Chhapra: छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मुसेहरी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक बैंक कर्मी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सुबह वह बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों उन्हें छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति एसबीआई मशरख शाखा में कार्यरत था. 

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सिग्रीवाल ने लगभग 1:45 बजे सारण समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज के मौजूदा सांसद है.

नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र के नव निर्माण के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा. राष्ट्र को सुरक्षित करते हुए जन जन तक विकास पहुंचाने के कार्य मोदी सरकार द्वारा किये गए है. आगे भी यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आज किसान, सेना और देश का हर नागरिक खुशहाल है. उन्होंने कि महाराजगंज में जो विकास हुआ है उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे. 2014 के महाराजगंज और 2019 के महराजगंज में बहुत बदलाव आया है. सड़के अच्छी हुई है. पहले से बहुत विकास हुआ है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधि मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व महामंत्री अवधेश्वर सहाय विजयी घोषित हुए है. अवधेश्वर सहाय ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 199 वोट से हराया है.

चुनाव में उनके पक्ष में 535 वोट पड़े. वही विपक्षी प्रत्याशी को 336 वोट ही मिल सका.

जीत के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यों को देखते हुए सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर उन्हें जिताया है. 

यहाँ देखिये क्या कहा छपरा विधिमंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने 

इसे भी पढ़ें: छपरा विधि मंडल: 227 वोटों से जीत दर्ज कर रविरंजन प्रसाद सिंह बने महामंत्री

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेश दिया गया है कि जिले के पाँच ऐसे मतदान केन्द्रों का चयन किया जाय जहाँ दिव्यांग कर्मियों के द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न करायी जायगी. उसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र के चयन का निदेश दिया गया है जिसे महिला कर्मी संचालित करेंगी.

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि ईपिक का शत्-प्रतिशत वितरण कराकर बी.एल.आ.े इस आशय का प्रमाण पत्र लें. साथ हीं मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बी.एल.ओ. की सहायता से फोटोयुक्त मतदाता पर्ची एवं मतदाता सहायता पुस्तिका का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सेक्टर पदाधिकारियों के आवासन हेतु स्थल चिन्हित करेंगे. कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी मतदान के दिनों में किसी भी परिस्थिति मे किसी दुसरे के आवास पर नहीं ठहरेंगे.

मतदान की तिथियों के दिन चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं को स्काउट एवं गाईड के 18 वर्ष से कम के बच्चों एवं अन्य चयनित स्वयंसेवी/कार्यकर्ताओं के सहयोग से व्हील चेयर एवं ट्राईसायकिल के माध्यम से लाना सुनिश्चित करेंगे. मतदान केन्द्रों पर आने वाले दिव्यांग मतदाताओं की संख्या से संबंधित अगल सूची तैयार करेंगे ताकि मतदान करने वाले दिव्यांग मतदाताओं की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त हो सके.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि मतदान कर्मियों के डिस्पैच (रवानगी) तिथि के दिन प्रखंड मुख्यालय पर सुव्यवस्थित ढं़ग से नगद भुगतान देना सुनिश्चित करेंगे. मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने हेतु अच्छे वाहन की व्यवस्था करेंगे तथा विधानसभा वार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या के हिसाब से दस प्रतिशत अतिरिक्त वाहन प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित रखेंगे. किसी भी परिस्थिति में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों का प्रयोग चुनाव कार्य हेतु नही किया जाएगा. जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि डिस्पैच तिथि के दिन मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए संबंधित संसदीय निर्चाचन क्षेत्र अंतर्गत रिंग बस सेवा चलाने की व्यवस्था करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि अपने क्षेत्रार्न्गत सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा यथा बिजली, पानी, रैम्प, शेड इत्यादि उपलब्ध है. यह भी निदेश दिया गया कि अभी भी जिन विधालयों मे मूलभूत सुविधा उपलब्ध नही हो पायी है उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। तदुपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित प्रधानाध्यापक को वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखते हुए उनके विरुद्ध चुनाव कार्य में बाधा उत्पन्न करने के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सारण संसदीय सीट पर राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन किया. वहीं महाराजगंज संसदीय सीट पर राजद प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया. समर्थकों के हुजूम के साथ दोनों प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे.

मोदी नही मुद्दे पर हो चुनाव: रणधीर

नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रणधीर सिंह ने कहा कि देश में मोदी पर नहीं मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए. जिन मुद्दों पर मोदी सरकार ने चुनाव लड़ा था उसे ही भूल गई है. इस सरकार को उसी मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पिता चार बार सांसद रह चुके हैं. इस बार महाराजगंज की जनता अपना प्यार और स्नेह दे रही है. इस सरकार ने मेरे पिता को साजिश के तहत जेल में बंद रखा है. महाराजगंज की जनता मेरे साथ इंसाफ करेगी और मुझे मौका देगी.

महागठबंधन में योग्य नेताओं की कमी नही, समय आने पर सब साफ हो जाएगा: चंद्रिका राय
सारण संसदीय सीट पर मंगलवार को महागठबंधन व राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार निकम्मी है, उसने किसी भी मुद्दे पर काम नही किया है. आरक्षण और संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने विश्वास घात करने का काम किया है. उन्हीने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा से हाथ नही मिलाएंगे. सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कौशल विकास के मंत्री होते हुए भी यहां के युवा बेरोजगार है. महागठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास बहुत सारे योग्य नेता है, कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रिका राय तथा महाराजगंज लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के नामांकन सभा में छपरा पहुंचे थे.


उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि संविधान को हटाकर नागपुरिया कानून व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजों की पार्टी हैं. उन्होने जनता से पूछा कि मोदी जी ने 5 वर्षों मे क्या किया? अच्छे दिन के वादा का क्या हुआ? नौकरी के नाम पर ठगी करने का काम किया गया. नौजवानों को गुमराह करने की साजिश की गयी.

उन्होने कहा कि करनी और कथनी मे बहुत फर्क होता हैं. बीजेपी सिर्फ कथनी वाली पार्टी हैं. डबल डेकर का डिज़ाइन करके निर्माण करने की मंजूरी के साथ-साथ लालू जी ने छपरा को कारखाने और विश्वविद्यालय दिया.


उन्होने नीतीश कुमार को पल्टू चाचा के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको इनहोनें ठगा नहीं.
शराबबंदी पर उन्होने सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई मे शराबबंदी हुई हैं, शराब तो अब होम डेलीवरी हो रही हैं.
बालूबंदी पर उन्होने सरकार पर आरोप लगते हुए बोला कि दिन भर मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के पेट पर लात मारने का काम किया हैं.

उन्होने जनता से पूछा कि क्या 15 लाख मिला? मेक इन इंडिया हुआ? स्मार्ट सिटीज़ बनें? बिहार को विशेष दर्जा मिला? स्पेशल पैकेज मिला? उन्होने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा की ये सरकार जनता को ठगने का काम किया हैं, इसको उखाड़ फेकने की जरूरत हैं. साथ ही साथ उन्होने भाजपा भगाओ देश बचाओं का नारा दिया.

इसके पूर्व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी सभा को संबोधित किया. हालांकि हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नामांकन सभा में शामिल होने के लिए छपरा हवाई अड्डा पहुंचे थे लेकिन हेलीकाप्टर के परमिशन का समय कम होने के कारण वही से लौट गए. उन्होंने महागठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को शुभकामनायें दी.

इस अवसर पर अवध किशोर चौधरी, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, पूर्व मंत्री उदित राय, विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव, विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक केदारनाथ सिंह, विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, प्रीतम यादव, सुनील राय, राजेश चन्द्र समेत राजद और महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विभाग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा निदेशित किया गया है कि दिनांक 17.04.2019 (बुधवार) को महावीर जयंती निरामिष दिवस के रुप में मनाया जाएगा.

इस अवसर पर सारण जिला अंतर्गत सभी प्रकार के पशु-पक्षी, मत्स्य एवं जानवर के बध निषेद्ध रहेगा.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रिका राय ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, विधायक मुनेश्वर चौधरी भी थे.

श्री राय दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर अपना पर्चा भरकर बाहर निकले. इस दौरान बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद श्री राय नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें.

इससे पहले मंगलवार को राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह ने महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना पर्चा भरा. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से होगा. वहीं चन्द्रिका राय के विपक्ष में सारण से भाजपा के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी मैदान में हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः अपने विद्यालय परिसर में पहुंची.

इस कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आग लगने के कारण, आग से बचाव, गैस सिलेंडर से बचाव इत्यादि से बचने के तरीके सिखाए गए, ताकि बच्चे अपने साथ-साथ अपने आस-पास के भी लोगो को ऐसे विषम परिस्थितियों से बचने के लिए जागरूक कर सके.

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्रों के साथ साथ अन्य स्कूल के भी छात्र तथा शिक्षक उपस्थित थे.
विद्यालय के उप-प्राचार्य अजित कुमार ने विद्यालय के तरफ से अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा विधिमंडल चुनाव में मंगलवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुई. मतदान को लेकर विधिमंडल परिसर में गहमा गहमी देखने को मिली. इस दौरान अधिवक्ता अपने पसंद के प्रत्याशियों को मतदान करने पहुंचे. विधिमंडल चुनाव के लिए मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक चलेगी. मतों की गिनती 17 अप्रैल को होगी.

प्रत्याशियों की सूची  

अध्यक्ष पद लिए 11 प्रत्याशी 

अवधेश्वर सहाय
गंगोत्री प्रसाद
जगदीश पंडित
तारकेश्वर प्रसाद सिंह
बजरंगबली पांडेय
विमल चंद्र सिंह
राघवेंद्र बहादुर चांद
रामकुमार वर्मा
लक्ष्मी नारायण प्रसाद
श्री राम सिंह
सियाराम जी प्रसाद सिंह

उपाध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशी 

अरुण कुमार वर्मा
निर्मल कुमार श्रीवास्तव
मदन सिंह
ललन कुमार सिंह
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह
सुनील कुमार
सुरेश सिंह

महामंत्री पद के लिए 10 प्रत्याशी 

अजित कुमार सिंह
अभिषेक कुमार
अमरेंद्र कुमार सिंह
चंद्र भूषण प्रसाद
जमादार राय
भिरगुराम सिंह
मधुसूदन प्रसाद मंडल
रवि रंजन प्रसाद सिंह
शशि भूषण त्रिपाठी
सुरेश कुमार सिंह

कोषाध्यक्ष पर तीन लोगों ने किया नामांकन

अवधेश कुमार पांडेय
मदन मोहन सिंह
मनोज कुमार सिंह

संयुक्त सचिव पद पर 18 लोगों ने किया नामांकन, इस पद पर तीन सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश्वर प्रसाद
अजय कुमार सिंह
अज्मतुल्लाह खान
अर्जुन ओझा
अर्जुन कुमार सिंह
अतुल कुमार
अमर नाथ तिवारी
कमलेश कुमार सिंह
नसीर हैदर
राज किशोर सिंह
रंजन प्रसाद भक्त
शशिकांत पाठक
शशिभूषण कुमार सिंह
शैलेन्द्र कुमार सिंह
शैलेन्द्र सिंह
सरोज कुमारी
सिपाही प्रसाद यादव
ज्ञाननी कुमारी

सहायक सचिव पद पर 12 सदस्यों ने किया नामांकन, तीन का होगा चयन

अब्दुल रहीम अंसारी
अंश कुमार श्रीवास्तव
किशोर कुमार सिंह
ब्रज मोहन शर्मा
मदन जीत शरण
मोहन कुमार श्रीवास्तव
लोकनाथ यादव
सुधीर कुमार
सुमन कुमार पांडेय
सुरेंद्र चंद्र सिंह
संजीव कुमार
संतोष कुमार पांडेय

वरीय कार्य समिति पद पर 10 लोगों ने किया नामांकन, पांच सदस्यों का होगा चयन

अखिलेश कुमार सिंह
अब्दुल अलीम अंसारी
प्रह्लाद सिंह
विजय कुमार
वीरेंद्र प्रसाद सिंह
मनौवर हुसैन
मुन्ना कुमार गुप्ता
रामभक्त सिंह
सुनील कुमार सिंह
सुरेंद्र बहादुर पांडेय

कार्यसमिति सदस्य के लिए इन सदस्यों ने किया नामांकन, 18 प्रत्याशियों में से 7 सदस्यों का होगा चयन

अनीश कुमार सिंह
इर्शाफ अली सिद्दीकी
चंद्रशेखर कुमार राय
चितरंजन कुमार सिंह
नटवर लाल
निर्भय कुमार सिंह
नीलेश कुमार
प्रकाश चंद्र शर्मा
मनोज कुमार
रमेश प्रसाद यादव
राजेश बिहारी पांडेय
रामप्रवेश सिंह
विशाल चौहान
वेद प्रकाश
शम्भू कुमार गुप्ता
शम्भू नाथ मल्लिक
सागर कुमार
सुमंत कुमार द्विवेदी

निगरानी समिति के लिए सात सदस्यों ने किया नामांकन, तीन पर होगा चयन

उर्मिला कुमारी
प्रमोद कुमार वर्मा
बाल मुकुंद चौहान
मुकेश कुमार सिंह
मंजू कुमारी
रामनाथ प्रसाद
संजय कुमार वर्मा

अंकेक्षक के दो पदों पर पांच लोगों ने किया नामांकन

निर्मल कुमार
बाबुआनंद द्विवेदी
योगेंद्र कुमार पर्वत
शशि प्रकाश मिश्रा
संजीत कुमार सिंह

 

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने छपरा नगर निगम के मैदान में आम सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सारण का विकास दिन दोगुना, रात चौगुना हो इसके लिए जो भी हो सकेगा मैं करूंगा.उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में नरेंद्र मोदी और नीतीश सरकार ने बिहार में जो विकास किया है. वो 70 सालों में कभी नहीं हुआ. 

उन्होंने लोगों से वोट मांगते हुए कहा कि यह चुनाव सारण का नहीं बल्कि देश का चुनाव है. लोगों से खुद के लिए वोट मांगते हुए कहा कि आप मुझे बड़ी बहुमत के साथ लोकसभा में भेजें. बिहार निर्माण का सपना साकार करना है तो लोग एनडीए को एक बार फिर से मौका दें. 

श्री रूडी ने कहा कि अगले 15 महीने में बिहार में नीतीश सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है.

साथ ही साथ महागठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है. पार्टियां एकमत नहीं है. इस वजह से एक एक वोट एनडीए को जायेगा. श्री रूडी ने कहा कि साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सारण ज़िला में सांसद कोष का अबतक 42 करोड़ रुपया खर्च हो चुका है.

0Shares

Chhapra: लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भर दिया है. सोमवार को राजीव प्रताप रूडी अपने परिवार के साथ पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामाकंन करने से पहले सारण के निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रोड शो किया. इस दौरान गांधी चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक आम लोगों व समर्थकों का हुजूम इस काफिले में शामिल हुआ.

यह रोड शो गांधी चौक से शुरू होकर नगरपालिका चौक ओर आकर समाप्त हुआ. इस दौरान रास्ते मे लोगों ने उनका स्वागत किया. भरी गर्मी होने के बाद भी सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. करीब 1 घण्टे के रोड शो पूरा करने के बाद रूडी ने निर्वाचन पर्चा भरा. रोड शो में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही.

0Shares