Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा बोर्ड की बैठक आहूत की गई। जिसमे विगत 20 सितंबर 2024 को हुई बोर्ड के बैठक की संपुष्टि, 19 नवंबर 2024 को सम्पन्न सशक्त स्थायी बैठक की संपुष्टि पर चर्चा की गई। 

बैठक में वार्ड 16 के पार्षद संतोष कुमार के द्वारा कबीर अंतयेष्टि के लाभुकों को मिलने वाली राशि मे विलंब होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मी को अन्य कार्य देने या बदलने पर विचार किया गया। 

वार्ड पार्षद सुजीत कुमार मोर द्वारा सदन में बात कही गई जो कर्मी बहुत दिनों से एक ही घटक में कार्य कर रहे है उसको चेंज किया जाये। पार्षद प्रहलाद राम द्वारा बिना होलडिंग और बिना सर्वे वाले क्षेत्र को भी आवास देने पर सदन पर चर्चा उठायी गई। 

वार्ड 34 से वार्ड पार्षद कुंती देवी कहा गया कि अधूरा रोड बना है उसको पूरा किया जाय और नाला का स्लैब टूट गया उसको भी नया लगाया जाये। वार्ड 38 से नरगिस बानो के द्वारा कहा गया कि गाँधी चौक से गरखा ढाला तक सफाई का कार्य सफाई एजेंसी के द्वारा नहीं किया जा रहा है। 

वार्ड 44 के पार्षद के द्वारा कहा गया कि नये नल जल का कनेक्शन कब से शुरुआत किया जायेगा सदन मे बात उठायी गई। नगर निगम के कर्मी को शिकायत करने पर उसका जवाब उल्टा दिया जाता है। जिसके लिए सदन मे बात उठायी गई। 

वार्ड पार्षद 33 सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टैक्स कलेक्शन एजेंसी के द्वारा लिया जा टैक्स उसका एक ही रेट रखा जाये क्योंकि स्पेरो एजेंसी के द्वारा टैक्स कलेक्शन मे सुधार किया जाये। सदन मे वार्ड पार्षद के द्वारा कहा गया कि वार्ड मे जो भी एजेंसी के द्वारा कार्य कराया जाता है उसका एन वो सी वार्ड पार्षद के द्वारा देने के उपरांत ही भुगतान किया जायेगा जिसके लिए सदन ने सहमति दी। 

नगर निगम को ई ऑफिस कराने हेतु बोर्ड के सदन मे रखा गया। जिसके लिए नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार के द्वारा ई ऑफिस कराने हेतु जानकरी बिधिवत दिए। सदन ने इसको बहुमत से ई ऑफिस के कार्य कराने पर सहमति व्यक्त की गई। स्ट्रीट लाइट के सभी वार्डो मे सर्वे हो रहा है उसमे ख़राब और नये लाइट लगाने हेतु सर्वे किया जायेगा जिसमे सभी पोलो एवं गली को भी लाइट लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। 

सफाई एजेंसी के कार्य की समीक्षा एवं स्पष्टीकरण के सम्बन्ध में वार्ड पार्षद हेमंत राय के द्वारा सफाई एजेंसी के द्वारा साफ सफाई के कार्य से असंतुष्ट दिखे। सफाई एजेंसी प्रतिनिधि के द्वारा कहा गया कि सभी रुटो पर साफ सफाई करा जा रही है। सफाई एजेंसी को मानव बल बढ़ाने द्वारा कहा गया। सभी वार्डो में बराबर मात्रा मे सफाई मजदूर को लगाने हेतु सदन मे बात उठायी गई। 

सरकारी बाजार मे बन रहे मल्टी शॉपिंग काम्प्लेक्स की अनुमति सदन के द्वारा नहीं दिया गया। महापौर, वार्ड पार्षद को बैठने के लिए सिटिंग एरिया, उप महापौर का कार्यालय एवं सभागार का भी नया बनाने एवं मरम्मती कराने हेतु सहमति व्यक्त की गई। शिल्पी पोखरा के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरन का DPR की सहमति व्यक्त की गई। 
पटना नगर निगम के तर्ज पर छपरा नगर निगम मे 40 मानव बल के साथ एक टास्क फोर्स गठन किया जायेगा। जिससे अतिक्रमण हटाने एवं छापेमारी इत्यादि कार्य कराया जायेगा और शहर सुन्दर दिखेगा। 

नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख सरोवर राजेंद्र सरोवर, शाह बनवारी लाल एवं रौजा सरोवर को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुये सौंदर्यकरन सहित डी. पी. आर. बनाने पर चर्चा की गई और सहमति व्यक्त की गई। शहर में मल्टी लेवल पार्किंग बनाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। पूर्वी भगार पर स्थित नगर निगम की जमीन पर रेंटल आवास बनाने के लिए योजना हेतु डी. पी. आर.बनाने हेतु सहमति व्यक्त की गई। बुडको को नगर निगम की बैठक मे अनुपस्थित होने के कारण उनको शो कॉज करने के लिए सदन द्वारा सहमति व्यक्त की गई। 

नगर निगम मे सभी पूर्व एजेंडा को सर्वसहमति व्यक्त की गई. बैठक में सभी सासंद प्रतिनिधि, विधान परिषद सदस्य ई सच्चिदानंद राय, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, उप नगर आयुक्त अजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, धीरेन्द्र कुमार, सिटी मैनेजर, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सहायक अभियंता, राजश्री, राहुल कुमार आदि उपस्थित थें। 

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए आज “नेकी का दरबार” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन लायंस क्लब शेड, चिल्ड्रन पार्क, डाक बंगला रोड पर किया गया, जहां जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना था।

यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष लायन ममता पुतुल के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इसमें क्लब के प्रमुख सदस्य, जिनमें लायन सोनी गुप्ता, लायन रीता मिश्रा, लायन दीपशिखा, लायन रूबी जी, लायन प्रियंका जी, लायन शोभा जी, लायन ऋषेंद्र जी, लायन संदीप जी, लायन सुनील जी, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन शैलेंद्र जी, लायन अजय जी, लायन आनंद अग्रहरि, और लायन साकेत जी शामिल थे, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

क्लब अध्यक्ष लायन ममता पुतुल ने कहा, “नेकी का दरबार जैसे कार्यक्रम समाज सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। जरूरतमंदों की मदद करना हमारा कर्तव्य है, और ऐसे प्रयासों के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान दर्जनों जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। सभी उपस्थित सदस्यों ने समाज सेवा के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अपना सक्रिय सहयोग दिया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। 

सारण के जनता बाजार थन को दिनांक 12.12.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कुल के पीछे अपने घर में एक नाबालिक लड़की को कैद कर के रखा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर को विधिवत घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो, पिता रामाशीष महतो, सा०-बनियापुर अमाव, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग लड़की के द्वारा बताया गया कि पैसे का लालच देकर व जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-270/24 दिनांक 12.12.24 धारा 143 (1)/145/98/ बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. बनियापुर थाना कांड सं0-209/20 दिनांक-09.07.20, धारा 396/120 (बी) भा०द०वी० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. बनियापुर थाना कांड सं0- 217/20 दिनांक-14.07.20, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, स०अ०नि० पप्पु कु० झा एवं जनताबाजार थाना के अन्य कर्मी।

 

0Shares

Chhapra: प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा की अध्यक्षता में  श्रीनंदन प्रमंडलीय पुस्तकालय, छपरा के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आहुत की गई।

आयुक्त मीणा ने कहा कि बच्चों को मोबाईल से दूर रखने का प्रयास करते हुये उनका ध्यान पुस्तक और प्रतियोगिता की ओर लगाने की पहल में पुस्तकालय काफी सार्थक हो सकता है।

उन्होंने आस पास के सभी विद्यालयों में बच्चों को पुस्तकालय की उपयोगिता एवं इसके उपयोग को लेकर प्रेरित करने को कहा। बच्चों में पुस्तक एवं पुस्तकालय की आदत उनके भविष्य को संवारने में मददगार होगी।

इस पुस्तकालय के भवन के जीर्णोद्धार हेतु भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यहाँ पर्याप्त रोशनी एवं अन्य आधुनिक स्तर की व्यवस्थाओं के अनुरूप इसके जीर्णोद्धार हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल को दिया गया।

बैठक में आयुक्त के सचिव सहित प्रबंधकारिणी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण साइबर पुलिस की तत्परता से बैंककर्मी से हुए फ्रॉड में से 10 लाख की राशि पीड़ित को वापस मिली है। 

सारण साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से 10 लाख की राशि लौटाई गई।  साथ ही कांड में संलिप्त साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। 

पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष अमन ने बताया कि दिनांक-26.07.24 को सौरभ कुमार, पता विष्णुपुरी, अनिसाबााद, जिला- पटना के द्वारा साइबर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक ऐप के द्वारा लोन देने का लालच देकर इनके साथ 40 लाख रु की ठगी कर लिया गया है।

इस संदर्भ में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-240/24, दिनांक-26.07.24, धारा-303 (2)/319 (2)/318 (4) बी०एन०एस० एवं 660/662 आई० टी० एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि वादी के फ्रॉड के पैसे फ्रॉडस्टर द्वारा कुछ खाते में स्थानांतरित किया गया है।

साइबर थाना द्वारा उक्त खाते को फ्रिज करवाते हुए पैसे को होल्ड करवाया गया। होल्ड हुए राशि में 10 लाख रू न्यायालय, सारण, छपरा के आदेशानुसार वादी सौरभ कुमार के खाते में वापस लौटाया गया है।

0Shares

दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

– गाजीपुर सिटी से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

– प्रयागराज संगम से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11 से 20 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, सराय चंडी, फुलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही, पारसीपुर, कपसेठी तथा सेवापुरी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 12, 14, 17 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13, 15, 16, 18 एवं 20 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

नियंत्रण

– गाजीपुर सिटी से 15 एवं 17 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 19.30 बजे के स्थान पर 21.30 बजे चलाई जायेगी।

– बनारस से 14 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 21.45 बजे के स्थान पर 23.45 बजे चलाई जायेगी।

– ओखा से 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

0Shares

समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का मंत्री ने निदेश

Chhapra: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा गुरूवार को समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना, जीविका इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गयी ।

समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत भूमि क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनके खाते में 12000 रू की प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निदेश दिया गया।

मनरेगा अंतर्गत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने तथा ससमय मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों के तहत निर्मित कराये जा रहे आवास योजना के लाभुकों के खाता में मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक कुंओ, तलाबों इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका सौन्दर्यीकरण कार्य कराने तथा सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने का निदेश दिया गया ।

जीविका के तहत परम्परागत रोजगार करने वाले व्यक्तियो का कलस्टर बनाकर उन्हे जीविका के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।

उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, माननीय मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार , कयूम अंसारी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति सारण, जिला मिशन प्रबंधक, JJHM, सारण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा उपस्थित थे ।

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला के अस्थायी पुलिस केन्द्र कैम्प में माह नवंबर 2024 का अपराध निरोध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये, जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित हैः-

1. सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन अपने-अपने थाना क्षेत्रों में प्लान ड्यूटी करवाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सभी जगहो पर लगातार वाहन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया।

2. वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्ती के दौरान मास्क, गमछा, मुफलर लगाये संदिग्ध व्यक्तियों एवं बाईकर्स गैंग पर कड़ी निगरानी से चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

3. गृह भेदन, चोरी एवं छिनतई जैसे बढ़ते अपराध को रोकथाम हेतु सभी थानाध्यक्ष को गश्ती करने हेतु निर्देशित किया गया है।

4. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा कुछ भी गड़बड़ी होने पर ए०सी०आर० में अंकित करेंगे।

5. प्रत्येक रविवार को 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सभी थाना में गुंडा परेड आयोजित करवाने हेतु आदेशित किया गया है।

6. सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

7. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कम से कम 5-5 सी०सी०ए०-2 का प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया है।

8. सभी थानाध्यक्ष को 11:00 बजे से 01:00 बजे तक थाना पर रहने का निर्देश दिया गया है, इस बीच कोई घटना होने पर अपने-अपने थाना में अपर थानाध्यक्ष या सक्षम पदाधिकारी को थाना पर उपस्थित रहने हेतु आदेशित करने का निर्देश दिया गया है।

9. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

10. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।

11. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न आउट उच्च कोटि का हो।

12. प्रत्येक थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करें।

13. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

14. प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें।

15. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

16. पुलिस पर हमला करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।17. एस०सी०/एस०टी० एक्ट के कांडो में त्वरित निष्पादन करते हुए अधिक से अधिक गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

18. लंबित कांडो में जमानत नहीं करवाने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

19. मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में Drone एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें।

20. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानार्न्तगत बैंक, सी०एस०पी०, ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा हेतु मोटरसाईकिल दस्ता द्वारा कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

21. बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी।

22. इस दौरान सभी थानाध्यक्ष / अंचल पुलिस निरीक्षक/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक महोदय, बिहार, पटना द्वारा दिए छः मूल मंत्रों (यथा सयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

23. माह-नवम्बर में कुल कुल-814 (आठ सौ चौदह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-22, दहेज हत्या के कांड में-02, हत्या के प्रयास में 49, लूट के कांड में-02, डकैती के कांड में-07, आर्म्स अधि० के कांड में-17, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-02, अपहरण के कांड में 12, बलात्कार के कांड में-01, एस०सी० एक्ट के कांड में-07, पुलिस पर हमला के कांड में-05, आई०टी०एक्ट० अधि०-01, चोरी में-09 अन्य विशेष प्रतिवेदित कांड में 48, खनन के कांड में 21, मद्यनिषेध में 492, वारंट में 99 तथा अन्य कांडों में-18 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए वारंट-559 एवं कुर्की-14 का निष्पादन किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश पर सारण पुलिस ने असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक – 09.12.2024 को विशेष अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: सहाजितपुर: अवैध देशी कट्टा एवं देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

इस अभियान में कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-06, शराब सेवन-08, वारंट में-02, हत्या का प्रयास में-01, चोरी में-01, आई0टी0 एक्ट में-01, आर्म्स एक्ट में 02 एवं पॉक्सो एक्ट में-07 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 54 वाहनों से 1,20,500 रू0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 32 ली०, विदेशी शराब- 110.07 ली०, मोटरसाइकिल-06, मोबाइल-11, देशी कट्टा-01, सिक्सर-01 पिकअप-01 एवं ट्रैक्टर-01 बरामद ।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सहाजितपुर थानांतर्गत एक अवैध देशी कट्टा एवं एक देशी सिक्सर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइ‌किल, दो मोबाइल, एवं एक चाकू भी बरामद किया गया है। बरामद दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल भगवानबाजार थाना कांड सं0-573/22 के चोरी की मोटरसाइकिल है।

सहाजितपुर थाना को फोटो प्राप्त हुआ जिसमें एक लड़का हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ है, जिसका नाम सोनू कुमार, पिता वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना- सहाजितपुर, जिला- सारण है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानोपाली पहुँचकर सोनू कुमार के घर छापामारी किया गया तो उसके परिजन के द्वारा बताया गया कि वह लड़का पलानी में है।

तत्पश्चात बताये गये पलानी में छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक देशी सिक्सर, दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल एवं एक चाकू के साथ दो  अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जब्त सामानों के बारे में पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जब्त मोटरसाइकिल के सत्यापन उपरांत ज्ञात हुआ कि एक मोटरसाइकिल चोरी का है जिस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड स०- 573/22 दिनांक-06. 12.22 दर्ज है।

इस संदर्भ में सहाजितपुर थाना कांड सं0-171/24 दिनांक-09.12.24 धारा-303(2)/317(2) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में सूरज कुमार, पिता- घोड़ा राम, सा०- भटवलिया, थाना- जनताबाजार, जिला- सारण और सोनू कुमार, पिता- वीरेन्द्र राम, सा०- मानोपाली, थाना सहाजितपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया है। 

छापामारी दल में पु०अ०नि० जितमोहन कुमार थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना, स०अ०नि० दीपक कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

महात्मा कामता सखी का 139वां जयंती समारोह धूमधाम से मना

Chhapra: देश के प्रथम राष्ट्पति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के आध्यात्मिक गुरु एवं भोजपुरी जगत के सुप्रशिद्ध संत कवि 108 महात्मा कामता सखी जी का 139 वा जयंती समारोह स्थानीय श्री कामता सखी मठ छपरा मे महात्मा जी के पौत्र एवं शिष्य श्री बृजमोहन प्रशाद वर्मा के नेतृत्व मे उनके समाधि स्थल पर बड़े हीं धूम धाम से मनाई गई.

इस कार्यक्रम के सर्ब प्रथम हवन भजन आरती कर प्रसाद के रूप मे खीर पूरी एवं पान मिठाई का वितरण किया गया. ब्यास शंकर श्रीवास्तव द्वारा सोहर बधाईया एवं भजन के माध्यम से उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाल कर अभी भक्तो को मनमुग्ध कर दीये.

मोके पर राकेश वर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, अंकुर श्रीवा स्तव, सरोज देवी, बिन्दू श्रीवास्तव, पुन्नी देवी, निलम देवी, रंजू देवी, दूर्गावती देवी, स्नेहा, आरूषी, प्रभात रंजन वर्मा, नरेंद्र सिंह, पंडित रविन्द्र देव गोस्वामी, विजय साह आदि भक्त शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: संवैधानिक मान्यता और शास्त्रिय भाषा के रूप में भोजपुरी की दावेदारी विषयक परिचर्चा के साथ रविवार को भोजपुरी समागम 2024 का औपचारिक समापन हुआ।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा के लाला टोला स्थिति जेपी ट्रस्ट में आयोजित समागम के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए छपरा विधायक डा. सीएन गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव सदन में पारित कर बिहार सरकार ने केन्द्र को भेज दिया है। देश के विभिन्न भोजपुरिया प्रदेश से इस समागम में आये प्रतिनिधियों के भाषाई भावना के साथ वे खड़े हैं। विधान पार्षद डा. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि भोजपुरी की बात मैं सदा करता रहा हूं। भोजपुरी की मान्यता के प्रस्ताव को दूबारा केन्द्र को भेजवाने के प्रयास में लगा हूं।

इसके पूर्व मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के भोजपुरी विभागाध्यक्ष डा. जयकांत सिंह जय ने कहा कि 1959 के 4 फरवरी से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बाजारवाद के इस दौर में देश की आर्थिक उन्नति भोजपुरी के बिना नहीं हो सकता। 22-23 करोड़ भोजपुरिया भाषी और संसद के 50 प्रतिशत सांसद की भाषा भोजपुरी के मान्यता में अवरोधक तत्वों का हमें डट कर मुकाबला करने की जरूरत है। भोजपुरी का सबकुछ लय में है लेकिन भोजपुरिया राजनीतिज्ञ बेलय हैं।

विषय प्रवेश कराते हुए अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा. ब्रजभूषण मिश्रा ने भोजपुरी भाषा के मान्यता और विकास में बाधक तत्वों की चर्चा करते हुए कह भाषा अस्मिता बोध पर बल दिया।

समागम के मुख्य संयोजक पृथ्वी राज सिंह ने भोजपुरी भाषा के पुरातन साहित्य की चर्चा करते हुए शोध और अध्ययन की जरूरत पर बल दिया। अध्यक्षता शिवजी पांडेय और संचालन भंवर निगम ने किया।

इसके पूर्व के साहित्यक सत्र का विषय था भोजपुरिया क्षेत्र में खेती-किसानी और अद्यौगिक उन्नति जलवायु परिवर्तन के प्रभाव। इस सत्र को संबोधित करते हुए बलिया विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी क्षेत्र के विकास में जलवायु परिवर्तन के बड़े खतरे हैं। खेती-किसानी और पशुपालन पर इसका व्यापक प्रभाव है। स्वतंत्रता आंदोलन का लड़ाकू भोजपुरिया क्षेत्र अगर अबतक अविकसित है तो इसका कारण है यहां के लोगों का अक्खड़पन और कार्यसंस्कृति के प्रति गैर जिम्मेदार होना। आई आई टी कानपुर के डा. शिवशंकर राय ने जलवायु परिवर्तन से जुड़े जैविक विकास पर विस्तार से अपनी बातें रखी। एस म एस कालेज, सहरसा के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह ने भी अपनी तर्कपूर्ण बातें रखी। पत्रकार मोहन सिंह ने विषय प्रवेश कराया। अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद कन्हैया सिंह ने किया और संचालन ब्रजेश सिंह ने की।

0Shares