Chhapra: लगातार हो रही बारिश अब कहर साबित हो रही है. रात भर झमाझम बारिश से नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक के समीप दीवार गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतक महिला का नाम बैतुल्लाह खातून बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार के अहले सुबह दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला अपने घर मे सो रही थी. तभी अचानक दीवार गिरने से महिला की दबकर मौत हो गयी. साथ मे सो रहे दो मासूम बच्चे बाल बाल बच गए.

इसे भी पढ़े: UPSC ने जारी किये सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2019 के परिणाम

बताते चलें कि छपरा में बीते कई दिनों से रुक रुक कर लगातार रिमझिम और झमाझम बारिश हो रही है. अब तक इस बारिश से कई लोगों की जान जा चुकी है. सारण में बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा में पिछले सौ साल से चल रहे घोष मिष्टान भंडार के एक और नई शाखा का शुभारंभ शहर के सलेमपुर चौक के पास किया गया. आपको बता दें कि घोष मिष्ठान भंडार  छपरा में आज़ादी से पहले सन 1918 से चल रहा है. यह दुकान अपने स्वादिष्ट रसगुल्लों व मिठाइयों के लिए एक शताब्दी से जाना जा रहा है. दुकान के मालिक आज भी खुद अपने हाथों से मिठाइयां बनाते हैं.

बंगाली रसगुल्लों, सन्देश व लाजवाब मिठाइयों के लिए है मशहूर
आपको बता दें कि घोष मिष्ठान भंडार का बंगाली रसगुल्ला, सन्देश व अन्य मिठाइयां पिछले एक शताब्दी से मसहूर हैं. यह दुकान अपने मिठास और शुद्ध स्वाद के मिठाइयों के लिए पूरे सारण में जाना जाता है. सारण के साथ-साथ यूपी के भी कुछ जिलों के लोग यहां आज भी मिठाइयां खरीदने आते हैं. यह दुकान अब 100 साल से अधिक पुराना हो गया है. लेकिन स्वाद में आज भी वही शुद्धता बरकरार है. आज एक ही परिवार की तीसरी पीढ़ी इस इस दुकान को चला रही .


दुकान के मालिक अभिजीत घोष ने बताया कि घोष मिष्टान मंडार सारण के लिए एक विरासत बन गया है. आज भी किसी से पूछो को सबसे पहले लोगों की जुबां पर घोष मिस्ठान ही सबसे पहले आता है. इस दुकान से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. स्वाद और शुद्धता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होता.
0Shares

Chhapra: विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा की व्यवस्था सारण में हो इसका सार्थक प्रयास करते हुए सारण लोकसभा क्षेत्र कें सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने लोकसभा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की. समय-समय पर सदन में जनहित के मुद्दे उठाने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने इस बार जन समस्याओं से अलग हटकर राज्य के विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा कें संबंध में लोकसभा में मुद्दा उठाया.

इसे भी पढ़े: प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगी कारीगरों की दुकानें, स्वर्णकार संघ ने बैठक में लिया निर्णय

शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश होने पर विधेयक पर चर्चा के दौरान श्री रुडी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ॰ रमेश पोखरियाल निशंक से इसकी मांग की. उन्होंने बताया कि सारण लोकनायक की धरती के साथ ही देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद की धरती है. बिहार में तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना का प्रस्ताव है जिसमें एक नालंदा विश्वविद्यालय, दूसरा, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता मिल गई है और तीसरा पटना विश्वविद्यालय प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़े: सारण: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गाँव मे पसरा मातम

इसे भी पढ़े:चारा घोटाला: झारखंड HC से लालू को देवघर कोषागार केस में मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जानिए क्यों

उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री निशंक के माध्यम से प्रधानमंत्री से छपरा में स्थापित जयप्रकाश विश्वविद्यालय को राज्य के तीसरे या चौथे केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता देने की मांग की. सदन में विधेयक का समर्थन करने के पश्चात सदन से बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद रुडी ने बताया कि उच्च शिक्षा का स्वरूप भारतवर्ष में प्राचीन है. उच्च शिक्षा देनेवाले भारतीय गुरुकुलों की बड़ी विशेषता यह थी कि उनमें प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चतम शिक्षा शिष्याध्यापक प्रणाली से दी जाती थी. हमारे यहां गुरुकुल से लेकर प्राचीन विश्वविद्यालयों तक में प्राथमिक शिक्षा से लेकर विद्यावाचस्पति और उसके आगे तक की पढ़ाई की व्यवस्था थी. विद्यावाचस्पति को आजकल पीएचडी कहते है. उस समय के हमारे प्रत्येक ऋषि मुनि अलग-अलग विषयों के जानकार थे.

इसे भी पढ़े: सारण: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गाँव मे पसरा मातम

जैसे कि कणाद ऋषि परमाणु विज्ञान के, महर्षि भारद्धाज वैमानिकी विज्ञान, महर्षि चरक और महर्षि वाग्भट मेडिकल साइंस के शिक्षक थे. नालंदा विश्वविद्यालय के शिक्षक आर्यभट खगोल शास्त्र के जानकार थे. हमारे यहां गुरूकुल के अलावा संस्थागत शिक्षा की व्यवस्था रही है और गुरूकुल भी स्वावलंबी शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित रहा है. उनको राजस्व का उत्पादन स्वयं करना पड़ता था.

इसे भी पढ़े: छपरा के पहले सुपरमार्केट का हुआ उद्घाटन, बाजार भाव से कम दाम में मिलेंगे हज़ारो प्रोडक्ट्स

0Shares

Chhapra: छपरा में प्रत्येक रविवार को अब सोने चांदी के गहनों के कारीगरों की दुकानें बंद रहेंगी. शुक्रवार को स्वर्णकार संघ छपरा ने अपनी कार्यकारिणी की हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया. स्वर्णकार संघ द्वारा कहा गया कि लग्न खत्म होने के उपरांत साप्ताहिक बंदी रविवार को की जाएगी. संघ ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि 14 जुलाई से प्रत्येक रविवार को सभी गहनों दुकानें बंद रखी जाएंगी साथ ही साथ अगर कोई स्वर्णकार दुकान इस निर्णय की अवहेलना करेगा तो दंड का भी प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़े: सारण: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत, गाँव मे पसरा मातम

आपको बता दें कि स्वर्णकार संघ ने इस फैसले को लागू कर दिया है. जिसके बाद रविवार से स्वर्ण के कारीगरों की दुकानें बंद रहेंगी. इस बैठक में सचिव संजीत कुमार न्नचि, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सदस्य दिलीप कुमार, पप्पू प्रसाद, अशोक कुमार आदि कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के पहले सुपरमार्केट (ए टू जेड)  का शुभारंभ शुक्रवार को हो गया. दरोगा राय चौक स्थित महादेव कॉम्प्लेक्स में छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर इसका उदघाट्न किया. शुभारंभ होते ही सुपरमार्केट में ग्राहकों की भीड़ लग गयी. इस दौरान लोगों ने यहां से तमाम चीजों की जमकर खरीदारी की. साथ ही ख़रीदारी के बाद उपहार मिलने पर ग्राहक काफी खुश नजर आए.

इसे भी पढे:  छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार पोद्दार ने कहा कि छपरा में इस तरह का मार्केट खुलना बेहद जरूरी था. इससे शहर की रौनक भी बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने सुपरमार्केट की खूब तारीफ की. वहीं खरीदारी करने आये लोगों का कहना था कि शहर में ऐसे मार्ट, मॉल, सुपरमार्केट की बेहद आवश्यकता है. अगर शहर का बाजार बेहतरीन हो तो जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता. उदघाट्न के दौरान मेयर के साथ एसबीआई के तमाम अधिकारियों की पूरी टीम, सीपीएस निदेशक हरेंद्र सिंह, एडीएम अरुण कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढे: चारा घोटाला: झारखंड HC से लालू को देवघर कोषागार केस में मिली जमानत, जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जानिए क्यों

एक छत के नीचे 4 हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स

आपको बता दें कि छपरा के ए टू जेड सुपरमार्केट में आकर लोग खरीदारी का आनंद उठा सकेंगे. सुपरमार्केट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ एक छत के नीचे चार हज़ार से अधिक तरह के समान उपलब्ध हैं. सुपरमार्केट के ओनर ने बताया कि काफी प्रयास के बाद छपरा में पहला सुपरमार्केट खोला जा रहा है. यहां खाने-पीने से लेकर घरेलू रोजमर्रा के समान, स्टेशनरी, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के साथ हज़ारो तरह के समान उपलब्ध हैं. साथ ही साथ गिफ्ट आइटम्स, होम डेकॉर समेत हज़ारो तरह के सामानों की खरीदारी की जा सकती है.

इसे भी पढे: सारण के लाल इस IAS अधिकारी ने अमेरिका में कर दिया कमाल

समानों की होगी होम डिलीवरी

जो लोग बाजार नहीं आ सकते उनके लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था शुरू की जाएगी. उदघाट्न के बाद सुपमार्केट में 12 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक मेगा सेल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें तमाम उपहारों के साथ ग्रहकों को छूट भी दी जाएगी.

यहीं नहीं यहां प्रत्येक समान को बाजार रेट से कम करके बेचा जा रहा है ताकि ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के रामचौरा पंचायत के उसुरी कला गाँव में चिमनी ईट भट्टे के लिये मिट्टी कटाव से बने गड्ढे के पानी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई.

वहीं उसुरी कला गाँव के विजय सिंह के 8 वर्षीय पुत्र विशाल, विजय सिंह के ही बहनोई स्व० गुड्डू सिंह, ग्राम राहीपुर का 12 वर्षीय पुत्र धनु कुमार व उसुरी गाँव के ही कांग्रेस सिंह का 8 वर्षीय पुत्र प्रियांसु कुमार की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 3 बजे गड्ढे के पानी में डूब जाने से मौत हो गई. उन तीनों बच्चों की मौत की घटना से पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रतिष्टित धर्मनाथ मंदिर में तीन दिवसीय नए भव्य मंदिर और मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा विधिवत यग और मंत्रोउच्चर के साथ संपन्न हुआ. भव्य मंदिर में मूर्ति दाता सीपीएस के चेयरमैन ने डॉ हरेन्द्र सिंह ने श्री राधे कृष्ण, महाकाली और काल भैरव का विधिवत प्रानीतिष्ठा वारणशी से आये पंडितों के मंत्रोउच्चरण के साथ संपन्न हुआ.

आपको बता दें कि धर्मनाथ मंदिर में नए भव्य मंदिर का निर्माण शहर के ही मैना चौक स्थित न्यू जे अलंकार ज्वेलर्स के मालिक मनोज कुमार ने कराया है. मन्दिर के महंत बाबा श्री बिंदेश्वरी पर्वत के निर्देशन में प्रथम दिन जल कलश अभिषेक का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बोल बम का जयघोष किया.

द्वितीय दिवस वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्री राधे कृष्ण, महाकाली और काल भैरव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यग आहुति सम्पन्न हुआ. तृतीया दिवस पर मूर्ति का नगर परिभ्रमण के साथ जग भंडार का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

0Shares

Chhapra: मानसून की लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन प्रभावित तो किया है. साथ ही साथ कई हादसों को दावत दे रहा है. शहर में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई है. पाइप लाइन बिछाने के बाद उस पर मिट्टी भर दिया गया था. बारिश होने पर मिट्टी धंस चुकी है. जिससे बड़ा गड्ढा हो गया है.

इसे भी पढ़े: छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

सड़क जलमग्न होने से गड्ढे का अंदाजा नहीं होने से आए दिन लोग शहर के गलियों में और अपने घर के दरवाजे पर हादसे का शिकार हो रहे हैं. शहर के लगभग सभी वार्डों में पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है. कई इलाकों में तो पानी चालू भी हो गया है, तो कई इलाकों में जल मीनार का कार्य अंतिम चरण में है.

इसे भी पढ़े: लता मंगेशकर ने किया भावुक Tweet, धोनी से की यह अपील, टीम इंडिया के लिए शेयर किया यह गाना

सड़कों के जलमग्न होने के बाद जगह-जगह बिछाई गई. पाइप लाइन के ऊपर मिट्टी धस गई है. जिसके कारण इसका शिकार बाइक सवार और साइकिल सवार हो रहे हैं. अगर आपको सड़क का अंदाजा नहीं है तो सड़कों पर हुए जलजमाव में उतरने से बचें.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं मार्ग को परिवर्तित कर दिया गया दरअसल लखनऊ स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन विवरण तथा तिलक ब्रिज स्टेशन पर नाल इंटरलॉकिंग कार्य संपन्न कराने हेतु ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन किया गया. इसके तहत 11 एवं 15 जुलाई को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी अंबाला हरिहर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 13 एवं 16 जुलाई को डाउन 14524 अंबाला बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. इसके अलावें 11 जुलाई को 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बुटवल-सीतापुर-सिटी रोजा के रास्ते चलाई जाएगी.

इसे भी पढ़े:छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

साथ ही साथ 18 जुलाई को डिब्रुगढ़ से प्रस्थान करने वाली 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 60 मिनट के री शेड्यूल करके चलाई जाएगी. इसके अलावा 20 जुलाई को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली एक्सप्रेस मुरादाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी. वही 21 जुलाई को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाले 12524 नई दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस मुरादाबाद में शार्ट ऑरिजिनेट होगी.

इसे भी पढ़े:#WorldCup: टीम इंडिया की हार से फैन की हार्ट अटैक से मौत

0Shares

Chhapra: रेलवे ने प्रतीक्षा सूची में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इसके तहत 12 जुलाई को 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस में एक शयनयान अतिरिक्त कोच लगेगा. वही 22532 मथुरा छपरा एक्सप्रेस में मथुरा से एक स्लिपर कोच लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़े: Video: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित, दुकाने दिखीं बंद

इसे भी पढ़े: छपरा-आजमगढ़ रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान में 180 यात्री धराय

वहीं 15115 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस में 13 जुलाई को अतिरिक्त स्लिपर कोच लगाया जाएगा. वही 15116 दिल्ली छपरा एक्सप्रेस में 14 जुलाई को दिल्ली से शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. इस सुविधा से अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है. जिसे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके. इससे गाड़ियों के प्रस्थान समय से काफी पहले की प्रतीक्षा सूची कम होगी व आरक्षण कंफर्म हो जाएगा. इस व्यवस्था से यात्रियों की सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है.

 

0Shares

Chhapra: मानसून ने दस्तक दे दी है. बीते कई दिनों से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है. रिमझिम बारिश के साथ तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बाजारों में दुकाने बंद देखी जा रही है. लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े:शहर के शिशु पार्क के पास सड़क हादसे में कार सवार की मौत

इसे भी पढ़े:लखनऊ में ब्लॉक के कारण छपरा जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ेगा असर, एक जोड़ी ट्रेन रदद्

शहर के कई गली मोहल्ले तथा मुख्य मार्ग पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कई मुहल्लों में घुटने तक पानी जमा हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को शहर की ज्यादातर दुकानें बंद नजर आई. छपरा और आसपास के इलाकों में बुधवार की रात से ही लगातार तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. बारिश होने से तापमान में कमी आई है. वही जलजमाव मुसीबत बना हुआ है.

इसे भी पढ़े:छपरा जंक्शन से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: शहर के शिशु पार्क का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार की दोपहर रिमझिम बारिश में ही अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिशु पार्क में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य को और तेज गति प्रदान करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा लगभग तीन करोड़ की लागत से पार्क का जीर्णोद्धार होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाने से कार्य रुक गया था. चुनाव के समाप्ति के बाद इस कार्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को तेज गति प्रदान किया गया है.

उन्होंने कहा कि वाकिंग ट्रैक की चौड़ाई 6 फीट है. जिसको 8 से साढ़े 8 फीट तक बनाने का निर्देश दिया गया है. वही जॉगिंग ट्रैक 4 फीट से बढ़ाकर 6 फ़ीट तक करने का निर्देश दिया गया है. जिससे दो धावकों को दौड़ने में कोई परेशानी ना हो.

उन्होंने कहा कि इस शिशु पार्क के बीचो-बीच का तालाब ग्राउंडवाटर रिचार्ज नहीं कर रहा है. इसे कंक्रीट से बेसमेंट को ढाल दिया गया है. जिसको तोड़ने का निर्देश दिया गया है जिससे ग्राउंड वाटर रिचार्ज हो सके. पार्क में योगा और बच्चों के लिए लैंडस्केप करने की जगह बनाई जा रही है. इस पार्क में स्क्रीन लगाकर लेजर शो भी किया जाएगा.

0Shares