पूर्णिया, 2 नवंबर (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की ओर से मिली जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित महेश पाण्डेय को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह पहले कुछ पूर्व सांसदों और विधायकों के यहां काम करता था। कुछ दिन पहले वह यूएई गया था, जहां उसकी साली रहती है। वहां से एक सिम लेकर भारत आने के बाद उसने उस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर सांसद पप्पू यादव की मीडिया में दी गई प्रतिक्रिया के बाद आरोपित ने गूगल से उनका नंबर निकाला और यूएई के व्हाट्सएप अकाउंट से धमकी भरा संदेश भेजा।

पूर्णिया एसपी ने बताया कि आरोपित महेश पाण्डेय के बहुत लोगों से संबंध हैं, जिसमें राजनीतिक भी हैं और गैंग के लोगों भी हैं। इसने कई बड़े-बड़े जगहों पर काम किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से धमकी देने में प्रयुक्त यूएई का सिम, मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का मोबाइल व सिम बरामद किया है। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाटर पार्क के समीप दिनांक-31 अक्टूबर को पुलिस ने एक लाश बरामद की थी।  जिसकी पहचान मेहिया निवासी रौनक सिंह पिता अमरनाथ सिंह के रूप में हुई थी। जिसे अपराधियों द्वारा निर्ममता से गला रेत कर हत्त्या कर दिया गया था।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सह-अपर पुलिस अधीक्षक, सदर, सारण के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, मुफस्सिल पु०नि० विशाल आनंद एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों का एक विशेष टीम गठित किया गया।

तकनिकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं अन्य आसूचना का संकलन कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा बताया गया कि मढ़ौरा निवासी पिन्टु सिंह पे० अशोक सिंह एवं अन्य के द्वारा साजिश रचकर अनुप कुमार पे० अमरनाथ सिंह, सा०-पीपरा, थाना-सहाजितपुर, जिला-सारण एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा रौनक सिंह की निर्ममता से हत्या कर दी गयी।

गिरफतार अभियुक्त तरूण कुमार के द्वारा अनुप कुमार को हत्या करने हेतु सभी धारदार हथियार व्यवस्था कराया गया एवं इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे को पैसा व्यवस्था कर भागने का पूरा इंतजाम किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी जारी है। हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग, आपसी विवाद, बर्चस्व का है। अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त 

1. तरूण कुमार, पे० कामता सिंह, सा०-चांदपुरा, थाना-परसा, जिला-सारण।

2. अमरनाथ मांझी, पे० सागर मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

3. भुअर मांझी, पे० रामशीष मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण।

4. सूरज कुमार मांझी, पे० मणि मांझी, सा०-मेहिया, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण ।

 बरामद सामान 

1. खून लगा ब्लेड 2. मोबाईल-01

छापामारी टीम के पदाधिकारी

1. राजकिशोर सिंह, अपर पु०अधी०, सदर-सह-अनु०पु०पदा०, सारण।

2. पु०नि० विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

3. अ०नि० निधी कुमार, अपर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना।

4. पु०अ०नि० ओमप्रकाश कुमार, मुफस्सिल थाना।

5. पु०अ०नि० राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना।

6. पु०अ०नि० उमाकान्त कुमार, मुफस्सिल थाना।

7. पु०अ०नि० अंकित कुमार, आसूचना शाखा, सारण।

0Shares

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुरू होने वाला है। छठ पूजा को लेकर घाटों के साफ सफाई और निर्माण के लिए छपरा नगर निगम के द्वारा कार्य कराया जा रहा है।

घाटों पर आने जाने की व्यवस्था को सही करना, प्रकाश की व्यवस्था, बेरिकेडिंग आदि के प्रबंध पूजा समिति नगर निगम और जिला प्रशासन अपने अपने ओर से करवा रहे हैं।

शुक्रवार को नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने उपमहापौर रागिनी कुमारी और निगम के पदाधिकारियों के साथ शहर से सटे विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। 

महापौर ने वार्ड नंबर 1 के अजायबगंज घाट, श्री घाट, वार्ड नंबर 5 के सतघरवा घाट, वार्ड नंबर 9 के पुकर सिंह घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को आवागमन के लिए सड़क और पूजा के लिए घाट के निर्माण को लेकर निगम की ओर से जेसीबी और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  

छपरा शहर में राजेन्द्र सरोवर समेत नदी घाटों पर व्रतियों के द्वारा पूजा की जाती है। पूजा समितियों के द्वारा व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रबंध किए जाते हैं।  

0Shares

पाठकों, दर्शकों, विज्ञापनदाताओं को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं | Wishing you a Happy Diwali | रउआ सभे के दिवाली के शुभकामना
0Shares

Chhapra: सारण जिला के विभिन्न छठ पूजा घाटों का जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा निरीक्षण किया गया।

अधिकारी द्वय द्वारा नगर निगम छपरा अंतर्गत राजेन्द्र सरोवर के निरीक्षण के क्रम में सम्पूर्ण परिसर की पूर्ण सफाई, पर्याप्त बैरिकेडिंग एवं रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

रिविलगंज के गौतम घाट पर नदी की मुख्य धारा दूर में है। किनारे में नदी के पानी में छठ व्रतियों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।

नाथ बाबा मंदिर घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इस घाट पर नदी का जलस्तर कम होने के कारण किनारे की गीली मिट्टी की अभी से ही नियमित सफाई सुनिश्चित कराने को कहा गया।

घाट के प्लेटफॉर्म पर जमा मिट्टी एवं बालू की साफ सफाई कराने का निदेश दिया गया। पर्याप्त रूप से बैरिकेडिंग कराने का भी निदेश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर , सहायक समाहर्त्ता सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।

 

0Shares

-सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दर में कटौती के बाद इन दवाओं की एमआरपी कम होगी

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क से छूट और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद तीन कैंसर रोधी दवाओं (ट्रैस्टुजुमाब, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब) की अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) तय होगी। राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने दवा निर्माताओं को इन तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि सीमा शुल्क में छूट और जीएसटी दरों में कटौती के बाद एनपीपीए ने दवा निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं की एमआरपी घटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के मुताबिक एनपीपीए ने 28 अक्टूबर को जारी कार्यालय ज्ञापन में संबंधित निर्माताओं को तीन कैंसर रोधी दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया है। यह वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट में की गई घोषणा के मुताबिक है, जिसमें इन तीन कैंसररोधी दवाओं को सीमा शुल्क से छूट दी गई है।

मंत्रालय ने कहा कि यह किफायती कीमतों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। ज्ञापन में विनिर्माताओं को निर्देश दिया गया है कि कि वे डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को एक मूल्य सूची या अनुपूरक मूल्य सूची जारी करें, जिसमें बदलावों का संकेत दिया जाए और मूल्य परिवर्तन के संबंध में फॉर्म-II या फॉर्म-V के माध्यम से एनपीपीए को जानकारी प्रस्तुत की जाए।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2024-25 में कैंसर से पीड़ित लोगों के वित्तीय बोझ घटाने के लिए तीन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने का ऐलान किया था। सरकार ने इन तीन कैंसर दवाओं पर जीएसटी दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन दवा का उपयोग स्तन कैंसर के लिए किया जाता है, ओसिमर्टिनिब का उपयोग फेफड़ों के कैंसर के लिए किया जाता है, जबकि ड्यूरवालुमैब फेफड़ों के कैंसर और पित्त पथ के कैंसर दोनों के लिए है।

0Shares

Chhapra:  धनतेरस के अवसर पर बाजार में भारी भीड़ देखने को मिला। जहां लोग दीपावली की तैयारी में जुटे नजर आए। बाजार में घरेलू सजावट का सामान बर्तन, पटाखे, मिठाइयां, मिट्टी के दिए खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ज्वेलरी के दुकानों में भी भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष खरीदारी का रुझान पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है। विशेष कर मिट्टी के दीयों का घरेलू सजावट की वस्तुओं की मांग बढ़ी है।

बाजार में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही है। दुकानों पर रंग-बिरंगे झालरे, लाइट और सजावटी सामान खरीददारों को आकर्षित कर रही हैं। फुलझलियां और पटाखे की दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।

स्थानीय निवासी ने बताया हम हर साल की तरह इस बार भी दीपावली की खरीदारी के लिए बाजार आए हैं, यहां सामान उचित दाम पर मिलता है और विकल्पों की भी कोई कमी नहीं।

प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

0Shares

वाराणसी 29 अक्टूबर,2024: रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं पहुँचे।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन पर एक बैठक कर छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर छपरा स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों से स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की ।

जिसमें छपरा जं०स्टेशन पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान छपरा में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश प्रसारित किये जाने का भी निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन परिक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर,फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने छपरा डिपो में अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रेकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(2) सी यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता,मंडल विद्युत इंजीनियर राम दयाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त/छपरा एम के पवार,कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

{डॉ० कुमार आशीष, एसपी सारण के फेसबुक वॉल से साभार} 
यूँ तो हम सबों के लिए दीवाली का त्यौहार हमेशा से ख़ास होता है, कई मीठी और अच्छी यादें जुडी रहती है इसके साथ..पर कभी-कभी दीवाली किसी त्यौहार का नाम नहीं होता, तब दीवाली केवल -एक मुस्कान का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली होती नहीं केवल छप्पन पकवानों से, तब दीवाली केवल- भरे पेट सोने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली सोना-चाँदी खरीद कर नहीं मनाई जाती, तब दीवाली -तन पर कपड़ों की एक दूसरी जोड़ी महसूस करने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली अपनों को महंगे उपहार बाँट कर नहीं मनती, तब दीवाली -किसी बेसहारा कंधे पर हाथ रख सहारा देने का नाम होता है! कभी-कभी दीवाली के बिना भी दीवाली हो जाती है, तब जब कोई इंसान इंसानियत का जश्न मना रहा होता है !
दीवाली एक दीपखुशियों के नाम
एक तरफ जहां दीपों की लड़ियाँ जला कर, अपने परिवार के साथ -मिठाईयों और पटाखों के संग यह त्योहार मनाया जाता है, पर ऐसे कई सारे घर (बस्तियों) है, जहाँ दीवाली पर्व पर दीपक बनते और बिकते जरूर है, पर जल नही पाते… घरों में साफ़-सफाई और रंग-रोगन जरुर होता है पर खुद के घर अंधेरों में ही रह जाते हैं…मिठाइयाँ बनती तो जरुर है पर बनाने वाले हाथों को नसीब नहीं होती… नए कपडे सिलते जरुर हैं, पर सिलने वाले चीथड़ों में ही रह जाते हैं.. पटाखें बेचे जरुर जाते हैं पर खुद के बच्चे पटाखों की आवाज़ से महरूम रह जाते हैं..
शायद ऐसी ही किसी कोशिश में हम सब मिलकर इस वर्ष एक पहल करें ताकि दीपावली का दीपक वहाँ भी रोशनी लाये जहां के जरूरतमंद लोग अपने घर को रोशन करने के लिये दिन रात जी-तोड़ काम कर रहे है और जो फिर भी शायद पूरा नहीं पड़ता…!
इस वर्ष वास्तविक दीपावली हम मनायें -अपने घर कुछ कम कर के दीपो को… औरो के घर भी हम दीप जलाएं, इस साल कुछ परायों के साथ अपनेपन को सेलिब्रेट करे, प्यार को सेलिब्रेट करे, सौहार्द और भाईचारगी को सेलिब्रेट करे, भेद मिटाये, रिश्ते बनाये और उन्हें पूरी शिद्दत के साथ निभाएं.
कुछ छोटे छोटे प्रयास- प्यार पाने के लिये जैसे बिस्कुट, लड्डू, फ्रूटी, मोमबती, चॉकलेट, खील-बताशे इत्यादि उन बच्चो में बांटे जो हमको आते-जाते टुकर- टुकर देखते रहते है, आस के साथ- भरोसे के साथ, हम उन्हें साथ लाएं और यही सच्ची दिवाली होगी…
बदले समाज को हम, लाये नए विचार को और कुछ वहाँ से भी खरीदें और उन सामानों को खरीदें जहाँ लगे की कुछ खरीदने से उनके स्वाभिमान की रक्षा होगी, उनके घर में भी दीप जलेगें, खुशियाँ बटेंगी, वो भी भर-पेट भोजन कर सकेंगे, दीवाली सहित अन्य त्यौहार मना सकेंगे, अपना और अपने बच्चों के भविष्य का कुछ भला सोच सकेंगे।
शुरुआत करें अगर कुछ अच्छा लगे…..
जो है -जहाँ है, जोड़े आपस में दीपों की कड़ी…
मैं_नहीं, हम मनाये दीपावली 
जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी..!
फर्क तो सिर्फ रंगो का है
मनचाहे रंगो से बने तो तस्वीर,
और अनजानो की दुआ से बने तो तकदीर..!
आपात स्थिति से बचाव का पूरा इंतज़ाम रखें, दिए गए निर्देशों का पालन करें, अपनी तथा अपने परिवार की रक्षा-सुरक्षा का ख्याल रखें.. आप सभी को दीवाली 2024 की पुनश्च: कोटि कोटि शुभकामनाएं…

0Shares

Chhapra: मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया।

बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 29 अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 28 नवंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा।

इस अभियान के तहत 2 नवंबर, 3 नवंबर, 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस चलाया जाएगा जिस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ मौजूद रहेंगे तथा नाम जोड़ने, संशोधन आदि के संबंध में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस अभियान को पूरी पारदर्शिता एवं त्रुटि रहित ढंग से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया गया है।

मतदाता सूची में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष फोकस देने को कहा गया। विशेष अभियान दिवस को सभी ईआरओ एवं एईआरओ को मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहते हुए पर्यवेक्षण सुनिश्चित करेंगे।
सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदनकेन्द्रों पर बूथ स्तरीय अभिकर्त्ता की नियुक्ति करने का अनुरोध किया गया।

बताया गया कि वर्त्तमान में मतदाता सूची में जेंडर रेशियो 910 है जो जिले की आबादी के औसत सेक्स रेशियो से काफी कम है। इसे बढ़ाने के लिये अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता है। साथ ही अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूरा करने वाले युवा मतदाताओं को भी मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी राजनीतिक दलों को भी आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस की आंतरिक परिवाद समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने पुoअo निo मोo जफरुद्दीन, थानाध्यक्ष, अमनौर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

उन्हें लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कारवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

0Shares

वाराणसी, 27 अक्टूबर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05111/05112 छपरा-नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक सोमवार तथा नई दिल्ली से 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक मंगलवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05111 छपरा-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर तथा 04 एवं 11 नवम्बर, 2024 को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 15.00 बजे, दिघवा दुबौली से 15.32 बजे, थावे से 17.03 बजे, तमकुही रोड से 17.35 बजे, पड़रौना से 18.08 बजे, कप्तानगंज से 19.30 बजे, पिपराईच से 20.12 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं. से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे तथा मुरादाबाद से 08.25 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.50 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05112 नई दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को नई दिल्ली से 12.50 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.10 बजे, बरेली से 18.40 बजे, सीतापुर जं. से 22.50 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 01.05 बजे, गोण्डा से 02.10 बजे, बस्ती से 03.25 बजे, खलीलाबाद से 03.57 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे, पिपराईच से 05.45 बजे, कप्तानगंज से 06.10 बजे, पड़रौना से 06.50 बजे, तमकुही रोड से 07.25 बजे, थावे से 08.35 बजे, दिघवा दुबौली से 09.32 बजे तथा मसरख से 10.05 बजे छूटकर छपरा 11.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में जी.एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares