नगर निगम की टीम ने शहर के थाना चौक से साहेबगंज रोड में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर निगम की टीम ने शहर के थाना चौक से साहेबगंज रोड में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Chhapra: छपरा नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

निगम के अधिकारियों के द्वारा शुक्रवार को थाना चौक से साहेबगंज चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इया दौरान दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटवाया गया। साथ ही गंदगी सड़क पर पाए जाने पर संबंधित दुकानदार से जुर्माना भी वसूला गया। 

उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में निगम की टीम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। शहर में दुकानदारों के द्वारा दुकाने के सामानों को दुकान से बाहर सड़क पर निकाल के बेचे जाने से आवागमन में परेशानी होती है। जिससे सड़क जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। 

विगत दिनों जिलाधिकारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त को शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए अलग अलग टीमों के गठन का आदेश दिया था। जिसके आलोक में निगम प्रशासन ने अलग अलग इलाकों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है।  निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

शहर में बिना नगर निगम के अनुमति के चौक चौराहो पर किसी भी प्रकार का होर्डिंग एवं बैनर लगाना क़ानून अवैध है। जिसके लिए साथ में इसका भी जुर्माना लगाया जा रहा है। अवैध होर्डिंग बैनर लगाने वालो पर 11000 हजार का जुर्माना वसूला गया और समान भी जब्त कर लिया गया है।

अतिक्रमण धावा दल में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, टैक्स तहसीलदार पृथ्वी राय, अभिनव कुमार, नितेश चौहान एवं नगर निगम के अन्य कर्मी थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें