Chhapra: सारण के भेल्दी में CSP संचालक की हत्या कर 5 लाख 42 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 3 फरवरी को हुई इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की छानबीन में जुटी थी. जिसके बाद देर रात भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सारण एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने लूट एवं हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दो कट्टा व 89000 रुपया बरामद

पकड़े गए अपराधियों के पास से दो अवैध कट्टा व तीन गोली बरामद की गई है. साथ ही साथ लूट की रकम के ₹89000 भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि लूट की बाकी रकम की बरामदगी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इसके अलावा घटना से जप्त खोखा एवं पदाधिकारियों के निशानदेही पर बरामद हथियार का एफएसएल जांच कराया जाएगा.

 हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है अपराधी

गिरफ्तार अपराधकर्मी भेल्दी का रहने वाला विकास उर्फ भिस्की, दिघवारा का गुड्डू पासवान संजय कुमार, वहीं दरियापुर के नगवा जगदीशपुर का राजा कुमार व विभीषण कुमार उर्फ विशाल शामिल हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दिया कि पांचों ने मिलकर हत्या और लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें से दो अपराधियों ने पहले संचालक की रेकी की वह जिस बैंक गया था वहां दोनों अपराधियों ने व्यक्ति के पैसे लेकर निकलने के बाद अन्य तीनों को फोन किया, जिसके बाद तीनों अपराधियों ने संचालक का बाइक से पीछा किया और उससे पैसे छीना, इस दौरान सीएसपी संचालक उलझ गया जिसके बाद इन्होंने उसे गोली मार दी. घटना में प्रयुक्त बाइक भी चोरी की थी.

विशाल उर्फ भिस्की है मुख्य सरगना
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि विशाल उसकी इस गैंग का मुख्य सरगना था. उन्होंने बताया कि विशाल उर्फ भिस्की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. विशाल ने अपने ही भाई की चाकू मारा था. वहीं गुड्डू पासवान तथा संजय पासवान शराब के मामले में भेल्दी एवम दिघवारा थाना से पूर्व में जेल जा चुके हैं.यह गैंग कई जगह छोटी-छोटी अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. लेकिन इस बार इस गैंग ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था.

गिरफ्तार अपराधियों को पकड़ने में भेल्दी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, गरखा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, एसआईटी रूपेश कुमार, सिपाही लव कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सागर कुमार एवं गृह रक्षक संतोष कुमार एसआईटी शामिल थे.

यहां देखे  वीडियो

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित टांड़ी रोड में फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल का उद्घाटन किया गया. छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह व एडीएम अरुण कुमार ने फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया.

इस मौके पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति पेश की. इस मौके पर मेयर व एडीएम को अंग वस्त्र देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद रहे.

बच्चों को मिलेगी क्वालिटी एडुकेशन

विद्यालय को लेकर जानकारी देते हुए मोहित सिंह ने बताया कि यह विद्यालय जी ए वी स्कूल का ही एक हिस्सा है. यह विद्यालय प्ले से यूकेजी तक है. जिसमें तमाम तरह की सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. विद्यालय में एसी क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, डिजिटल टीचिंग मेथड, बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ बच्चों को घर से लाने वाली ट्रांसपोर्ट वेहीकल में सीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाई गई है. वहीं प्रिंसिपल नीलम सिंह ने बताया कि आज की शिक्षा व्यवस्था है उससे बिल्कुल हटकर हम काम कर रहे हैं. इसमें बच्चों को लर्निंग फैसिलिटी उपलब्ध कराई जाएगी. बच्चों को बेहतर शिक्षा दिया जाएगा. हमारे यहां के सारे शिक्षक क्वालिफाइड हैं इतना ही नहीं सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी.

0Shares

Chhapra: अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा राज्य खाद्य निगम के 10 रथों को अनुमंडल कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि राज्य खाद्य निगम की इस वाहनों पर अन्नपूर्णा ऐप जिगंल वेल और जीपीएस लगा हुआ है जिससे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को और सफल और पारदर्शी बनाने तथा अन्तिम लाभूकों तक पहुँचने में सुविधा मिलेगी. इन उपकरण के माध्यम से वाहनों का ट्रैकिंग करना आसान होगा. इससे जनजागरूकत भी बढेगी तथा कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगी.

इन वाहनों पर लगे फ्लैक्सी में टाल फ्री नम्बर 18003456-194 लिखा हुआ है जिसके माध्यम से निगम मुख्यालय तक लोग अपनी शिकायत निःशुल्क पहुँचा सकते हैं.

इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी जिला प्रबंधक एसएफसी उपेन्द्र कुमार यादव, एजीएम, एमडी तथा ट्रांस्पोर्टर एजेट उपस्थित थे. इसी तरह सोनपुर अनुमण्डल और मढ़ौरा अनुमण्डल से भी आज दस-दस रथो को रवाना किया गया.

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एक्शन मोड में विधानसभा के कई क्षेत्रों में एकसाथ कई जरुरी योजनाओं को शुरू किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्वप्रथम नगर निगम के वार्ड 14 में वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहत शिविर का शुभारम्भ किया और कई लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने कहा की केंद्र और राज्य की जो भी योजनाएं है वो आमजन तक पहुंचे इसका में पूरा प्रयास कर रहा हूँ. जरूरतमंद लोगों को कोई भी दिक्कत आ रही हो तो वो मुझसे संपर्क करें उनका हरसंभव मदद किया जाएगा.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने सिताबदियारा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को सांसद राजीव प्रताप रूड़ी जी हमलोग के क्षेत्र में अपने अनवरत प्रयास से पूरा कर रहे है. आने वाले दिनों में जेपी के गाँव के घाट भी सुन्दर हो जायेंगे.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सिताबदियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्च विद्यालय का औचक निरिक्षण किया. मौक़े पर मौजूद चिकित्सक से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी हासिल करते हुए सही तरीके से काम करने का निर्देश विधायक ने दिया. उच्च विद्यालय में विधायक ने उपस्थिति पंजी की जाँच करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की विद्यालय प्रबंधन उचित और उत्तम शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करें. इस दौरान भाजपा नेता राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, वार्ड पार्षद संजीव रंजन, अशोक सिंह, चन्दन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: हड़ताल के दौरान प्रदर्शन कर रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने गुरुवार की सुबह सारण समाहरणालय के बाहर कचड़ा फैलाकर विरोध जताया.

सफाईकर्मियों के इस हरकत के बाद एडीएम, डीएसपी समेत पुलिस बल लेकर नगर निगम पहुंचे और हड़ताल कर रहे सफाईकर्मियों को हड़ताल तोड़ने के लिए बातचीत की. हालांकि उनका यह प्रयास विफल रहा और हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे.

देर शाम शहर में सफाई कार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने सफाईकर्मियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया.

प्रदर्शनकारी सफाईकर्मी शहर में उनके द्वारा फैलाये गए कचड़ा को साफ नही करने दे रहे थे. पुलिस प्रोटेक्शन में एनजीओ द्वारा सारण समाहरणालय के पास सफाई कार्य शुरू कराया गया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए और सफाई कार्य को रोक दिया. पुलिस के समझाने के बाद वे नहीं हटे और सफाई कार्य नहीं होने दिया.

इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया गया.

इस दौरान छपरा की सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.पुलिस दौड़ा दौड़ा कर सफाई कर्मियों को पीटकर भगा रही थी उसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर हो गए.

मौके पर पहुंचे एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि हड़ताल करना ठीक है. लेकिन सफाई कार्य में यह लोग बाधा पहुंचा रहे थे. उसके बाद ही कार्रवाई हुई है. जिन लोगों ने भी इन सफाईकर्मियों को उकसाने की कोशिश की है. सब पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सब के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को भी हुबहू वेतनमान एवं सेवा शर्त के लिए 6 फरवरी 2020 को सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष कमलेश्वर राय के नेतृत्व में बैठक की गई. जिसमें 17 तारीख से राज्यव्यापी हड़ताल को सारण जिला में भी सफल बनाने के लिए आज उपस्थित सभी शिक्षकों से विचार विमर्श किया गया.

इसमें सभी संघों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी राय रखी और निर्णय हुआ कि शनिवार से सभी विद्यालयों का भ्रमण किया जाए और शिक्षकों को हड़ताल से अवगत कराया जाए ताकि यह हड़ताल सफल हो सके. सभा के अंत में अराजपत्रित शिक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद यादव का कल 5 फरवरी 2020 को लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन के पश्चात सारण जिला के सभी शिक्षकों ने यहां 2 मिनट का मौन रखकर और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की.

