छपरा: मोतियाबिंद व अन्य आंख की बीमारियों से ग्रसित रोगियों को अब छपरा से बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आंखों के बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन की सेवा सदर अस्पताल में शुरू होने जा जा रहा है। इसकी योजना तैयार हो गयी है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने खर्च का ब्योरा राज्य सरकार को भेज दिया है।

डॉक्टरों व टेक्निशियन की होगी पोस्टिंग:

सदर अस्पताल में डॉक्टरों व टेक्निशियन की जरूरत भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। इस पर लगभग 20 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। जिला स्वास्थ्य समिति को इससे अवगत कराया गया है। कुछ मशीन पहले से उपलब्ध है अन्य जरूरी उपकरणों की सूची राज्य सरकार को भेजी गई है।

आंख के ऑपरेशन के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं:

अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण आंख के रोगी ऑपरेशन के लिए छपरा से बाहर जाते है, लेकिन अब जल्द ही ऑपरेशन की सेवा सदर अस्पताल में ही शुरू होगी। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है।

प्रति दिन 600 से 700 मरीज आते हैं:

सदर अस्पताल में प्रतिदिन पूरे जिले से 600 से 700 के बीच मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। जिनमें आंख से संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या भी अधिक होती है। अस्पताल में ऑपरेशन की सेवा नहीं मिलने के कारण या तो वे छपरा के आसपास वाले जिले में इलाज के लिए जाते हैं या किसी दूसरे राज्य की सेवा लेते हैं। आंख के रोगी नि:शुल्क ऑपरेशन की सेवा देने वाले समाजसेवी संस्थानों के इंतजार में रहते हैं और कहीं कैंप लगते ही अपना इलाज कराते हैं।

अस्पताल प्रशासन ने किया स्थल का चयन:

सदर अस्पताल में आंखों की ऑपेरशन के लिए ओटी के स्थल का चयन कर लिया गया है। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के दूसरी मंजिल पर ऑपेरशन थिएटर का निर्माण कराया जा रहा है। जहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसमे डॉक्टर चैंबर व ओटी का निर्माण कराया जा रहा है।

मरीजों को होगी सहूलियत:

आंखों की समस्या के तहत सदर अस्पताल में रोजाना करीब 200 से 250 मरीज पहुंचते हैं। वहीं नेत्र विशेषज्ञों की कमी होने की वजह से सभी मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पाता है। हालांकि एडवांस मशीनों के चलते विशेषज्ञों को इलाज में कम समय लगेगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा मरीजों को इलाज मिल सकेगा।
जिला सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया आंखों के बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन की सेवा सदर अस्पताल में शुरू होने जा जा रहा है।इसकी योजना तैयार हो गयी है। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने खर्च का ब्योरा राज्य सरकार को भेज दिया है।

0Shares

Chhapra: छ्परा के भगवान बाजार थाना के दौलतगंज इलाके में नास्ता कर रहे युवक को बाइकसवार अपराधियो ने गोली मार दिया. घायल युवक खुद सदर अस्पताल पहुंचा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.

इस घटना में घायल भगवान बाजार सतघरवा मोहल्ला निवासी युवक संतोष कुमार ने बताया कि वह दौलतगंज इलाके में सुबह नाश्ता करने गया था तभी उसके गाँव के उमेश राय, परतोष और राजा बाइक पर सवार होकर आये और उससे उलझ गए। अनाप शनाप आरोप लगाते हुए उसपर उनलोगों ने गोली चला दिया.

गोली उसके कमर के नीचे लगी जिससे वह वहीं ढ़ेर हो गया। उसे मरा हुआ समझ कर तीनो अपराधी फरार हो गए. अपराधियो के जाने के बाद लोगो के सहयोग से संतोष अस्पताल पहुंचा जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में हुआ. जहां सुबे के स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, आयुक्त आर एन चोंगथु, डीआईजी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीडीसी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर अपने भाषण में मंत्री ने सरकार की सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन और समाज के हर तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के सरकार के योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सारण में जल्द ही मेडिकल कॉलेज होगा जिसके 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला के रहने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर सारण पुलिस याद करेगी. SAP जवान शिवजी राय और हरिनारायण सिंह औरंगाबाद जिले में उग्रवादियों के द्वारा किये गए लैंड माइन ब्लास्ट में शहीद हो गए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सारण के निवासी इन वीर जवानों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर याद किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि सैप जवान शिवजी राय सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा के निवासी थे. 19 अगस्त 1964 को प्रारंभिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा से प्राप्त करने के बाद आर्मी में नियुक्त हुए थे. आर्मी से सेवानिवृत्त होने के पश्चात 21-02-2009 को बिहार सैप में नियुक्त हुए. इनके द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन अपने वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार काफी लगन से किया जाता था. वही सैप के जवान हरिनारायण सिंह जिले के डेरनी थाना क्षेत्र केकहत गांव के निवासी थे. प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल विशम्भरपुर से प्राप्त करने के बाद इन्होंने आर्मी में नियुक्ति पाई थी. आर्मी से सेवानिवृत्त होने के पश्चात 6 नवम्बर 2009 को बिहार सैप में नियुक्त हुए. इनके द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार काफी लगन से काम किया जाता था.

यह दोनों औरंगाबाद जिला में प्रतिनियुक्त थे. 23 दिसंबर 2013 को पुलिस निरीक्षक नवीनगर के अपराध गोष्ठी के समाप्ति के पश्चात टंडवा थाना लौटने के क्रम में उग्रवादियों द्वारा ग्राम शंकरपुर के पास नवीनगर टंडवा मुख्य सड़क पर उत्तर कोयल नहर से दक्षिण लैंडमाइन विस्फोट किया गया. जिसमें सरकारी जीप में सवार थानाध्यक्ष टंडवा समेत पांच सात जवान, बिहार सैन्य पुलिस चार, डुमराव का एक सिपाही एवं एक गृहरक्षक चालक घटनास्थल पर शहीद हो गए. सारण जिले के इन दनों वीर सपूतों को स्वतंत्रता दिवस पर याद किया जायेगा.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा इकाई के द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया गया. इस मौके पर छपरा शहर के नगरपालिका चौक पर परिषद कार्यकर्ताओं के द्वारा भारत माता की आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारत माता की आरती की और जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A हटने पर जश्न मनाया.

कार्यक्रम के संबंध में विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रवि पांडेय ने बताया कि संगठन की स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखंड भारत दिवस मनाया जाता रहा है. उसी क्रम में आज बुधवार को स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस अन्य सालों की अपेक्षा ज्यादा विशेष है क्योंकि आजादी के बाद देश के माथे पर राजनीतिक स्वार्थ की वजह से धारा 370 नाम का जो कलंक लगाया गया था, उसे वर्तमान की केंद्र सरकार ने जड़ से उखाड़ कर देश का मान बढ़ाया है. जिसके लिए हम इस सरकार को धन्यवाद देते हैं.

उक्त अवसर पर जिला संयोजक बंशीधर कुमार, नगर मंत्री अपूर्व भारद्वाज, जिला छात्रा प्रमुख प्रियंका कुमारी, नगर छात्रा प्रमुख संध्या कुमारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सामाजिक कुरीतियों जैसे आतंकवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, गरीबी, नशाखोरी ,भुखमरी ,जातिवाद आदि से आजादी एवं राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए के लिए युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया (Face of Future India) द्वारा वाक फाॅर फ्रीडम (Walk for Freedom) का आयोजन किया गया.

रैली को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ० हरेंद्र सिंह ,आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल के प्रचार्या डॉ अंजली सिंह, खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा सिंह, राष्ट्रपति से सम्मानित व संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर राजेंद्र स्टेडियम से रवाना किया.

रैली राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक साहेबगंज कटहरी बाग मेवा लाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम में संपन्न हुई.

रैली में सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं एवं शहरवासियों की टोली ने लोगों से राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने एवं सामाजिक कुरीतियों से आजादी हेतु अपील कर रहे थे. साथ ही साथ युवा अपने हाथों में तक्थी लिए हुए थे जिसपर विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे जैसे वॉक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम करप्शन, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम टेरोरिज्म, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम ऑफ वोट, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू स्पीच, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू एजुकेशन, वाक फॉर फ्रीडम – फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड लेबर आदि.

इस रैली में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका भारत माता के रूप में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सक्रिय सदस्य एवं रक्त वीरांगना रचना पर्वत. गांधी जी के रूप में प्रिंस कुमार, चंद्रशेखर आजाद के रूप में मकेशर पंडित रैली में आकर्षण का केंद्र रहे.

इस अवसर पर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश में जिस प्रकार से लोगों में सामाजिकता की कमी आ रही है. तमाम समाजिक कुरितिया दिन प्रतिदिन हमारे देश को कमजोर कर रही है. वैसे में जरुरत है लोगों को मिलजुलकर राष्ट्रीय एकता एवं संप्रदायिक सद्भाव कायम करने तथा सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लेने का ताकि वो अपने देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सकें.

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि हमें एक बार पुनः यदि देश को सोने की चिड़िया बनाना है तो हमें हमारे समाज में जितनी भी सामाजिक कुरीतियां जो हमारे देश को कमजोर बना रही है उसके खिलाफ एक आंदोलन करना होगा.

संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि देश युवाओं का है उन्हें बाहरी चकाचौंध के बजाय राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाने में अपने जीवन का मिशन बनाया है. ताकि हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बन सके.

रैली में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों के साथ साथ मुख्य रूप से सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा, सारण पुलिस, स्काउट गाइड की कैडेट्स रोटरी क्लब के सदस्य, निशुल्क शिक्षा केंद्र पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के बच्चे, सदर अस्पताल से मेडिकल टीम आदि रोटरी क्लब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में में रंजीत कुमार, संजीव चौधरी, विवेक कुमार, स्काउट गाइड से, अमन कुमार, अरुण कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार सिंह, अभय कुमार, कृष्ण मोहन, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: छपरा ब्लात्कार कांड के पीड़ित परिवार को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी सुब्रत सेन व आरक्षी अधीक्षक हरकिशोर राय से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

शिष्टमंडल का नेतृत्व बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल राम, जिलाध्यक्ष उमेश्वर मुनि, पार्टी प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह टुन्ना तथा आशुतोश सिकरीवाल, पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, विभूति नारायण तिवारी और रंजीत यादव कर रहे थे.
आप नेताओं के प्रश्न पर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मामले में आरोपित सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा उनपर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता की पहल पर दारोगा राय चौक से भारत मिलाप चौक के बीच सड़क किनारे वर्षों से लगने वाली गंदगी से जल्द ही निजात मिलने वाली है.

विधायक ने दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक तक जेल के किनारे सौंदर्यीकरण कार्य का अनुशंसा की थी. जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. पहले जब कोई दारोगा राय चौक से भरत मिलाप चौक होकर गुजरता था तो जेल के किनारे फैली गंदगी से काफी परेशानी होती थी. आलम ये था कि हल्की बारिश के बाद भी वहां पानी लग जाता था. मुख्य सड़क का पानी जेल के किनारे लग जाता था. लेकिन अब ये समस्या कुछ ही दिन में समाप्त होने वाली है.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि ये एक बहुत बड़ी समस्या है. जिसका निवारण बहुत ही आवश्यक था. उन्होने कहा कि ये एक मुख्य सड़क है जहाँ से लोगो का काफी संख्या मे आवागमन होता है. जेल के किनारे से गुजरने पर काफी ख़राब लगता था. कही ना कही ये स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक था. आसपास के स्थानीय निवासियो और आमजन के लिए ये एक अभिश्राप बन गया था. इसलिए इसका सौंदर्यीकरण अत्यंत ही आवश्यक है. विधायक डॉ गुप्ता ने वहां के स्थानीय निवासियो से अपील भी की अब गंदगी से यहाँ निजात आप सभी को मिलने वाला है यहाँ सौंदर्यीकरण कार्य शुरू भी हो चुका है इसलिए यहाँ कूड़ा कचड़ा फेकना बंद कर दे ताकि हम सभी मिलकर इस क्षेत्र की अच्छी छवि बनाने में सफल हो.

विधायक ने कहा की ये एक प्रयास है विकास को धरातल पर लाने का जिसमे सबका सहयोग आवश्यक है.

 

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्य कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में होगा. जहाँ सूबे के स्वास्थ्य सह जिले के प्रभारी मंत्री मंगल पाण्डेय ध्वजारोहण करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजन भव्य होगा. इसके लिए सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

देखिये VIDEO

0Shares

छपरा। सदर अस्पताल परिसर में शिशु के लिए अलग से 10 बेड का पीकू वार्ड यानि पीडियाक्ट्रिस इंसेटिव केयर यूनिट (शिशु गहन चिकित्सा इकाई) का निर्माण कराया जायेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस वार्ड का निर्माण सदर अस्पताल के आईसीयू परिसर में ही कराया जायेगा। जिसमें शिशुओं की बेहतर उपचार की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने उपकरण की खरीदारी भी कर ली है। बहुत जल्द इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

निर्माण में खर्च होंगे लगभग 25 लाख रुपए

सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया करीब 25 लाख रूपये की लागत से शिशु गहन चिकित्सा ईकाई का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए जरूरी उपकरणों की ख़रीदारी कर ली गयी है। मुजफ्फरपुर समेत बिहार के कई जिलों में चमकी बुखार से कई बच्चों की मौत हो गयी थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने शिशुओं की बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के लिए यह अहम कदम उठायी है। विभाग ने सिविल सर्जन को पत्र जारी कर शिशु गहन चिकित्सा इकाई का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है।

विशेषज्ञ चिकित्सक व स्टाफ नर्स की होगी तैनाती

बच्चों की देखभाल के लिए अलग से शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक व स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जायेगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा वार्ड में भर्ती बच्चों का बेहतर इलाज मुहैया करायी जायेगी। इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां पर 24 घंटे डॉक्टर व स्टाफ नर्स ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। यहां साफ-सफाई के लिए स्वीपर व सुरक्षा के लिए गार्ड की पोस्टिंग की जायेगी।


मिलेंगी ये सुविधाएं:

पीकू वॉर्ड में 1 से 14 साल तक के बच्चों को विशेष बीमारियों के इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह 10 बैड का एक अलग वॉर्ड होगा। पीकू में हर बेड पर वेंटिलेटर, मॉनिटर, ऑक्सीजन सप्लाई, बॉडी वार्मर, ब्लड गैस एनालाइजर आदि की व्यवस्था होगी। ब्लड गैस एनालाइजर की व्यवस्था होने से बच्चों की जांच भी पीकू में ही हो जाएगी। इसके अलावा बॉडी वार्मर की सुविधा होने से बच्चे का शरीर यदि ठंडा हो गया है तो उसे मिनटों में नार्मल तापमान पर लाया जा सकता है।यह छोटे बीमार बच्चों के लिए आईसीयू है।

0Shares

Chhapra: ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऑफ सारण ने हाथ बढ़ाया है. क्लब के तत्वावधान में गिफ्ट ऑफ लाइफ के अन्तर्गत सारण जिले के पोखरेड़ा निवासी रजनीश यादव के पुत्र मयंक कुमार तथा परसा प्रखंड के बनौटा निवासी प्रेम चन्द की पुत्री रूचि कुमारी के ह्रदय रोग का ईलाज निःशुल्क कराया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश


रोटरी क्लब ऑफ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इन्टरनेशनल के गोल कार्यक्रम के अन्तर्गत इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन अमृता अस्पताल कोच्ची में निःशुल्क कराया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा. सारण जिले के किसी भी बच्चे को दिल की बिमारी हैं तो उनके अभिभावक रोटरी क्लब ऑफ सारण के किसी भी पदाधिकारी या किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर उन बच्चों का इलाज करा सकतें हैं.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, गोल के संयोजक राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष रतन लाल ने जरूरी कागजात दोनों बच्चों के सुपुर्द किया. ये दोनों बच्चे मंगलवार को पटना कोच्ची एक्सप्रेस से अमृता अस्पताल जाएंगे. क्लब के सदस्यों ने इन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

0Shares

Chhapra: सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों भीड़ उमड़ी है. बोल बम, जय शिव के जयघोष से शिवमय हुआ वातावरण, शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़. 

मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट की गयी है. मंदिरों में आज विशेष पूजा भी आयोजित की जाएगी. शाम में शिव भक्त को भगवान भोले शंकर का वृहद् श्रृंगार देखने को मिलेगा.

इन मंदिरों में रहेगी ज्यादा भीड़

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. शहर के धर्मनाथ मंदिर, गुदरी मंदिर, बटुकेश्वर नाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, पंकज सिनेमा शिव मंदिर, मसुमेश्वर नाथ मंदिर, साहेबगंज मंदिर, साढा रोड मंदिर, ढोढ स्थान मंदिर,शिल्हौरी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ेगी.

भव्यता के साथ हुई मंदिरों की सजावट

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक स्थापित शिव मंदिरों को भव्यता रूप से सजाया गया है. फूल के साथ साथ रंग बिरंगी रोशनी से भी मंदिरों को सजाया गया है. वही इस अंतिम सोमवारी पर कई स्थानों पर भजन कीर्तन के आलावे जागरण के व्यवस्था की जा रही है.

सुरक्षा का भी रहेगा विशेष ध्यान

अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक इंतेजाम किये गए है. सभी मंदिरों में बिहार पुलिस के जवानों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.

भक्तों के लिए ध्यान रखने वाली बातें

सोमवारी के दिन शिव भक्तों को पूजा के दौरान कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जिससे की इस सोमवारी उनकी पूजा में व्यवधान उत्पन्न ना हो. पुरुष और महिला सोने और चाँदी के आभूषण के साथ मंदिर में प्रवेश न करें. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में अपने साथ आने वाले छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखे और उन्हें अकेला न छोड़े, मंदिर परिसर में लावारिश दिखने वाली वस्तुओं की सूचना मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दे.

0Shares