महात्मा कामता सखी का 139वां जयंती समारोह धूमधाम से मना
Chhapra: देश के प्रथम राष्ट्पति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद के आध्यात्मिक गुरु एवं भोजपुरी जगत के सुप्रशिद्ध संत कवि 108 महात्मा कामता सखी जी का 139 वा जयंती समारोह स्थानीय श्री कामता सखी मठ छपरा मे महात्मा जी के पौत्र एवं शिष्य श्री बृजमोहन प्रशाद वर्मा के नेतृत्व मे उनके समाधि स्थल पर बड़े हीं धूम धाम से मनाई गई.
इस कार्यक्रम के सर्ब प्रथम हवन भजन आरती कर प्रसाद के रूप मे खीर पूरी एवं पान मिठाई का वितरण किया गया. ब्यास शंकर श्रीवास्तव द्वारा सोहर बधाईया एवं भजन के माध्यम से उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाल कर अभी भक्तो को मनमुग्ध कर दीये.
मोके पर राकेश वर्मा, श्रीप्रकाश वर्मा, मुकेश वर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, अंकुर श्रीवा स्तव, सरोज देवी, बिन्दू श्रीवास्तव, पुन्नी देवी, निलम देवी, रंजू देवी, दूर्गावती देवी, स्नेहा, आरूषी, प्रभात रंजन वर्मा, नरेंद्र सिंह, पंडित रविन्द्र देव गोस्वामी, विजय साह आदि भक्त शामिल हुए.