डबल डेकर पुल: गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक भू अर्जन की आ रही है समस्या, पढ़िए पूरी खबर

डबल डेकर पुल: गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक भू अर्जन की आ रही है समस्या, पढ़िए पूरी खबर

 

  • पुल निर्माण निगम ने विभाग को दिया प्रस्ताव

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ है जो 2022 तक बनाने का लक्ष्य है. लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण बड़ा रोड़ा है. इसी वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है. डबल डेकर के निर्माण में करीब 48 डिसीमिल जमीन अधिग्रहण करनी है. इस बीच समस्या यह है कि भिखारी चौक से मौना होते नगरपालिका चौक तक है.

सारण प्रमंडल के आयुक्त आरएल चोग्थू ने तकनीकी अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. जिसमें निर्माण में भू-अर्जन की समस्या पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट अभियंता के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक भू-अर्जन की समस्या है. जिसके बारे में प्रस्ताव विभाग को दिया गया हैं.

छपरा में बन रहे भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किमी होगी. सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किलोमीटर और चौड़ाई 5.5 मीटर होगा. बता दें कि देश में अब तक का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है जिसकी लम्बाई 1.8 किमी है.

डबल डेकर फ्लाईओवर का एलायनमेंट
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा के भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले, एवीएस स्कूल के पास से शुरू होगा. यह गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए बस स्टैंड तक जा सकेगा. इस पुल का इस्तेमाल पटना से छपरा होते हुए सीवान जाने और सीवान से पटना आने के लिए भी किया जा सकेगा.

जाम से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति
छपरा शहर के लिए सबसे बड़ी समस्या है जाम. इसके कई कारण हैं. डबल डेकर बन जाने के बाद जाम की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. मुख्य बाजार होने की वजह से अक्सर यहां जाम की स्थिति रहती है. सड़क चौड़ा करना संभव नहीं है. फ्लाईओवर से जाम से मुक्ति मिलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें