छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर शनिवार की सुबह 7:30 बजे के करीब पूरे यार्ड का सिग्नल फेल हो गया. इस वजह से घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. अचानक सिग्नल फेल हो जाने की वजह से आधा दर्जन से भी अधिक ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा. जिसके बाद सभी सिग्नल पॉइंट्स को क्लैंप करके पायलटिंग के माध्यम से ट्रेनों को चलाया गया.

इस दौरान आर आर आई टीम सिग्नल बनाने में जुट थी. घण्टों मशक्कत करने के बाद शाम के 4:40 तक सिग्नल को ठीक किया जा सका. हालांकि इस वजह  जंक्शन व आसपास के स्टेशनों पर दो-दो घंटे तक कई ट्रेनें खड़ी रही. इससे रेल यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.

ये ट्रेनें रही हो गयी लेट

सिग्नल फेल होने की वजह से 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस करीब 2 घंटे तक कचहरी स्टेशन पर खड़ी रही. 11124 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस छपरा जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक लगी रही. वही गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन टेकनिवास स्टेशन पर 1 घण्टे से अधिक खड़ी रही.

इसके अलावा अप/डाउन मौर्य एक्सप्रेस अप/डाउन वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस समेत कई और ट्रेनें सिग्नल फेल होने की वजह से लेट हो गयी. इन सभी ट्रेनों को पायलटिंग करके छपरा जंक्शन से होकर चलाया गया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव निवासी पत्रकार दिग्विजय सिंह बब्लु एवं मुन्नी सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने इंटर परीक्षा मे 403 अंक पाकर इलाके का नाम रौशन किया है.

अनुराग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काजीपुर का छात्र है. जिसने कड़ी मेहनत के बल पर इंटर साइंस परीक्षा मे 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. वह अपने विद्यालय एवं इलाके मे अव्वल स्थान प्राप्त किया है.

उसने कड़ी मेहनत एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण को अपनी सफलता बताया. वह इंजिनियर बनने की चाहत रखता है, जिसकी वह तैयारी कर रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के दौलतगंज मोहल्ले के पीछे स्थित दियारा इलाके में बिजली के 11000 वोल्ट तार गिरने से गेहूं के खेतों में आग लग गई. इस वजह से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आसपास के किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद काफी मशक्कत से आग बुझाने में सफलता पाई.  फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. हालांकि लोगों ने वाटर पंप से आग बुझाया. 

इस दौरान 5 बीघा से भी अधिक गेंहू का फसल जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली का तार गिरने के बाद पहले एक खेत में आग लग गया इसके बाद आग की लपटों से दूसरे खेतों में भी आग लग गया.

यहाँ देखिये VIDEO

दरअसल जिस इलाके में आग लगी वह इलाका रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलियारहिमपुर में आता है. किसान अब मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों के फसल को नुकसान हुआ है. उनमें सबसे ज्यादा दौलत गंज निवासी प्रकाश का 2 बीघा फसल जलकर राख हो गया. वहीं असगर का एक बीघा फसल, इसके अलावा हरेंद्र, देवेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह के खेतों में भी फ़सलें जल गयीं.

0Shares

Chhapra: ज़िले के रसूलपुर थानाक्षेत्र में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस 3 दिनों के अंदर चाजर्शीट फ़ाइल करेगी. यह जानकारी सारण एसपी हरकिशोर राय ने दी. उन्होंने बताया कि स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपित को सजा दि

लाई जाएगी.

यहाँ क्लीक कर पढ़े पूरा मामला: सारण में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म, हैवानियत की सारी हदें पार

0Shares

Chhapra: छ्परा जंक्शन और छ्परा कचहरी स्टेशन के बीच अचानक सिग्नल फेल होने की वजह से इन स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों परिचालन ठप हो गया. जिसके बाद छ्परा जंक्शन और कचहरी स्टेशन पर ट्रेनें घण्टों खड़ी रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच सभी पॉइंट्स का सिग्नल फेल हो गया.

जिसके बाद से इसे ठीक करने का काम जारी है. स्टेशन डाइरेक्टर ने बताया कि सभी सिग्नल पॉइंट्स को ठीक करने के लिए टीम लगी हुई है.

इस दौरान सिवान की ओर ड्यूटी पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. जंक्शन पर यात्री अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक सिग्नल को फिर से चालू नही किया जा सका है.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद द्वारा पूर्व विधायक रणधीर सिंह को प्रत्यासी बनाये जाने पर युवा राजद कार्यकर्ताओ में उत्साह का माहौल है.

कार्यकर्ताओ ने एक-दुसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई. इस अवसर पर राजद के माही सिंह, सुमित सिंह, शम्भू सिंह, सेमल सिंह, रमेश, जीतेन्द्र कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में नए अधिकारियों के आते हैं शहर की सूरत बदलने लगी है. हाल ही में नगर निगम में नए नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त और दो उप नगर आयुक्तों ने पदभार ग्रहण किया है. इन अधिकारियों ने सबसे पहले शहर में सफाई व जलजमाव की समस्या पर विशेष ध्यान दिया है. 

शहर में जलमाव की समस्या को खत्म करने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय द्वारा 200 से अधिक सफाई कर्मियों को लगा कर छपरा के विभिन्न मुहल्लों में नालों की सफाई कराई गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि मानसून आने से पहले छपरा शहर में जलजमाव की समस्या को खत्म हो जाएगी.

मौना चौक से रेलवे लाइन तक नाले की हुई सफाई

शुक्रवार को 200 से अधिक सफाई मज़दूरों द्वारा मौना चौक से नालों की सफाई शुरू कर, मौना नीम तक नालों की पूरी सफाई की गयी. इसके बाद फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वाली गली होते हुए मौना मिश्री टोली के साथ रेलवे लाइन तक नालों की सफाई की गयी.

नगर आयुक्त ने बताया कि यदि यह सफाई अभियान सफल रहा तो आने वाले दिनों में प्रत्येक सप्ताह में 2 दिन ऐसे अभियान चलाए जाएंगे. जिसमें सैकड़ों सफाईकर्मी लगाकर शहर के अन्य इलाकों में भी सफाई अभियान लगातार चलाए जाएंगे. 

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के कचहरी स्टेशन के पास हुई चाकूबाजी मे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के सारण अकादमी समीप का निवासी दीपक कुमार बताया जा रहा है.

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि छपरा कचहरी स्टेशन के पास स्थित चाय दुकान पर दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मार पीट हो गयी. उसके बाद आक्रोशित एक युवक अपने साथियों के साथ वापस आकर दीपक पर हमला कर दिया. इन्ही में से किसी ने दीपक को चाकू से गोद दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. 

इसके बाद उसे आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने नाजुक हालत देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफ़र कर दिया गया. वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि पुलिस ने तीन हमलावरों को भी पकड़ कर ले गयी है.

0Shares

Patna: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12 वीं( Arts, Science, Commerce) परीक्षा का परिणाम 30 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब परीक्षा के 28 दिनों के भीतर रिकॉर्ड समय मे बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

बीते 16 फरवरी से ही बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा शुरू हुई थी. एक बोर्ड अधिकारी के अनुसार 2 मार्च से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था. 30 मार्च को बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा.

 

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा सीट हमेशा से चर्चा में रही है. एक ओर जहां लालू यादव की राजनीतिक शुरुआत इस क्षेत्र से हुई थी. वहीं दूसरी ओर केंद्र में दो बार मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी भी इसी सीट से जीत कर संसद तक पहुंचते हैं. 

चुनाव के दौरान चर्चा में रहने वाला सारण लोकसभा क्षेत्र इस बार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कारण इन दिनों सुर्खियों में है. राजद ने शुक्रवार को सारण लोकसभा सीट से लालू यादव के समधी व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया. जिसके साथ ही सियासी गलियारे में इस बात की जिक्र शुरू हो गई है कि तेज प्रताप यादव को उनके ससुर चंद्रिका राय को राजद का टिकट मिलना पसंद नहीं आया है.

राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. कहा जा रहा है कि तेज प्रताप पार्टी के इस निर्णय को लेकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों से नाराज हैं.

सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव इस सीट पर अपने ससुर के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि यह सिर्फ कयास मात्र हैं. प्रत्याशियों के नामांकन और तेजप्रताप यादव के आधिकारिक बयान के बाद ही सब कुछ साफ हो सकेगा.

बहरहाल सारण की जनता राष्ट्रीय जनता दल में फूट को लेकर चर्चाएं कर रही है. लालू यादव के जेल में रहते हुए अगर इस सीट पर तेज प्रताप यादव निर्दलीय लड़ते हैं तो यह राजद के लिए घातक साबित होगा और एनडीए प्रत्याशी की राह आसान हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार को हो गयी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की.

यहाँ पढ़े: बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों की हुई घोषणा, यहाँ देखें

उन्होंने बताया कि सारण से चन्द्रिका राय, महाराजगंज से रणधीर सिंह को टिकट दिया गया है. वही गोपालगंज से सुरेन्द्र कुमार, सीवान से हिना शहाब, पाटलिपुत्र से मिसा भारती, मधेपुरा से शरद यादव को टिकट दिया गया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी दरभंगा से प्रत्याशी होंगे.  

 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि दुष्कर्मी ने बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. बलात्कार के बाद किसी धारदार चीज से वार भी किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची के साथ इस हैवानियत भरी कृत्य को उसके रिश्ते में भतीजा लगने वाले सख्स ने की है. 

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का ईलाज किया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया है.

पुलिस ने बताया की आरोपित की गिरफ्तार फिलहाल नहीं हो सकी है. छापेमारी की जा रही है.

0Shares