Chhapra: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं DLSA की ओर से बालिकाओं के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के रोकथाम तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक मुहिम सशक्त महिला सशक्त समाज “आवाज दो” कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह में किया गया।
इस संवाद कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित रहें।
संवाद कार्यक्रम में सारण जिला के महिला संगठन, स्कूल की छात्राओं एवं अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने महिला हिंसा से संबंधित अपनी समस्याएँ रखी, जिसके निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा उचित सुझाव दिया गया।
साथ ही इस संवाद में इप्टा और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के कलाकारों द्वारा बालिकाओं के ट्रैफिकिंग पर केन्द्रीत नाटक अंधेरे में रोशनी की किरण का सार्थक सारगर्भित मंचन किया गया। नाटक में तीन बालिकाओं के व्यापार की तीन संक्षिप्त कहानियों को प्रस्तुत किया गया जो मानव अंग के व्यापारियों, देह व्यापार के व्यापारियों और कच्ची उम्र के प्यार के धोखे का शिकार हो कर अपना सर्वनाश कर बैठती हैं और जिन्हें पुलिस और डीएलएसए द्वारा न सिर्फ रेस्क्यू किया जाता है बल्कि इनके गुनहगारों को भी पकड़ा जाता है।
इस नाटक में तीन पीडित लडकियों का किरदार कनक श्रीवास्तव, अंजलि कुमारी, श्रेया सिंह तीन धोखेबाज प्रेमियों की भूमिका भाब्या, दिव्यांश, सोनिया राय, कोठेवाली की भूमिका में श्रेया श्रीवास्तव, और खलनायक की भूमिका में सागर कुमार ने बेमिसाल अभिनय प्रस्तुत किया। एसपी की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी, पत्रकार की भूमिका में मनोरंजन पाठक, कोठे की गुरु माँ की भूमिका में कुमारी अनिशा ने शानदार अभिनय किया। शेष भूमिकाओं में श्रुति, शुभम राज सिंह, रुद्र आदित्य तिवारी, प्रेरणा श्रीवास्तव, श्रेयसी, आशिष कुमार सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, याशी, प्रियंका कुमारी तो सुत्रधार की भूमिका में अंकिता कुमारी, प्रतिमा, कामिनी, सौम्या कुमारी, कृति सिंह, आशिका कुमारी, हर्षित राज, हिमांशु सिंह, शुभम कुमार, रौनक कुमार आदि ने जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। सूत्रधार की भूमिका में कंचन बाला वादकों विनय कुमार, आयुष कुमार मान ने अभिनेत्री अभिनेताओं का भरपूर साथ दिया। सहायक निर्देशक एवं रुप सज्जा रंजीत भोजपुरिया ने काफी शिद्दत से किया।
नाटक का कंसेप्ट जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए सारण पुनीत कुमार गर्ग का रहा, मार्गदर्शन डीएम अमन समीर और एसपी डॉ० कुमार आशीष, सुझाव सचिव डीएलएसए धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, चीफ लैड्स पुर्णेन्दु रंजन, सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह के सुझाव पर जिसे डॉ० अमित रंजन ने लिखा और निर्देशित किया है।
इस मौके पर बालिकाओं और महिलाओं के बीच चुप न रहें नालसा को 15100 और पुलिस को 112 पर कॉल करें का पुरजोर प्रचार कर डेमो भी प्रस्तुत किया गया।
महिलाओं को छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज माँग, मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना या फिर ऑफलाइन, ऑनलाइन इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, या अन्य किसी भी माध्यम से किसी भी तरह का शोषण के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवाज दो कार्यक्रम के तहत महिला हेल्पलाईन नं0 9031600191 जारी किया गया।
-
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार
-
छठ घाटों पर उत्तम प्रबंध, महापौर ने कहा सभी छठ पूजा घाटों पर समितियों ने की है व्यापक व्यवस्था
-
लोकगायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को अशोक कुमार ने छठ घाट पर रेत पर कलाकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#vira #छठ #chhath #trend #viral #trending #Bihar #reelsvideoシ #reelsviralシ #छपरा_वाला_छ्ठ #साहेबगंज
-
महापर्व छठ: साहेबगंज सोनारपट्टी छठ पूजा घाट
-
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के आधा दर्जन सहित छपरा के कई छठ घाटो का किया निरीक्षण
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत