Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में भरत मिलाप चौक के पास मस्जिद से लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है. विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है.

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है.

उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है.

इस दौरान शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एस के पाण्डेय, राजेश फैशन, अभिनव सिंह, वार्ड पार्षद लालदेव राय समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में नाबालिग छात्रा से रेप मामला में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पीड़िता को अत्यधिक रक्तस्राव के कारण सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही इस मामले की फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है और साक्ष्य जुटाए है. 

पीड़िता पटना के पीएमसीएच में भर्ती

फिलहाल पीड़ित पटना के पीएमसीएच में भर्ती है जहां उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है. चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है.  

वार्ड पार्षद का देवर आरोपित 

Rape की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों में सोनू और आतिश को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि एक अन्य आरोपित वार्ड पार्षद के देवर व ITBP जवान रविराज शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.

क्या था मामला 
शनिवार को छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा मुहल्ले में एक नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप की घटना सामने आई थी. जिसके बाद परिजनों ने पीड़ित को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया. 

इसे भी पढ़ें: छपरा हुआ शर्मशार: रौजा मोहल्ले में नाबालिग के साथ रेप, पटना रेफर

 

0Shares

Chhapra: जिले में सोमवार को बकरीद और सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर थानों को अलर्ट किया गया. वही त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक भी की गई. बैठक में स्थानीय बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने की बात कही.

सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने कहा कि थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिया जा चुका है. जिले में 300 पुलिस ऑफिसर को 700 जवान की तैनाती की गई है. सादे लिबास में भी पुलिस हर जगह घूमेगी और मॉनिटरिंग करेगी. इसको लेकर भी 30 जवानों को भी तैनात किया गया है. कहीं से भी सूचना मिलने पर एसपी ने सूचित करने की अपील की है.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के रौजा मोहल्ले में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. घटना शनिवार की है. शनिवार को पीड़िता को बेहोश हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया.

इस मामले में फ़िलहाल पुलिस कुछ कहने से बच रही है.
वहीं इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पीड़िता का बयान भी दर्ज नहीं हो सका है. वहीं पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिये नगर थाना की पुलिस तथा महिला थानाध्यक्ष को पटना भेजा गया है.

रौजा मोहल्ले के लोगों की माने तो घटना दोपहर की है. घटना के बाद जब पीड़िता खून से लथपथ रोते बिलखते घर पहुंची. तो घर वाले कुछ समझ नहीं पाए. इसके तुरंत बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जब लड़की को होश आया तो उसने परिजनों को जानकारी दी. फिलहाल पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के रहने वाले संदीप कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महाकुंभ” 11 अगस्त को स्पेन के मेड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. शहर के मासूमगंज निवासी सतनारायण प्रसाद के पुत्र संदीप ने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है. पहला बेस्ट डायरेक्टर फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री तथा दूसरा बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री.

इससे पहले संदीप की “महाकुंभ” को हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तथा कोसी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड मिल चुका है. साथ ही लंदन इंटरनेशनल फिल्म मेकर फेस्टिवल ऑफ वर्ल्ड सिनेमा तथा झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है.
बना रहे नई फिल्म  
संदीप से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक डॉक्यूमेंट्री “छात्रसंघ” बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की एडिटिंग चल रही है.
संदीप फ़िलहाल कर्मकांड पर एक फिल्म के लिए लिख रहे है. संदीप की दूसरी पुस्तक “पारंपरिक नृत्य और सिनेमा” जो मुंबई के प्रदृश्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है. जिसका विमोचन 17 अगस्त को मुंबई के ओशिवारा में होना सुनिश्चित हुआ है. विमोचन सिने जगत के प्रख्यात अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा द्वारा किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: रसूलपुर थाना अंतर्गत नवादा गांव के बगीचा से अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई चांदी के जेवरात, एक हजार नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.


इसे भी पढ़ें: कार्यकर्त्ता ही पार्टी की ताकत है: रामचंद्र प्रसाद सिंह

शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि कुख्यात डकैत लाखन सिंह पूर्व में कई गृह डकैती कांड में जेल जा चुका है. डकैत रविंद्र नाथ ने गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर और सिवान में कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों ही अपराध कर्मी कई जिलों में डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है.

