Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड के तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को राजेन्द्र स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ.

परेड के रिहर्सल में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, एसडीएम लोकेश मिश्र समेत पदाधिकारी मौजूद थे.

इसे भी पढ़े: Saran की आज की Top 5 खबरें, यहां देखें

शामिल होंगी ये टुकड़ियां  

परेड में डिस्ट्रिक्ट आर्म्स पुलिस की दो टुकड़ियां, बीएमपी महिला बटालियन, SAF, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पुरुष, सारण पुलिस ट्रेनिंग सेंटर महिला बटालियन, होम गार्ड, NCC, स्काउट, गाइड, सीपीएस का बैंड दल, सरस्वती शिशु मंदिर का बैंड दल शामिल रहेंगे.

इसे भी पढ़े: छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है. परेड की सलामी सारण के प्रमंडलीय आयुक्त लेंगे.

0Shares

Saran की आज की Top 5 खबरें रोजाना रात 9 बजे आपके छपरा टुडे डॉट कॉम पर.
1. लापता सार्थक का शव बरामद

छपरा: 11 दिनों से लापता था सार्थक, शव हुआ बरामद

2. गणतंत्र दिवस परेड का हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर राजेंद्र स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया

3. RLSP ने संकल्प दिवस के रूप में मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

4. मतदाता जागरूकता के लिए कल रवाना होगा रथ

5. इंटर मैट्रिक परीक्षा के लिए डीएम ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा गुप्ता गली से लापता 8 वर्षीय सार्थक शेखर के शव को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बच्चे के शव को मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के करीब सुनसान स्थान से बरामद किया है. सारण के एसपी हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंचे. परिजनों से शव की शिनाख्त कराई गई है.

एसपी ने बताया कि बच्चे के शव को बरामद किया गया है. परिजनों से शिनाख्त कराई गई है. परिजनों ने कपड़े और चप्पल से शव की शिनाख्त की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सदर अस्पताल के डीएस ने शव पोस्टमार्टम के लिए चार डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड का किया गठन किया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. 

15 जनवरी से लापता था सार्थक 

सार्थक बीते 15 जनवरी से लापता था. पिता बड़ा तेलपा अड्डा चौक निवासी मंटू कुमार गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके बाद सारण एसपी ने एसआईटी का गठन किया था पर पुलिस को कोई सफलता नही मिली थी.

घर से पतंग खरीदने निकला बच्चा हुआ लापता, जांच में जुटी पुलिस

0Shares

Chhapra: जिले के 14 थानों में अब नए थानाध्यक्ष दिखेंगे. बुधवार को जिला मुख्यालय से इन 14 थानों में नए थानाध्यक्ष की पोस्टिंग कर दी है. साथ ही एक पुलिस अवर निरीक्षक और 4 सहायक अवर निरीक्षक का स्थानांतरण भी विभिन्न थानों में किया गया है.

यहाँ देखें सूची.

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के मौना चौक के समीप पंजाबी गली में विधायक कोष से नव निर्मित सड़क का उद्धघाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मैं क्रियान्वयन कर रहा हूँ. आनेवाले कुछ दिनों में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक हैं, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर करवा रहा हूँ.

ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी, जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था. आए दिन बारिश के अलावा अन्य दिनों में भी यहाँ जलजमाव की समस्या रहती थी. लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.
इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया छपरा विधायक ने स्थानीय लोगों की पहल पर अगल-बगल की गलियों का भी जायजा लिया तथा जर्जर गलियों को भी अपनें विधायक फण्ड से बनवाने का आश्वासन दिया है, जो आनें वाले दिनों में फलीभूत होगा.          

इस अवसर पर भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार बबलू, लाल बाबु प्रसाद, हीरा लाल प्रसाद, रामाशीष गुप्ता, राज कुमार सिंह समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे. 

 

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई अहम जानकारियां दी. जिलाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई हैं. सभी बिंदुओं पर बारीकी से नजर रखते हुए चुनाव से पहले सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी. वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करके कोई भी व्यक्ति चुनाव से जुड़ी जानकारी ले सकता है. इस नंबर पर कॉल करके मतदाता सूची, बूथ आदि अन्य चुनाव से संबंधित जानकारियां ले सकेंगे. पारा एथलीट रहे अमित कुमार डिस्टिक आइकन होंगे.

एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दबंग एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. सीसीए के तहत जिला बदर किया जाएगा. प्रत्येक थानों को वारंट और कुर्की का निष्पादन के लिए निर्देश दे दिया गया है. जिले में ज्यादा दिनों से जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कार्य किए जा रहे हैं. आर्म्स लाइसेंस का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि आर्म्स दुकानों के स्टॉक का भी वेरिफिकेशन किया जाए एवं प्रत्येक थानों के थानाध्यक्षों को एक एक बूथ का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है.

 

लोकसभा चुनाव: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसपी हर किशोर राय कर रहे है प्रेस वार्ता

  • जिले में ज्यादा दिनों से जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया जाएगा. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में कार्य किये जा रहे है: SP
  • वोटर हेल्प लाइन 1950 पर कॉल कर कोई व्यक्ति चुनाव से जुड़ी जानकारी ले सकता है: DM
  • वोटर हेल्प लाइन 1950 पर कॉल कर मतदाता सूची, बूथ आदि सभी कुछ की सुविधा मिल सकती है: DM
  • पैरा एथेलीट रहे अमित कुमार डिस्ट्रिक्ट आइकन: DM
  • दबंग और उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी: SP
  • CCA के तहत जिलाबदर किया जाएगा: SP
  • आर्म्स लाइसेंस का वेरिफिकेशन कराया जा रहा है सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए है. आर्म्स दुकानों के स्टॉक का भी वेरिफिकेशन किया जाएगा: SP
  • प्रत्येक थाना को वारेंट और कुर्की का निष्पादन के निर्देश दिए गए है: SP
  • सभी थानाध्यक्ष को एक एक बूथ का वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए गए है: SP
  • मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाएगी: DM

 

0Shares

Chhapra: शहर के राम जयपाल कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर इंटर के छात्रों ने आगजनी व सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घंटो तक सड़क को जाम रखा.

छात्रों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन 3 दिनों से दिग्भ्रमित कर रहा है. रोज आजकल कह कर प्रैक्टिकल की परीक्षा नही ली जा रही है. कॉलेज के चक्कर लगाने से तंग आकर आज सड़क जाम करना पड़ा है.

छात्रों ने कहा कि आज जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने पहुंचे लेकिन जब कोई रास्ता नहीं निकला तो मजबूरन हमें आक्रोश में आकर सड़क जाम कर आगजनी करनी पड़ी. छात्रों ने आरोप लगाया कि 11 बज गए है लेकिन अधिकांश विभागों ने ताले लगे हुए है. परीक्षा 15 से 25 तक लेनी है जो अब तक नही ली गयी है.

हालांकि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर कॉलेज प्रशासन व छात्रों से वार्ता की और आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटाया और यातायात सुचारू रूप से चलाया.

0Shares

Chhapra: जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सुरेश कुमार सिंह ने जिले में कार्यरत सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवियों की छुट्टी कर दी है.

डीपीओ सुरेश कुमार सिंह द्वारा सभी केआरपी के माध्यम से सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ को पत्र हस्तगत कराने के लिए दे दिया है. पत्र जारी होने के बाद सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ की छुट्टी हो गयी है.

विदित हो कि जन शिक्षा निदेशालय पटना द्वारा जिले में कार्यरत सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ शिक्षा सेवी को हटाने का निर्देश दिया था जिसके आलोक में सभी 21 सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. स्पष्टीकरण से संतुष्ट नही होने के कारण डीपीओ ने सभी सामान्य वर्ग के तालिमी मरकज़ को पत्र जारी कर कार्य मुक्त कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी और कार्यरत विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी है.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार मेले के दूसरे दिन भी सैकड़ों अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया. इस मौके पर छपरा नगर निगम ने भी अपना स्टॉल लगाकर युवक और युवतियों की काउंसलिंग किया. दरअसल शहरी समृद्धि योजना के तहत छपरा नगर निगम द्वारा रोजगार मेले में स्टॉल लगाया गया है. जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों को स्किल हाट कंपनी में रोजगार दिया गया.

इसके तहत नगर निगम द्वारा कुल डेढ़ सौ युवक और युवतियों को अप्वाइंटमेंट लेटर भी सौंपा गया. इन अभ्यर्थियों को आईटी सेक्टर के साथ अपैरल सेक्टर में नौकरी मिली. इन सभी डेढ़ सौ युवक-युवतियों का प्रशिक्षण छपरा के विभिन्न सेंटरों पर 6 महीने पहले हुआ था. जिसके बाद आप इन्हें रोजगार मेले में नगर निगम द्वारा रोजगार मुहैया कराया गया है. ये अभ्यर्थी पटना, नोएडा, कोलकाता और रांची जाकर नौकरी करेंगे. इन्हें 9400 से लेकर ₹11000 तक का मंथली पैकेज दिया गया है. रोजगार मिलने के बाद अभ्यर्थियों में खुशी भी देखी गयी. इसके अलावा 225 अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग भी कराया गया.
अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद सिटी मैनेजर आशिक सिराज ने बताया कि इन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर दे दिया गया है आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी. वहीं इस अवसर पर सिटी मिसन प्रबन्धक आरिफ हुसैन भी उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: बीते कुछ दिनों में छपरा शहर से राह चलते लोगों के स्मार्टफोन छीने जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं. सोमवार की शाम शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के थाना रोड पर ही पल्सर बाइक सवार अज्ञात युवकों ने एक व्यक्ति के हाथ से उसका स्मार्ट फोन छीन कर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति विकास कुमार सिंह ने बताया कि सड़क पर अपनी बाइक खड़ी करके फोन पर बात कर रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक तेजी से उसकी तरफ लपककर उसका सैमसंग नोट 9 फोन झपटकर फरार हो गए.

हालांकि विकास ने उन उचक्कों का अपनी बाइक से पीछा किया लेकिन उचक्के उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. विकास ने बताया कि हाल ही में उसने ₹67000 की कीमत की सैमसंग का नोट 9 मॉडल स्मार्टफोन खरीदा था. इस घटना के बाद युवक अपनी शिकायत लेकर भगवान बाजार थाना पहुंचा जहां थानाध्यक्ष ने युवक को आश्वासन देते हुए चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाने की बात कही. ताकि उच्चकों की पहचान हो सके.
15 दिनों में चौथी घटना 

कुल मिलाकर इस तरह की यह चौथी घटना सामने आयी है. इससे पहले भी पल्सर बाइक सवार अज्ञात उचक्के कई लोगों के स्मार्ट फोन छीन कर फरार हो चुके हैं. कुछ दिनों पहले शहर के नगर पालिका चौक के समीप गली में पल्सर बाइक सवार उच्चकों ने एक युवक स्मार्टफोन झपट कर फरार हो गए. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फोन पर बात करते हुए अपने घर जा रहा था. तभी पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से उसकी तरफ बढ़े और उसका फोन को झपट कर चलते बने.

वहीं एक अन्य घटना में शहर के सलेमपुर के समीप की है. जहां कुछ दिनों पहले फिरोज नाम के एक युवक का स्मार्टफोन छीनकर उच्चके फरार हो गए. फिरोज ने बताय कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. तभी बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उसका स्मार्टफोन छीन लिया और फरार हो गए. फिरोज ने बताया कि कुछ पल के लिए उसे लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है.

यदि आप राह चलते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है.

0Shares

Chhapra: जिला प्रशासन के द्वारा निर्वाचक जागरूकता क्लब के नोडल पदाधिकारियों की कार्यशाला मजहरूल हक एकता भवन में सोमवार को आयोजित हुई.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि निर्वाचन एक महापर्व है. चुनाव आयोग इसे अति गंभीरता से ले रहा है. आगामी चुनाव को सहज मतदान-सुलभ मतदान घोषित किया गया है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
https://youtu.be/LMo8gpiNuTY

चुनाव साक्षरता क्लब के माध्यम से युवा मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
उन्होंने बताया कि चुनाव साक्षरता क्लब अनूठी परिकल्पना है. इसके तहत मतदाताओं को विशेष रूप से नए और भावी मतदाताओं को जागरूक किया जाना है. क्लब के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की रोचक गतिविधियां की जाएंगी जिसमें चुनाव पाठशाला, कृत्रिम मतदान, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, शुद्धिकरण, विलोपन की जानकारी, चर्चा-परिचर्चा, वाद-विवाद, खेल, गेम आदि विभिन्न आयोजन किए जाने हैं. हमारा लक्ष्य नैतिक और सुलभ मतदान को सुनिश्चित करना है. उन्होंने बताया कि सभी कालेज, प्लस टू विद्यालय, हाई स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों में इस क्लब का गठन किया गया है. इसके सदस्य विद्यार्थियों के साथ ही आस-पास के मतदाता हो सकते हैं. डीएम श्री सेन ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवी पैट युक्त प्रचार रथ भेजा जाएगा. जो क्लब की ऐक्टिविटी में शामिल कृत्रिम मतदान कराने और वीवी पैट का प्रशिक्षण देने में सहयोग करेंगे.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीडीसी रौशन कुशवाहा ने बताया कि स्वीप के तहत बहुत सी गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिसमें चुनाव पाठशाला और निर्वाचक साक्षरता क्लब खास हैं.

एडीएम अरुण कुमार ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस से युद्ध स्तर पर गतिविधियां चलाई जाएंगी जो मतदान तक निरंतर चलेंगी.


मौके पर एसडीओ लोकेश मिश्रा, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पाण्डेय, एडीएम विभागीय जांच आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण का संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी कपिल शर्मा ने करते हुए नोडल पदाधिकारियों की भूमिका, कार्य एवं कर्तव्य को विस्तार से समझाया. अतिथियों का स्वागत उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली ने किया.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय प्रमंडलीय स्तर के रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

40 कम्पनियों ने लगाया है स्टाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में देश भर की लगभग 40 कंपनियों ने स्टॉल लगाया है. जिसमें 12 से 15 क्षेत्रों की कंपनियां पहुंची हैं. इन कम्पनियों में अधिकतर सिक्योरिटी, फिनान्स, एग्रीकल्चर आदि क्षेत्रों की है.

8.5 हज़ार से 15 हज़ार है मंथली पैकेज

इस रोजगार मेले को लेकर NSDC बिहार की स्टेट इंगेजमेंट अफसर भावना वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले के तहत 4 से 5 हज़ार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. यहां युवाओं की काउंसलिंग विभिन्न कंपनियों द्वारा की जा रही है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इन युवाओं के लिए 8.5 हज़ार से लेकर ₹15000 महीने तक का पैकेज दिया जा रहा है.

0Shares