छपरा: ट्रक ने छः वर्षीय बच्चे को रौंदा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

छपरा: ट्रक ने छः वर्षीय बच्चे को रौंदा, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

डोरीगंज: मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के छपरा पटना मुख्यमार्ग स्थित लालबाजार मुसहरटोली के समीप सड़क किनारे खड़े बस्ती के मासूम एक बच्चे को ट्रक ने रौद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वही इस घटना को अंजाम दे भाग रहे ट्रक चालक को लोगो ने पकड़ लिया. जिसे आक्रोशित लोगो की भीड़ ने जमकर धुना.

जिसे पुलिस अभिरक्षा मे छपरा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वही मृत बच्चा लालबाजार मुसहरटोली बस्ती के संजय मुसहर का 6 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार बताया जाता है.

घटना गुरुवार की दोपहर डेढ बजे की बताई जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि संजय मुसहर की पत्नी घर के समीप डोरीगंज बाजार जाने के लिए एक ऑटो को रोक अभी सवार होने ही जा रही थी कि जिद मे आकर माँ के साथ जाने के लिए बच्चा भी घर से बाहर सड़क पर आ गया व इसी बीच डोरीगंज की तरफ से आ रही एक ट्रक की चपेट मे आकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

जिसके बाद स्थानीय कुछ युवको ने बाईक से पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी. आक्रोशित लोगो के द्वारा सड़क पर बाँस बल्ला व टायर जला छपरा पटना मुख्यमार्ग जाम कर दिया गया. जिसकी सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल पुलिस घंटो आक्रोशितो को समझाने बुझाने के प्रयास मे जुटी रही किन्तु आक्रोशित लोग तत्काल मुआवजे की माँग को लेकर सड़क पर डटे रहे.

मौके पर पहुंचे सदर बीडीओ रमण सिन्हा ने स्थानीय मुखिया व कुछ बुद्धिजीवी लोगो को साथ ले आक्रोशित लोगो से वार्ता कर परिजनो को तत्काल 20 हजार व स्थानीय मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत नकद 3000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई. जिसके बाद लोग शांत हुए तथा उक्त पथ पर दिन के साढे तीन बजे से जाकर वाहनो का परिचालन सामान्य हो सका.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें