Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में मुफ्त कैंसर परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. ने 30-35 कैंसर पीड़ित मरीजों की जांच की तथा उन्हें इलाज सम्बन्धित परामर्श भी दिया. दिल्ली से आये कैंसर विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पंदारकर ने कैंसर पीड़ित महिलाओं व पुरुषों की जांच की. इन मरीजों महिलाओं की संख्या ज्यादा थी.
जरुर पढ़ें : छपरा सदर अस्पताल में शुरू होगा कैंसर का इलाज, डॉक्टर को इलाज की ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था दिल्ली
शिविर में आये मरीजों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी गयी. साथ ही नियमित रूप से जांच कराने की बात के साथ साथ कई परामर्श दिये गये. इस मौके पर सिविल सर्जन, उपाधीक्षक दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कर्क रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय, गैर संचारी रोग चिकित्सक डॉ हरीश चंद्र प्रसाद समेत विभिन्न डॉक्टर मौजूद थे.