Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के ईब्राहिमपुर गाँव में नशीले पेय पदार्थ के सेवन से अबतक 2 व्यक्तियों की मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है।  वहीं दो अन्य बीमार व्यक्ति ईलाजरत हैं।

सारण पुलिस ने इस मामले में मशरक थाना कांड सं0-578/24 दर्ज किया है।  इस मामले में 8 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, Backward / Forward लिंकेज के सम्बंध में अनुसंधान करने एवं बरामदगी सहित अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान पूर्ण करने हेतु डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), सारण के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

प्रभावित क्षेत्रों में आशा दीदी, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर संदिग्धों की जांच की जा रही है एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस घटना के सम्बंध में प्रथम दृष्टया आसूचना संकलन एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता पाये जाने पर स्थानीय महाल चौकीदार 4/7 महेश राय एवं पंचायत बीट पुलिस पदाधिकारी स०अ०नि० रामनाथ झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही मद्यनिषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में उदासीनता / लापरवाही बरतने के आरोप में पु०नि० धनंजय राय, थानाध्यक्ष मशरख थाना एवं पु०अ०नि० छविनाथ यादव, मशरख ए०एल०टी०एफ० प्रभारी से विभागीय कार्रवाई के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

पुलिस ने आम जनों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर काइया टोला में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं दो लोगों के बीमार पड़ने की खबर से सनसनी फ़ैल गई है।

बताया जा रहा है कि दो लोगों को आंख से कम या नही दिखने की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार पड़े दोनों शख्स ने शराब पीने की बात स्वीकार की है।
शराब पीने से एक की मौत और दो लोगों के बीमार होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।

बीमार पड़े तीन में से एक शख्स की मौत हो गई है। मृतक का नाम इस्लामुद्दीन अंसारी (35) है जो लतीफ अंसारी का बेटा बताया जा रहा है। वही बीमार लोगों में अलीराज अंसारी का बेटा शमशाद अंसारी और आलम अंसारी का बेटा मुमताज अंसारी शामिल है। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने गाँव मे ही मछली पार्टी की थी जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था। जिसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी और सबको मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया था जहाँ एक शख्स की मौत हो गई।

हालांकि हर बार की तरह प्रशासन इसे संदिग्ध पेय पदार्थ ही बता रहा है।

शराब पीने से बीमार व्यक्ति ने बताया कि उसका चेचेरा भाई इस्लामुद्दीन शराब लेकर आया था जिसे तीनो ने पिया था।

शराब पीने के बाद सबकी तबियत खराब हो गई और उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। फिलहाल दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है।

आपकी बता दें कि इसके पूर्व भी जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र से पेट्रोल पम्प से हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को दो देशी कट्टा एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।  

एसडीपीओ सदर 1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक-14.10.24 को समय करीब 22:30 बजे गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- मैकी स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मी को हथियार का बल दिखाकर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गयाथा। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (परि०)-सह-थानाध्यक्ष, गरखा थाना के नेतृत्व में मात्र 10 मिनट के अंदर शान्ति लाइन होटल से करीब 200 मीटर पहले अवैध हथियार, कारतूस तथा लूटे गये सामान के साथ दो व्यक्ति गोलू सिंह पिता- स्व० चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सा०- बसंतपुर सत्जोड़ा, थाना पानापुर, जिला- सारण एवं अभिषेक सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा०- नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-651/24, दिनांक-15.10.24, धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया  गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

पानापुर थाना कांड सं0- 234/24, दिनांक-23.08.24, धारा-413/414/34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-

1. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-273/18, दिनांक-10.07.18, धारा-395 भा०द०वि०

2. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-444/18, दिनांक-10.10.18, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 3. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-142/20, दिनांक-29.03.20, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं

25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 4. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-29/21, दिनांक-21.01.21, धारा-341/307/324/379/326/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट

5. नगर थाना कांड सं0-696/18, दिनांक-27.11.18, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-420/19, दिनांक-03.09.19, धारा-188 भा०द०वि० एवं

41(1)(xii)/41 (viii) बंदी अधि० तथा 67 आई० टी० एक्ट

7. भगवानबाजार थाना कांड सं0-270/20, दिनांक-29.03.20, धारा-224 भा०द०वि० 8. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-344/15, दिनांक-24.12.15, धारा-395/412 भा०द०वि०

बरामद सामान

1. देशी पिस्टल 02, 2. जिन्दा कारतूस-04, 3. मोटरसाईकिल-01, 4. मोबिल का डिब्बा-07, 5. काला रंग का बैग-01, 6. नगद राशि-700 रू०, 7. ए०टी०एम० कार्ड-02, 8. मोबाइल-02

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

ईशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह-थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार – सह-अपर थानाध्यक्ष गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० सूर्यकान्त कुमार, प्र०पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, सि0/498 संजीत कुमार, चालक सि०/75 चन्द्र प्रकाश कुमार। 

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के आयोजन को लेकर सोनपुर नगर पंचायत सभागार में सारण सांसद राजीव प्रताप रूड़ी की उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, मेला कमिटी के सदस्यगण, जिला एवं अनुमंडल स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की गई।

बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला 13 नवंबर से शुरू होकर 14 दिसंबर 2024 तक चलेगा। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया। सड़कों एवं स्ट्रीट लाइटों की मेला से पूर्व मरम्मती कराने, सोनपुर में स्थाई सीसीटीवी, महिलाओं के लिये शौचालय, स्मारिका प्रकाशन आदि जैसे सुझाव दिये गए।

बताया गया कि सोनपुर मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृति दी गई है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पर्यटन विभाग द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इस कार्ययोजना के ब्लूप्रिंट का प्रेजेंटेशन भी पॉवरपॉइंट के माध्यम से चयनित एजेंसी द्वारा किया गया।
अंतिम रूप से स्वीकृत कार्ययोजना के अनुरूप मेला क्षेत्र को स्थाई रूप से विकसित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।

सांसद ने कहा कि विगत वर्षों के मेले सहित प्रत्येक वर्ष के मेले का विधिवत डॉक्यूमेंटेशन किया जाय। इसमें स्थानीय लोगों को भी आवश्यक सहयोग देने को कहा गया।
उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने मेला के आयोजन की तैयारी के बारे में जानकारी दी।

सोनपुर मेले में बुनियादी ढांचे और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन आदि के लिये निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था और टेंट/पंडाल के लिए भी अलग-अलग टेंडर के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है।

मेले में आने वाले मेहमानों और पशुओं के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सुविधा के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। सोनपुर मेला स्थल पर आपदा प्रबंधन टीम और भगदड़ नियंत्रण दल भी मौजूद रहेंगे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी।
मेले का प्रचार-प्रसार पूरे जोर-शोर से किया जाएगा। स्थानीय इलाकों में माइकिंग की जाएगी, मेला क्षेत्र के प्रवेश के सभी मार्गों पर होर्डिंग लगाये जाएंगे। मेले में आयोजित दैनिक कार्यक्रमों को लोगों तक पहुचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जाएगा।

मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। पुलिस जगह-जगह हेल्प डेस्क बनाएगी। छेड़छाड़ के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। लोगों की सुविधा के लिए खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर भीड़ नियंत्रण हेतु दबाव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उचित आपातकालीन प्रवेश और निकास बिंदुओं की स्पष्ट रूप से पहचान की जाएगी और उचित तरीके से साइनेज लगाए जाएंगे।

बैठक में अध्यक्ष नगर पंचायत सोनपुर, मेला समिति के अध्यक्ष, उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, हरिहर नाथ मंदिर प्रबंधन के विभिन्न पदधारक, विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय प्रतिनिधिगण, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सोनपुर, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

0Shares

सारण जिला एथलेटिक्स संघ ने सुरेश प्रसाद सिंह समेत एक दर्जन को संघ विरोधी गतिविधि के आरोप में किया गया निष्कासित

Chhapra: सारण डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह के दहियावां टोला आवास पर आयोजित की गयी.

बैठक में कुछ लोगों द्वारा समानांतर संघ की घोषणा को असंवैधानिक करार दिया गया. कहा गया कि इसके लिए न तो एजीएम कराया गया और ना ही एएफआई और बीएएस की नियमावली का पालन किया गया. एएफआई या बीएएस का कोई निर्वाची पदाधिकारी या पर्यवेक्षक भी उपस्थित नहीं था.

जिला संघ के अध्यक्ष राज्य संघ के भी अध्यक्ष हैं. बाइलाॅज के अनुसार उनके राज्य में रहते हुए जिला में कोई अन्य अध्यक्ष हो ही नहीं सकता. समानांतर संघ की घोषणा को संगठन विरोधी कृत्य करार दिया गया. सर्वसम्मति से ऐसे दर्जन भर लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया. उन्हें तत्काल प्रभाव से संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया.

जिसमें डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, पूर्व कोषाध्यक्ष निर्मल ठाकुर, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह(मशरक), कृष्णमोहन सिंह, मेराज खान, मुकेश यादव सोनू, हरेंद्र दास, सुजीत कुमार, एनआईए कोच संजय कुमार सिंह(कोपा) और रमेश कुमार सिंह(इनई) शामिल हैं.

इसके साथ ही नदीम अहमद को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह और सचिव निलाभ गुंजन राका को प्रखंड इकाइयों को सक्रिय करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी.

उनके सहयोग के लिए किशोर कुनाल, संजय सिंह, चंदन सिंह, बृजकिशोर सिंह, मृत्युंजय सिंह, कमलजीत कुमार, नवीन पूरी, दिनेश सिंह, सुरज कुमार, चंद्रकेत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अमर सिंह, कुमार कौशलेन्द्र, विपिन कुमार गुप्ता, मुन्ना जी, विनय पंडित को सहयोग हेतु नामित किया गया. वहीं आगामी एजीएम के पूर्व सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए सचिव गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सेलेक्शन कमिटी गठित की गयी जिसमें मुकेश कुमार( बनियापुर), वीना कुमारी और अमित सौरभ समेत सात सदस्य मनोनीत किए गए.

श्यामदेव सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी कमेटी बनायी गयी जिसमें राजकिशोर तिवारी, एमआईएस कोच तरुण कुमार समेत छह सदस्य नामित किये गये. इसके साथ ही आंतरिक आचार संहिता और एज वेरिफिकेशन समिति का गठन भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश व जिलाध्यक्ष पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने और अतिथियों का स्वागत व धन्यावाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह ने किया.

0Shares

राजेंद्र स्टेडियम मे रावण का हुआ दहन, लेजर शो ने दर्शकों का जीता दिल

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाप्रशासन के द्वारा विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था शानदार होने की वजह से सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचकर रावण दहन का कार्यक्रम लुफ्त लिया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महावीर स्थान कटहरी बाग से शोभायात्रा निकाली गई जो राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।

अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से विजयदशमी समारोह समिति के द्वारा रावण वध का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भारी संख्या में दर्शन राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर बेहतरीन आतिशबाजी देखी।

कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि बिहार में पहली बार छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया गया। लेजर शो के जरिए राजेंद्र स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रामायण की झलकियां दिखा। दर्शकों के लिए इस वर्ष कई बेहतरीन पटाखे दिखाए गए। नए स्वरूप में रावण वध कार्यक्रम दर्शकों के बीच किया गया। लोगों ने फ्लैशलाइट जलाकर बताया कि उनका कार्यक्रम कितना बेहतरीन लगा।

कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि शोभा यात्रा से लेकर रावण वध तक लोगों ने कार्यक्रम का जबरदस्त लुफ्त लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी राम भक्तों ने लगातार भजन का श्रवण भी किया। महिला एवं पुरुषों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। दर्शकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष नजर रखी गई थी। समिति के द्वारा जिला प्रशासन को विशेष आभार किया गया जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।

इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व उपाध्यक्ष विधान परिषद्, पटना, बिहार, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव ददन गिरि (राजू नयन शर्मा), उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्यप्रकाश यादव, संजय भारद्वाज , प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सयैद ज़फर अब्बास रिज़वी, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, ई सतेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव (मनोज जी), अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, कबीर, संगठन सचिव शंकर देव सिंह (कन्हैया जी), तकनिकी सचिव ब्रजकिशोर रजक, आनंदी शर्मा, सहायक सचिव चंद्रकांत द्विवेदी (बबलू जी), राजीव रंजन, मनीष कुमार (राजू), भाग्य राज, अमितेश्वर सहाय (रोमी), संयुक्त सचिव अली राशिद, शशिभूषण प्रसाद, शिव जी कुमार यादव, युवराज गोस्वामी, डॉ आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (मुन्ना जी), आयुष राज, शोभायात्रा संयोजक सुमित कुमार सिंह और प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: विजयादशमी के अवसर पर विगत 34 वर्षों से सारण जिला मुख्यालय छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर इस बार भी आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं।

इस वर्ष दर्शकों को 50 फीट का रावण व 45 फीट के मेघनाद का पुतला देखने को मिलेगा। साथ ही रावण वध के पूर्व राम-रावण युद्ध की झांकी भी दिखेगी।  इसके लिए आतिशबाजी के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं।  

विजयादशमी समारोह समिति के कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि समिति के द्वारा पहली बार रावण वध के पूर्व लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। जिसमें लेजर लाइट्स के माध्यम से दर्शकों को रामायण का चित्रण देखने को मिलेगा, जो अपने आप में रोमांचक होगा। दर्शकों की सुविधा और समारोह के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए बड़े डिस्प्ले स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकि कार्यक्रम को सभी सही से देख सकें।

