Chhapra: भीषण गर्मी से सोमवार की शाम आई आंधी तूफान और हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन शहर के कई इलाकों में आंधी तूफान के बाद से 18 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बिजली नहीं रहने से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गयी थी.

जिसे मंगलवार लगभग साढ़े ग्यारह बजे सुचारू कर दिया गया. हालांकि अब लगभग सभी इलाकों में बिजली बहाल कर दी गयी है. शहर के कई इलाकों में सोमवार की रात बिजली के इंतजार में कट गई. लेकिन बिजली नहीं आई. लोग गर्मी से बेहाल रहे और बिजली पर निगाहें लगी रही.

 

 

0Shares

Chhapra: सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से राफेल लड़ाकू विमान के बिहार में स्क्वाड्रन की मांग की है. पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री रूडी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह करते हुए कहा है कि आकाशीय सीमा की सुरक्षा के मद्देनजर राफेल के स्क्वाड्रन बिहार के तीन वायु सेना केंद्रों बिहटा, दरभंगा या पूर्णिया में से किसी एक पर किया जा सकता है. मालूम हो कि कॉमर्सियल पायलट श्री रुडी ने सन 2017 में राफेल लड़ाकू विमान भी उड़ाया है. इसके पहले श्री रुडी ने सुखोई भी उड़ाया था.

श्री रुडी ने रक्षा मंत्री से कहा कि उत्तर पूर्व की संवेदनशीलता और राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण राफेल के एक स्क्वाड्रन को भारतीय वायु सेना द्वारा बिहार में स्थित बिहटा, दरभंगा या पूर्णिया एयर स्टेशन पर तैनात किया जाना चाहिए. इन हवाई अड्डों का रखरखाव भारतीय वायु सेना द्वारा किया जाता है. रक्षा मंत्री को उन्होंने बताया कि बिहार में वायुसेना के तीन प्रमुख केंद्र है जहाँ लड़ाकू विमानों के आवागमन के लिए विस्तृत विमानपट्टी उपलब्ध है.

पटना के बिहटा, पूर्णिया और दरभंगा में वायुसेना के प्रमुख केंद्र है जहाँ विशाल रनवे वाला हवाईअड्डा भी है. पूर्वी और पूर्वाेत्तर भारत के सीमा क्षेत्रो की हिफाज़त के लिए बिहार में राफेल विमान के स्क्वाड्रन की आवश्यकता सांसद श्री रुडी ने रक्षा मंत्री को जताई. विदित हो की बिहार की सीमा नेपाल से लगती है और पूर्णिया, बिहटा या दरभंगा से पूर्वाेत्तर के सभी राज्यों की आकाशीय निगरानी और सुरक्षा आसानी से की जा सकती है.

श्री रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदृढ़ व प्रखर नेतृत्व में भारत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना में शामिल करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. बिहार हमेशा से सशस्त्र बलों, अर्धसैनिक बलों के साथ ही अन्य बलों में अपनी सेवाओं के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा में अग्रणी भूमिका निभाता है. इसलिए राफेल लड़ाकू विमान के एक स्क्वाड्रन बिहार के किसी एयरफोर्स स्टेशन पर होना चाहिए.

0Shares

Chhapra: जिले में आंधी तूफान और बारिश ने कई जगह पर काफी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर भी है. सोमवार की शाम अचानक आए आंधी तूफान के दौरान शहर के बस स्टैंड कर पास एक बड़ा हादसा टल गया.

बस स्टैंड के समीप बना पूजा पंडाल अचानक तेज आंधी की वजह से ध्वस्त होकर बीच सड़क पर गिर गया. पंडाल गिरने से सड़क पर खड़ा एक ऑटो भी इसकी जद में आ गया. इस दौरान एक सवारी का सर फुट गया. हालांकि पंडाल गिरते देख लोगों ने वहां से भगाकर अपनी जान बचाई. पंडाल गिरने से वहां से गुजर रहा 11 हज़ार वाल्ट तार भी टूट गया. हालांकि गनीमत यही रही कि तार के चपेट में कोई नहीं आया.

देर रात तक पंडाल के मलबे को सड़क से नहीं हटाया जा सका था. इस वजह से गाड़ियों की आवाजाही में काफी समस्या हो रही थी. आपको बता दें कि यह पूजा पंडाल इसी साल चैत्र नवरात्रि के समय दुर्गा पूजा के लिए बनाया गया था. पूजा के बाद बाद से पंडाल को ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया था. इस घटना में ऑटो सवार लोगों को मामूली रूप से छोटें आयी हैं. हालांकि इस हादसे में कोई और अन्य नुकसान नहीं हुआ.

आंधी तूफान में हुए अन्य जगह विभिन्न हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मांझी एकमा पथ पर चकिया गांव के समीप आंधी तूफान की वजह से एक टेंपो पलट गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक मखदूम गंज का निवासी बताया जा रहा है.

इसके अलावा आंधी तूफान से जिले के मशरख के सुनौली गांव में मुर्गी फार्म पूरी तरह तबाह हो गया.

एक और घटना में छपरा के रेलवे कॉलोनी स्थित मोबाइल टावर के ऊपर लगा भारी भड़कम यंत्र एक घर के छत पर गिर गया था. हालांकि इससे किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

0Shares

Chhapra: सारण के आयुक्त लोकेश कुमार सिंह का तबादला हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई.

श्री सिंह को सारण प्रमंडल के आयुक्त पर से स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग के सचिव पद पर तैनात किया गया है. वे अगले आदेश तक बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम, पटना के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

वही तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल को सारण के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. श्री लाल इसके पूर्व भी सारण के आयुक्त रह चुके है.

0Shares

Chhapra: छपरा बाईपास में जाम के मुद्दे को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने आरक्षी अधीक्षक से दूरभाष पर बात की और मेथवलिया चांचौड़ा चौक पर पुलिस बल की तैनाती की मांग कही. विधायक ने बताया की इस चौक से चार रास्ते अलग होते है. फलस्वरूप आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग से जाम लगना आम बात हो गई है. अगर पूरी व्यवस्था से सभी वाहनों को बढ़ाया जाए तो ये समस्या ही नहीं उत्पन्न होंगी.

विधायक की इस पहल पर आरक्षी अधीक्षक ने शीघ्र ही एक प्लान के तहत उचित कारवाई की बात कही. विद्यायक ने कहा कि छपरा बाईपास चांचौड़ा चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या से आम नागरिकों को जूझना पड़ रहा है. कुछ मीटरों की दूरी को तय करने में वाहनों को घंटों का समय लग रहा है.

वही भीषण गर्मी में जाम से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पर रहा है.आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना भी काफी हो रही है. जिससे हर जगह लोगों में काफी असंतोष रह रहा है.आए दिन जाम की समस्या और दुर्घटना की ख़बर समाचार पत्रों में सुर्खियों में बना रह रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर में इन दिनों सभी चौक चौराहों पर फलों के राजा आम भरपूर मात्रा में बिक रहे है. दुकानों और ठेलों से आम की खरीददारी लोग जमकर कर रहे है. लेकिन जाने अनजाने कही वह अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो नही कर रहे है. क्योंकि बाजारों में मिल रही आम को जबरन केमिकल डालकर पकाया जा रहा है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है. थोड़े पैसों की लालच में यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है और प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है.

200 से 500 क्विंटल प्रतिदिन आम की हो रही है खपत

आम फलों का राजा है और जब इसकी बिक्री प्रारम्भ होती है तो कोई इसे खाने से चूक नही सकता यही कारण है कि प्रतिदिन 2 से 5 सौ क्विंटल आम की खपत रोज हो रही है. आम के थोक विक्रेताओं के अनुसार दूसरे राज्यों से प्रतिदिन ट्रकों के जरिये कच्चे आम छपरा पहुंच रहे है. थोक बाजार में आने के पहले ही इन आम पर केमिकल का छिड़काव कर दिया जाता है जिससे इसका पकना शुरू हो जाता है. छपरा आने के बाद इन आम को एक बार फिर से केमिकल लगाने की प्रक्रिया दोहराई जाती है, जिससे कि यह आम बाजार में जाने के पूर्व पूरी तरह से पके आम की तरह दिखते है. पका हुआ देख ग्राहक आसानी से इसे खरीद भी लेते है. कार्बाइट का प्रयोग कर इन आम को समय से पूर्व ही पका दिया जाता है जिसे खाने के बाद मानव शरीर के पेट मे बीमारी शुरू हो सकती है.

बाजार समिति और सरकारी बाजार में धड़ल्ले से होता है यह कार्य

दूसरे राज्यो से आने वाले आम को कार्बाइट लगाने का काम बाजार समिति और सरकारी बाजार में धड़ल्ले से होता है. दर्जनों की संख्या में दुकानदार इस काम को प्रशिक्षित मजदूरों से करवाते है जिससे कि प्रतिदिन बाजार की मांग को पूरा किया जा सकें. केमिकल के कारण दुकानदार किसी भी आम को पका देते हैं और बाजारों में वह आसानी से बिक जाता हैं.

केमिकल से पके आम खाने से सबसे ज्यादा परेशानी पेट मे होती है. पेट से ही अन्य बीमारियों की शुरूआत होती है. जिला प्रशासन इस मामले में सुस्त दिखाई दे रहा है. खाद्य विभाग की सुस्ती से लोग खुलेआम जहर खा रहे है.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या LC-10/D और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या LC-17 पर लिमिटेड हाइट सब-वे निर्माण को लेकर 11 जून को सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.

रदद् ट्रेनों की सूची:

55021/55022 सिवान समस्तीपुर पैसेंजर निरस्त
55007/55008 गोरखपुर पाटलिपुत्र पैसेंजरनिरस्त
75221 सोनपुर छपरा डेमू रदद्
75202 छपरा सोनपुर डेमू
12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्प्रेस
75203 सोनपुर बथुआ बाजार पैसेंजर
75204 बथुआ बाजार सोनपुर
12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
10 जून को आनंदविहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द
12 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द

बिहार सम्पर्क का मार्ग प्रवर्तित

11 जून को 12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुज्जफरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा. ट्रेन में विद्युत इंजन के बदले डीजल इंजन लगाकर चलाया जाएगा

11 जून को 11124 ग्वालियर बरौनी छपरा जंक्शन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी. यह ट्रेन 11123 बनकर छपरा से ग्वालियर के लिए खुलेगी.

दर्जनों ट्रेनों 11 जून के दिन पुनर्निर्धारित करके चलाया जाएगा:

इसके तहत 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से से 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 3 घण्टे देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घण्टे लेट से खुलेगी. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी. 14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट देरी से खुलेगी. 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा से 1 घण्टे की देरी से खुलेगी. 15708 अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घण्टे देरी से खुलेगी. 13106 बलिया सियालदह एक्सप्रेस 3 घण्टे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15028 गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस 4 घण्टे देरी से खुलेगी. 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 3 घण्टे देरी से खुलेगी.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम चौक स्थित एक घर में चोरों ने जमकर तांडव मचाया. 20 लाख की संपत्ति चोरी को घटना को अंजाम दिया है. गृह स्वामी सीमांत कुमार ने मुफस्सिल थाना में रविवार की संध्या प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जिसमें उन्होंने बताया है कि 4 जून को वह अपने गांव जलालपुर बंगरा गए थे. उसके बाद 6 जून को वह छपरा प्रभुनाथ नगर स्थित अपने घर आए थे, तब सब कुछ ठीक था. लेकिन जब 9 जून को वह फिर घर पहुंचे तो बाहर से ताला बंद पाया. जैसे ही ताला खोलकर अंदर गए घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा एवं बक्सा के ताले टूटे हुए थे.

उन्होंने बताया कि चोरों ने 15 लाख के आभूषण 1लाख 25 हज़ार नगर सहित 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमांत कुमार सिंह की शादी एक माह पहले हुई है और वो मिश्रलिया मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है.

0Shares

Chhapra: क्रिकेट विश्व कप मैच देखने के साथ साथ आप कई पुरस्कार भी जीत सकते हैं. इसके लिए छपरा के मिर्ची रेस्तरां और बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किये गए तन्दूरी किचेन द्वारा क्रिकेट फैंस के लिए खास आफर निकाला है.

इसके तहत आपको हर दिन के मैच में विजेता के नाम गेस करने होंगे. जिसके बाद आपको खाने के ऑर्डर पर विशेष छूट मिलेगा. साथ ही आप पुरस्कार भी जीत सकते हैं.

ये है प्रोसेस:

1.मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले विजेता का नाम 9128008888 पर काल करके गेस करें.

2. WhatsApp के माध्यम से विजेता टीम का नाम अपने फोटो और मैच की तारीख के साथ 9128008888 पर वॉट्सएप करें.

3. मैच के तीन दिनों के भीतर किए हुए ऑर्डर पर 15% डिस्काउंट पाएं.

4. सभी मैचों के दौरान सबसे ज्यादा छूट वाले ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को ग्रैंड पुरस्कार दिया जाएगा

नियम और शर्तें

1. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको फ़ूड ऑर्डर करना होगा (न्यूनतम ऑर्डर 350 रू)

2. ग्रैंड पुरस्कार के लिए सिर्फ सही गेस  वाले ऑर्डर को गिना जाएगा. इस लिए अपने ऑर्डर की रसीद संभाल कर रखें.

0Shares

Chhapra: बाईपास पर सरपट दौड़ती गाड़ियों की जगह जाम का आलम है. रोजाना ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी कतार लगी रहने से एक लेन से आवागमन तो बाधित रह ही रहा है. दूसरे लेन से भी गाड़िया जैसे तैसे निकल रही है. बाईपास पर जाम के कारण छोटी गाड़ियों के वाहन चालक शहर की सड़कों को चुन रहे है. वही लंबी दूरी के वाहन जिन्हें रास्तों के ज्ञान नही है वह कई  घंटे जाम में फंसे रह रहे है. जिसके कारण छपरा का बाईपास पार्किंग जोन जैसा प्रतीत हो रहा है. 

इसे भी पढ़ें: बिहार के 5 शहरों में 16.96 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे वायु गुणवत्ता जांच केंद्र

दरअसल इन दिनों शहर के उत्तरी छोड़ में कई सालों में बन कर तैयार हुए बाईपास से भाड़ी वाहनों का परिचालन हो रहा है. ये वाहन आरा, कोइलवर, मुजफ्फरपुर, पटना आदि स्थानों से उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर सहित अन्य शहरों के लिए जाते है. शहर में बने बाईपास का कुछ हिस्सा अभी भी निर्माणाधीन है, जिससे ट्रकों को बाईपास से होते हुए फिर से शहर के श्यामचक आना पड़ता है. जो जो जाम की एक बड़ी वजह है.

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन के सीरियल लाल रेखा में नज़र आएंगे सारण के लाल कुन्दन

इस कारण से छपरा-बनियापुर सड़क समेत पूरा बाईपास भी रोजाना जाम रहता है. ट्रकों की कई किलोमीटर लंबी कतार से आवागमन सुगम होने के बजाए कठिन हो गया है.

आरओबी के निर्माण में देरी बड़ी वजह 

उमधा के पास बाईपास के लिए बन रहे आरओबी के निर्माण से इस समस्या से कुछ राहत मिल सकती है. हालांकि निर्माण में देरी से लोगों की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. जाम का सबसे बड़ा कारण बालू व्यवसाय भी है जिसके लिए हजारों ट्रक कोइलवर से छपरा पहुंचते है. जाम का ऐसा ही आलम आरा-छपरा पुल पर भी रोजाना देखने को मिलता है, जहाँ एक लेन तो ट्रकों के कारण हमेशा जाम रहता है.

0Shares

Chhapra: हिंदी धारावाहिक लाल रेखा की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के विभिन्न लोकेशन पर जोर शोर से हो रही है. इस सीरियल के निर्माता दिलीप सोनकर हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म देवयानी बनाई थी साथ ही दूरदर्शन के लिए रणभेरी का भी निर्माण किया था. देश की आज़ादी पर  आधारित सीरियल लाल रेखा जल्द ही दूरदर्शन पर प्रसारित होगी. इस सीरियल में सारण जिले के सोनपुर के रहने वाले कुंदन सिंह एक क्रांतिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे.

इसे भी पढ़े: सारण के इस युवा ने माया नगरी मे बनाई अपनी पहचान

कुन्दन सिंह ने बताया कि इसके पहले निर्माता दिलीप सोनकर जी के साथ रणभेरी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. कुन्दन सिंह इसके अलावा अभी अल्ट्रा चैनल के लिए भी वेब् सीरीज़ कर रहे हैं, जिसमे उनका रोल एक शराबी पति का है और इस सीरीज के निर्देशक यतीन्द्र रावत हैं जो शक्तिमान जैसे शो को डायरेक्ट कर चुके हैं.

साथ ही कुन्दन की एक शार्ट फ़िल्म भी इस माह रिलीज़ हो रही है, जिसके निर्देशक रहीम सैयद है.

A valid URL was not provided.
0Shares

दुमका: द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार की अदालत ने दुमका के दिग्घी में रिंग रोड के पास दो वर्ष पूर्व हुए गैंगरेप कांड में कोर्ट ने 11 आरोपियों को दोषी करार दिया है. सभी दोषियों को 10 जून को अदालत सजा सुनायेगी.

सामूहिक दुष्कर्म की यह घटना 06 सितम्बर 2017 की देर शाम श्रीअमड़ा मोड़ से ग्राम दिग्घी जाने वाली सड़क से कुछ दूरी पर स्थित एक सुनसान मैदान में हुई थी. 19 वर्षीय पीड़िता अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ घूमने के लिए गई थी और शाम करीब 7 बजे लौट रही थी. इसी दौरान दोनों को चार-पांच लड़कों ने दोनों को घेर लिया. चार हजार रुपया और मोबाइल यह कह कर मांगा कि तुम लोग गलत काम करने आए हो. पीड़िता और उसके दोस्त के साथ मारपीट की.

फोन कर बुलाने पर पहले स्कूटी से दो-तीन लड़के वहां पहुंचे. इधर पैदल और बाइक से 10-12 अन्य लड़के भी पहुंचे. सभी ने पीड़िता और उसके दोस्त को घेर लिया था. एक-एक लड़कों ने पीड़िता के साथ रेप किया था.

0Shares