Chhapra: राजेंद्र कॉलेज में कुलदेवता देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140 जयंती परंपरागत गौरव गरिमा के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ) परमेंद्र कुमार बाजपेई, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने की।

मुख्य वक्ता प्रो (डॉ) पंकज कुमार, पूर्व अध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश लोकसभा आयोग एवं प्रोफेसर डॉक्टर रत्नेश्वर मिश्रा पूर्व अध्यक्ष इतिहास विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व अध्यक्ष मिथिला इतिहास संस्थान दरभंगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास वैभव (भारतीय पुलिस सेवा) विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार तथा सम्मानित अतिथि प्रो (डॉ) नारायण दास, कुलसचिव जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सर्वप्रथम अभ्यागतों द्वारा महाविद्यालय परिसर स्थिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी सभागार में पहुंचें जहाँ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शहर के संगीत साधक राजेश मिश्रा एवं महाविद्यालय की छात्राओं स्नेहा, श्रेया, रूपम एवं शिवानी के द्वारा राजेन्द्र वंदना, कुलगीत और स्वागतगान प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक है।

तत्पश्चात मुख्य वक्ता प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने अपने वक्तव्य में डॉ राजेंद्र प्रसाद को एक श्रद्धावन, विनयशील एवं योग्य व्यक्ति के रूप में निरूपित किया तथा उन्हें अनेक विषयों के ज्ञाता तथा सफल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष के रूप उनके व्यक्तित्व को अत्यंत आदरणीय बताया।

इसी क्रम में दूसरे मुख्य वक्ता प्रो पंकज कुमार ने उनके शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला और उनके कार्यों को महान बताया। इसी क्रम में उन्होंने उन्हें सच्चे गांधीवादी कांग्रेस के संकट मोचन राजनीतिक स्वच्छता संपन्न एवं मानवतावाद्धि धर्म के समर्थन के रूप में आदर्श व्यक्ति बताया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित विकास वैभव आईजी बिहार सरकार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के आदर्श व्यक्तित्व के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए यह कहां कि यदि हम मेहनत करें तो सफलता की चोटी पर भी पहुंचा जा सकता है। उन्होंने उनके विभिन्न प्रसंगों से बताया कि उन्होंने अपनी पूरी योग्यता कुशलता का इस्तेमाल समाज की बेहतरी के लिए किया साथ ही यह भी कहा कि हम विकसित भारत की जो संकल्पना लेकर चल रहे हैं उसे पूरा करने में युवाओं को अधिकाधिक आगे आने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर परमेन्द्र कुमार बाजपेई में अपने ओजस्वी उद्बोधन के दौरान वार्तालाप करने से अधिक काम पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों के द्वारा बताया गया रास्तों पर चलने का ईमानदारी और मेहनत से प्रयास करें तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है जो हम प्राप्त नहीं कर सकते उन्होंने उनके सामाजिक राजनीतिक विभिन्न पहलुओं पर अत्यंत रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह ने किया एवं धन्यवाद तथा आभार ज्ञापन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विधान चंद्र भारती द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्सेज के डायरेक्टर प्रोफेसर अजीत कुमार तथा महाविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए विभिन्न वरिष्ठ प्राध्यापकों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया के प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं की विशाल संख्या में उपस्थित रही।

एनसीसी कैडेटों ने प्रो. संजय कुमार और सूबेदार सर्वजीत सिंह के मार्गदर्शन में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। हरिहर मोहन सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों का काफ़ी योगदान रहा।

0Shares

विधायक कोष से निर्मित नवनिर्मित सड़क का छपरा विधायक ने किया उद्धघाटन

विकास से आमजन की परेशानी को दूर करना ही भाजपा का डीएनए -डॉ सी एन गुप्ता.

Chhapra:  दिखावा नहीं सिर्फ क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कही. डॉ गुप्ता नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधायक कोष से निर्मित क्षेत्र के सम्रग एवं सतत विकास के क्रम में स्थानीय छपरा क्लब के समीप शिवा गैस एजेंसी से लेकर पार्टी जोन तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान विधायक ने कहा की आश्वाशन नहीं काम करने पर मेरा पूर्ण विश्वास रहता है.इस दौरान विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं. खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है.

छपरा में विकास की नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है.सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में छपरा विधानसभा को स्तर पर विकास के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है।इस दौरान भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश फैशन, अनुरंजन कुमार, तेजू सिंह, हरदेव सिंह, अजय राय, उमेश राय, विनोद प्रभाकरन समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता एवं आमजन उपस्थित थे.

0Shares

गरखा में चोरी के ट्रक को काटकर कबाड़ी में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा लगातार सभी आपराधिक घटनाओं का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-30.11.24 को गरखा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गरखा थाना अंतर्गत ग्राम – फुलवरिया स्थित बाबा चिमनी पर कुछ लोग चोरी का ट्रक काट रहे हैं और उसे कबाड़ी में बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा चिमनी परिसर में विधिवत छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में देखा गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा 01 ट्रक को काट कर उसके स्क्रैप को पिकअप वाहन में लोड किया जा रहा था। पुलिस टीम को देखकर सभी व्यक्ति इधर उधर भागने लगे जिसमें 04 व्यक्तियों को साथ के बल के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकड़ाए चारों व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में 1. एक आधा कटा हुआ 6 चक्का ट्रक, 2. एक उजला महिंद्रा पिकअप वाहन जिस पर ट्रक का स्क्रैप लदा हुआ 3. चार ऑक्सीजन सिलेंडर गैस कटर से जुड़ा हुआ बरामद किया गया।

जिसका कागजात मांगने पर उन लोगों के द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात बरामद प्रदर्श को विधिवत जप्त करते हुए चारों व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग चोरी का ट्रक लाकर उसे गैस कटर से काटकर कबाड़ी में बेचते हैं। इस संदर्भ में गरखा थाना कांड संख्या-733/24 दिनांक-01/12/24 धारा – 317(4)/317(5)/3(5) B.N.S. दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू अग्रतर कारवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. दीपक कुमार पिता शंकर प्रसाद गुप्ता, ग्राम बड़ा तेलपा थाना नगर, जिला – सारण

2. छठी लाल कुमार पिता नगीना साह, ग्राम चैनपुर बाजार, थाना मसरख, जिला – सारण

अमरनाथ ठाकुर पिता स्वर्गीय विजय ठाकुर, ग्राम बेला थाना दरियापुर, जिला- सारण

3. 4. मुकेश कुमार तिवारी पिता गणेश तिवारी, ग्राम मुबारकपुर थाना गरखा, जिला – सारण

 बरामद सामान का विवरण

1. एक बॉडी कटा हुआ 6 चक्का ट्रक

2. एक उजला रंग का महिंद्रा पिकअप

3. चार ऑक्सीजन सिलेंडर गैस कटर से जुड़ा हुआ

4. एक मोटरोला कंपनी का ब्लू रंग का मोबाइल

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

1. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, गरखा थाना

2. पु०अ०नि० राजीव कुमार, गरखा थाना

3. स०अ०नि० मो० क्यूम तथा थाना के अन्य कर्मी

0Shares

विश्व एड्स दिवस पर रोटरी क्लब छपरा ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

Chhapra: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो हिमांशु किशोर ने किया, क्लब के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में एड्स के बढ़ते खतरे पर प्रकाश डाला और कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

रो डॉ मृदुल शरण ने कार्यक्रम के दौरान एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षित जीवनशैली और समय पर जांच से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है। रो डॉ बी के सिन्हा ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज में इसे लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के चेयरमैन रो पुनीतेश्वर और रो डॉ शहजाद अलम ने शहर के प्रमुख विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में उन्होंने स्लोगन और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

रोटरी क्लब के सचिव करुणा सिन्हा ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह का निरीक्षण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गय. 

उक्त गृह में संचालित सीसीटीवी कैमरों का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक निदेश दिए गए ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें. गृह के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी की जा सके।

निरीक्षण के क्रम में खाद्य पदार्थों का रख रखाव सही ढंग से पाया गया। साथ ही उक्त गृह में रह रहे सभी संबंधित बच्चों को कानूनी सलाहकार की सुविधा प्रदान करने हेतु अधीक्षक के स्तर से पत्राचार करने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में बाल संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.  हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक-29.11.2024 को रिविलगंज थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का विडियो और फोटो प्राप्त हुआ। उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक अमन कुमार, पिता-हरेश सिंह, सा०-सेमरिया खुर्द, थाना-रिविलगंज, जिला-सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अमन कुमार के घर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा बरामद कर अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में मैं हूँ। अपने पट्टीदार को डराने के लिए मैं कट्टा ले कर घुम रहा था।

इस संदर्भ में अमन कुमार के विरूद्ध रिविलगंज थाना कांड सं0-358/24 दिनांक-30.11.24 धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर पैसों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.  साथ हो अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है. 

नगर थानाध्यक्ष को दिनांक- 29.11.24 को थाना क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थानांतर्गत राजेन्द्र सरोवर के पास बैठकर कुछ व्यक्ति एटीएम से गलत तरीका से पैसा निकासी की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र सरोवर पहुँचकर छापामारी किया। छापामारी कर 4 व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाऐ व्यक्ति के मोबाइल से एटीएम क्लोनिंग कर पैसे कि निकासी एवं एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ करने का विडियो तथा फोटो प्राप्त हुआ है।

इनके द्वारा एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकासी की बात स्वीकारी गयी एवं बताया गया कि इन लोगों का एक गिरोह है जो एटीएम से विभिन्न तरीके से रूपये निकालने का प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं और एटीएम के आसपास रहते हैं तथा भोले-भाले लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसे की निकासी कर लेते हैं और पैसा आपस में बाँट लेते हैं।

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या-695/24 दिनांक 29.11.24 धारा 319(2)/318(4) 338/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर गिरफ्तार चारों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कांड में संलिप्तों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही हैं।

पुलिस ने इस कांड में राजीव कुमार, पिता-कमल राम, साकिन-कचहरी स्टेशन, थाना-नगर, जिला-सारण, अभिषेक कुमार, पिता-अनिल कुमार, साकिन मौना चौक, थाना-नगर, जिला-सारण, रवि कुमार, पिता-सुनेश्वर राय, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और अनुपम शुक्ला, पिता-स्व० जगदीश शुक्ला, साकिन-तेजपुरबा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है.  

पुलिस टीम में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक राजकिशोर सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थाना, पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई, सारण, पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, जिला आसूचना ईकाई, सारण शामिल थें।

0Shares

प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने छपरा स्टेशन का सेफ्टी आँडिट निरीक्षण किया

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने शुक्रवार 29 नवम्बर, 2024 को गोरखपुर – छपरा रेलखण्ड पर ठंडक व कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सेफ्टी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों के दौरान सेफ्टी उपकरणों एवं यात्रियों की संरक्षा की जाँच की ।

अपने निरीक्षण के क्रम में प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे । प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मल्होत्रा ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया।

उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल, परिचलनिक व्यवस्थाा, प्लेटफार्मो के शेड तथा यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, रनिंग रुम, क्रू लाँबीर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न कराने का भी निर्देश दिया साथ ही उन्होंने रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया और निरीक्षण के बाद प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मेहरोत्रा ने रनिंग रुम के परिसर में स्थित ओपेन जीम का फीता काटकर उद्घाटन किया जिससे रनिंग रुम कर्मचारी ओपेन जीम से स्वास्थ लाभ ले सके ।

इस निरीक्षण के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेऩ्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद, सहायक मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी अजित कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर डी.वी.सिंह सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: नगर थन क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करने वाले अभियुक्त को लाइसेंसी बंदूक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-28.11.2024 को नगर थाना को सोशल मीडिया से हर्ष फायरिंग करते हुए एक विडियो और फोटो प्राप्त हुआ, जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा अपने हाथ में गन लेकर दो राउंड फायरिंग करते हुए दिख रहा है।

पुलिस ने उक्त फोटो एवं विडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं विडियो में दिख रहा युवक कृष्ण कुमार गुप्ता, पिता स्व० बृजनन्दन गुप्ता, साकिन- पुरानी गुरहट्टी, थाना- नगर, जिला- सारण है।

इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो एवं विडियो मेरा है, मैं अपने लाइसेंसी बंदूक से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर्ष फायरिंग किया था।

सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग करना एक संज्ञेय अपराध है, इस संबंध में नगर थाना कांड सं0-691/24 दिनांक-28.11.24 धारा-17/25 (9) आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार कृष्ण कुमार गुप्ता के पास से  बंदूक-01, गोली 12, मूल शस्त्र अनुज्ञप्ति जब्त किए गए हैं। 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमला करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के आरोप में दो  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में  बताया गया है कि विगत 28 नवंबर 2024 को मांझी थाना पुलिस टीम द्वारा 380/24 एस०सी०/एस०टी० कांड के अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु ग्राम चकिया में छापामारी किया गया था।

छपामारी के क्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाने के क्रम में 15-20 लोगों द्वारा हाथ में लाठी डंडा से मांझी पुलिस टीम पर हमला कर गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया गया।

इस संदर्भ में 10 ज्ञात एवं 10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-381/24 दिनांक-28.11. 24 धारा-315(2)/126(2)/132/109/352/351 (2) एवं (3)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस इस कांड में संलिप्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस ने राजेश रावत, पिता नथुनी रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण और राजा रावत, पिता-राजेश रावत, साकिन-चकिया, थाना-मांझी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०अ०नि० अमित कुमार थानाध्यक्ष मांझी थाना, पु०अ०नि० विपुल कुमार मांझी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

निगम के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को थाना चौक से साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इया दौरान दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया गया। साथ ही गंदगी सड़क पर पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। 

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। शहर में दुकानदारों के द्वारा दुकाने के सामानों को दुकान से बाहर सड़क पर निकाल के बेचे जाने से आवागमन में परेशानी होती है। जिससे सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। 

विगत दिनों जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अलग अलग टीमों के गठन का आदेश दिया था। जिसके आलोक में निगम प्रशासन ने अलग अलग इलाकों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।  निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

शहर में बिना नगर निगम के अनुमति के चौक चौराहो पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग एवं बैनर लगाना क़ानून अवैध है। जिसके लिए साथ में इसका भी जुर्माना लगाया जा रहा है। अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालो पर 11000 हजार का जुर्माना वसूला गया और समान भी जब्त कर लिया गया है।

अतिक्रमण धावा दल में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, टैक्स तहसीलदार पृथ्वी राय, अभिनव कुमार, नितेश चौहान एवं नगर निगम के अन्य कर्मी थे।

0Shares

Chhapra: वर्ष-2024 के माह जुलाई में डोरीगंज थाना क्षेत्र के निवासी टार्जन कुमार उर्फ छोटु को अभिषेक उर्फ मनीष कुमार एवं उसके अन्य साथी के द्वारा हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रेक पर फेक देने की घटना कारित की गई थी।

इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर डोरीगंज थाना कांड सं0-165/24, दिनांक-31.07.24 धारा-103 (1)/238/61 (2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर पूर्व में भी इस कांड में 01 नामजद अभियुक्त रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुनः तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य अभियुक्त अभिषेक उर्फ मनीष कुमार, पिता- झगरू राय, साकिन जलालपुर, थाना- डोरीगंज, जिला- सारण को हरियाणा राज्य के बहल थाना से गिरफ्तार किया गया तथा इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 

0Shares