Chhapra: सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र से पेट्रोल पम्प से हुए लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को दो देशी कट्टा एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ सदर 1 राजकिशोर सिंह ने बताया कि दिनांक-14.10.24 को समय करीब 22:30 बजे गरखा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम- मैकी स्थित पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मी को हथियार का बल दिखाकर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना को कारित किया गयाथा। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक (परि०)-सह-थानाध्यक्ष, गरखा थाना के नेतृत्व में मात्र 10 मिनट के अंदर शान्ति लाइन होटल से करीब 200 मीटर पहले अवैध हथियार, कारतूस तथा लूटे गये सामान के साथ दो व्यक्ति गोलू सिंह पिता- स्व० चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सा०- बसंतपुर सत्जोड़ा, थाना पानापुर, जिला- सारण एवं अभिषेक सिंह पिता मुन्ना सिंह, सा०- नेवाजी टोला, थाना- मुफ्फसिल जिला सारण को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गरखा थाना कांड सं0-651/24, दिनांक-15.10.24, धारा-317 (4)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
पानापुर थाना कांड सं0- 234/24, दिनांक-23.08.24, धारा-413/414/34 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्त गोलू सिंह का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-273/18, दिनांक-10.07.18, धारा-395 भा०द०वि०
2. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-444/18, दिनांक-10.10.18, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 3. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-142/20, दिनांक-29.03.20, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं
25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 4. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-29/21, दिनांक-21.01.21, धारा-341/307/324/379/326/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
5. नगर थाना कांड सं0-696/18, दिनांक-27.11.18, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट 6. भगवानबाजार थाना कांड सं0-420/19, दिनांक-03.09.19, धारा-188 भा०द०वि० एवं
41(1)(xii)/41 (viii) बंदी अधि० तथा 67 आई० टी० एक्ट
7. भगवानबाजार थाना कांड सं0-270/20, दिनांक-29.03.20, धारा-224 भा०द०वि० 8. मुफ्फसिल थाना कांड सं0-344/15, दिनांक-24.12.15, धारा-395/412 भा०द०वि०
बरामद सामान
1. देशी पिस्टल 02, 2. जिन्दा कारतूस-04, 3. मोटरसाईकिल-01, 4. मोबिल का डिब्बा-07, 5. काला रंग का बैग-01, 6. नगद राशि-700 रू०, 7. ए०टी०एम० कार्ड-02, 8. मोबाइल-02
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
ईशा गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) – सह-थानाध्यक्ष गरखा थाना, पु०नि० शशिरंजन कुमार – सह-अपर थानाध्यक्ष गरखा थाना, प्र०पु०अ०नि० राजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० सूर्यकान्त कुमार, प्र०पु०अ०नि० संजय कुमार, प्र०पु०अ०नि० राहुल त्रिपाठी, प्र०पु०अ०नि० विक्रांत कुमार, प्र०पु०अ०नि० विकाश कुमार, सि0/498 संजीत कुमार, चालक सि०/75 चन्द्र प्रकाश कुमार।