारोगा की भर्ती के लिए पीटी के बाद मेंस की परीक्षा ली गई थी. बिहार में दारोगा की भर्ती के लिए पीटी परीक्षा 11 मार्च और 15 अप्रैल को आयोजित करवाए गए थे. 29,359 कैंडिडेट्स मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालिफाई कर पाए थे. एसआई मेंस की परीक्षा 22 जुलाई को हुई थी. इनमें 10,161 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं.

0Shares

Chhapra: शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर यूनिटी को लेकर लोगों में उत्साह देखी गयी.कार्यक्रम की शुरुआत सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद् अध्यक्ष मीणा अरुण, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने झंडी दिखा कर किया.

इसके बाद पुरुषों की 12 किलोमीटर और महिलाओं की 6 किलोमीटर की दौर निर्धारित मार्ग पर शुरू हुई. बालिका वर्ग में ज्योति सिंह को पहला स्थान जबकि बालक वर्ग में सुनील कुमार यादव को प्रथम स्थान मिला है. आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने इस इवेंट का लाइव प्रसारण अपने फेसबुक पेज के माध्यम से आपतक पहुँचाया.

यहाँ देखें VIDEO

 

Chhapra: फूलों की बरसात के बीच गाजे बाजे से हुआ रन फॉर यूनिटी के धावकों का स्वागत

0Shares

Chhapra: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर में पहली बार आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. रन फ़ॉर यूनिटी में शामिल होने के लिए युवा काफी उत्साहित थे. पूर्व में किए गए पंजीयन के आधार पर धावकों के बीच आयोजकों द्वारा टोपी एवं टी-शर्ट का वितरण किया जाना था. लेकिन कुव्यवस्था के कारण आयोजक और धावकों के बीच कई बार नोकझोंक हो गई.

आयोजकों द्वारा बार बार वितरण के लिए नए-नए दिशा निर्देश जारी किए गए इसके बावजूद भी व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो पाई आलम यह था कि राजेंद्र स्टेडियम में मौजूद सैकड़ों धावक बैरंग वापस हो गए.

आयोजकों का कहना था कि रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम निर्धारित संख्या के लिए था. लेकिन धावकों की संख्या बढ़ने से थोड़ी बहुत अवस्था हो गई जिसे व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares