सामाजिक कुरीतियों से आजादी के लिए युवाओं ने निकाला Walk for Freedom

सामाजिक कुरीतियों से आजादी के लिए युवाओं ने निकाला Walk for Freedom

Chhapra: सामाजिक कुरीतियों जैसे आतंकवाद, भ्रष्टाचार, क्षेत्रवाद, गरीबी, नशाखोरी ,भुखमरी ,जातिवाद आदि से आजादी एवं राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए के लिए युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया (Face of Future India) द्वारा वाक फाॅर फ्रीडम (Walk for Freedom) का आयोजन किया गया.

रैली को सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, महिला हेल्पलाइन के परियोजना प्रबंधक मधुबाला, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ० हरेंद्र सिंह ,आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल के प्रचार्या डॉ अंजली सिंह, खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा सिंह, राष्ट्रपति से सम्मानित व संस्था के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर राजेंद्र स्टेडियम से रवाना किया.

रैली राजेंद्र स्टेडियम से थाना चौक साहेबगंज कटहरी बाग मेवा लाल चौक, मौना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए रामकृष्ण मिशन आश्रम में संपन्न हुई.

रैली में सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं एवं शहरवासियों की टोली ने लोगों से राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने एवं सामाजिक कुरीतियों से आजादी हेतु अपील कर रहे थे. साथ ही साथ युवा अपने हाथों में तक्थी लिए हुए थे जिसपर विभिन्न प्रकार के नारे लिखे हुए थे जैसे वॉक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम करप्शन, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम फ्रॉम टेरोरिज्म, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम ऑफ वोट, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू स्पीच, वाक फॉर फ्रीडम फ्रीडम टू एजुकेशन, वाक फॉर फ्रीडम – फ्रीडम फ्रॉम चाइल्ड लेबर आदि.

इस रैली में स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका भारत माता के रूप में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सक्रिय सदस्य एवं रक्त वीरांगना रचना पर्वत. गांधी जी के रूप में प्रिंस कुमार, चंद्रशेखर आजाद के रूप में मकेशर पंडित रैली में आकर्षण का केंद्र रहे.

इस अवसर पर सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश में जिस प्रकार से लोगों में सामाजिकता की कमी आ रही है. तमाम समाजिक कुरितिया दिन प्रतिदिन हमारे देश को कमजोर कर रही है. वैसे में जरुरत है लोगों को मिलजुलकर राष्ट्रीय एकता एवं संप्रदायिक सद्भाव कायम करने तथा सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए संकल्प लेने का ताकि वो अपने देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सकें.

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि हमें एक बार पुनः यदि देश को सोने की चिड़िया बनाना है तो हमें हमारे समाज में जितनी भी सामाजिक कुरीतियां जो हमारे देश को कमजोर बना रही है उसके खिलाफ एक आंदोलन करना होगा.

संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि देश युवाओं का है उन्हें बाहरी चकाचौंध के बजाय राष्ट्रीय समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनाने में अपने जीवन का मिशन बनाया है. ताकि हमारा भारत सर्वश्रेष्ठ भारत बन सके.

रैली में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों के साथ साथ मुख्य रूप से सेंट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा, सारण पुलिस, स्काउट गाइड की कैडेट्स रोटरी क्लब के सदस्य, निशुल्क शिक्षा केंद्र पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के बच्चे, सदर अस्पताल से मेडिकल टीम आदि रोटरी क्लब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में में रंजीत कुमार, संजीव चौधरी, विवेक कुमार, स्काउट गाइड से, अमन कुमार, अरुण कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार सिंह, अभय कुमार, कृष्ण मोहन, ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें