Chhapra: आरएसए के कार्यकर्त्ता शनिवार को रामजयपाल महाविद्यालय के समक्ष महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष सह आरएसए नेता मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर गए. कार्यकर्त्ता स्नातक द्वितीय खंड सत्र 2015-18 के नामांकन, परीक्षा प्रपत्र वेरीफाई समेत अन्य परेशानियों को लेकर आक्रोशित थे.

जिसके बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी महाविद्यालय में पहुंचे और छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों से एवं शिक्षकों से वार्ता की.

मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कुलपति का इकबाल खत्म हो चुका है. जिसका परिणाम है की परीक्षा फॉर्म भरने जैसे महत्वपूर्ण समय में सारे कर्मचारी महाविद्यालय आने से इनकार करते हैं और छात्र दर-दर भटकते हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय के प्राचार्य को हटाने की मांग की.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संगठन के महासचिव विशाल सिंह, रामजयपाल महाविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, काउंसिल मेंबर राजेश रंजन कुमार, सचिन कुमार, सनी कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में माइक्रो लेबल पर संगठन को धारदार बनाने सहित सभी प्रखंडों में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. युवा हताश है, सभी उधोग धन्धे बन्द हो रहे है. देश का पैसा लूटेरे उद्योगपति लेकर विदेश भाग रहे है. देश का चौकीदार भागीदारी लेकर चुप बैठा है. बिहार सरकार सभी मोर्चों पर फेल है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार का इकबाल अब समाप्त हो चुका है. अपराध चरम पर है. विधायक ने कहा की सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जनहित के मुद्दों पर मोदी सरकार की विफलता को लोगों के बीच ले जाने का काम करे.

बैठक को संबोधित करते हुए तरैया के विधायक मुद्रिका राय ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस देश की नाकाम सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में हटाने का काम करना है. जिले की दोनो सीटों को जिताकर लालू और तेजश्वी यादव के हाथों को मजबूत करना है.

बैठक को पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, देवकुमार सिंह राधे यादव, विजय मिश्रा, सागर नौसेरवान, गुड्डू यादव, मन्नान खां, भोला राय, हरेलाल यादव, नर्गिस बानों आदि ने संबोधित किया.

0Shares

Chhapra: विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले में 8 दिसम्बर को जेन वारियर्स फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. आयोजन काफी दिलचस्प और रोमांचक होने वाला है. फाइटिंग चैंपिनशिप को लेकर शुक्रवार को शहर में बॉम्बे जिम द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई. इस दौरान ब्राजील, अफगानिस्तान, भारत और नेपाल के दर्जनों फाइटर्स मीडिया से मुखातिब हुए.

कुल 9 फाइट्स होंगे आयोजित

8 दिसम्बर को पहला फाइट 61 किलो भार वर्ग में भारत के कुशल व्यास व नेपाल के बिमल मांझी के बीच होगा. वहीं दूसरा मुकाबला महिला वर्ग में भारत की स्नेहा विश्वास राव और नेपाल के ज्योति टिंग के बीच होगा. फाइटिंग चैंपियनशिप का प्रत्येक फाइट 3 मिनट का खेला जाएगा. इस पूरे चैंपिनशिप में कुल 9 फाइट्स आयोजित होंगे. जिसमें सबसे अंत मे ब्राजील के पाउलो सिल्वा और नेपाल के दीवान श्रेष्ठ भिड़ेंगे. इस मुकबाले का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं.

छपरा के युवा भी किये जाएंगे प्रशिक्षित

प्रेस वार्ता के दौरान मयूर बनसोडे ने बताया कि पूर्वी भारत में इस तरह का पहला आयोजन हो रहा है. वहीं बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने बताया कि यह खेल में भारत मे तेजी से प्रचलित हो रहा है. आने वाले दिनों में छपरा के भी युवाओं को किक बॉक्सिंग के लिए तैयार किया जाएगा. ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बन सके.

ब्राजील के किक बॉक्सर पाउलो सिल्वा भी होंगे शामिल
इस दौरान विभिन्न फाइटर्स ने मुकाबले को लेकर अपनी अपनी रणनीति भी साझा की. इस दौरान ब्राजील के किक बॉक्सर पाउलो सिल्वा भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि भारत में खेलना उनके लिए बेहद गर्व की बात है. यहां लोगों ने बहुत ही प्यार देते हैं. साथी ही साथ उन्होंने अपने टी शर्ट पर ब्राजील और भारत का झंडा भी लगा के रखा था.

इस दौरान बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने मीडिया से चैंपियनशिप को लेकर विभिन्न जानकारियों को साझा की. आने वाले दिनों में छपरा के भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर बॉक्सिंग और फाइटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते नजर आएंगे शुरुआत की जानी है.

0Shares

Chhapra: शहर में गुरुवार की रात जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चल गयी. बताया जा रहा है कि शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में मामा-भांजे के बीच फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान 3 राउंड गोली चलाये जाने की बातें सामने आ रही है. फायरिंग की आवाज सुनते ही कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

 हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोलियों के तीन खोखे बरामद किये हैं. हालांकि हथियार की तलाश जारी है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 दिसंबर (शनिवार) को पूर्वाह्न 10:30 बजे से व्यवहार न्यायालय परिसर छपरा में किया जायेगा.

राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा-दावा, परिवारिक विवाद, श्रम संबंधी विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व, बिजली, आयकर, वन अधिनियम और पानी बिल एन.आई. एक्ट 138, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन मामलों से संबंधित वादों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा.

इन सभी प्रकार के विवादों के पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों को 8 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर बिना खर्च के तत्काल समाप्त करा सकते है.

0Shares

Chhapra: छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को छपरा से बलिया के बीच विद्युत इंजन का ट्रायल किया गया. इस दौरान छपरा से बलिया के बीच पहली बार विद्युत इंजन को दौड़ाया. रेलवे द्वारा यह ट्रायल सफल रहा. ट्रायल सफल होने के बाद दिसंबर के अंत तक छपरा-बलिया के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेने दौड़ने लगेंगी.

लालू यादव के रेलमंत्री काल में मिली थी स्वीकृति

गौरतलब है कि साल 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण के लिए स्वीकृति मिली थी. हालांकि विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. लेकिन दोहरीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है.

वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद छपरा बलिया के बीच ट्रेनों के परिचालन में क्रासिंग वाली समस्या भी खत्म हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है. अस्पताल में एक मासूम बच्ची की जिंदगी ऑक्सीजन के अभाव में चली गयी. मासूम ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन यह मानने को तैयार नहीं है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी मौत हुई है.

लापरवाही की हद तब हो गई जब अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची के शव को ले जाने के लिए एक एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराया और मृत बच्ची के परिजन शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर गए.

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थानाक्षेत्र के मठिया निवासी शंभू राय अपनी बीमार बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां उसकी गंभीर हालत को देख ऑक्सीजन लगा दिया गया. लेकिन अस्पताल कर्मी भूल गए कि ऑक्सीजन खत्म था. लिहाजा थोड़ी ही देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया. जब परिजनों को एहसास हुआ तो इधर-उधर भागने लगे. लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. जब तक एक कर्मचारी ऑक्सीजन लेकर पहुंचा तो डॉक्टर भी पहुंचे और बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन मासूम रितिका की मौत के लिए सदर अस्पताल को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं.

परिजन शम्भू राय ने बताया कि ऑक्सीजन के लिए अस्पताल का चक्कर काटते रहे लेकिन अस्पताल में न डॉक्टर मिले और ना ही ऑक्सीजन मिला. वहीं जब डॉक्टर पहुंचे तो आक्सीजन भी पहुंचा लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी.

सूबे की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के तमाम दावे कर रही है पर हकीकत तो कुछ और ही दिख रही है

0Shares

Chhapra: 6 दिसम्बर को छपरा से सीवान की तरफ जाने वाली गाड़ियों को विलम्ब से चलाया जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा 6 दिसम्बर को सुबह 08.50 से 14.25 बजे तक भटनी यार्ड में पावर ब्लाक दिया जा रहा है. जिसके फलस्वरूप छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रेलवे रि-शिड्यूल व नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया है.

इसके तहत 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा से 150 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी. वहीं 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से 60 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी.

इसके अलावें 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस लगभग 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. साथ ही15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी. वहीं 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस लगभग 15 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

0Shares

नई दिल्ली: सात साल के रियान ने साल 2018 में 22 मिलियन डॉलर यानी 155 करोड़, 30 लाख, 90 हज़ार की कमाई की. Forbes की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर की लिस्ट में रियान का नाम सबसे पहले आया.

रियान ने इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आकर कई स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. रियान की मम्मी के मुताबिक रियान को यूट्यूब पर टॉय रिव्यू देखने का बहुत शौक रहा है. एक दिन, उसने मुझसे पूछा कि सारे बच्चे यूट्यूब पर हैं लेकिन मैं क्यों नहीं हूं? उसके बाद में हमने डिसाइड किया कि हम रियान का भी यूट्यूब चैनल खोलते हैं. हम चैनल के लिए सबसे पहला टॉय लेने मार्केट पहुंचे. वहां से रियान ने लेगो ट्रेन चुनी. और बस, तब से अब तक रियान अपने चैनल पर बहुत डेडिकेशन से वीडियोज़ बनाता है.

रियान के सबसे पॉपुलर वीडियो को 934,602,459 व्यूज़ मिल चुके हैं. Ryan ToysReview अब इतना पॉपुलर है कि रियान के पास अब खुद की टॉय लाइन लॉन्च कर ली है. रियान के इस लाइन में सबसे पॉपुलर टॉय जायंट मिस्ट्री एग है जिसमें अलग-अलग तरह के टॉयज़ भरे हुए हैं.

0Shares

Chhapra: आगामी 14 दिसंबर से छपरा नगर निगम के साथ बिहार के शहरी इलाकों में प्लास्टिक को पूरी तरीके से प्रतिबंधित किया जा रहा है. प्रतिबंध के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल से लेकर प्लास्टिक को जलाने तक के लिए भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसको लेकर विभाग द्वारा हाल ही में दिशानिर्देश जारी किए हैं.

विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि 14 दिसंबर के बाद यदि कोई व्यक्ति कहीं भी प्लास्टिक या कूड़े के ढेर में प्लास्टिक की थैलियों को जलाता है तो उसके खिलाफ ₹2000 से लेकर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

उसके अलावा यदि कोई दुकानदार सामानों की खरीद बिक्री में प्लास्टिक का उपयोग करता है तो उसके खिलाफ भी 2000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है. यदि व्यक्ति को पहली बार ऐसा करते इस्तेमाल करते पकड़ा जाता है तो ₹2000, दूसरी बार के लिए 3000, वहीं बार-बार पकड़े जाने पर प्रत्येक बार ₹5000 जुर्माना देना पड़ेंगे.

छपरा: अभी से बन्द कर दें प्लास्टिक का इस्तेमाल, 14 दिसम्बर से दुकानों में होगी छापेमारी

बस यहां मिलेगी प्लास्टिक के उपयोग पर छूट

नगर एवं आवास विभाग बिहार द्वारा कुछ मामलों में प्लस्टिक के इस्तेमाल पर छूट भी दी गयी है. इसके तहत जैव चिकित्सा अपशिष्ट के संग्रहण व भंडारण के लिए 50 माइक्रोन से अधिक के प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल पर छूट रहेगी.

खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग पर रहेगी छूट
इसके अलावा खाद्य पदार्थों के पैकेजिंग दूध एवं दूध उत्पादों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के थैले पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा. साथ ही साथ पौधाशाला में पौधा उगाने में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक को प्लास्टिक कैरी बैग के रूप में नहीं माना जाएगा.

लोगों पर निगरानी व छापेमारी के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस पदाधिकारियों के साथ नगर निगम की एक सिटी स्क्वायर टास्क फोर्स गठित की गई है. जो विभिन्न दुकानों व विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण करके लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल करते पाए जाने पर जुर्माना  लगाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र कॉलेज के पास छोटी सी चाय दूकान से अपनी जीविका चलाने वाले शम्भू भाई फिल्मों में भी रोल कर चुके है. कुछ फिल्मों के प्रोजेक्ट्स से अब भी जुड़े हुए है.

चाय की दुकान से फिल्मों तक के उनके सफ़र पर उनसे बातचीत की छपरा टुडे डॉट कॉम के कंटेंट एडिटर कबीर ने.

देखिये VIDEO

0Shares

Chhapra: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की प्रमुख मीडिया ईकाई पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), पटना द्वारा मंगलवार को छपरा में एकदिवसीय क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया.

कार्यशाला के मुख्य अतिथि सारण जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विशिष्ठ अतिथि डॉ एच. के. वर्मा, विद्या भूषण श्रीवास्तव, पंकज कुमार, पीआईबी, पटना के अपरमहानिदेशक एस. के. मालवीय, निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, सूचना सहायक पवन कुमार सिन्हा, सूचना सहायक भुवन कुमार, रविशंकर प्रसाद एवं ज्ञान प्रकाश सहित सारण जिले के मीडियाकर्मी भी बड़ी संख्या में  मौजूद थे.

कार्यशाला के मुख्य अतिथि सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर कहा कि वार्तालाप कार्यशाला द्विपक्षीय संचार का अवसर मुहैया कराता है क्योंकि इस मंच के माध्यम से न सिर्फ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में स्थानीय मीडियाकर्मी फीडबैक उपलब्ध करा पाते हैं बल्कि सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधि भी सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं संबंधी सही सूचनाओं, उद्येश्यों और उपलब्धियों को स्थानीय मीडियकर्मी तक साझा कर पाते हैं. श्री सेन ने कहा कि राष्ट्र के विकास में मीडिया की ऐतिहासिक भूमिका रही है. समानांतर रूप से देश में वाइब्रेंट डेमोक्रेसी में मीडियाकर्मियों की सकारात्मक मंशा का भी अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ मीडिया के विभिन्न स्वरूपों में भी स्वागतयोग्य बदलाव हुए हैं. हालांकि, इसके कुछ नकारात्मक पहलू भी यदा-कदा उभर कर सामने आते रहते हैं लेकिन बेहतर मंशा से ऐसे नकारात्मक विचारों पर विजय पाई जा सकती है.

उन्होंने कार्यशाला में मौजूद मीडियाकर्मियों की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूचना के मामले में वे शासन-प्रशासन से कहीं आगे है इसलिए कोशिश करें कि जो बातें शासन द्वारा आम नागरिक तक नहीं पहुंचाई जा पा रही है, उसे उन तक पहुंचाए.

पीआईबी के महानिदेशक एस. के मालवीय ने कहा कि मीडियाकर्मी स्वयं एक जागृत समुदाय है। समाज और नागरिक के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठता, उत्तरदायित्व और मंशा का प्रतिफल ही है कि हम एक सफल लोकतांत्रिक राष्ट्र का निर्माण कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का एक मुख्य उद्येश्य यह भी जानकारी प्राप्त करना है कि स्थानीय मीडियाकर्मी द्वारा किस प्रकार से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. वस्तुतः ऐसे कार्यशाला के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फीडबैक प्राप्त कर भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय तक पहुंचाना  है ताकि उसे आवश्यकतानुसार उन योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी नीतियों में परिवर्तन का अवसर प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि न्यू मीडिया और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कई सकारात्मक पक्ष हैं जिसमें एक महत्वपूर्ण पक्ष सरकार और प्रशासन की विभिन्न सूचनाओं का सीधी पहुंच आम नागरिक तक होना है. श्री मालवीय ने न्यू मीडिया विशेष तौर पर सोशल मीडिया की चुनौतियों से उत्पन्न परिस्थितियों में पारंपरिक मीडिया की भूमिका को भी  इंगित किया और प्रिंट और इलेक्ट्ऱॉनिक मीडिया को महत्वपूर्ण बताया.

इस अवसर पर पीआईबी, पटना के निदेशक दिनेश कुमार ने कार्यशाला के विषय प्रवेश संबोधन के दौरान कहा कि वार्तालाप का मुख्य उद्येश्य राज्य की राजधानी से इतर क्षेत्रीय व स्थानीय पत्रकारों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना है ताकि भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों व नीतियों को उन तक आसानी से पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही इस कार्यशाला का एक उद्येश्य स्थानीय मीडियाकर्मियों के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध भी कराना है जहां उनके व्यावसायिक चुनौतियों के साथ-साथ संबंधित जिले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका और उससे उपजी चुनौतियों, फेक न्यूज जैसे मसलों पर भी विस्तार से परिचर्चा करना है.

इससे पूर्व पीआईबी, पटना के सहायक निदेशक संजय कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि पीआईबी, पटना द्वारा आयोजित वार्तालाप के इस दसवें संस्करण का मुख्य उद्येश्य सारण जिले के मीडियकर्मियों के साथ सूचना आदान-प्रदान करने हेतु संबंध स्थापित करना है.

कार्यशाला को वरिष्ठ पत्रकार एच. के. वर्मा, विद्या भूषण श्रीवास्तव, पंकज कुमार, डॉ लाल बाबू यादव,  धीरज पाठक, शशिभूषण पांडे एवम जाकिर अली ने भी संबोधित किया तथा पत्रकारिता के वर्तमान चुनौतियों तथा जिले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थितियों पर चर्चा की.

इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य  विकासात्मक रिपोर्टिंग, सामाजिक अभिप्रेरक के रूप में मीडिया के दायित्व, आज के संदर्भ में मीडिया के समक्ष नई चुनौतियों और मीडिया कौशल उन्नयन जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा करना है. साथ ही स्थानीय मीडिया के संदर्भ में सूचनाओं के प्रवाह को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए समुचित सामंजस्य स्थापित करना है.

इस अवसर पर पीआईबी, पटना के द्वारा भारत सरकार की तीन महत्वाकांक्षी और जनकल्याण को समर्पित कार्यक्रम “आयुष्मान भारत”, “स्वच्छ भारत अभियान” तथा “किसानों के आय को दोगुना करने के विभिन्न प्रयासों”पर प्रजेंटेशन के माध्यम से चर्चा करने के साथ ही पीआईबी की संरचनात्मक और कार्यात्मक भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

कार्यशाला का संचालन पीआईबी, पटना के सूचना सहायक पवन कुमार सिन्हा तथा सूचना सहायक भुवन कुमार ने किया.

0Shares