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष रंगबिरंगी आतिशबाजी का आनंद दर्शक ले सकेंगे। रावण और मेघनाथ के पुतले देर तक जलें और तुरंत खतम ना हो इसके लिए भी कारीगरों को निर्देश दिए गए हैं। पुतलों में आवाज करने वाले पटाखे कम और रंग बिरंगी रौशनी करने वाले पटाखों का ज्यादा उपयोग किया गया है। 

उन्होंने बताया कि रावण दहन के पूर्व शहर में शोभायात्रा निकलेगी। रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और वीर बजरंग बली संग विराजमान रहेंगे। शोभा यात्रा कटहरी बाग हनुमान मंदिर के पास से निकलकर राजेन्द्र स्टेडियम पहुंचेगी।  

उधर प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति को की निर्देश दिए हैं,  पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। पूरे स्टेडियम में बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रबंध किए गए हैं। स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए महिला व पुरुषों के प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग बनाए गए हैं। किसी भी प्रकार की अनहोने से निपटने के लिए आयोजन समिति के स्वयंसेवक, एनसीसी के कैडेटों की तैनाती की गई है। साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल स्टेडियम से लेकर सड़क तक तैनात किए गए हैं। 

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया।

इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।

संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उचित सुझाव दिया गया।

साथ ही इस संवाद में इप्टा और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कलाकारों द्वारा बालिकाओं के ट्रैफिकिंग पर केन्द्रीत नाटक अंधेरे में रोशनी की किरण का सार्थक सारगर्भित मंचन किया गया। नाटक में तीन बालिकाओं के व्यापार की तीन संक्षिप्त कहानियों को प्रस्तुत किया गया जो मानव अंग के व्यापारियों, देह व्यापार के व्यापारियों और कच्ची उम्र के प्यार के धोखे का शिकार हो कर अपना सर्वनाश कर बैठती हैं और जिन्हें पुलिस और डीएलएसए द्वारा न सिर्फ रेस्क्यू किया जाता है बल्कि इनके गुनहगारों को भी पकड़ा जाता है।

इस नाटक में तीन पीडित लडकियों का किरदार कनक श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, श्रेया सिंह तीन धोखेबाज प्रेमियों की भूमिका भाब्या, दिव्यांश, सोनिया राय, कोठेवाली की भूमिका में श्रेया श्रीवास्तव, और खलनायक की भूमिका में सागर कुमार ने बेमिसाल अभिनय प्रस्तुत किया। एसपी की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी, पत्रकार की भूमिका में मनोरंजन पाठक, कोठे की गुरु माँ की भूमिका में कुमारी अनिशा ने शानदार अभिनय किया। शेष भूमिकाओं में श्रुति, शुभम राज सिंह, रुद्र आदित्य तिवारी, प्रेरणा श्रीवास्तव, श्रेयसी, आशिष कुमार सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, याशी, प्रियंका कुमारी तो सुत्रधार की भूमिका में अंकिता कुमारी, प्रतिमा, कामिनी, सौम्या कुमारी, कृति सिंह, आशिका कुमारी, हर्षित राज, हिमांशु सिंह, शुभम कुमार, रौनक कुमार आदि ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। सूत्रधार की भूमिका में कंचन बाला वादकों विनय कुमार, आयुष कुमार मान ने अभिनेत्री अभिनेताओं का भरपूर साथ दिया। सहायक निर्देशक एवं रुप सज्जा रंजीत भोजपुरिया ने काफी शिद्दत से किया।

नाटक का कंसेप्ट जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए सारण पुनीत कुमार गर्ग का रहा, मार्गदर्शन डीएम अमन समीर और एसपी डॉ० कुमार आशीष, सुझाव सचिव डीएलएसए धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, चीफ लैड्स पुर्णेन्दु रंजन, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह के सुझाव पर जिसे डॉ० अमित रंजन ने लिखा और निर्देशित किया है।

इस मौके पर बालिकाओं और महिलाओं के बीच चुप न रहें नालसा को 15100 और पुलिस को 112 पर कॉल करें का पुरजोर प्रचार कर डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

महिलाओं को छेड़‌छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज माँग, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन, ऑनलाइन इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवाज दो कार्यक्रम के तहत महिला हेल्पलाईन नं0 9031600191 जारी किया गया।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने से मंदिरों एवं अन्य आयोजन स्थलों पर मेले जैसा माहौल उत्पन्न हो जाता है।  जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पूजा समिति एवं आयोजनों को पूर्व में ही प्रतिमा के अधिष्ठापन, विसर्जन एवं जुलूस हेतु जरूरी निर्देश दिए हैं। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने की स्थिति में पूजा समिति एवं आयोजकों पर कार्रवाई करनी की बातें भी कही गई हैं। 

सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निदेश के अनुरूप ही मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस का आयोजन करना होगा। सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश भी दिया गया है।

जुलूस के दौरान डीजे बजाने, भड़काऊ गाना, अश्लील गाना पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह निश्चित रूप से प्रतिमा विसर्जन दसवीं से 2 से 3 दिनों के अंदर करवा दें। 

सभी संवेदनशील स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले जगह पर पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं सादे लिवास में भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को संवेदन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने एवं सामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी के निदेशानुसार विधि व्यवस्था संधारण हेतु ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 09 अक्टूबर से कियाशील रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता, सारण एवं डॉ० राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे।

सभी थाना के साथ एक दंडाधिकारी प्रतिनिधित्व किए गए हैं इसके साथ ही लगभग 20 सुरक्षित दंडाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे जो आवश्यकता अनुसार संबंधित जगहों पर जाकर विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करेंगे।

0Shares

Chhapra: उद्योग विभाग से द्वारा संचालित योजना यथा PMEGP, PPMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुआ। 

कैम्प में उप विकास आयुक्त, सारण  द्वारा लाभुक को PMEGP, PMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र सारण, एवं जिला स्तरीय विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक एवं जिले के जिला संसाधन सेवी (DRP) भी उपस्थित रहे।

इस शिविर में PMEGP में कुल 14 लाभुकों को विभिन्न बैंकों द्वारा 128.60 लाख रुपये की ऋण की स्वीकृति तथा कुल 04 लाभार्थियों को 24.90 लाख रुपये भुगतान किया गया। PMFME योजना के तहत 10 लाभुकों को राशि 75.37 लाख रूपया का ऋण स्वीकृत तथा 04 लाभुकों को राशि 20.00 लाख रूपये का ऋण भुगतान किया गया तथा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत 26 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित एवं 20 लाभुकों को राशि 12.50 लाख रूपये का भुगतान किया गया।

उप विकास आयुक्त के द्वारा सारण जिला के निवासियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि स्वरोजगार की इच्छा रखने वाले युवा/महिला एवं अन्य लोग सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा जिले के सभी बैंकों को 31 अक्टूबर तक अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार ऋण स्वीकृति पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सारण, छपरा से सम्पर्क दूरभाष सं० 06152-230141 पर किया जा सकता है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 08.10.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-03, शराब सेवन-09, वारंट में-02, चोरी में-05, हत्या का प्रयास-01, जुआ एक्ट में-04, आर्म्स एक्ट में-01 एवं अन्य में -01 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल -160 वाहनों से 3,01,500 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत, देशी शराब-69 ली०, मोटरसाईकिल-05, मोबाइल-03, नाव-01, तास-02 सेट एवं नगद राशि-400 रू० बरामद।

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की मांग पर लखनऊ – छपरा के मध्य एक जोड़ी वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस वाया वाराणसी, सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी चलाने का निर्णय लिया गया है।

आठ कोच से चलने वाली आरक्षित वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन लखनऊ तथा छपरा से 25 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2024 तक 13 फेरों के लिये निम्नवत् किया जायेगा।

गाड़ी सं-02270 लखनऊ-छपरा वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्टूबर 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर, 2024 तक लखनऊ से 14:15 बजे, प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16:05/16:07 बजे, वाराणसी जं से 18:20/18:25 बजे,गाजीपुर सिटी से 19:33/19:35 बजे,बलिया से 20:23/20:25 बजे,सुरेमनपुर से 20:55/20:57 बजे छपरा 21:30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी सं-02269 छपरा –लखनऊ वन्देभारत स्पेशल एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, , 30, 31 अक्टूबर एवं 01, 02, 03, 04, 06, 07, 08 नवम्बर,2024 तक छपरा से 23:00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23:35/23:37 बजे दूसरे दिन बलिया से 00:05/00:07 बजे,गाजीपुर सिटी से 00:59/01:01 बजे,वाराणसी जं 02:30/02:35 बजे सुल्तानपुर से 04:48/04:50 बजे छूटकर 06:30 बजे लखनऊ पहुँचेगी।

इस आरक्षित गाड़ी की संरचना में 08 वन्देभारत कोच प्रयुक्त होंगे।

यात्री उपरोक्त रेल गाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी रेल मदद हेल्पलाइन नं. 139 डायल अथवा रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in से देख सकते हैं।

0Shares