Chhapra: रमजानुल मुबारक का अलविदा जुमा (जुमातुलविदा) की नमाज़ आज (शुक्रवार) को अदा की जाएगी. रमज़ान के जुमा की तो खास अहमियत होती ही है लेकिन अलविदा जुमा को छोटी ईद मानी जाती है.

रमजान के महीने में जुमा के दिन की फजीलत और बरकत खास बताई गई है. इस दिन की शुरूआत भी आम दिनों की तरह ही होती है. लेकिन दोपहर खास होती है. मस्जिदों में अजान होने से पहले ही लोग पहुंचना शुरू कर देते है. हाफिज और इमाम इस मौके पर खास तकरीर किया करते हैं. फिर अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी जाती है.
Photo: File

0Shares

Chhapra: जिले में लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले सहयोगियों को सारण समाहरणालय में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सम्मानित किया. इस अवसर पर जिले में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने वाले सभी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीएम ने कहा कि आप सभी के अथक प्रयास और सहयोग से निर्वाचन की लंबी प्रक्रिया को सहजता के साथ सफलतापूर्वक संपादित किया गया है.


जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के सभी कार्य महत्वपूर्ण होते हैं और ससमय संपादित किए जाते हैं. यह कार्य टीम भावना पर आधारित होती है. आपको बता दें कि इस बार एक साथ दो-दो लोकसभा का चुनाव जिले में कराना था. इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रधान सहायक, सहायक लिपिक के साथ साथ शिक्षक, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक आदि को सम्मानित किया.

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्वीप के जिलाआइकन अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि अमित से सीख लेना चाहिए, दिव्यांग होते हुए भी ये हर परिस्थिति में अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार रहते हैं.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर चौक के समीप मौना चौक की तरफ से नगरपालिका चौक की तरफ आ रहे निर्माण कंपनी के पानी के टैंकर ने एक बाइक सवार और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे दो लोग घायल हो गए. 

अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से बाइक और साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि बाइक सवार और साइकिल सवार को गंभीर चोट नहीं आई है.

फिलहाल घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वही चालक फरार हो गया. बाइक और साइकल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. 

0Shares

Chhapra: छपरा से डोरीगंज की ओर जा रही NH 19 सड़क के हालत बेहद खराब हैं. निर्माण अधुरा होने की वजह से इस सड़क पर काफी धुल उड़ रही है. इस वजह से डोरीगंज व आसपास के लोग काफी परेशान हैं. लोगों के लिए सडकों पर चलना मुश्किल हो गया है. धूल से बचने के लिए लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. फिरभी उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही है.

यहां तक कि इस कई घरों में धूल की परत जम गई है. पूरा इलाका मिट्टी और धूल से भरा हुआ है. लोग घरों से निकलने के पहले शरीर को पूरी तरह ढक कर ही निकल रहे हैं. इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रकें दौड़ रही हैं. इस वजह से बहुत ज्यादा धूल उड़ रही है.

मास्क का सहारा:
उड़ती धूल ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. इससे बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो मास्क नहीं खरीद सकते वो कपड़े व गमछी के सहारे इन धूल भरी सड़को पर निकल रहे हैं.

बीमार हो रहे लोग: धूल की वजह से कई लोग बीमार पड़ गये हैं. लोगों में दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. हर दिन इन बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं. श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

0Shares

Chhapra: बुधवार की सुबह सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में छपरा जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान उन्होंने सुबह 6:00 बजे से लेकर लगभग डेड घंटे तक जेल के एक-एक वार्ड में सघन तलाशी अभियान चलाया. इतनी सुबह जेल में तलाशी अभियान चलाए जाने से कैदियों में हड़कंप मच गया.
सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने बताया कि जेल में आज सुबह छापेमारी की गयी है. जिसमें किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है. छापेमारी टीम में सदर एसडीओ लोकेश मिश्र, डीएसपी अजय कुमार सिंह के साथ विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद थी.

0Shares

Chhapra: शहर में हो रहे सड़क एवं नाला निर्माण को लेकर कुछ सड़क मार्गो के यातायात में परिवर्तन किया गया है. निर्माण कार्य से राहगीरों को जाम से हो रही परेशानी को देखते हुए यातायात में परिवर्तन किया गया है.

सारण के यातायात प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि नगरपालिका चौक से साढ़ा ढाला के बीच सड़क एवं नाला निर्माण के कार्य के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है.नगर पालिका चौक से साढ़ा ढाला के बीच वन वे किया गया है. वाहन नगर पालिका की तरह से साढ़ा ढाला की तरफ जाएंगे. वही साढ़ा ढाला की तरफ से आने वाले वाहनों का परिचालन साढ़ा ढाला बस स्टैंड से जगदम कॉलेज होते हुए राजेन्द्र सरोवर रहेगी.

उन्होंने बताया कि यह यातायात व्यवस्था जब तक नाला एवं सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है तब तक जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रामजयपाल कॉलेज का बुधवार को कुलपति ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कॉलेज में मौजूद प्रभारी प्राचार्य और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

दरअसल दीक्षांत समारोह के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय ने अवकाश की घोषणा की थी. बावजूद इसके कॉलेज में कुछ कर्मचारियों के मौजूद रहने की सूचना कुलपति को मिली. जिसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया.

 

कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह ने बताया कि दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि अवकाश के दिन भी कॉलेज कैम्पस में कुछ कर्मचारी मौजूद हैं और वहां कुछ कागजातों की हेराफेरी चल रही है. सूचना मिलते ही गंडक कालोनी स्थित अपने आवास से एक निजी गार्ड के साथ पैदल ही रामजयपाल कॉलेज के लिए चल दिए. इसके साथ ही कागजों की हेराफेरी की आशंका के मद्देनजर नगर थाना को भी इस बात की सूचना दे दी. जिससे नगर थाना पुलिस भी कॉलेज में पहुँच गयी.

प्रभारी प्राचार्य से जानकारी एकत्र करते कुलपति डॉ हरिकेश सिंह

कुलपति ने बताया कि जब वह कॉलेज पहुंचे तो कुछ वैसे कर्मी जिन्हें कैंपस में आने से प्रतिबंधित किया गया है उनकी मौजूदगी का आभास हुआ. वहां मौजूद प्रभारी प्राचार्य कपिलदेव सिंह से जब कुलपति ने इस बारे में जानकारी प्राप्त किया तो उन्होंने पूर्व के कुछ पेंडिंग पड़े कार्यालय सम्बंधित कार्यों को निपटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रभारी प्राचार्य का जबाव संतोषजनक नही रहा. जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य से पूरे घटनाक्रम का स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें अंदेशा है कि अवकाश के दिन कुछ कागजातों की हेराफेरी की जा रहा थी. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच अपने स्तर से कराने की बात कही. शैक्षणिक गलियारे में कुलपति के औचक निरीक्षण की चर्चा रही. कर्मचारियों में भी पूरे दिन हड़कंप रहा.

कुलपति संग कॉलेज में पहुंची नगर थाना पुलिस

आपको बता दें कि इसी माह स्नातकोत्तर के छात्रों से अवैध उगाही के मामले में रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य व वित्त अधिकारी को कुलपति ने सस्पेंड किया था. देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कुलपति जांच के बाद क्या कार्रवाई करते है.

रामजयपाल कॉलेज के गार्ड से पूछताछ करते कुलपति
0Shares

Chhapra: शहर की साफ-सफाई के लिए जिलाधिकारी ने डोर टू डोर कुड़ा उठाव की व्यवस्था करने तथा चिन्हित जगहों पर डस्टबीन रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कूड़ा को सड़कों के किनारे खुले में नहीं छोड़े. इसके उठ़ाव की नियमित व्यवस्था निगम करे.

जिसके बाद नगर आयुक्त ने बताया गया कि इसके लिए शहर को चार जोन में बाटाँ गया है, 30 मई को निविदा फाईनल हो जाएगी. इसके बाद एजेंसी का चयन कर यह कार्य सुचारु रुप से कराया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर का मुख्य भाग में रात्रि के समय अंधेरे में रहता है. इसमें रौशनी के लिए प्रर्याप्त लाईट की व्यवस्था करायी जाए. मुख्य रुप से नगरपालिका चौक से गांधी चौक, थाना चौक, बस स्टैन्ड, ब्रह्मपुर से आने वाला मार्ग तथा पटना की ओर जाने वाले मार्गो पर एवं साढ़ा ओवर फ्लाई पर भी दोनो तरफ प्रकाश की व्यवस्था करायी जाय. इसमें नगर निगम पहल कर. इस संबंध में ई.एस.एल के अभियंता को भी निर्देश दिया गया.

नगर पंचायतों में भी लगेगा अपशिष्ट प्रबन्धन प्लांट
बैठक में उपस्थित नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि एन.जी.टी मानक के अनुरुप नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करायें एवं डोर टू डोर कचरा उठाव की व्यवस्था करायें. इसके लिए जहाँ जमीन मिल गयी है. वहाँ प्रोसेसिंग युनिट लगाकर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए. जिलाधिकारी ने सोनपुर नगर पंचायत को आर्दश नगर पंचायत बनाने का भी निदेश दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के गर्ल्स स्कूल परिसर में टेनिस कोर्ट व इंडोर स्टेडियम का निर्माण होगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है. इसके अलावें शहर के पटेल छात्रावास में ऑडोटोरियम का भी निर्माण कराया जाएगा.

इंडोर स्टेडियम के निर्माण होने से यहां के खिलाड़ी यों को काफी फायदा पहुंचेगा. काफी सालों से लोगों को गर्ल स्कूल में इंडोर स्टेडियम बनने का इंतजार कर रहे थे. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इंडोर स्टेडियम व टेनिस कोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इंडोर स्टेडियम में कई खेलों के लिए सुविधाएं होंगी.

0Shares

Chhapra:
सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि अगले तीन महीने में शिशु पार्क पूरी तरह से आधुनिक बन जायेगा. इसके जिर्णोद्वार के लिए चयनित एजेंसी एन.बी.सी.सी. के अभियंता को कल से कार्य प्रारंभ करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

बोटिंग, लेजर शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम का होगा निर्माण

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने शिशु पार्क में पाथ-वे, बोटिंग क्षेत्र एवं लाईट शो, कैफेटेरिया, आधुनिक जिम सहित सभी कार्य को तीन माह में पूर्ण कराने को कहा है. इसको लेकर उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को शिशु पार्क से संबंधित एनओसी देने का निर्देश दिया गया.

बुधवार को सारण समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा एन.जी.टी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सात निश्चय की योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, वेन्डिग जोन, स्वच्छता रैकिंग, शिशु पार्क का जिर्णोद्वार आदि अन्य विषयों की भी समीक्षा की गयी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता अरुण कुमार, उपविकास आयुक्त सुहर्ष भगत, नगर आयुक्त , अपर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पाण्डेय, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, ई.एस.एल के अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:मंगलवार को जेपीयू में चौथा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गयी. साथ ही साथ कई शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की गयी. इसके अलावें प्रत्येक विभाग के टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. समारोह में पहुंचे बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने 16 टॉपरों को गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान की.

यूनिवर्सिटी कैम्पस में आयोजित इस चोथे दीक्षांत समारोह में पहली बार पहल करते हुए जयप्रकाश नारायण सम्मान व प्रभावती जी सम्मान से एक छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया. जिसमें सोशल साइंस विभाग के टॉपर सरफुद्दीन अंसारी को जयप्रकाश नारायण सम्मान मिला. वहीं होम साइंस की टॉपर रिंकी कुमारी को प्रभावती जी सम्मान मिला.

टॉपरों में बेटियां, बेटों से कहीं आगे निकल गयीं. विभिन्न विभागों में बेटियां टॉपर बनी. कॉमर्स, केमिस्ट्री, इकॉनमी, इंग्लिश समेत कई प्रमुख विभागों में लडकों को पछाड़ते हुए बेटियों ने परचम लहराया. इसी वजह से सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल बेटियों को ही मिले. सभी टॉपरों को राज्यपाल लालजी टंडन ने मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल व डिग्री प्रदान किया.


कॉमर्स डिपार्टमेंट से प्रांजलि को गोल्ड मेडल, बॉटनी से आलिया सिद्दकी को, केमिस्ट्री मे प्रियंका, इकनॉमिक्स में प्रिया प्रकाश, इंग्लिश में विजय लक्ष्मी कुमारी,भूगोल में करुणा, हिंदी में ऋतु प्रिया, गृह विज्ञान में रिंकी कुमारी, मैथ में प्रियंका, राजनीतिक विज्ञान में प्रिया कुमारी, साइकोलॉजी में नीतू कुमारी, संस्कृत में उषा कुमारी, उर्दू में आलिया इस्माइल को, फिलॉसपी में हाफीजा जमाल और जूलॉजी में तौसीफा रहमान को अपने अपने डिपार्टमेंट में टॉप करने के लिए गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.


वहीं लड़कों ने हिस्ट्री विभाग में सरफुद्दीन अंसारी को गोल्ड, फिजिक्स में लक्की कुमार को गोल्ड मेडल मिला.

कार्यक्रम में जेपीयू वीसी हरिकेश सिंह, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पूर्व शैक्षणिक सलाहकार जे एस राजपूत, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: शहर में इन दिनों कब कहा किसके साथ कौन सी वारदात हो जाए यह कहना मुश्किल है. चौक चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी के बाद भी हल्की नोकझोक पर बाइक चालक ने स्कोर्पियो चालक को चाकू गोद दिया. हालांकि यह जख्म हल्का था जिसके कारण वाहन चालक की जान नही गयी. लेकिन इस वारदात की मुख्य वज़ह थी सड़क जाम.

राहगीरों में रोज होती है तू-तू मैं-मैं

शहर के सभी चौक चौराहों पर लगभग एक सी स्थिति है. आप चाहे पैदल हो या साईकिल से या फिर बाइक या चारपहिया से आपको सड़क पर चलने के दौरान कई जगहों पर राहगीरों से तू-तू मैं-मैं करना ही पड़ेगा.

अतिक्रमण को देख पुलिस बनी रहती है तमाशबीन

यातायात व्यवस्था के लिए चौक चौराहों पर खड़ी पुलिस अपनी ड्यूटी बजाती रहती है और ठेला, रिक्शा, ऑटो वाले सड़को पर अतिक्रमण किये रहते है जिनसे की सड़कों पर चलना ही मुश्किल है.

सबसे ज्यादा अतिक्रमण मौना चौक पर

सबसे ज्यादा इन दिनों मौना चौक और नगरपालिका चौक की स्थिति बद से बद्दतर है. ठेला और दुकानदारों ने मुख्य मार्ग का 50 प्रतिशत भाग अतिक्रमण कर लिया है जिससे कि यहाँ बाइक से चलना भी मुश्किल है. शाम के समय तो पैदल चलना भी इस चौक और साहेबगंज जाना भी दूभर है. मौना चौक पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है और दुकानदार सड़को का धीरे धीरे अतिक्रमण कर लेते है. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बहाल करने में पुलिस के ही पसीने छूटते है.

अतिक्रमण का कारण है ठेला खोमचा

शाम होने की साथ ही मुख्य चौक पर लीची और आम के ठेले से सड़क का अतिक्रमण कर लिया जाता है. कुछ छनिक लाभ मिलने से पुलिस भी अपनी आँखें मोड़ लेती है और राहगीर आपस मे लड़ झगड़ कर किसी तरह सड़क पार करते है.

पुलिस और प्रशासन को नही दिखता है अतिक्रमण

हालांकि यह अतिक्रमण यहाँ से से गुजरने वाले पुलिस और प्रशानिक पदाधिकारियों को भी नही दिखता है, क्योंकि उनकी गाड़ी को देखते ही तैनात पुलिस रास्ते से जाम को हटवाने लगती है. लेकिन आम जनता को तो प्रतिदिन इन छोटी बड़ी मुसीबतों से दो चार होना पड़ता है इस दरम्यान अब उनकी जान पर बन आ रही है.

0Shares