Chhapra: चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने नदी सरोवर और तालाब के साथ साथ छतों पर पानी मे खड़े होकर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया.

इससे पहले घाटों पर कोसी भरने की परंपरा को पूरा किया गया. फिर सूर्योदय का इन्तजार शुरू हुआ. भगवान भास्कर के दर्शन के लिए व्रती घंटों पानी में खड़े होकर इन्तजार किया. इसके बाद भगवान भास्कर ने दर्शन दिए और अर्घ्य शुरू हुआ.

इस दौरान छठ पूजा घाटों पर व्रतियों ने कथा सुना. पूजा समितियों के द्वारा पूजा घाटों पर चाय और कहवा आदि की व्यवस्था की गयी थी. कई पूजा घाटों पर पूजा समितियों के द्वारा धूप, अगरबत्ती, दूध आदि का निःशुल्क वितरण किया गया.

इसी के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का अनुष्ठान संपन्न हो गया.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व के जश्न में सभी गोते लगा रहे है. चार दिवसीय महापर्व के तीसरे दिन संध्या पहर में अस्ताचलगामी भगवान को अर्घ्य दिया गया.

वही छठ घाटो से वापसी के बाद व्रतियों ने अपने अपने घरों में कोसी भरी गयी. घर के सभी सदस्यों के साथ व्रतियों ने कोसी भरी. इस अवसर पर व्रतियों और महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीतों को भी गाया जा रहा था.

ऐसी मान्यता है कि अपने मन्नतों की पूर्ति होने के बाद छठ व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन प्रथम अर्घ्य देने के बाद अपने घर के आँगन एवं छत पर कोसी भराई की विधि पूरी की जाती है. दूसरे दिन प्रातः अनुष्ठान के चौथे दिन छठ घाट पर पुनः इन कोसी को भरा जाता है. जिसके बाद उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. सोमवार को खरना का प्रसाद खाकर सभी छठव्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत की. जिसके बाद मंगलवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया.

अब अगला अर्घ्य बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को दिया जाएगा. इसी के साथ चार दिन चलने वाला छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा. शहर से सटे सरयू नदी के किनारे एक दर्जन से अधिक अर्घ्य को लेकर घाट बनाए गए हैं. जहां व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान को अर्घ्य दिया.

0Shares

Chhapra: गरखा थाना अंतर्गत लचका पुल के समीप से संदिग्ध अवस्था में अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड सहित आधा दर्जन हत्या एवं लूट के कांड का आरोपी है तथा हाल में ही जमानत पर जेल से बाहर आया है.

मंगलवार को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कई हत्या एवं लूट कांडओं का मुख्य आरोपी डब्लू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वही नयागांव, मुफस्सिल, मढ़ौरा में घटित लूट के आधा दर्जन कांडों में फरार चल रहे सोनू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि अपराधी डब्लू सिंह के खिलाफ मढ़ौरा, गरखा सहित कई थानों में हत्या एवं लूट की अपराधिक मामले दर्ज है. वही अपराधी सोनू कुमार के विरुद्ध दर्जनों अपराधिक मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं. इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, बनियापुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार शाह, एसआईटी के मनोज कुमार, उमेश कुमार, रजनीश कुमार, फारुख आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ को लेकर चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार से प्रारंभ हो गया है. मंगलवार को व्रती अपने तीसरे अनुष्ठान के तहत अस्ताचल गामी भगवान् को अर्घ देंगे. भगवान को अर्घ देने के लिए मंगलवार को प्रातः से ही व्रतियों ने अपने परिवार के सहयोग से प्रसाद बनाया.

वहीं अर्घ्य के लिए कलसूप को भी सजाया है. कलसूप में रखे जाने वाले फल फूल की खरीदारी को लेकर बाजारों में पूरी रौनक है.

अर्घ्य को लेकर सरोवर, तालाब एवं नदी घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. कई घाटों पर व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

शहर से सटे सरयू नदी के किनारे एक दर्जन से अधिक अर्घ्य को लेकर घाट बनाए गए हैं. जहां व्रती अनुष्ठान के तीसरे दिन भगवान को अर्घ्य देंगे.

