
Chhapra: छपरा के रहने वाले संदीप कुमार की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महाकुंभ” 11 अगस्त को स्पेन के मेड्रिड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. शहर के मासूमगंज निवासी सतनारायण प्रसाद के पुत्र संदीप ने बताया कि उनकी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है. पहला बेस्ट डायरेक्टर फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री तथा दूसरा बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज डॉक्युमेंट्री.
इससे पहले संदीप की “महाकुंभ” को हरियाणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तथा कोसी फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड मिल चुका है. साथ ही लंदन इंटरनेशनल फिल्म मेकर फेस्टिवल ऑफ वर्ल्ड सिनेमा तथा झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है.

बना रहे नई फिल्म
संदीप से बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह एक डॉक्यूमेंट्री “छात्रसंघ” बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की एडिटिंग चल रही है.

संदीप फ़िलहाल कर्मकांड पर एक फिल्म के लिए लिख रहे है. संदीप की दूसरी पुस्तक “पारंपरिक नृत्य और सिनेमा” जो मुंबई के प्रदृश्य प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है. जिसका विमोचन 17 अगस्त को मुंबई के ओशिवारा में होना सुनिश्चित हुआ है. विमोचन सिने जगत के प्रख्यात अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा द्वारा किया जाएगा.




0Shares



A valid URL was not provided.