दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ 2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्य पूर्ण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।

निरस्तीकरण

– गाजीपुर सिटी से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

– प्रयागराज संगम से 12 से 21 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 11 से 20 दिसम्बर, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फाफामऊ, सराय चंडी, फुलपुर, उग्रसेनपुर, जंघई, सराय कंसराय, सुरियावां, मोढ़, भदोही, पारसीपुर, कपसेठी तथा सेवापुरी स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15182 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव प्रयाग, फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, आज़मगढ़, मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा।

– छपरा से 12, 14, 17 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11059 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 13, 15, 16, 18 एवं 20 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-फूलपुर-जंघई-जफराबाद-शाहगंज-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव फूलपुर, जंघई, मरियाँहू, जफराबाद, जौनपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सरायमीर, आज़मगढ़ तथा मुहम्मदाबाद स्टेशनों पर नही रहेगा।

नियंत्रण

– गाजीपुर सिटी से 15 एवं 17 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 20942 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 19.30 बजे के स्थान पर 21.30 बजे चलाई जायेगी।

– बनारस से 14 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22970 बनारस-ओखा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन से 120 मिनट नियंत्रित कर निर्धारित समय 21.45 बजे के स्थान पर 23.45 बजे चलाई जायेगी।

– ओखा से 12 एवं 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें