Chhapra: रोटरी इंटरनेशनल 3250 के रोट्रेक्ट मंडलाध्यक्ष रोट्रेक्टर अनमोल सिंघाल ने रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी का अधिकारिक दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मंडलासचिव राहुल राजगडिया तथा जोन -1 के जोनल सचिव आयुष भी उपस्थित थें. इस दौरान कार्यक्रम की शुरूवात रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप के स्वागत भाषण से हुई.

कार्यक्रम के दौरान संयुक्त सचिव रो० मो० आमिल ने सचिव रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि स्थापना के बाद से रोट्रेक्ट सारण सिटी निरतंर समाज के लिए बेहतरीन कार्य कर रहा है. जिससे इन्होने समाजसेवा की एक अलग बेहतरीन परिभाषा ही बना दी है. मंडलाध्यक्ष अनमोल सिंघाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी का कार्य पूरे डिस्ट्रिक्ट 3250 में अतुलनीय है. हर क्षेत्र में सारण सिटी के कार्यों का डंका आज बज रहा है.

इस दौरान आगत अतिथियों को मोमेटों देकर क्लब ने स्वागत किया. इस मौके पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष सुधांशु कश्यप, संयुक्त सचिव मो० आमिल, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, पंकज कुमार, अनिल कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक कुमार, निरव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव करीब है. ऐसे में मतदाताओं से 100 रुपये लेने के जेपीयू प्रशासन के फरमान के बाद छात्र संगठनों ने विरोध जताया है. सोमवार को विश्वविद्यालय पहुंच विरोध कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों समेत छात्र संघ के अध्यक्ष रजनीकांत सिंह को मुफस्सिल थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में मतदाताओं से सौ रुपये लेने के विश्वविद्यालय के फ़रमान के विरोध में छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का शिष्टमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रतिकुलपति से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान उन्हें और 5 अन्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसे दमनकारी नीति को बर्दाश्त नही किया जाएगा. वही इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ बोलने से फिलहाल बच रहा है.

कब है चुनाव
छात्र संघ चुनाव के लिए 17 फरवरी को नॉमिनेशन दाखिल होगा. 18 फरवरी को नॉमिनेशन की स्कूटनी और 20 फरवरी को वैध प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी है. जिसके बाद 10 मार्च को मतदान होना है.

0Shares

रविवार को जिलेभर में धूमधाम से बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न कोचिंग संस्थानों में भी मां सरस्वती की आराधना की गयी. शहर के गोपेश्वर नगर स्थित ब्लिस एकेडमिया में भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिली. संस्थान में सतीश सिंह सृजन द्वारा सरस्वती वंदना की गयी. इस मौके पर संस्थान के कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे. वही सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर वसंत ऋतु की बधाइयां दी.

ब्लिस एकेडमिया में सरस्वती पूजा की धूम

शहर से लेकर गांव तक धूमधाम से मना सरस्वती पूजा

इस मौके पर संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि वसंत जीवन के उत्साह का नाम है. यह उत्साह जब आता है फूलों पर बहार आ जाती है , खेतों मे सोना रूपी सरसों चमकने लगता है , गेहूँ की बालियाँ खिलने लगती है, आमों के पेड़ों पर मोजर आ जाती है. इसी समय में प्रकृति एक नई करवट लेती है. प्रकृति में इस बदलाव को शुभ माना जाता है, इसलिए आज के दिन ही बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है.

0Shares

Chhapra: रविवार को 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह तो समाप्त हो गया. लेकिन सारण में सड़क हादसे नहीं रुके. बीते चार दिनों में सारण में हुए अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 इंटर परीक्षार्थियों की मौत हो चुकी है. जिस तरह से सारण में सड़क हादसे हो रहे हैं, यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है.

ट्रक के धक्के से इंटर के दो परीक्षार्थियों की मौत

चुंकि रविवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आखिरी दिन था, ऐसे में ज़िला प्रशासन ने रैली निकाल कर शहर में लोगों को इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक भी किया. रैली में सारण एसपी हरकिशोर राय खुद शामिल होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को फूल देकर हेलमेट पहने के लिए जागरूक किया गया.

रैली के ज़रिए ज़िला प्रशासन और सारण पुलिस ने जो सन्देश दिया, अगर उन बातों का अनुसारण वाहन चालक करेें, तो सड़क दुर्घटनाओं में जरूर कमी आएगी.

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ख्याल:

1. दो पहिया वाहन चलाते समय ISI मार्क हेलमेट पहने व अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट पहने. अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट पहनने से दुर्घटना में 80% खतरा कम हो जाता है.

2. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन इस्तेमाल ना करें. साथ ही साथ ड्राइविंग के दौरान म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम स्लो रखें लोग.

3. वाहन चलाते समय ईयर फोन बिल्कुल इस्तेमाल न करें

4. तीव्र गति एवं लहरिया कट बाइक बिल्कुल न चलाइये

5. शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं

6. यातायात के नियमों का पालन करें

7. अनुशासित ढंग से गाड़ी चलाएं, अपने लेन में वाहन चलाएं

8. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करें

9. जिला प्रशासन ने कहा है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन के टकराव का प्रभाव 12 मंजिला भवन से गिरने के समान होता है. इसलिए वाहन धीरे चलाइये.

0Shares

Chhapra: बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थान, आईटीआई आदि जगहों पर उत्साह पूर्वक सरस्वती पूजा मनाई गई. संस्थानों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने देवी सरस्वती को पीले और सफेद रंग के फूल चढ़ाकर पूजा की. इसके अलावा शहर के विभिन्न विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. 

DPMI में मां सरस्वती की आराधना
DPMI में मां सरस्वती की आराधना

शहर के पैरामेडिकल संस्थान डीपीएमाई में भी शिक्षकों और छात्रों ने सरस्वती वंदना कर पूजा अर्चना की. इस मौके पर निदेशक राज शेखर सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी के दिन छोटे बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है.

एसडीएस में स्थापित की गयी प्रतिमा
शहर के एसडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन धूम धाम से किया गया. जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने पूजा अर्चना की. इस दौरान में विद्यालय में प्रसाद का वितरण हुआ. इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल अरुण सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा का महत्व बेहद अहम है. विद्या की देवी हैं सरस्वती. शिक्षा, विद्या ही वह है जो मनुष्य को इस धरती के अन्य प्राणियों को अलग बनाता है.

 

HKIS स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन
HKIS स्कूल में सरस्वती पूजा का आयोजन

शहर के होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में भी सरस्वती पूजा का आयोजन खूब धूम धाम से हुआ. इस दैरान विद्यालय में बच्चों ने सरस्वती वंदना कर आशीष लिया. वहीं विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इस मौके निदेशक एसके बर्मन बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है. इस मौके पे स्कूली छात्र भी उत्साहित दिखे.

वात्सल्य में सरस्वती पूजनोत्सव
वात्सल्य में सरस्वती पूजनोत्सव

इसके अलावें शहर के वात्सल्य प्ले स्कूल में सरस्वति पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के शिक्षक, बच्चे, अभिभावक व कई छोटे छोटे बच्चे सम्मलित हुए. इस मौके पर स्कूल में मां शारदा की मूर्ती की पूजा की गयी. इस अवसर पर बच्चों ने वीणा की खूबसूरत पेंटिंग बनाकर सजाया था.

0Shares

Chhapra: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई और खुद भी रैली में शामिल हुए.

रैली पुलिस लाइन से निकल कर शहर के प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए पुनः पुलिस लाइन पहुंच कर समाप्त हुई.

रैली में सामाजिक संस्था लायंस क्लब, रोटरी क्लब सारण आदि ने भी भाग लिया.

0Shares

Chhapra: छपरा में भी हॉलमार्किंग सेंटर का शुभारंभ हो गया. इसके तहत छपरा में भी सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की जाएगी. इसको लेकर छपरा के  हथुआ मार्केट स्थित प्रकाश औरनामेंट्स के अरुण प्रकाश ने बताया कि काफी दिनों से जिले के दुकानदार छपरा में हॉलमार्किंग सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे. इसके बाद शहर के सोनारपट्टी में मार्किंग सेंटर की शुरुआत की गयी है.


अरुण प्रकाश ने कहा कि इसके खुल जाने से अब सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग के लिए दुकानदारों व कारीगरों को पटना नहीं जाना पड़ेगा. इससे छपरा, सीवान और गोपालगंज के दुकानदारों को फायदा भी होगा. इस सेंटर पर गहनों के शुद्धता की जांच की जाएगी तथा उसके उपरांत उसके अनुसार  BIS हॉलमार्क दिया जाएगा.

अरुण प्रकाश, स्वर्ण दुकानदार
अरुण प्रकाश, प्रकाश ऑर्नामनेट्स

उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग सेंटर नहीं होने से यहां के लोगों को पटना जाकर गहनों पर हॉल मार्किंग करानी पड़ती थी जो काफी रिस्की भी था और उसमें समय पर बर्बाद होता था आज छपरा में हॉल मार्किंग सेंटर खुल जाने से काफी लोगों को राहत मिलेगी

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना चौक पर अपराध की नियत से इकट्ठा हुए दो अपराध कर्मियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शनिवार को पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराध कर्मियों ने पूछताछ के क्रम में जनरल स्टोर के मालिक से दुकान बंद कर शाम में घर जाने के क्रम में लूट की योजना बना रहे थे. तभी नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी कर्मी अभिषेक कुमार 2006 में जलालपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के मामले में जेल जा चुका हैं. वहीं दूसरा अपराध कर्मी बृजेश कुमार जो गोपालगंज निवासी है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस सहित मोबाइल सिम और मोबाइल बरामद किया गया है.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी में नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित, एसआईटी के राजेश कुमार सिंहा, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार, सुजीत कुमार की अहम भूमिका रही.

0Shares

Chhapra: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षक के समान कार्य समान वेतन की लड़ाई का फैसला माननीय न्यायालय में सुरक्षित है. आज फैसले के इंतेज़ार में कई माह बीत गए. शिक्षक इस आस में है कि समान कार्य समान वेतन का फैसला आज आएगा कल आएगा. लेकिन अब शिक्षकों के सब्र का बांध टूट गया है. शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की ओर से माननीय राष्ट्रपति से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है. सारण के शिक्षक साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए महामहिम राष्ट्रपति से मिलने के लिए तैयार है. समान कार्य समान वेतन के मुद्दे पर पहल करने के लिए महामहिम से प्रार्थना की जाएगी. 

श्री सिंह ने कहा कि महामहिम का ही कहना है कि किसी भी मुद्दे पर न्याय में देरी हो तो उसके पीछे कुछ कारण हो सकता है. इसलिए न्याय के लिए प्रयास करना चाहिए.

श्री सिंह ने कहा कि आगामी 2 मार्च को शिक्षक अधिकार मार्च का आयोजन किया जाएगा. जिसमे पूरे जिले से 10 हजार से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लेंगे. शिक्षक अपने अधिकार को लेकर इस मार्च में भाग लेंगे. श्री सिंह ने बताया कि पूरे सारण जिले में विगत माह में शिक्षक समस्या संग्रह का कार्य किया गया था. पूरे जिले से शिक्षकों की प्राप्त समस्याओं की संचिका पर जानकारी लेने के बाद एक संचिका बनाई गई है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ शिक्षकों के हक और हकूक की लड़ाई के लिए सदैव खड़ा है. शिक्षकों की समस्याओं की संचिका को पदाधिकारी के समक्ष रखकर उसे जल्द से जल्द निष्पादन करने की पहल की जाएगी.

श्री सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षकों के स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति का मामला लंबित है जिसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभागों में महिला कर्मचारियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश देय है लेकिन नियोजित शिक्षकों को इसमे भी भेदभाव झेलना पड़ता है. नियोजित महिला शिक्षिकाओं को भी सरकार 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा करें.

इस अवसर पर जिला सचिव संजय राय, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, सुनील सिंह, संजय यादव, अनुज यादव, सुमन प्रसाद कुशवाहा, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, हवलदार मांझी, रमेश सिंह, प्रमोद सिंह, नवल कुमार, मनोज कुमार, अशोक यादव, अजय राम, वकील शर्मा, विनायक यादव, प्रमोद सिंह, स्वामीनाथ राय, अनिल दास, ललन कुमार यादव, अभय किशोर, दिलशेर अली, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, गिरधारी प्रसाद रस्तोगी, कन्हैया राम, विनोद यादव, नीरज सिंह, अजिलुल्लाह अंसारी, सुनील कुमार, रंजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए बीते 12 दिसम्बर 2018 से 15 फरवरी तक 2019 तक कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया था, वहीं कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया था. अब रेलवे प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि ट्रेनों के निरस्तीकरण को 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया गया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

इन ट्रेनों को पूर्ण रूप से किया गया निरस्त:

14523 बरौनी अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस 28 मार्च तक रद्द 14524 अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक रद्द

14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक निरस्त
14674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 31 तक रद्द

15707 कटिहार अमृतसर( आम्रपाली एक्सप्रेस) 3 अप्रैल तक रद्द
15708. अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस( आम्रपाली एक्सप्रेस) 31 मार्च तक रद्द

15716 किशनगंज अजमेर (गरीब नवाज एक्सप्रेस) 2 अप्रैल तक रद्द

15715 अजमेर किशनगंज( गरीब नवाज) 31मार्च तक निरस्त

15209 सहरसा अमृतसर ( जनसेवा एक्सप्रेस) 31 मार्च तक निरस्त
15210 अमृतसर सहरसा( जनसेवा) 1 अप्रैल तक रद्द

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनों की देखें सूची:

15204 लखनऊ बरौनी 20, 27 फरवरी, 6, 13, 20, 27 मार्च को रद्द रहेगी

15203 बरौनी-लखनऊ 19, 26 फरवरी 5, 12, 20, 26 मार्च को रद्द

11124 बरौनी ग्वालियर- 18,21 25, 26 फरवरी, 4 ,7, 11,14,18,21,25,28 मार्च को रद्द

11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 19, 22, 26 फरवरी, 1, 5,8, 12, 15, 19,22,26 ,29 मार्च को निरस्त

इसके साथ ही नयी दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12561 आगामी 14, 21, 28 फरवरी, 7 मार्च, 14, 21 28 मार्च को रद्द रहेगी. वहीं दिल्ली से छपरा की ओर आने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15, 22 फरवरी, 1, 7, 15, 22, 29 मार्च को निरस्त रहेगी.

इंटर परीक्षा देकर घर जा रहे दो परीक्षार्थियों को बोलेरो ने मारा धक्का, PMCH रेफर

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट की परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन सख्त दिखा. तीसरे दिन परीक्षा की पहली पाली में सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कदाचार कर रहे 9 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.

वही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने राजेन्द्र कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट समेत छपरा और रिविलगंज के दर्जनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

0Shares

Chhapra: सुबह से हो रही हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. बुधवार को तेज धूप से जहां दिन में हल्की गर्मी का एहसास किया वहीं दो दिनों बाद ही रात से जारी हल्की बूंदाबांदी ने तापमान में फिर गिरावट ला दी है जिससे सिहरन का एहसास हो रहा है. 


मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक-दो दिनों के दौरान राजधानी पटना सहित राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है.
गुरुवार की रात से ही शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के इलाकों में हवा के साथ रुक-रुककर बारिश होती रही, इससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट के साथ-साथ ठंड भी बढ़ गई है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज से साथ जोरदार बारिश हुई है.

बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है. वही शहर के नगरपालिका चौक से जोगिनिया कोठी जाने वाली सड़क पर कई जगह जल जमाव है. इसके अलावे सांढा रोड, सरकारी बाजार, मौना चौक से साहेबगंज जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव के साथ कीचड़ है जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है.

0Shares