उन्होंने बताया कि कुख्यात डकैत विगत दिनों पहले सिवान जिले के चैनपुर थाना अंतर्गत गृह डकैती के उपरांत रसूलपुर थाना अंतर्गत बनपुरा में गोरख प्रसाद के घर हथियार के बल पर डकैती किया था.

सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने बताया कि डकैत लाखन सिंह के विरोध दाऊदपुर, रसूलपुर, सिवान के कई थानों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वही अपराधी रविंद्र नाथ उर्फ ढोलन नट के विरुद्ध सारण और सिवान के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

इन दोनों की सफल गिरफ्तारी और गृह डकैती कांड के उद्भेदन में रसूलपुर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, विजय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष मोहम्मद जकारिया, दाउदपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी एवं पुलिस बल का अहम योगदान रहा.

0Shares

Chhapra: घर घर जाकर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू सदस्य बनाएं. उक्त बातें सारण जिला जनता दल यू के सदस्यता समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का संदेश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता फॉर्म लेकर घर घर जाएं, लोग जेडीयू सदस्य बनने के लिए तैयार बैठे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सदस्य बनाएं.

उन्होंने सभी सदस्यों को ईमानदारी से काम करने को कहा. ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनेंगे तो संबंधित इलाके का बूथ भी मजबूत होगा और कोई भी चुनाव बिना बूथ जीते नहीं जीता जा सकता है. साथ ही साथ उन्होंने संगठन के मजबूती पर जोर देने की बात कही.

श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को जमीनी तैयारी करनी होगी. जदयू कोई हवा हवाई पार्टी नहीं है. हम जमीनी पार्टी हैं. समाज के सबसे निचले तबके से पार्टी का संवाद है. यही हमारी ताकत है.

उन्होंने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्ता संकल्प ले की प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम हजार सदस्य बनाएंगे. तभी जाकर कुछ लक्ष्य पूरा हो सकेगा. किसी भी क्षेत्र में यदि जदयू के सदस्य ज्यादा होंगे तो उस क्षेत्र में चुनाव भी जदयू ही चुनाव लड़ेगी.

पेड़ लगाये कार्यकर्ता
बातों ही बातों में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने जमीन, खेत में कम से कम 2 पेड़ लगाएं. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. 15 अगस्त पर उन्होंने सभी से पेड़ लगाने का आग्रह किया.

बढ़ी संख्या में JDU से जुड़े है लोग: संतोष महतो 

सारण जिला सदस्यता अभियान के समन्वयक संतोष कुमार महतो ने कहा कि जिले जदयू के लाखों सदस्य बनाए जाएंगे. उन्होंने सांसद आरसीपी सिंह को छपरा आने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही साथ तमाम कार्यकर्ताओं को भी लगन से कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों को जदयू सदस्य हर रोज बनाया जा रहा है. 14 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय में सदस्यता सूची जमा करा दी जाएगी.

इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत जदयू के तमाम नेता मौजूद थे.



0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटका ब्रह्मपुर के समीप दो पक्षो में हो रहे विवाद में चली गोली तमाशबीन युवक को पैर में लग गई. घायल युवक को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल पहुंचे है. जहाँ उसका प्राथमिक चिकित्सा की गयी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के रास्ते के विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए थे. विवाद के बीच मे ही किसी ने गोली चला दिया. जो झगड़े के तमाशबीन इंटरमीडिएट के छात्र रंजन कुमार को लग गई.

गोली लगने के बाद रंजन के परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों ने फिलहाल उसे खतरे से बाहर बताया है. 

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर लगाए गए स्वचालित सीढ़ियां शोभा की वस्तु बन गई है. स्वचालित सीढ़ी यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई थी पर इनके ना चलने से यात्रियों को सुविधा मिलने की जगह अब उनकी परेशानियां बढ़ गई है.

यात्री आम सीढ़ियों के जैसे स्वचालित सीढ़ियों पर भी पैदल उतर रहे हैं. जिससे मशीन के और भी खराब होने की संभावनाएं बढ़ रही है.

यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रीमियर स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाई गई थी. लेकिन इन सीढ़ियों की ना चलने के कारण अब शोभा की वस्तु मालूम पड़ रही है.

यात्रियों ने बताया कि सबसे ज्यादा बुजुर्ग यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुजुर्ग यात्री सोच कर आते हैं कि उन्हें सीढ़ियों पर पैदल नही चलना नहीं पड़ेगा. पर स्वचालित सीढ़ियों के खराब होने से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि रेलवे स्वचालित सीढ़ियों को कबतक सही करता है.

देखिये VIDEO

0Shares

Chhapra: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वाहन पर बिहार राज्य आपातकालीन एंबुलेंस चालक टेक्निशियन संघर्ष समिति अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. समिति के संयोजक मुदस्सिर हुसैन ने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मियों को मासिक वेतन के बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनके वेतन से भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा अंशदान की कटौती की जा रही है. लेकिन उसे संबंधित कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं किया जा रहा है.

उन्होने कहा कि एंबुलेंस कर्मियों से 12 घंटे की ड्यूटी कराई जा रही है. साथ ही उन्हें नियुक्ति पत्र एवं वेतन पर्ची नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार समिति की ओर से संघर्ष किया जा चुका है और सरकार तथा अधिकारियों से इसके शीघ्र निराकरण की मांग की गई है. परंतु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण समिति के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है. एंबुलेंस कर्मी पूरी तरह एकजुट है.

 

0Shares

Chhapra: सारण खत्री सभा छपरा का गठन किया गया. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से लोगों को चयनित किया गया. अध्यक्ष पद पर श्री कृष्ण मुरारी खन्ना, सचिव पद पर मनोज मल्होत्रा, उपाध्यक्ष सुजीत सिन्हा, सह सचिव मुकेश मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रोशन कपूर, अमर कोहली चयनित हुए.

वहीं बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कपूर, प्रदेश संगठन मंत्री मृत्युंजय सिंह, बिहार प्रभारी शम्मी कपूर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धीरज कुमार सहगल उपस्थित थे. बैठक में सारण खत्री सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया कि आगामी 2 सितंबर को खत्री जाति को गजट में लाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाहरणालय सभागार में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि फेज टू के तहत् ग्रमीण क्षेत्रों में एक हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का प्रस्ताव एवं डीपीआर तैयार करें. बैठक में बताया गया कि फेज टू के तहत् 90 कि0 मी0 सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. जिसपर अग्रेतर कार्रवाई की जार रही है. सांसद रूडी ने कहा कि दिशा की अगली बैठक में सम्बंधित प्रस्ताव रखा जाय.

मनरेगा पर चर्चा

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सदस्यगण एवं पदाधिकारीयों का स्वागत किया एवं पावर प्वाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माघ्यम से विकास कार्याक्रमों को विन्दुवार बताया गया. जिलाधिकारी ने सदन को बताया कि मनरेगा के तहत् कुल 2681530 मानव दिवस का सृजन कर 94 प्रतिशत उपलब्धि हाँसिल की गयी है. मनरेगा अन्तर्गत् कुल 60 हजार कार्य किया जा रहा हैं. जिसमें 36 हजार पूर्ण कर लिया गया है. जिले में मनरेगा के कुल 165109 सक्रिय मजदूर हैं. जिनमें 84 प्रतिशत का आधार सिडिंग कर दिया गया है.

जिला में 98.24 प्रतिशत मजदूरी भुगतान समय पर किया जा रहा है और इस मामले में सारण जिला बहार में प्रथम स्थान बनाये हुए है. प्रत्येक पंचायत में वृक्षरोपण के तीन यूनिट का लक्ष्य के अनुरूप जिला में 969 युनिट लगाना है जिसमें 170 यूनिट पूरा कर लिया गया है। एक युनिट में 200 वृक्ष लगाये जाते हैं.

जलशक्ति अभियान पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी ने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत नगरा प्रखण्ड का चयन किया गया है जहाँ वृक्षारोपन, वाटर हारबेस्टींग एवं शोक पीट निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. 9 अगस्त को पूरे बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा ’’जल जीवन हरियाली’’ कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है.जिसके लाईव बेव कासि्ंटग की व्यवस्था जिला एवं प्रखंड स्तर पर करायी जा रही है. वन प्रमंडल के द्वारा जिला में 1.17 लाख पौधा लगाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. जिसमें 44000 की स्वीकृति प्राप्त हुयी है. हाल ही में प्रभारी मंत्री के द्वारा अभियंत्रण कॉलेज में वृक्षारोपन किया गया, वहाँ 1200 वृक्ष लगाये गये थे.

’’दिशा’’ की अध्यक्षता कर रहे सांसद रजीव प्रताप रुडी के द्वारा मनरेगा के सभी शीर्षो में बजट का कितना प्रावधान है और कितना व्यय किया गया है, से संबंधित सूची बनवाकर माननीय सभी सदस्यगण का उपलब्ध कराने का निदेश दिया.

महराजगंज सांसद ने की मनरेगा कार्यो के जांच की मांग

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा जलालपुर प्रखंड के किसी एक पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्य की जाँच कराने की मांग गयी. यही मांग गड़खा के माननीय विधायक मुनेश्वर चौधरी के द्वारा भी की गयी.इस पर अध्यक्ष के द्वारा जिला में पदस्थापित प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री वैभव श्रीवास्तव को यह दायित्व दिया गया कि पदाधिकारियों की टीम बनाकर दो माह में जाँच प्रतिवेदन एवं वृक्षारोपन का फिडवैक उपलब्ध करायें.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सभी स्वीकृत योजनाओं, चल रही योजनाओं एंव किसी कारण से योजना में रुकावट है तो उसकी सूची माननीय सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि तीन दिनों के अंदर संबंधित सूची सदस्यगण को उपलब्ध करा दी जाएगी.

जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण के द्वारा मढ़ौरा के नौतन में शीलापट्ट लगे होने परन्तु कार्य पूर्ण नही होने का मामला उठाया गया.

श्री रूडी द्वारा 2014 के बाद से जिन सड़कों को कार्य पूरा नही है उसकी सूची की मॉग की गयी.एकमा-ताजपुर सड़क के बारे में बताया गया कि इसका निविदा प्रक्रिया पूर्ण है। संवेदक को कार्यादेश दिया जा रहा है. इस पथ पर 15 से 20 दिन में कार्य प्रारंभ हो जाएगा. महाराजगंज सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के 9 प्रखंडों में कितना प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है तथा शौचालय लाभूकों का कितना भुगतान किया गया है कि सूची मांगी गयी तथा बनियापुर-पिरौटा के बीच सड़क पर जर्जर पुल का प्रश्न उठाया गया.

एकमा प्रखंड में दाखिल खारिज की धीमी रफ्तार तथा मशरक, बनियापुर एवं पानापुर प्रखंड में मध्यान भोजन में गड़बड़ी का मामला भी उठाया गया एवं जाँच कराने की मांग की गयी. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों को समुचित निदेश दिया गया.

PHED चापाकलों की मरम्मती के निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के द्वारा 1007 चापाकलों की मरम्मती की गयी है और 122 का कनवर्जन किया गया है. आपदा मद से 100 चापाकल तथा विभागीय मद से 186 नये चापाकल लगाये गये हैं. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के खरिफ फसल के सभी 54000 स्वीकृत आवेदनों के विरुद्ध 17 करोड़ 40 लाख रुपया का भुगतान कर दिया गया है और रबी फसल के प्राप्त आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है. कुल प्राप्त 126618 आवेदनों में 58357 का सत्यापन करा लिया गया है. अगस्त माह तक सभी का सत्यापन कराकर विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. जिसके उपरांत सीएफएमएस के माध्यम से लाभूकों के खाते में राशि चली जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान योजना के तहत् 240000 किसानों को लाभ दिलाया गया. मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन योजना के तहत् 47787 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन प्राप्ति के मामलें में सारण जिला का राज्य में दूसरा स्थान हॉसिल है. जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 60 वर्ष आयु पूर्ण कर लेने वाला कोई भी व्यक्ति प्रखंड के आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन दे सकता है.


बैठक में सांसद राजीव प्रताप रुडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती मीना अरुण, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, गड़खा विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधान परिषद् ई0 सच्चिदानंद राय, सभी प्रखंड प्रमुख, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, ट्रैनी आईएएस वैभव श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares