छपरा के K.R ANM संस्थान को मिली नर्सिंग के पढ़ाई की मान्यता, शुरू हुआ नामांकन

छपरा के K.R ANM संस्थान को मिली नर्सिंग के पढ़ाई की मान्यता, शुरू हुआ नामांकन

#ADVERTORIAL

Chhapra: छपरा शहर के काशी बाजार स्थित के.आर.एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में अब ए.एन.एम. की पढ़ाई के लिए भारतीय उपचर्या परिषद (INC), नई दिल्ली के नियमानुसार एवं B.N.R.C, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार से स्थाई मान्यता प्रदान कर दी गयी है. यह जानकारी संस्थान के निदेशक विनोद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार में नर्सों की संख्या काफी कम है, आकड़ो के मुताबिक बिहार में मात्र 25 हज़ार ही ट्रेंड नर्सें हैं.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के लिए लगभग 50 हज़ार से ज्यादा ए.एन.एम. नर्स के पद खाली पड़े है. उन्होंने कहा कि शहर के आर. एएनएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में 60 सीटों पर होगा दाखिला.

योग्यता

जो छात्रा इंटरमीडिएट किसी भी विषय से पास है, वो नामांकन करा सकती है. उन्होंने कहा प्रशिक्षण के दौरान नर्सिंग प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए छपरा सदर अस्पताल, पीएचसी एवं सीएचसी से भी अनुमति मिल गयी है. संस्थान का हेल्पलाइन नंबर 8434488994, 9430496162 और वेबसाइट www.krnursingcollege.com

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें