Chhapra: गोरखपुर से छपरा ट्रेन से पार्सल किए गए 1440 अदद टेट्रा पैक प्रतिबंधित शराब रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा पकड़ा लिया गया. पकड़े गए शराब की कीमत 14 हज़ार रुपये है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्सल 55020 गोरखपुर छपरा सवारी गाड़ी से छपरा भेजा गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पार्सल पैकेज को गोरखपुर में कैरी बैग बता कर बुकिंग करा छ्परा भेज गया था. आरपीएफ को पहले से इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रेन के छपरा आने के बाद आरपीएफ ने पार्सल पैकेजों की जांच की तो बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरमाद हुए.

आरपीएफ के रंजन कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम तक आरपीएफ ने पार्सलछुड़ाने वाले का इंतजार किया. लेकिन कोई पार्सल छुड़ाने नहीं आया. जिसके बाद आरपीएफ ने शराब की बोतलों को सीज कर लिया.

0Shares

Chhapra: शहर के बॉम्बे जिम में चार दिवसीय फ्री फिटनेस कैंप का शुभारंभ शनिवार को हुआ. कैम्प के पहले दिन योगा ट्रेनर रचना पर्वत द्वारा शहर के 50 से अधिक लोगों को निरोग रहने के लिए योग की ट्रेनिंग दी गयी. इस दौरान दर्जनों महिलाएं युवा और अन्य लोग मौजूद थे.

Read Also

छपरा में बॉम्बे जिम द्वारा 4 दिवसीय मुफ्त फिटनेस कैम्प का होगा आयोजन, आप भी करा लें रजिस्ट्रेशन

इस मौके ट्रेनर ने सभी को योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम के साथ विभिन्न योग क्रियाओं की ट्रेनिंग दी. उन्होंने लोगों को बताया कि योग से शरीर हमेशा निरोग रहता है. कैम्प के दूसरे दिन रविवार को सुबह 7:00 बजे फिर से योग कैंप का आयोजन किया जाएगा.

इसके बाद सोमवार को अन्य लोगों को क्रॉसफिट ट्रेनिंग दी जाएगी.साथ ही साथ मंगलवार को किक बॉक्सिंग के लिए भी ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा. फिटनेस कैम्प लेकर बॉम्बे जिम के अतुल कुमार ने बताया कि लोगों में हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक किया जा सके. इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन किया जा रहा है.

 

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थाना इलाके के अहले सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने 10 घरो को जलाकर खाक कर दिया. आगलगी में हज़ारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंद्र राय के घर के चूल्हे से निकली चिंगारी ने पहले तो उनका घर जलाया. उसके बाद आग धीरे धीरे कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन सेवा का दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

पीड़ितों का कहना है कि टोला के दस घर जलकर राख हो गए हैं कुछ भी नही बचा है.

0Shares

Chhapra:  बीते कुछ दिनों से छपरा शहर में नगर निगम की गाड़ी द्वारा ध्वनि प्रसारक यंत्रों से प्रचार प्रसार कर लोगों को टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत लोगों को अपने प्रतिष्ठान, दुकान, मकान सहित सभी टैक्स 31 मार्च से पहले जमा करने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही साथ जो लोग टैक्स जमा ना करें कि उनके ऊपर नगर निगम कार्रवाई करेगा.

50 बड़े टैक्स बकायेदारों की बनायी सूची

नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि टैक्स वसूलने के लिए नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है. इसके लिए शहर के लगभग 50 से अधिक बड़े होल्डिंग टैक्स बकायेदारों की सूची बनाई गई है. नगर निगम के टैक्स कलेक्टर इनके घर जाकर इन्हें टैक्स जमा करने के लिए इन्हें लगातार सूचित कर रहे हैं. साथ ही साथ अगर उन्होंने फिर भी टैक्स नहीं जमा किया तो इन लोगों के खिलाफ नीलाम पत्र मुकदमा दायर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वैसे लोग जो किसी कारणवश टैक्स नहीं जमा कर पा रहे हैं. उनके लिए प्रत्येक वार्ड में टैक्स जमा करने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जिससे वो आसानी से टैक्स जमा कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2019 तक चार करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

4 करोड़ 30 लाख टैक्स जमा करना है लक्ष्य

दरअसल छपरा नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2018 19 के लिए टैक्स जमा करने की आखिरी डेडलाइन 31 मार्च दी थी. गौरतलब है कि नगर विकास एवमं आवास विभाग ने छपरा नगर निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 4 करोड़ 30 लाख रूपए कर इकट्ठा करने का निर्देश दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार लगभग 60% टैक्स वसूले जा चुके हैं. जो लगभग 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

दरअसल वित्तीय वर्ष 2018-19 के कर संग्रह के लिए नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र के जल्द से जल्द सभी बकाया करों को वसूलने का निर्देश दिया है. छपरा नगर निगम क्षेत्र के सभी करदाताओं ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया है. उन्हें मकान टैक्स एवं दुकान टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम ने 31 मार्च 2019 तक का समय दिया है.

देना होगा दंड

वहीं 31 मार्च 2019 के बाद संपत्ति कर भुगतान करने पर प्रत्येक माह 1.5 प्रतिशत की दर से दंड अधिरोपित करने का प्रावधान है. इसके बाद भी अगर कोई संपत्ति कर व दुकान कर की राशि जमा नहीं करता है तो वैसे लोगों को चिन्हित कर नगर पालिका अधिनियम 2014 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत वैसे लोगों को नगर पालिका की सेवाओं को बंद किया जाएगा. जिसमें पानी का कनेक्शन काटना आदि सेवाओं को रोक दिया जाएगा.

इसके अलावें नगर निगम बैंक खाता और अन्य आर्थिक सम्पत्ति प्रपत्र की कुर्की भी कर सकता है. इसके अलावें निगम द्वारा उस व्यक्ति की चल संपत्ति और उसकी बिक्री भी की जा सकती है. साथ ही जो दुकानदार टैक्स नहीं जमा करेंगे तो उनके दुकानों में निगम द्वारा तालाबंदी भी की जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जागरुकता को लेकर निर्वाचन आयोग सक्रिय दिख रहा है. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला के दौरान नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध कराया गया.

साथ ही साथ मतदाताओं ने प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि की, इस दौरान उपस्थित सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2019 के तहत सारण जिले के सारण लोकसभा क्षेत्र एवं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई.

0Shares

Chhapra: अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा वसंत पोखरा से दो अपराधकर्मियों को एक अवैध देसी थरमैड एवं चार जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विकास सिंह के विरुद्ध अवतार नगर थाना में आपराधिक मामला दर्ज है.

 

शुक्रवार को सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है और छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में छापेमारी दल का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधकर्मियों के पास से एक देसी थरमैड और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराध कर्मी विकास सिंह ने कहा कि देसी फर्मेट उसके पिताजी का है और वह अन्य आपराधिक मामलों में फिलहाल जेल में सज़ा काट रहे है.

इन अपराध कर्मियों की सफल गिरफ्तारी में अवतार नगर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम, शंकर दास, संतोष कुमार जयसवाल, अनिल कुमार शर्मा आदि शामिल है.

0Shares

Chhapra: छपरा में न्यूज चैनल के संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता को समाचार संकलन के दौरान पुलिस के एक ASI ने थप्पड़ जड़ दिया. घटना उस वक्त हुई जब वह सदर अस्पताल में समाचार संकलन के लिए गए थे.

दरअसल नगर थाना पुलिस एक आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई थी.

इस दौरान वहां कवरेज के लिए पहुंचे संतोष कुमार गुप्ता शांतिपूर्ण तरीके से अपना काम कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे. इसी बीच नगर थाने के एएसआई राजीव कुमार ने उनको थप्पड़ जड़ दिया और उनकी मोबाइल जिससे वे रेकॉर्डिंग कर रहे थे को भी छीन लिया. पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गया.

 

इस घटना के बाद घायल संवाददाता संतोष गुप्ता को छपरा सदर अस्पताल में उपचार कराया गया. वही मामले को लेकर भगवान बाजार थाना में पीड़ित पत्रकार ने आवेदन दिया है. घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी रहमत अली ने मौके पर पहुंच जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी देखें.

जिसके बाद एसपी हरकिशोर राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित ASI को निलंबित करने का आदेश दिया है. एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आरोपित ASI द्वारा विधि विरूद्ध कार्य किये गए है. जिसको लेकर कार्रवाई की गई है.


DM, SP से मिला जिला पत्रकार संघ और NUJI का प्रतिनिधिमंडल

पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा किये गए मारपीट की घटना को सारण जिला पत्रकार संघ और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के पदाधिकारियों ने डीएम एसपी से मिलकर निंदा की. इस दौरान NUJI के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, महासचिव जाकिर अली समेत पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा वासियों को फिट बनाने के साथ-साथ शारीरिक  और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए छपरा के बॉम्बे जिम ने एक और सराहनीय प्रयास किया है. बॉम्बे जिम में आगामी 16, 17, 18 औऱ 19 मार्च को चार दिवसीय मुफ्त फिटनेस शिविर का आयोजन किया जाएगा.  जिसमें बेहतरीन  ट्रेनर द्वारा यहां के लोगों को फ्री में योग, क्रॉसफिट और किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए आप फ्री में रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं जिसका नंबर है 8340678440.

इसके तहत 16 मार्च को सुबह 6:00 बजे से योग सेशन होगा जिसमें पतंजलि योगपीठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी रचना पर्वत द्वारा लोगों को योग की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा रविवार को सुबह 7:00 बजे भी योग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.

सोमवार के दिन सुबह 7:00 बजे क्रॉसफिट का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण रचना पर्वत और दीपक कुमार के द्वारा दिया जाएगा. ये दोनों ट्रेनर्स  एनर्जी केटबेल फिटनेस अकैडमी से सर्टिफाइड है.  बॉम्बे जिम के निदेशक अतुल कुमार ने बताया कि क्रॉसफिट के बारे में यहां काफी कम लोग जानते हैं. अब तक जिम में लोग सिर्फ वजन उठाना जानते थे. लेकिन यहां क्रॉसफिट में वजन उठाने के साथ बैलेंस, स्पीड और स्ट्रेंथ तीनों के मिश्रण  कॉन्बिनेशन के साथ ट्रेनिंग दी जाती है.

इसके अलावा आखिरी दिन यानी कि मंगलवार को सुबह 7:00 बजे किक बॉक्सिंग के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी. 4 दिनों तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य लोगों को शारीरिक मानसिक रूप से फिट और तंदुरुस्त बनाना है. साथ ही साथ यहां के लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता भी फैलाना है.

यूँ तो जिम के माध्यम से लोगों को फिट बनाने के लिए बॉम्बे जिम छपरा में पिछले 3 सालों से काम कर रहा है.लेकिन इसी कड़ी में मुंबई जिनमें एक और नया अध्याय जोड़ा है.

0Shares

Chhapra: शहर के जायका रेस्टोरेंट में ‘ऐंजल पैड बैंक’ की शुरुआत की गयी. जिसमें इसके सदस्यों के द्वारा अनुशंसा पर ज़िले में मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण किया जायेगा. साथ ही महिला चिकित्सक के साथ जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाया जाएगा. संस्था की कोशिश रहेगी कि माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा.

ऐंजल पैड बैंक की शुरुआती अवधि एक साल के लिए निर्धारित की गयी है. गुरुवार को मेयर प्रिया देवी,उपमेयर अमृतांजलि सोनी, डॉ किरण ओझा,नीलम देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर संस्था के अभियान “ऐंजल पैड बैंक”की औपचारिक शुरुआत की गयी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया देवी ने कहा कि संस्था द्वारा शुरू किया गया यह पैड बैंक महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय है. उपमेयर अमितांजली सोनी ने बताया की कार्यक्रम से समाज में एक नई लौ जाएगी. संस्था के कई जागरूकता कार्यक्रम में शामिल डॉ किरण ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरीवस्था में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के कारण होने वाले परेशानियों के प्रति किशोरियों को जागरूक करती है.

ऐंजल पैड बैंक की अवधि एक साल की होगी
ऐंजल पैड बैंक के बारे में संस्था केभवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड बैंक पूर्णतः मुफ्त अभियान है. ऐंजल पैड बैंक का के लिए हेल्प बुक का भी अनावरण किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह, कश्मीरा सिह, सीपीएस से अनिता श्रीवास्तव, सारण ज़िला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद
के साथ ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर, रौशनी, माँ यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशि शेखर, अभिषेक अरुण,अभिजीत सिन्हा, महिला मित्र समूह से रिंकी मिश्रा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. स्वागत भाषण रिबेल के निदेशक विक्की आंनद व धन्यवाद ज्ञापण जया सोनल ने किया.

0Shares

Chhapra: सूबे में प्लाटिक बैग पर पाबंदी है. लेकिन इस प्रतिबंध की हालत अन्य समानो पर लगे प्रतिबंध की तरह हो गयी है, जो बिकती कही नही है लेकिन दिखती और मिलती हर जगह है.

शहर से लेकर गांव तक जितनी तेजी के साथ प्लास्टिक कैरी बैग पर लगा प्रतिबंध का प्रभाव सकारात्मक दिखा, उतनी ही तेजी के साथ इस प्रतिबंध की हवा निकलती दिख रही है.

शहर में अब प्रायः लोग समानो की खरीददारी के लिए झोला का प्रयोग करते दिख रहे है. पर्यावरण के प्रति उनकी सजगता दिख रही है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऐसा कुछ नही दिख रहा. कुछेक हाथों को छोड़ सभी जगहों पर सामानों की खरीद बिक्री में प्लास्टिक बैग का भरपूर प्रयोग हो रहा है.

शहरों में भी मुख्य चौक चौराहों पर गुपचुप तरीके से तथा फल और सब्जी के ठेलों, दुकानों पर खुलेआम पॉलीथिन बैग का प्रयोग हो रहा है.

पॉलीथीन बैग बैन के बाद दुकानदारों द्वारा छिपाकर रखे गए पॉलीथीन को थोक बाजार में धीरे धीरे कर बेचा जा रहा है. हालांकि इनकी कीमतों में काफी उछाल है बावजूद इसके अन्य कैरी बैग से सस्ती होने के कारण आराम से बिक जा रही है.

विगत दिनों शहर के कई स्थानों पर छापेमारी कर पॉलीथीन बैग बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. कई दुकानों पर चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया.

इसके बावजूद भी पॉलीथीन बैग की बिक्री जोरों पर है. हालात ऐसे है कि पॉलीथीन बिकते हुए कही नही दिखती लेकिन मिलती हर जगह है.

 

File Photo

0Shares

Chhapra: जेपीयू ने PG सत्र 2017-19 में नामंकन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 15 मार्च से विश्वविद्यालय की साइट www.adm.jpuresults.in पर छात्र आवेदन कर सकेंगे. PG प्रथम सत्र में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च तय की गयी है.

जेपीयू के पीआरओ प्रो डॉ केदारनाथ ने बताया कि वैसे छात्र जिन्होंने त्रिवर्षीय स्नात्तक प्रतिष्ठा उत्तीर्ण कर ली है. वो नामंकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद विभिन्न कॉलेजों में लिस्ट निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि नांमाकन सम्बंधित ज्यादा जानकारी व निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpu.bih.nic.in पर दी गयी है.
Read Also:
0Shares

Chhapra: शहर में बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने की वारदात बढ़ गयी है. चोर बंद घरों को टारगेट बना रहे है और लोगों के कीमती सामानों को आसानी से उड़ा ले रहे है. पुलिस भी ऐसे वारदातों को रोकने में विफल साबित हो रही है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर का है जहां मंगलवार की रात्रि चोरों ने बंद घर पर धावा बोलकर अलमीरा तोड़ कर उसमें रखे आभूषण, नगद और कागजात चुरा लिए. वारदात के समय घर के लोग श्राद्धकर्म में शामिल होने अपने गांव गए हुए थे. बुधवार सुबह ताला टूटा हुआ देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी गृहस्वामी को दी. जिसके बाद आनन फानन में सभी पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर स्थित राधेश्याम सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, नगदी सहित लाखों रुपये मूल्य के कीमती सामान की चोरी कर ली.

पीड़ित वीणा देवी ने बताया कि सास के श्राद्धकर्म में शामिल होने पूरा परिवार बनियापुर के पिरौटा गया था. सुबह में पड़ोसियों ने फोन से घर में चोरी होने की सूचना मिलने पर वे सभी छपरा पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोर घर मे प्रवेश कर गए और अलमीरा तोड़ कर उसमें रखे आभूषण, नगद और कागजात भी चुरा ले गए.

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है.

0Shares