Chhapra: सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर काइया टोला में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत की आशंका व्यक्त की गई है। वहीं दो लोगों के बीमार पड़ने की खबर से सनसनी फ़ैल गई है।
बताया जा रहा है कि दो लोगों को आंख से कम या नही दिखने की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार पड़े दोनों शख्स ने शराब पीने की बात स्वीकार की है।
शराब पीने से एक की मौत और दो लोगों के बीमार होने की बात सामने आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।
बीमार पड़े तीन में से एक शख्स की मौत हो गई है। मृतक का नाम इस्लामुद्दीन अंसारी (35) है जो लतीफ अंसारी का बेटा बताया जा रहा है। वही बीमार लोगों में अलीराज अंसारी का बेटा शमशाद अंसारी और आलम अंसारी का बेटा मुमताज अंसारी शामिल है। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने गाँव मे ही मछली पार्टी की थी जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था। जिसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी और सबको मशरक पीएचसी में भर्ती कराया गया था जहाँ एक शख्स की मौत हो गई।
हालांकि हर बार की तरह प्रशासन इसे संदिग्ध पेय पदार्थ ही बता रहा है।
शराब पीने से बीमार व्यक्ति ने बताया कि उसका चेचेरा भाई इस्लामुद्दीन शराब लेकर आया था जिसे तीनो ने पिया था।
शराब पीने के बाद सबकी तबियत खराब हो गई और उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक इलाज कर रहे हैं। फिलहाल दोनों को खतरे से बाहर बताया गया है।
आपकी बता दें कि इसके पूर्व भी जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।