Chhapra: छपरा विधि मंडल चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व महामंत्री अवधेश्वर सहाय विजयी घोषित हुए है. अवधेश्वर सहाय ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 199 वोट से हराया है.
चुनाव में उनके पक्ष में 535 वोट पड़े. वही विपक्षी प्रत्याशी को 336 वोट ही मिल सका.
जीत के बाद उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किये गए विकास के कार्यों को देखते हुए सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर उन्हें जिताया है.
यहाँ देखिये क्या कहा छपरा विधिमंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने
इसे भी पढ़ें: छपरा विधि मंडल: 227 वोटों से जीत दर्ज कर रविरंजन प्रसाद सिंह बने महामंत्री