Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में नगर निकायों में सानिश्चय की चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें बुडको के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत दो चरण में नल-जल योजना पूरी करनी थी. पहले चरण में कुल 15 वार्डो के 9305 घरों को नल का कनेक्शन दे दिया गया हैं. अब दूसरे चरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त को निदेश दिया गया कि पदाधिकारियों एवं कर्मियों की टीम बनाकर घरों की सत्यापन करा ली जाय कि जिन घरों में कनेक्शन देने का दावा किया गया है वहाँ पानी मिल रहा कि नहीं. जिलाधिकारी के द्वारा द्वितीय चरण के लिए शेष वार्डो में कार्यों को गति देने का निदेश दिया गया और कहा गया कि संवेदक अगर नहीं सुनता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा मढ़ौरा, परस बाजार, दिघवारा, सोनपुर, रिविलगंज, एकमा नगर पंचायतों में नल-जल की समीक्षा में पया गया कि मढौरा के 16 वार्डों में से 10 में, परसा बाजार के 22 वार्डों में 18, दिघवारा के 18 में 17, एकमा के 19 में 13, रिविलगंज के सभी 16 वार्डों में कार्य पगति पर है. जिलाधिकारी के द्वारा अगस्त माह तक नल-जल की सभी योजनाओं को पूरा करा लेने का निदेश दिया गया जाय. जबकि सोनपुर नगर पंचायत के 21 वार्ड केवल 4 में हीं कार्य प्रारम्भ होने पर कड़ी नराजगी व्यक्त की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सोनपुर की बैठक में अनुपस्थिति एवं कार्यों में शिथिलता बरतने पर उनका वेतन अगले आदेश तक बंद रखने का निदेश दिया गया.

बैठक में बताया गया कि पक्की नली-गली योना अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में 32 वार्ड में कार्य प्रारभ्भ किया गया था जिसमें 26 वार्डों में यह कार्य पूर्ण करा लिया गया है. वहीं नगर पंचायतों के लगभग सभी वार्डों में कार्य प्रारभ्भ करा दिया गया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जेई के साथ स्वयं स्थल पर जाएँ और वहाँ बैठ कर ढलायी का कार्य करायें.

जिलाधिकारी के द्वारा अगस्त माह में इस योजना में 75 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य दिया गया. ओडीएफ के सम्बंध में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में लक्ष्य को लगभग हॉसिल कर लिया गया है। मढौरा, दिघवारा, सोनपुर, एकमा, और परसा बाजार के सभी 96 वार्डों में ओडीएफ का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि रिविलगंज के 21 वार्ड में मात्र 4 वार्ड में हीं ओडीएफ का कार्य पूर्ण होने पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालंक पदाधिकारी रिवलिगंज नगर पंचायत से स्पष्टीकरण किया गया.

ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन की समीक्षा में पया गया कि लगभग सभी जगह प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाये जा चूके है. जिलाधिकारी के द्वारा दो से तीन दिनों में कचरा प्रोसेसिंग का कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया. इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता बुडको, एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की चिकित्सा की होगी विशेष व्यवस्था
 नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत बनेगा जिरियाट्रिक वार्ड 

Chhapra:   सदर अस्पताल में 45 लाख रुपए की लागत से 10 बेड की जिरियाट्रिक वार्ड का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को जिरियाट्रिक वार्ड में उपचार की विशेष व्यवस्था होगी. पहले से उच्च चिकित्सा संस्थानों में ही जिरियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था थी, लेकिन अब आम जनों की सुविधा के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है.

वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का सरकार ने संकल्प लिया है, जिसके तहत भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जिरियाट्रिक वार्ड बनाया जाएगा. इस योजना के लिए सरकार ने गैर आवर्ती मद से राशि का आवंटन किया है. सदर अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड की सुविधा बहाल होने से वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा सेवा का समुचित लाभ मिल सकेगा.

60 वर्ष से अधिक उम्र की अवस्था में होने वाली बीमारियों के इलाज की इसमें विशेष व्यवस्था की जाएगी. इलाज के साथ- साथ जीवन शैली में सुधार का भी उपाय किया जायेगा.

अलग से डॉक्टरों की होगी पोस्टिंग

सदर अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि 45 लाख की लागत से जिरियाट्रिक वार्ड का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए अलग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने की योजना है. जिरियाट्रिक वार्ड बनाने के लिए सरकार ने 45 लाख की  राशि का आवंटन कर दिया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस वार्ड को चालू वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सारण प्रमंडलीय मुख्यालय के छपरा सदर अस्पताल इस सुविधा के बहाल हो जाने से आम जनों को काफी सहुलियत होगी. इस वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुये सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उनके उपयोग के अनुकूल शौचालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रैंप का भी निर्माण कराया जाना है. वार्ड में वॉशरूम की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें कॉल-बेल की भी व्यवस्था रहेगी.

बुजुर्ग मरीजों को टहलने की होगी व्यवस्था

ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले इस वार्ड के समीप वरिष्ठ नागरिकों टहलने के लिए खुले जगह की भी व्यवस्था होगी. साथ ही वैसे मरीजों जो चलने में असमर्थ होंगे,  उन्हें व्हील चेयर पर बैठा कर घुमाने के लिए स्थान का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है. वॉशरूम आधुनिक होगा जिसमें कॉल बेल की भी सुविधा रहेगी.

इन बीमारियों का होगा इलाज

सिविल सर्जन माधवेशर झा ने बताया कि इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है. सदर अस्पताल इस सुविधा के बहाल हो जाने से आम जनों को काफी सहुलियत होगी. वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए वैसे सभी बीमारियों को चिन्हित किया गया है, जो 60 वर्ष की आयु के बाद होती है. भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल प्रोग्राम और हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली योजना के तहत जिरियाट्रिक  वार्ड में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पार्किंसंस, अल्जाइमर, हृदय रोग, नेत्र रोग का इलाज की व्यवस्था करेगी. साथ ही इस वार्ड में उनके जीवन शैली में परिवर्तन कर बीमारियों का निदान करने के लिए अन्य उपाय भी किए जाएंगे.

0Shares

नई दिल्ली: चाइनीज़ वीडियो ऐप TikTok ने अपने प्लेटफॉर्म से 60 लाख वीडियो डिलीट कर दिया है. कंपनी ऑफिशियल ने बताया कि ये वीडियोज़ भारत की गाइडलाइंस का उल्‍लंघन कर रहे थे. वीडियो बैन करने का मकसद TikTok प्‍लेटफॉर्म से गैरकानूनी और अश्‍लील कंटेंट को हटाना था.

सरकार ने TikTok को नोटिस भेजा है. इस नोटिस में 21 सवाल पूछे हैं और कहा है कि इसका संतोषजनक जवाब दें नहीं तो बैन के लिए तैयार रहें. इनमें बच्‍चों के ऐप के अवैध इस्‍तेमाल और अश्‍लील और कथित रूप से एंटी-नेशनल कंटेंट से जुड़ी बातें शामिल हैं.

सरकार ने इसके साथ ही नोटिस भेजकर सुनिश्चित करने को कहा कि उनके प्लेटफॉर्म का प्रयोग किसी भी तरह की देश-विरोधी गतिविधि के लिए नहीं हो रहा है और लोगों का डेटा अभी और भविष्य में किसी सरकार को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छ्परा के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के 11वीं के 43 छात्रों को बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नन्दन वर्मा ने पटना के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मेडल और प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह का आयोजन प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया गया था.

जिसमें राज्य के तक़रीबन चार हजार ऐसे छात्रों को चयनित किया गया था, जिन्होंने दसवी की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया हो और जिले तथा राज्य का नाम रौशन किया हो.

सारण का एकमात्र स्कूल जिसका हुआ चयन

इस सम्मान समारोह में सारण से सिर्फ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के 43 छात्रों का ही चयन हुआ, जिन्हें सूबे के शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया.

निदेेेेशक ने दी बधाई

विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने छात्रों को मिले इस सम्मान के बाद काफी खुशी जताई. विकास कुमार के नेतृत्व में ही सभी बच्चे पटना गए थे. वापस लौटने पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह ने प्रातः कालीन सभा में उन छात्र – छात्राओ को विशेष रूप से सुभाशिष देकर स्वागत किया और उन छात्र – छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. सम्मानित छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ विधालय में उमंग, उत्साह और हर्ष का वातावरण छा गया.

0Shares

Chhapra: सावन की पहली सोमवारी पर विभिन्न शिवमंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा. सारण सहित पूरे प्रदेश में लाखों लोग अमृत योग और शिव के नक्षत्र पूर्व भाद्रपद में सावन की पहली सोमवारी को भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. जलाभिषेक को लेकर शहर के तमाम मंदिर और शिवालयों में सुबह 4 बजे से ही पट खोल दिए गए. वहीं कई स्थानों पर लोगों ने कांवर यात्रा निकाल कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

धर्मनाथ मन्दिर में लोगों ने किया जलाभिषेक

शहर के धर्मनाथ मन्दिर में पहली सोमवारी को शिवलिंग पर हजारो की संख्या में भक्तो ने जल चढ़ाया. सुबह 4 बजे से आम लोगों के दर्शन के लिए मंदिर का दरवाजा खोल दिया गया था. सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. महंत बिंदेश्वरी पर्वत ने बताया कि पहली सोमवारी को भारी भीड़ हुई है. वैसे तो धर्मनाथ मन्दिर में पूरे सारण से लोग आते हैं. छपरा का धर्मनाथ मन्दिर एक प्राचीन मंदिर है.

धर्मंनाथ मन्दिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत के मुताबिक पहली सोमवारी पर इस बार पूर्व भाद्रपद नक्षत्र है. इस नक्षत्र के स्वामी स्वयं शिव हैं. सावन में विष्णु के देवशयन में होने से सृष्टि संचालन शिव के हाथों में होता है. इसलिए पहली सोमवारी पर इस नक्षत्र का होना बहुत ही शुभकारी है.

सोनपुर: जय बाबा हरिहर नाथ के जयघोष से गूंजता रहा हरिहर नाथ मंदिर

सारण जिले के सोनपुर स्थित ऐतिहासिक हरिहर नाथ मंदिर में लाखों की संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया. यहां सारण जिले के अलावा वैशाली, पटना समेत कई जिलों से श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही.

उमानाथ मन्दिर

सारण के प्राचीनतम मन्दिरो में से एक उमानाथ मन्दिर में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक करने लगे. मंदिर के पंडित ने बताया कि दोपहर तक मन्दिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. फिर शाम के वक्त शृंगारी का भी आयोजन किया जाएगा.

प्रभुनाथ नगर शिवमन्दिर

शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित शिव मंदिर में भी सावन की पहली सोमवारी को काफी भीड़ देखने को मिली. सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे. श्रद्धालु के लिए मन्दिर प्रसाशन द्वारा कई इंतजाम किए गए थे.

0Shares

Chhapra: सावन का पावन महिना चल रहा है. सावन महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्त्व है. श्रद्धालु जलाभिषेक करने शिवालयों में पहुंचते है.


सावन की पहली सोमवार पर शिवालयों में सुबह से ही लोग जलाभिषेक करने पहुँच रहे है. शहर के लगभग सभी शिवालयों में लोग जलाभिषेक करने पहुंचे है.

शहर के प्राचीन धर्मनाथ मंदिर, बटुकेश्वर नाथ मंदिर, मसुमेश्वर नाथ मंदिर, मनोकामना नाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर समेत सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ और सिल्हौरी मंदिर में जलाभिषेक करने श्रद्धालु पहुँच रहे है.

शिवालय जय शिव और बोल बम के नारे से गूंज रहें  है.

VIDEO

0Shares

Chhapra: सूबे के विभिन्न जिलों के जेलों में सघन छापेमारी की गई. इसी क्रम में छपरा मंडल कारा में भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय के नेतृत्व में रविवार को 3 घंटे तक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डों की सघन जांच की गई.

छापेमारी के उपरांत पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि छपरा मंडल कारा की सभी वार्डों सघन जांच की गई है. जिसमें एक मोबाइल चार्जर और सुरती बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि मंडल कारा में विगत महीनों में कई बार छापेमारी की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगी.

बताते चलें कि बिहार के कई जिलों के जेलों में आज सुबह से ही छापेमारी की जा रही है. कई जेलों से मोबाइल एवं कई आपत्तिजनक सामान बरामद भी किए गए हैं.

0Shares

Chhapra: पूर्व-मध्य रेलवे पर विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु लिये गये ब्लाॅक के फलस्वरूप छ्परा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

– 22 एवं 24 जुलाई, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– 21 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– 21 एवं 23 जुलाई, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– 19, 20 एवं 22 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– 55022/55021 सीवान-समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी 24 जुलाई, 2019 को निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

– 23 जुलाई, 2019 को टाटा से प्रस्थान करने वाली 18181 टाटा-छपरा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– 23 जुलाई, 2019 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 24 जुलाई, 2019 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– 23 जुलाई, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 23 जुलाई, 2019 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– 23 जुलाई, 2019 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 21 से 24 जुलाई, 2019 तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सुगौली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-रक्सौल-सुगौली के रास्ते चलाई जायेगी।

– 19 से 22 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग सुगौली-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सुगौली-रक्सौल-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी।

– 24 जुलाई, 2019 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

21 जुलाई, 2019 को कामख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-माता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 24 जुलाई, 2019 को न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खगड़िया-बरौनी-साहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– 23 जुलाई, 2019 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी के रास्ते चलाई जायेगी।

– 21 से 24 जुलाई, 2019 तक दरभंगा से प्रस्थान करने वाली दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– 20 से 23 जुलाई, 2019 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी।

– 21 जुलाई, 2019 को अमहदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जायेगी।

– 22 एवं 24 जुलाई, 2019 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपनी निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

रि-शिड्यूल हुई ट्रेनें

– 21 से 24 जुलाई, 2019 तक दरभंगा प्रस्थान करने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा से 90 मिनट देरी से चलाई जायेगी ।

– 21 से 24 जुलाई, 2019 तक जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली जयनगर से 120 मिनट की देरी से कर चलाई जायेगी ।

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों को आगलगी से होने वाली घटनाओं से बचाव का प्रशिक्षण जिला अग्निशमन विभाग के द्वारा दिया गया.

अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल कर घटना से बचने के उपाय सभी को बताया गया. वही आग पर सुरक्षित काबू पाने का सही तरीका बताते हुए मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से मॉक ड्रिल करवाया गया.

इस अवसर पर सीएस डॉ मधेश्वर झा, सदर अस्पताल के मैनेजर, अग्निशमन विभाग की ओर से कन्हैया यादव, विनोद कुमार तथा विदेशी पासवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें: इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

इसे भी पढ़ें: बिहार के नए राज्यपाल बने फागू चौहान, लालजी टंडन मध्यप्रदेश के गवर्नर बने

इसे भी पढ़ें: एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन

0Shares

  • निगम में हुए टैक्स घोटालों पर पूछा सवाल
  • विधायक बोले सरकार के कर्मी काम नहीं करते तो मैं कैसे जिम्मेदार

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा की कारवाई के दौरान छपरा नगर निगम सम्बंधित कई मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया. विधायक ने जलजमाव की समस्या को उठाते हुए नगर आवास मंत्री से पूछा की छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है. हर दिन इसकी निराशा को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जनप्रतिनिधि को झेलना पड़ता है.इसमें हमारा क्या दोष है, क्यों नहीं सम्बंधित अधिकारी इसका निदान निकालने के लिए उचित कारवाई करते हैं.

शौचालय की राशि भेजने में देरी पर उठाय सवाल

इसके बाद विधायक ने मंत्री से पूछा की 2 अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम ने 6071 शौचालय निर्माण में पहली किश्त का ही भुगतान किया है. लेकिन दूसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से शौचालय निर्माण बंद है. तो कब तक सरकार शौचालय निर्माण की दुसरी किश्त भुगतान करने का विचार रखती है.

टैक्स घोटाले का भी मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने नगर विकास मंत्री से पूछा की विगत दिनों दैनिक समाचार पत्रों मे “नगर निगम में करोड़ों का टैक्स घोटाला” शीर्षक से एक ख़बर निकली थी. जिसमे छपरा नगर निगम में ख़रीदे गए उपस्कर एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री मिलाकर 31 लाख के टैक्स घोटाले की ख़बर आई थी. साथ ही वाहन डीजल आपूर्ति में भी अनियमितता की गई थी. यदि ये बात सत्य है तो सरकार कब तक इसकी जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर कारवाई करने का विचार रखती है.

डोर टू डोर कचरा उठाव सेवा पर भी उठाया मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने सूखा एवं गिला कचड़ा के अलग करने के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए जानना चाहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाव में गिला एवं सूखा कचड़ा अलग अलग उठाव नहीं होने से जल एवं वायु प्रदुषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है. सरकार इसको कबतक अलग-अलग उठाव की व्यवस्था करने का विचार रखती है.

0Shares

Chhapra: बिजली से परेशान लोगों ने शुक्रवार की रात्रि जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आवास का घेराव किया. घंटों से आवास के मुख्य द्वार पर डटे लोगों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर लोगों को हटाया गया.

पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग से कुछ लोगों को चोट आई है. लोगों का कहना था कि शहर के दौलतगंज इलाके में एक महीने से बिजली को लेकर लोग परेशान है. तार टूटने और ट्रांसफार्मर के फेज उड़ने से लोगों को गर्मी में परेशानी हो रही है. बिजली का तार जर्जर होने और ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड पड़ने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

VIDEO

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है और छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं डिग्री के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब डिग्री के लिए आवेदन भी ऑनलाइन लिए जाएंगे.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा सूचित किया गया है कि सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य, सभी स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष, छात्र/छात्राओं एवं अभिभावकों को दिनांक 19.07.2019 से मूल प्रमाण पत्र (degree certificate), औपबंधिक प्रमाण पत्र (provisional certificate) एवं प्रव्रजन प्रमाण पत्र (migration certificate) के लिए छात्र/छात्राओं से आवेदन और शुल्क प्राप्त करने और संबंधित प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है जिसका लिंक विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpv.bih.nic.in पर उपलब्ध है.

अतः उपरोक्त प्रमाण-पत्रों हेतु दिनांक 20.07.2019 से online ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे, offline आवेदन स्वीकार नही किये जाएँगे.

0Shares