राजेंद्र स्टेडियम मे रावण का हुआ दहन, लेजर शो ने दर्शकों का जीता दिल
Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाप्रशासन के द्वारा विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था शानदार होने की वजह से सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचकर रावण दहन का कार्यक्रम लुफ्त लिया। महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महावीर स्थान कटहरी बाग से शोभायात्रा निकाली गई जो राजेंद्र स्टेडियम पहुंची।
अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन के सहयोग से विजयदशमी समारोह समिति के द्वारा रावण वध का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भारी संख्या में दर्शन राजेंद्र स्टेडियम में पहुंचकर बेहतरीन आतिशबाजी देखी।
कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि बिहार में पहली बार छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लेजर शो का आयोजन किया गया। लेजर शो के जरिए राजेंद्र स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने रामायण की झलकियां दिखा। दर्शकों के लिए इस वर्ष कई बेहतरीन पटाखे दिखाए गए। नए स्वरूप में रावण वध कार्यक्रम दर्शकों के बीच किया गया। लोगों ने फ्लैशलाइट जलाकर बताया कि उनका कार्यक्रम कितना बेहतरीन लगा।
कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि शोभा यात्रा से लेकर रावण वध तक लोगों ने कार्यक्रम का जबरदस्त लुफ्त लिया। स्टेडियम में मौजूद सभी राम भक्तों ने लगातार भजन का श्रवण भी किया। महिला एवं पुरुषों के लिए बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई थी। दर्शकों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसको लेकर समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष नजर रखी गई थी। समिति के द्वारा जिला प्रशासन को विशेष आभार किया गया जिनके द्वारा प्रत्येक वर्ष यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सलीम परवेज, पूर्व उपाध्यक्ष विधान परिषद्, पटना, बिहार, कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव ददन गिरि (राजू नयन शर्मा), उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्यप्रकाश यादव, संजय भारद्वाज , प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सयैद ज़फर अब्बास रिज़वी, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’, ई सतेन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव (मनोज जी), अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, कबीर, संगठन सचिव शंकर देव सिंह (कन्हैया जी), तकनिकी सचिव ब्रजकिशोर रजक, आनंदी शर्मा, सहायक सचिव चंद्रकांत द्विवेदी (बबलू जी), राजीव रंजन, मनीष कुमार (राजू), भाग्य राज, अमितेश्वर सहाय (रोमी), संयुक्त सचिव अली राशिद, शशिभूषण प्रसाद, शिव जी कुमार यादव, युवराज गोस्वामी, डॉ आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (मुन्ना जी), आयुष राज, शोभायात्रा संयोजक सुमित कुमार सिंह और प्रभात सिंह आदि उपस्थित थे।
-
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार
-
छठ घाटों पर उत्तम प्रबंध, महापौर ने कहा सभी छठ पूजा घाटों पर समितियों ने की है व्यापक व्यवस्था
-
लोकगायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को अशोक कुमार ने छठ घाट पर रेत पर कलाकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#fbreelsfypシ゚viralシ #reelsvideoシ #छपरा_वाला_छ्ठ #reelsviralシ #साहेबगंज #छठ #chhath #trend #viral
-
#vira #छठ #chhath #trend #viral #trending #Bihar #reelsvideoシ #reelsviralシ #छपरा_वाला_छ्ठ #साहेबगंज
-
महापर्व छठ: साहेबगंज सोनारपट्टी छठ पूजा घाट
-
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज के आधा दर्जन सहित छपरा के कई छठ घाटो का किया निरीक्षण
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”
-
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी “गौरव यात्रा”: जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, खेल प्रेमियों ने किया स्वागत