• हर दिन होगी सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग

Chhapra: छपरा में सफाई व्यवस्था लचर होने पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह भी एक्शन में आ गई हैं. मेयर ने शुक्रवार को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य भी मौजूद थे. इस दौरान प्रिया सिंह ने अधिकारियों को शहर में सफाई सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.

सफाई कर्मियों व सफाई उपकरणों पर हर महीने 30 लाख खर्च

शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर मेयर भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखीं. मेयर ने कहा कि हर महीने सड़को व वार्डो में सफाई के लिए 30 लाख रुपया खर्च होता है. फरभी सफाई व्यवस्था इतनी लचर है. शहर में वार्डों की सफाई के लिए जाता है, सफाई कर्मियों, सफाई उपकरणों, जमादारों, वार्ड इंस्पेक्टरों पर 30 लाख से अधिक की भारी भड़कम रकम खर्च होती है. लेकिन फरभी ढंग से काम नहीं हो रहा है. इससे आम लोग भी नाराज हैं.मेयर ने बताया कि पहले हर वार्ड में सिर्फ दो सफाईकर्मियों थे.लेकिन अब प्रत्येक वार्ड पांच-पांच लेबर दे दिए गए हैं. फिर भी सफाई नहीं हो रही है. सबको पैसा दिया जा रहा है. फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है.

फैसला: एनजीओ को दी जाएगी वार्डो व सड़को पर सफाई का जिम्मा

शहर में गलियों व वार्डों के साथ अन्य स्थानों पर सफाई कार्य के लिए आप एनजीओ को रखा जाएगा. सभी सफाई कर्मी, सफाई जमादार एनजीओ की देखरेख में काम करेंगे. साथ ही साथ हर दिन अब साफ सफाई की मॉनिटरिंग की जाएगी. मेयर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही छपरा में सड़कों पर सफाई का कार्य एनजीओ को दिया जाएगा. ताकि सफाई की समस्या दूर हो जाए. नगर निगम के सफाईकर्मियों की मॉनिटरिंग सफाई जमादार भी करेंगे. ये सभी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. वेतन भी सबको समय पर दिया जा रहा है फिर भी ऐसी स्थिति से उत्पन्न हुई है. मेयर ने कहा कि एनजीओ को सफाई कार्य सौंपा जाएगा तो बेहतर ढंग से सफाई कार्यों की मॉनिटरिंग हो सकेगी. साथ ही गन्दगी से मुक्ति भी मिलेगी.

एनजीओ द्वारा होता है डोर टू डोर कचरा उठाने का कार्य

आपको बता दें कि छपरा में डोर टू डोर कचरा उठाया का कार्य एनजीओ द्वारा होता है और सड़कों पर सफाई व अन्य जगह सफाई का कार्य नगर निगम सफाई कर्मी, वार्ड स्पेक्टर, सफाई जमादार के लिए जिम्मे में है लेकिन हर वार्ड में सफाई की समस्या बनी रही है. पर्व में बेहतर सफाई नहीं हुई इसके बाद जिलाधिकारी ने भी नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. जिसके बाद मेयर ने भी अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.


सफाई के लिए 2 जेसीबी व अन्य उपकरणों की होगी खरीदारी

छपरा में सफाई के लिए छपरा नगर निगम और ज्यादा सफाई उपकरण खरीदेगा. सफाई व्यवस्था दुसरुस्त करने के लिए चार नए गेमजीन मशीन, दो जेसीबी मशीन, 50 आदत ट्रॉली के साथ-साथ सफाई के कई अन्य इक्विपमेंट्स की खरीदारी की जाएगी. इसके लिए मेयर ने नगर आयुक्त से जल्द से जल्द फ़ाइल बढ़ाने को कहा है. इसपर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई उपकरणों की खरीदारी बहुत जल्द कर ली जाएगी.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी गायिका देवी ने फ़ेसबुक के माध्यम से अपने ऊपर लग रहे इल्ज़ामात को सिरे से ख़ारिज किया है. फ़ेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से देवी ने कहा है कि वह सोशल मीडिया में वायरल खबर का खंडन करती है. साथ ही साथ वह अपनी शादी को निजी मामला बताते हुए उसपर टिप्पणी न करने का आह्वान भी कर रही है.

देवी का कहना है कि भले ही एक ईसाई धर्म का लड़का उनका मित्र है, अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह भविष्य में उससे विवाह करने की सोंच सकती है. उन्होंने कहा कि वह धर्म समुदाय या जाति पर नही बल्कि मानव धर्म पर विश्वास रखती है.आप भी पढ़े देवी ने क्या कहा…

My Diary Notes – 145

मेरा फेक न्यूज़ वायरल।

इधर मेरा एक न्यूज़ वायरल हो गया है कि मैंने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली है। इस न्यूज़ को मैं सर्वप्रथम पूरी तरह से ख़ारिज करती हूँ। सत्य बात यह है कि मैंने अभी तक शादी भी नहीं की है। मेरे एक ब्राज़ीलियन फैन और मित्र ‘फैब’ जरूर हैं और मैंने मीडिया में सिर्फ यह कहा था कि यदि सबकुछ अनुकूल रहा तो मैं उनसे शादी कर सकती हूँ। 

दूसरी बात यह है कि फैब मुस्लिम नहीं है, वे किसी धर्म में विश्वास नहीं करते, किन्तु उनका जन्म एक इसाई परिवार में जरूर हुआ है।

मैं स्वयं किसी खास धर्म की जगह सभी धर्मों में व्याप्त मानव धर्म में विश्वास करती हूँ। मैं हर अच्छे इंसान की क़द्र करती हूँ चाहे वह हिन्दू हो, मुसलमान हो या इसाई हो। धर्म और शादी यह किसी का निजी मामला है। इसमें हस्तछेप करना अनुचित है , असंवैधानिक है और आपराधिक भी है।

कुछ तत्व इस बात को नहीं समझते हैं। मेरी छवि को छतिग्रस्त करने के लिये झूठी अफवाहे फैलते हैं। जब मैं एक अवार्ड फंक्सन में दुबई गई थी तो वहां अरबियन परिधान में हमने एक फोटो खिंचवाई थी। फैब ने सफ़ेद रोब पहना था और कौतुहल वश मैंने भी बुरका पहना था। शूटिंग के दौरान कभी कभी मुझे बुरका भी पहनना पड़ता है। उसी फोटो को देख कर एक शरारती लड़के ने इसे हिन्दू – मुस्लिम का गलत रंग दे दिया और झूठा न्यूज़ बनाकर प्रसारित कर दिया।

मैं अपने प्रशंसकों से यही कहना चाहती हूँ कि मैं सिर्फ एक गायिका ही नहीं हूँ, मैं सदा से उच्च स्तरीय विचारों के लिये भी जानी जाती हूँ। अतः मेरे सभी प्रशंसक भी संयम पूर्वक इस झूठे न्यूज़ का खंडन करें। 

देवी ७-११-२०१९

0Shares

 

  • पुल निर्माण निगम ने विभाग को दिया प्रस्ताव

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ है जो 2022 तक बनाने का लक्ष्य है. लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण बड़ा रोड़ा है. इसी वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है. डबल डेकर के निर्माण में करीब 48 डिसीमिल जमीन अधिग्रहण करनी है. इस बीच समस्या यह है कि भिखारी चौक से मौना होते नगरपालिका चौक तक है.

सारण प्रमंडल के आयुक्त आरएल चोग्थू ने तकनीकी अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. जिसमें निर्माण में भू-अर्जन की समस्या पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट अभियंता के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक भू-अर्जन की समस्या है. जिसके बारे में प्रस्ताव विभाग को दिया गया हैं.

छपरा में बन रहे भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किमी होगी. सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किलोमीटर और चौड़ाई 5.5 मीटर होगा. बता दें कि देश में अब तक का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है जिसकी लम्बाई 1.8 किमी है.

डबल डेकर फ्लाईओवर का एलायनमेंट
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा के भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले, एवीएस स्कूल के पास से शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए बस स्टैंड तक जा सकेगा. इस पुल का इस्तेमाल पटना से छपरा होते हुए सीवान जाने और सीवान से पटना आने के लिए भी किया जा सकेगा.

जाम से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति
छपरा शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या है जाम. इसके कई कारण हैं. डबल डेकर बन जाने के बाद जाम की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. मुख्य बाजार होने की वजह से अक्सर यहां जाम की स्थिति रहती है. सड़क चौड़ा करना संभव नहीं है. फ्लाईओवर से जाम से मुक्ति मिलेगी.

0Shares

Chhapra: खनुआ नाले की सफाई में बरती जा रही अनियमितता से नाराज मुहल्लावासियों ने गुरुवार को निर्माण कार्य को रोक दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में नाले की गहराई 14 फीट थी, लेकिन बुडको के ठेकेदारों द्वारा 3 फिट पर नाले की ढलाई की जा रही है.
जिससे पानी की निकासी संभव नही है और इससे लाखो लोग प्रभावित होंगे.

वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा, अरुण कुमार, कुमार भार्गव, अनिल सिंह, सहित सैकड़ो मुहल्लावासियों ने इसका विरोध किया.

 

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा वी० सेमीनरी में संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सर्व प्रथम सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित किया. जिसका नेतृत्व कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने संयुक्त रुप से किया.

तदोपरांत संस्था के जनक लॉर्ड वेडेन पावेल और उनकी पत्नी लेडी वेडेन पावेल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सुरेश प्रसाद सिंह ने आज के समय में स्काउटिंग की शिक्षा को अति आवश्यक बताया. दैनिक जीवन को सफल बनाने हेतु जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने संस्था के स्थापना के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की.

उन्होंने बताया कि किस प्रकार लार्ड वेडेन पावेल ने अपने नौकरी के दौरान प्राप्त अनुभव को स्काउटिंग के विषय में जोड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक आंदोलन को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि 1910 में भारतीय बच्चो एवं 1911 में भारतीय बच्चियों हेतू स्काउटिंग गाइडिंग के प्रारंभ काल से भारत में मदन मोहन मालवीय, पंडित हृदयनाथ कुँजरु, एनी बेसेंट आदि के द्वारा विभिन्न नाम से संस्थाएं संचालित थी. जिसे देश की आजादी के उपरांत 1950 को सभी नाम और क्षेत्रों में संचालित स्काउटिंग और गाइडिंग की संस्थाओं को एकीकृत हुई जिसका नाम “द भारत स्काउट एंड गाइड” तथा राष्ट्रीय मुख्यालय बना इंदप्रस्थ स्टेट नई दिल्ली में.

इसके बाद संस्था का स्टिकर एक दूसरे को लगाया गया. इस दौरान वी० सेमिनरी के प्राचार्य डॉ मधेश्वर राय और जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण और अन्य पदाधिकारी गण को भी संस्था को स्टिकर लगाया गया.

scout guide 69th foundation day chhapra

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर बुधवार को नाकाबंदी करके टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 295 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए. जिसमे 250 लोगो को ऑन स्पॉट जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया.जबकि 45 यात्रियों को रेल न्यायिक मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद पेशकार राजेश्वर तिवारी ने रेल राजस्व के रूप में 1 लाख 20 हज़ार रुपया वसूल किया गया.

आपको बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में छपरा जं पर बिना टिकट यात्रियों व अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अवलोकन में “बस रेड” किया गया. इस मौके पर चीफ टी टी आई पी एन सिंह द्वारा टीम बनाकर प्लेटफार्म से लेकर विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग की गई. इस दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेनों में नाकाबंदी कर टिकट जाँच किया गया. ताकि बिना टिकट या,अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा रूप से स्टेशन पर घूम रहे कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस अभियान में टी टी मनोज कुमार यादव, बीके श्रीवास्तव, शिवशंकर, सुमित श्रीवास्तव रिटायर सीटीआई आर एन साह, तथा आरपीएफ के एसआई प्रमोद कुमार सिंह,जनार्दन गौड़, बीके यादव, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु के द्वारा प्रमण्डल स्तरीय तकनीकी पदाधिकारियां की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निदेश दिया गया कि सभी निर्माण कार्यों को समय रहते पूर्ण करायी जाय और इसमें कोई बाधा आ रही है तो स्पष्ट रूप से बतायी जाय.

समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता विधुत के द्वारा बताया गया कि कृषि कार्य के लिए विधुत का अलग डेडीकेटेड फिडर बनाया जा रहा है. इसके लिए पूरे प्रमंडल में 53 पॉवर सब स्टेशन बनाया जाना है. जिसमें 19 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इसे चालू भी करा दिया गया है. माँझी में इसके लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस की आवश्यकता है. इसपर आयुक्त के द्वारा डीएफओ की खोज की गयी जो बैठक में उपस्थित नही थे उनसे स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया.

आयुक्त के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि फोरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त कर हीं कार्य करायी जाय. अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि कुल 5500 कि0मी0 रिफडिंग का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 5000 कि0मी0 में पुराना तार बदल कर नया तार लगा दिया गया है. आयुक्त के द्वारा टोंका द्वारा बिजली चोरी के विषय में पूछे जाने पर अभियंता ने बताया कि सभी वायर कवर्ड है और जगह-जगह बाक्स लगाया गया है. जिसके कारण बिजली चोरी नहीं हो पा रही हैं.

अभियंता ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना के तहत कुल 8.54 लाख घरों को बिजली देनी थी जिसमें 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए 8.39 लाख घरों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है. पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट अभियंता के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है. परन्तु गाँधी चौक से नगर पालिका चौक तक भू-अर्जन की समस्या है. जिसके बारे में प्रस्ताव विभाग को दिया गया हैं.

उनके द्वारा बताया गया कि शीतलपुर के पास बनाये जा रहे पुल मे ंपाँच स्पैन हैं जिसमें दो स्पैन का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग अंचल छपरा के तकनीकी सहायक द्वारा आयुक्त के सवाल का जबाव नहीं दे पाने की स्थिति में उनसे स्पष्टीकरण करते हुए निदेश दिया गया कि कोई भी अधीक्षण अभियंता ऐसे पदाधिकारी को प्रमण्डलीय बैठक में नहीं भेजे पीएचईडी विभाग के अभियंता को निदेश दिया गया कि प्रमडल के उन सभी वार्डों में जहाँ नल-जल का कार्य प्रारम्भ नहीं है उसे शुरू करायें एवं 31 मार्च तक इन सभी योजनाओं को पूर्ण करायें. विभाग द्वारा दिये गये गाईड लाईन कर अनुपालन करायें. मिनी पाईप जलापूर्ति योजना के बारे में बताया गया कि अब इसका कार्य ग्राम पंचायतों के मुखिया के द्वारा करायी जा रही है. आयुक्त के द्वारा इस सम्बंध में प्रतिवेदन की माँग की गयी.

लघु सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्रमण्डल में कुल 911 ट्यूबेल है जिसमें 399 कार्यरत है. सभी ट्यूबेल मुखिया को हस्तांतरित कर दिया गया है. गर्मा, खरीफ और रबी फसल के लिए सिंचाई का पानी देना है जिसके लिए छपरा और सिवान में 1100 रू प्रति हेक्टेयर तथा गोपालगंज में 1000 रू प्रतिहेक्ट पटवन दर निर्धारित है. नहर अंचल के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि सारण प्रमण्डल के लिए कुल 136364 हेक्टेयर में सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरुद्ध 133004 हेक्टेयर में सिचाई करायी गयी है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया में चेतना सत्र व शिक्षण कार्य मे प्रतिदिन नवाचार का प्रयोग किया जाता है, जिसके कारण बच्चों के नव नामांकन, उपस्थिति एवं उनके परफॉर्मेंस में काफी वृद्धि हुई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन चेतना सत्र के दौरान छात्रों को विभिन्न आकृतियों पर खड़ा किया जाता है तथा उसकी जानकारी दी जाती है. इससे छात्रों में विद्यालय के प्रति विशेष रूचि बढ़ गई है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्पोकेन इंगलिश क्लास भी शुरू किया गया है. जिसमें छठी सातवी तथा आठवी कक्षा के बच्चे भाग लेते हैं.

वही विद्यालय परिसर को बच्चों ने खूबसूरत पुष्प वाटिका में बदल दिया है. विद्यालय परिसर की खूबसूरती देखते बनती है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में क्विज कांटेस्ट का भी आयोजन किया जाता है. महीने के अंतिम शनिवार को इनामी क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया जा रहा है. इससे बच्चों में प्रतियोगी भावना बननी शुरू हो गई है. एमडीएम के लिए पौष्टिक भोजन मेनू के अनुसार प्रतिदिन शर्व किया जाता है. विद्यालय के उद्यान में लगाए गए सब्जी के पौधों से भी सब्जियां निकलती हैं.

विद्यालय में 11 शिक्षक हैं. सभी शिक्षण कौशल में काफी परिपूर्ण हैं. बच्चों को कबड्डी खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ाने के लिए विद्यालय में विभिन्न कक्षाओ कीअपनी कबड्डी टीमबनायी गयी है. जो आपस में प्रतिस्पर्धा करते हैं. आज विद्यालय प्रखंड क्षेत्र में नवाचार व शिक्षण के मामले में अग्रणी है.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के मौना बानगंज स्थित महामाया स्थान मंदिर में चोरी करते एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. रंगे हाथ पकड़ने के बाद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक चोर झोला में दान पेटी का सारा पैसा पलट चुका था, जब सिक्के पलट रहा था, तभी आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हुए. हल्ला करने के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपनी गिरफ्त में लेकर नगर थाने ले गई है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बंगरा नहर पर ठेले पर बिक रही लिट्टी को खाने से लगभग एक दर्जन लोग बीमार पड़ गए. वहीं दुकानदार भी लिट्टी खाने से बीमार है. परिजनों की माने लिट्टी खाने के बाद जब लोग घर पहुंचे तो हालत बिगड़ने लगी और इसके बाद लोग स्थानीय क्लीनिक वहीं कुछ लोग अस्पताल पहुंचे.जहां उनका इलाज चल रहा है.

डॉक्टर ने कहा कि फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में 2 लोगों का इलाज चल रहा है, स्थित खतरे से बाहर है. बीमार का नाम शैलेश और मोहम्मद कादिर हुसैन है.

0Shares

  • नगर निगम के दो उपनगर आयुक्तों का काटा वेतन

Chhapra: छपरा शहर में सफाई सफाई व्यवस्था से नाखुश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने नगर निगम के आयुक्त पर कारवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा है. साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था बेहद लचर होने पर नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय से जिलाधिकारी ने शो कॉज भी किया है.


शहर में साफ सफाई व्यवस्था लचर होने से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा नगर आयुक्त के साथ निगम के दो उप नगर आयुक्तों पर पर कारवाई की है. जिलाधिकारी ने उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव व हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव का दो दिन का वेतन काटा और उनसे भी शो कॉज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने नगर निगम को त्योहारों में साफ सफाई पर ध्यान देने को निर्देश दिया था. वहीं जिलाधिकारी ने कई स्थानों पर निरीक्षण कर कचड़ा सफाई के लिए नगर आयुक्त को विशेष रूप से निर्देश दिया था. इसके बाद भी कई जगहों पर साफ सफाई नहीं हुई. जिसके बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: ईद-मिलाद-उन-नबी 10 नवंबर को मनाया जाएगा. मुसलमानों के इस त्योहार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. पैगंबर हजरत मोहम्मद आखिरी संदेशवाहक और सबसे महान नबी माने जाते हैं, जिन को खुद अल्लाह ने फरिश्ते जिब्रईल द्वारा कुरान का सन्देश दिया था.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्‍लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571 ईं. के दिन ही मोहम्मद साहेब जन्मे थे. पैगंबर मोहम्मद का पूरा नाम पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम था. उनका जन्म सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ. इनके पिता का नाम मोहम्मद इब्न अब्दुल्लाह इब्न अब्दुल मुत्तलिब और माता का नाम बीबी अमिना था.

उन्होंने इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया. हजरत मोहम्मद ने 25 साल की उम्र में खदीजा नाम की विधवा से शादी की. उनकी एक बेटी बीवी फातिमा का अली हुसैन से निकाह हुआ.

0Shares