आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक नाबालिग लड़की को कराया मुक्त

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक नाबालिग लड़की को कराया मुक्त

Chhapra: सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है। 

सारण के जनता बाजार थन को दिनांक 12.12.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि विनाका आर्केस्ट्रा के संचालक लहलादपुर हाईस्कुल के पीछे अपने घर में एक नाबालिक लड़की को कैद कर के रखा है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आर्केस्ट्रा संचालक के घर को विधिवत घेराबन्दी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त नाबालिग लड़की को बरामद कर आर्केस्ट्रा संचालक राजेश महतो, पिता रामाशीष महतो, सा०-बनियापुर अमाव, थाना बनियापुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग लड़की के द्वारा बताया गया कि पैसे का लालच देकर व जोर जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में कार्य करवाया जाता था। इस संदर्भ में जनताबाजार थाना कांड सं0-270/24 दिनांक 12.12.24 धारा 143 (1)/145/98/ बी०एन०एस० एवं 8 पोक्सो अधि० एवं 75/79 जे०जे० अधिनियम एवं 3/4/5/6 आई०टी०पी० अधि० 1956 एवं 16/17/18 बंधुआ मजदुर प्रथा अधिनियम-1976 दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास :-

1. बनियापुर थाना कांड सं0-209/20 दिनांक-09.07.20, धारा 396/120 (बी) भा०द०वी० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

2. बनियापुर थाना कांड सं0- 217/20 दिनांक-14.07.20, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

छापामारी दल में शामिल सदस्य

पु०अ०नि० टुनटुन कुमार थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना, स०अ०नि० पप्पु कु० झा एवं जनताबाजार थाना के अन्य कर्मी।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें