यूपी के वाराणसी में मंगलवार को दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली. शहर के रोहनियां इलाके के एक मंदिर में दोनों युवतियों ने आपस में विवाह की रस्मों को पूरा किया और फिर एक साथ वापस चली गई. मंगलवार दोपहर हुए इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसके कारण यह मामला दिन भर चर्चा का विषय बना रहा.

जानकारी के अनुसार, जिले के रोहनियां इलाके मे स्थित धागड़बीर हनुमान मंदिर में मंगलवार दोपहर दो युवतियां जींस और टीशर्ट पहने पहुंचीं. दोनों पहले काफी देर तक मंदिर परिसर में ही बैठी रहीं. इसके बाद इन्होंने मंदिर के पुजारी से गुजारिश की कि वो उन दोनों का विवाह करा दें. पुजारी पहले तो इसके लिए राजी नहीं हुए, लेकिन फिर बार-बार दबाव बनाने पर उन्होंने इसके लिए हामी भर दी. इसके बाद शादी की रस्म शुरू हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर जयमाल की रस्म पूरी की.

इसके बाद दोनों में से एक युवती ने दूसरी को मंगलसूत्र पहनाया और फिर सिंदूर लगाने की रस्म पूरी की. विवाह का कार्यक्रम पूरा होने के बाद दोनों युवतियां वापस चली गईं. हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी का विडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद सारे दिन यह घटनाक्रम चर्चा का विषय बना रहा. मंदिर के पुजारी के अनुसार, आपस में शादी करने वाली युवतियों ने बताया कि एक कानपुर की और दूसरी वाराणसी की रहने वाली है. कानपुर की युवती सुंदरपुर में रहने वाली अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. इसी दौरान मौसेरी बहन से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. पुजारी के अनुसार मंदिर में शादी कराई जाती है और बकायदा शुल्‍क लेकर पंजीकरण भी किया जाता है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना अंतर्गत दहियावां टोला से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ अपराध कर्मियों को सारण पुलिस ने दबोचा है. विगत दिनों जिले में आधे दर्जन घर में हुई चोरी का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

गुरुवार को पुलिस कप्तान किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में हुई कई लूटपाट कांड का उद्भेदन हुआ है. जिसमें 6 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पहले मुफस्सिल थाना एवं भगवान बाजार थाना में कई लूटपाट के कांड का उद्भेदन हुआ, उसकी निशानदेही पर छिनतई के पर्स, एटीएम तथा मोबाइल को भी बरामद किया गया है. दो मोटरसाइकिल, एक फ्रिज भी बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी अंकित कुमार पूर्व में भी भगवान बाजार थाना से मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है. इस उद्भेदन के बाद अभी इस गैंग के फरार अपराध कर्मियों एवं समान बरामदगी के लिए सघन छापेमारी जारी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी अनुराग कुमार यादव, अंकित कुमार, रंजीत शर्मा, सैफ अली, विकास कुमार पटेल, सत्येंद्र पाल सिंह शामिल है.

वही सैफ अली के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी का फ्रिज, कटर और एटीएम बरामद किया गया है. अपराधी रंजीत शर्मा और अनुराग यादव के पास से एक एक चोरी की बाइक बरामद की गई है. अपराधी विकास कुमार के पास से एक पिस्टल का मैगजीन खोखा बरामद किया गया है.

वही इन कांडों के सफल उद्भेदन में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बसंत कुमार, रजक राम, विनय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, यशवंत सिंह आदि पुलिसकर्मी व पदाधिकारी शामिल है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के सीवान स्टेशन पर विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु 04 एवं 05 जुलाई को ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक प्रदान किया जायेगा. फलस्वरूप निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत होगा:

निरस्तीकरण – (04 जुलाई,2019 को)

15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस का संचलन 04 जुलाई,2019 को निरस्त रहेगा .

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन- (04 जुलाई,2019 को)

04 जुलाई,2019 को समस्तीपुर से प्रस्थान करने वाली 55021 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी छपरा में शार्ट टर्मिनेट होगी .

निरस्तीकरण – (05 जुलाई,2019 को)

55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 05 जुलाई,2019 को निरस्त रहेगी .

शार्ट ओरिजिनेशन -(05 जुलाई,2019 को)

05 जुलाई,2019 को सीवान से प्रस्थान करने वाली 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी से छपरा से शार्ट ओरिजिनेट होगी.

05 जुलाई,2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55019 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी भटनी से शार्ट ओरिजिनेट होगी .

0Shares

चेन्नई: टिक-टॉक एप के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है. यह एप लोगों को फेमस कर देती है तो कभी-कभी मौत का कारण भी बन जाती है लेकिन इस बार तमिलनाडु के विल्लुपुरम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. तमिलनाडु की एक महिला के लिए ये एप इतना मददगार साबित हुआ है कि तीन साल पहले लापता हुए पति को ढूंढ निकाला है.

विल्लुपुरम जिले में जयप्रदा और सुरेश नाम के दंपति अपने दो बच्चे के साथ रहते थे. तीन साल पहले, 2016 में सुरेश काम पर जाने के लिए घर से निकला लेकिन दोबारा वापस नहीं आया. उसकी पत्नी जयप्रदा ने सुरेश के दोस्तों-रिश्तेदारों से कई दिनों तक पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तब जाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.

हाल ही में जयाप्रदा को उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि उसने टिक-टॉक के एक वीडियो में ट्रांसजेंडर महिला के साथ सुरेश जैसे दिखने वाले शख्स को देखा है. रिश्तेदार ने टिक-टॉक का वह वीडियो दिखाया तो तुरंत ही जयाप्रदा ने कंफर्म कर दिया कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स उसका पति सुरेश ही है. इसके बाद जयाप्रदा तुरंत विल्लुपुरम पुलिस स्टेशन गई जहां उसने पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में बताया. जयाप्रदा द्वारा दी गई सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए ट्रांस एसोसिएशन की मदद से सुरेश को खोज निकाला गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा-सीवान रेलखंड पर चैनवा स्टेशन पर 22532 मथुरा सुपरफास्ट का इंजन फेल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन चैनवा स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. इस दौरान सीवान से लौटने वाले दैनिक यात्रियों समेत दूर से आ रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के ज्यादा देर रुके रहने से यात्री गर्मी से भी परेशान दिखे.

दैनिक यात्रियों ने पीछे से आ रहे पैसेंजर से आगे का सफ़र पूरा किया. हालांकि ट्रेन से दूर से आ रहे यात्रियों को इंजन के छपरा से आने तक इन्तजार करना पड़ा.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने भेल्दी थाना क्षेत्र में छात्रा को कार से अगवा कर हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 3 अन्य को भी चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि भेल्दी थानाक्षेत्र में हुए गैंग रेप के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित डेरनी थानाक्षेत्र के पिरारी गाँव निवासी राणा प्रसाद को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर कांड में शामिल 3 अन्य के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. उनके घरों में कुर्की की कार्रवाई भी की गयी है.

यह था मामला: सारण में स्कूल से लौट रही छात्रा को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, एक आरोपित हिरासत में

आपको बता दें कि सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में विद्यालय से लौट रही इंटर की छात्रा को अगवा कर चलती कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. पुलिस के अनुसार कार में सवार 5 लोगों में से 3 ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे कार से बाहर फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित के बयान पर एक युवक को नामजद किया गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य के गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

Subscribe करें Chhapra Today के YouTube चैनल को, लिंक पर क्लिक कर बेल आइकॉन को प्रेस करें. और अपने आस पास की हर खबर के वीडियो को देखें. www.youtube.com/c/chhapratoday/

0Shares

Sticky

Chhapra: शहर में हर तरफ विकास कार्य जारी है. कहीं नाले का निर्माण किया जा रहा है, तो कहीं सड़क बनाए जा रहे हैं. निर्माण कार्य को लेकर लोगों एवं राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

थाना चौक से कचहरी स्टेशन तक रोड एवं नाली का कार्य जारी

शहर के थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक होते हुए कचहरी स्टेशन तक नाले और सड़क का कार्य तेजी से चल रहा है. रोड के साथ साथ नाली निर्माण कार्य चल रहा है. जिसको लेकर खुदाई की गई है. पिछले कई दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. यातायात प्रभारी द्वारा इस सड़क को वन वे तो किया गया है लेकिन स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय लोगों का मानना है कि निर्माण कंपनी द्वारा कार्य धीमा किया जा रहा है. जिसके वजह से घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन सड़क एवं नाले के निर्माण के बाद काफी सहूलियत होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी.
इस निर्माण कार्य के बीच लोगों का कहना है कि अगर बारिश हो गई तो फिर क्या होगा? फिलहाल तो जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. साथ ही साथ शहर बारिश के बाद डूबने लगेगा. शहर के कई इलाकों में नाली जाम की स्थिति से जलजमाव की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

भागवत विद्यापीठ के समीप नाले जाम होने से सड़क झील में तब्दील हो गया है. विकास के गड्ढों में लोगों को अच्छे सड़क और नाली की उम्मीद बनी हुई है. अब देखने वाली बात यह है कि कब तक निर्माण कंपनी सड़क एवं नाले का निर्माण कार्य पूरा करती है.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के उमानगर मोहल्ले में विद्युत पोल पर काम कर रहा कर्मी, करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. लोग इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि लाइनमैन आलोक रंजन कौशल विकास केंद्र के समीप स्थित ट्रांसफार्मर पर अर्थिंग सम्बन्धी समस्या को लेकर  काम कर रहे थे. काम करने के दौरान ही बिजली की सप्लाई चालू कर दी गई. जिससे वह करंट की चपेट में आ गए. करंट की चपेट में आने से वह ट्रांसफार्मर से सीधे नीचे गिर गए. आनन-फानन में वहां आसपास के लोग ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

शटडाउन लेने के बाद भी कर दिया लाइन चालू

आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार खेमाजी टोला निवासी आलोक रंजन शटडाउन लेकर काम कर रहे थे. उस दौरान वह अर्थिंग का तार खींच रहे थे. कई बार उन्होंने शटडाउन लिया और फिर लाइन चेक कर के वह काम कर रहे थे. इसी दौरान जब वह पोल पर तार खींचने के लिए चढ़े तो बिजली विभाग के किसी कर्मी ने लाइन सप्लाई चालू कर दी. लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया.

घटना को लेकर लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया है. साथ ही साथ लाइन सप्लाई चालू करने वाले दोषी पर जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग हो रही. वहीं घायल को लेकर जब लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो सैकड़ो लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी.

लोग प्रशासन से इस घटना के जांच की मांग कर रहे हैं. वही बिजली विभाग शटडाउन की बात से इंकार कर रहा है. विभाग के अनुसार शटडाउन नहीं मांगा गया था. जिस पर लोगों का कहना है कि लाइन मैन ने सबके सामने बिजली विभाग से शटडाउन लिया था. इसके बाद भी लापरवाही से लाइन की सप्लाई चालू कर दी गयी.

0Shares

Chhapra: खत्री महासभा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें संगठन सचिव बिहार शंभू कपूर, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता धीरज सहगल के नेतृत्व में सारण जिले के शहर व ग्रामीण इलाकों में के लोग एकत्रित हुए.

इस बैठक मे सर्वसम्मति से मुख्य संयोजक कृष्ण मुरारी खन्ना व सहायक संयोजक गोपाल जी कपूर, अधिवक्ता मृत्युंजय प्रसाद सिंह को 3 महीने के भीतर सारण जिले के ग्रामीण इलाकों में खत्री व सदस्य को जोड़ने की जिम्मेवारी दी गयी. बैठक मे कहा गया कि जल्द संगठन का विस्तार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत विगत महीनों में लगातार जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. प्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: उपमुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी की चाबी मिलते ही खिले दिव्यांगों के चेहरे

सोमवार को छपरा सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में साहेबगंज चौक से कटहरी बाग तक अतिक्रमण हटाया गया.

हालांकि जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा पहले ही कर दिया गया था कि साहिबगंज से कटहरी बाग के बीच अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिसको लेकर दुकानदार सतर्क दिखे और पहले ही अवैध अस्थाई तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कर दिया था. जिन लोगों ने खाली नहीं किया था उनका ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

इसे भी पढ़ें: शहर के साहेबगंज से कटहरी बाग़ तक नगर निगम चला रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान 

एसडीओ लोकेश मिश्र ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर शहर में अभी लगातार अतिक्रम हटाओ अभियान जारी रहेगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर में इन दिनों झपटमार चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ताज़ा मामले में रविवार देर रात नगर थाना चौक से रिक्शा से जा रही महिला से बाइक सवार बदमाश ने बैग झपट लिया. इसी दौरान महिला के पति और महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और उक्त बदमाश को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना नगर थाना से चंद क़दमों की दूरी पर हुई.

रिक्शा सवार महिला ने बताया कि बदमाश बाइक से रिक्शा के आगे पीछे कर रहा था और मौक़ा मिलते ही बैग छीन के भागने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर नगर थान के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में DM आवास के पास से अपराधियों ने छीना महिला का पर्स व मोबाइल

आप को बता दें कि इन दिनों शहर में झपटमार गिरोह सक्रीय है. कुछ दिनों पूर्व नई बाज़ार मुहल्ला निवासी एक महिला से चेन छिनकर भी बदमाश फरार हो गए थे. यह घटना भी भगवान् बाज़ार थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर जिलाधिकारी के आवास के पास हुई थी. पुलिस उस मामले में भी अबतक कुछ नहीं कर पायी है.

0Shares

Chhapra: ट्रक चालक से लूटपाट करने के आरोप में चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट की रकम भी बरामद की है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दालमोट फैक्ट्री के पास से ट्रक चालक से शनिवार को 5000 रुपये की लूट की गई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटे हुए रुपये में से 2950 रुपये और चाकू बरामद किये है.

पुलिस ने इस मामले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी धर्मेंद्र महतो, सुनील कुमार, दिलीप महतो और दुर्गेश महतो को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार करने वाले टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि सूरज गुप्ता, बसंत रजक और यशवंत सिंह शामिल थे.

0Shares