शहर से सटे साहेबगंज के समीप चचरी पुल बनाया गया है. नदी में पानी की कमी को लेकर आयोजकों द्वारा चचरी पूल का निर्माण किया गया है जिससे कि व्रती और उनके परिवार वाले नदी के उस पार जाकर छठ पर्व को कर सके.

साथ ही इस घाट पर बालू से मां गंगा की छवि बनाई गई है. कलाकार ने मां गंगा की छवि बनाते हुए लोगों से अपील की है कि वह गंगा को स्वच्छ बनाएं, पेड़ लगाएं जिससे कि हमारी मां गंगा भविष्य में भी अपनी निर्मलता से सभी को लाभ पहुंचाए.

उनका कहना है कि सिर्फ छठ के मौके पर ही हम लोग नदी घाटों की सफाई करते हैं. अन्यथा अन्य दिनों में अपने घर का सभी कूड़ा कचरा इसी मां गंगा में प्रवाहित कर देते हैं, जिससे मां गंगा की निर्मलता समाप्त हो रही है. साथ ही साथ नदी के जल स्तर में भी कमी आ रही है.ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने और स्वच्छ रखने से यह कमी पूरी हो जाएगी.

इसके अलावे उमानाथ मंदिर, धर्मनाथ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट सहित सभी छठ घाटों के साथ शहर के राजेंद्र सरोवर में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

यहां जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. विशेष रूप से गोताखोरों की नियुक्ति की गई है. जिससे कि महापर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

0Shares

Chhapra: यदि किसी कारणवश इस बार छठ पूजा में अपने घर छपरा नहीं पहुंच पाए हैं. फिर भी आप दूर देश में घर बैठ कर भी छपरा के विभिन्न छठ घाटों से छठ पूजा का सीधा प्रसारण देख सकेंगे.

इसके लिए आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने खास व्यवस्था की है. आपको छपरा टुडे के फेसबुक पेज के जरिए छठ पूजा घाटों से देश-विदेश में बैठे लोगों तक सीधा प्रसारण पहुंचाया जाएगा.

सीधा प्रसारण देखने के लिए आपको फेसबुक पर ChhapraToday (जिसके 54020 Likes है) सर्च करना होगा. इसके बाद आपको पेज का लाइव नोटिफिकेशन ऑन करना होगा.

इसके बाद छपरा टुडे द्वारा जैसे ही विभिन्न छठ घाटों से लाइव प्रसारण शुरू किया जाएगा. आपके स्मार्टफोन पर
ऑटोमेटिक नोटिफिकेश चला जाएगा. जिसके बाद आप दूर देश में बैठकर भी छपरा के छठ घाट का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

छपरा टुडे पर छठ की छटा शाम 4 बजे से छपरा के विभिन्न छठ पूजा घाटों से LIVE देख सकेंगे.

हमें Facebook पर LIKE करें www.facebook.com/ChhapraToday
हमें Twitter पर Follow करें www.twitter.com/ChhapraToday
हमें YouTube पर Subscribe करें www.Youtube.com/ChhapraToday

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल-सह-तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने सोमवार को दोनों प्रमंडल के सभी नौ जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियों कान्फे्रंसिंग के माध्यम से निदेश कि महापर्व छठ के अवसर पर घाटों पर आतिषबाजी को प्रतिबंधित किया जाए. इससे न केवल छठ व्रतियों का ध्यान भंग होता है बल्कि खतरे की भी संभावना बनी रहती है.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भाग लिया. आयुक्त के द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक जिला के साथ महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के तैयारी की समीक्षा की गयी. इसमें सर्वप्रथम भूमि-विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी और प्रत्येक शनिवार को थानों पर अंचलाधिकारियों के साथ बैठक के संबंध मे जरुरी दिशा-निदेश दिया गया.

छठ के अवसर पर की गयी तैयारी की जानकारी प्राप्त करने के बाद आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया कि छठ घाटों पर आतिशबाजी पर रोक लगायी जाए और यह सुनिश्चित करायी जाए कि घाटों के आस-पास पटाखा की बिक्री नहीं हो.
आयुक्त ने कहा कि वैसे घाट जो रेलवे लाइन के समीप हैं वहाँ के लिए रेलवे के शीर्ष अधिकारी डी.आर.एम. से वार्ता एवं पत्राचार कर वहाँ ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराने का अनुरोध किया जाय एवं इस संबंध में निकतवर्ती स्टेशन प्रबंधक से जरुरी कदम उठाने हेतु निदेश दिया जाय.

वीडियों कान्फे्रंसिंग में उपस्थित सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा घाटों पर किये गये सुरक्षात्मक उपायों के बारे मे बताया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि सारण मे कुल 280 घाटों पर छठ किया जाता है जिसमें 34 घाटों पर बड़ी संख्या में छठ व्रती आते हैं. कुल 27 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है. 206 जगह को चिन्हित कर वहाँ दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. संयुक्तादेश निकाला जा चुका है. कुल 7 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि किसी भाी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके. एस.डी.आर.एफ की टीम आ गयी है. उनके साथ छः वाटर वोट है जिसे चिन्हित स्थलों पर तैनात कर दिया गया है. 137 लाइफ जैकेट है जिसका वितरण करा दिया गया है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना पूजन हुआ. सोमवार की देर शाम व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत आरंभ कर दिया. व्रती मंगलवार को डूबते सूर्य को जबकि बुधवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देंगी.

छपरा के घाटों पर मंगलवार को उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये हैं. पुजा समितियों द्वारा घाटों की सफाई की गयी है और व्यवस्था इंतज़ाम किए गए है.

0Shares

Chhapra: शहर के दक्षिणी छोर स्थित दिलाया रहिमपुर दियारा क्षेत्र में पुलिस ने अवैध देसी शराब कारोबारियों के खिलाफ़ व्यापक अभियान सोमवार को चलाया. इस दौरान करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

पुलिस ने दो दर्जन से अधिक शराब की भठ्ठीयों को ध्वस्त कर दिया. वही पुलिस ने शराब की ढुलाई करने वाले दो बाइक को जब्त कर लिया.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि रिविलगंज थानाक्षेत्र के दिलिया रहिमपुर दियारा क्षेत्र और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जान टोला में अभियान चलाया गया. करीब तीन हजार लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया और करीब 200 लीटर देसी शराब जब्त किया गया.

करीब छः घंटे तक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है. अनुष्ठान के दूसरे दिन सोमवार को व्रतियों ने नदी, सरोवर एवं तालाबों में स्नान कर पूजा अर्चना की. स्नान ध्यान के बाद व्रति अब संध्या में भोजन की तैयारी करेगी.

व्रत के दूसरे दिन व्रती गुड़ की खीर, रोटी, पराठा एवं केला से खरना विधि को पूरा करती है. खरना विधि के साथ ही सूर्य आरधना के महापर्व छठ को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारम्भ हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस अधीक्षक ने रविवार को क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने लंबित कांडों का निष्पादन के निर्देश दिए. वही एससी एसटी और महिला उत्पीडन के मामलों के त्वरित निष्पादन की बातें कही. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने थानाक्षेत्र में लगातार गश्त करे. साथ ही अपराधियों के गिरफ़्तारी के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम रक्षा दल का गठन कर पेट्रोलिंग की जाएगी.

एसपी ने छठ पूजा और सोनपुर मेला को लेकर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए.

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा  के सदस्य गुलजारी सिंह के दुर्घटना में निधन के बाद रविवार को शहर के नगरपालिका चौक पर युवाओं ने उनकी याद में कैंडील मार्च निकाला. इस दौरान दर्जनों युवाओं ने गुलजारी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान आशीष मिश्रा ने बताया कि बीते 1 नवंबर को गुलजारी छठ पूजा में शिलॉन्ग से अपने घर छपरा आ रहे थे. तभी रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी थी.

0Shares