इस बैठक में अध्यक्ष कमलेश्वर राय, अरविंद कुमार यादव, सुरेंद्र बहादुर, रविंद्र सिंह, अमोद कुमार यादव, मनजीत तिवारी, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, उदय शंकर गुड्डू, रामानुज प्रसाद, विकास कुमार, उमेश कुमार, उपेंद्र सिंह, हरि बाबा, संतोष यादव, अरविंद कुमार, लाल बदन राय, तसव्वर हुसैन, मनोज कुमार, सुशील, सीताराम, शोमनाथ भास्कर, मुनीला राय अशोक सिंह राठौर ,संजय चौधरी, केदार, जयराम यादव, आदि शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा विधायक एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सारण में मांझी, मढौरा, गरखा इत्यादि सीटों पर चुनाव लड़ने हेतु गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि लोजपा बिहार के 243 सीटों पर मजबूती से संगठन का विस्तार कर रही है तथा बिहार को एनडीए 225 प्लस सीट दिलाने का कार्य करेगी.

पार्टी की सदस्यता अभियान के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि पार्टी सारण में 2 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रत्येक बूथ एवं पंचायत स्तर तक की समस्याओं का अध्ययन कर राज्य को निर्धारित करने का कार्य करेंगे. वहीं 14 अप्रैल 2020 को आयोजित रैली को ऐतिहासिक बनाने हेतु सारण जिला कमेटी संभालेगी. पार्टी महासचिव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा कि जिला कमेटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी पंचायत कमेटी तथा बूथ कमेटी का अधिकारी कम से कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाकर के क्रियाशील सदस्य अभिलंब बना ले.

इस कार्यक्रम में लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के द्वारा संसदीय बोर्ड बिहार के अध्यक्ष व विधायक राजीव तिवारी से सारण जिला में 3 सीटों की मांग की गई. जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सारण जिला लोजपा सदस्यता अभियान अव्वल रहेगा तथा रैली में 25000 की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा विधानसभा चुनाव में सारण जिला के सभी सीटों को जीतने का कार्य किया जाएगा. इस अवसर से कई लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली, जिसमें मुख्य रूप से जिला पार्षद विजय सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील सिंह हेमंत सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर मंच का संचालन कुनेंद्रु सिंह ने किया तथा तमाम लोगों ने सभा को संबोधित किया. जिसमें सौरभ पांडेय, धीरज सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर खड़ी गंगा कावेरी एक्सप्रेस में एक यात्री ने आत्महत्या कर ली. जीआरपी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस वाशिंग पिट पर खड़ी थी. सफाई के दौरान S2 डब्बे के शौचालय से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया.

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार के शाम पांच के आसपास वाशिंग पिट पर ट्रेन में सफाई के दौरान शौचालय अंदर से दरवाजा लॉक पाया गया. जिसके बाद दरवाजे के क्लिप तोड़ा गया तो उसमें शव पड़ा मिला.

उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने ब्लेड से खुद का गला रेत लिया है. जीआरपी के अनुसार व्यक्ति 40 की उम्र का लग रहा है. हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है. आगे की कारवाई की जा रही है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आत्महत्या है या उस व्यक्ति की हत्या की गई है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा छपरा स्थित जिला निबंधन एवं परामर्ष केन्द्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा इस केन्द्र पर चल रहे मरम्मति के कार्य में तेजी लाकर इसे शीध्र पूर्ण कराने का निदेष दिया गया एवं चाहरदिवारी को आधुनिक विधि से निर्माण कराने का निदेष कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल छपरा को दिया गया ताकि भविष्य में बाहर का जल इसके कैम्पस में प्रवेष नहीं करे. यहाँ बिजली के वायरिंग को दुरूस्त करने का निदेष कार्यपालक अभियंता विद्युत भवन प्रमंडल छपरा का दिया गया इस बार के जल जमाव से कई पेड़-पौधे सूख गये हैं. जिलाधिकारी के द्वारा पुनः पौधा रोपण कराने का भी निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा में पाया गया कि मुख्यमंत्री सात निष्चय की योजनाओं में स्टूडेन्ड क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य 2535 निर्धारित है जिसके विरूद्ध 2095 आवेदन प्राप्त किया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इस योजना का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ-साथ इसके बैकलौग को भी पूरा करने का निदेष दिया गया. स्वयं सहायता भत्ता के 74 प्रतिषत् लक्ष्य प्राप्त पाया गया. जिसे शत् प्रतिषत् हासिल करने का निदेष दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि जो सही पात्र उन्हे हीं इस योजना का लाभ दिया जाय. किसी भी हाल में अयोग्य उम्मीदवार को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत् मात्र 52 प्रतिषत की उपलब्धि पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी और प्रबंधक तथा सहायक प्रबंधकों को कड़ी मेहनत कर इसके लक्ष्य को भी हासिल करने का निदेष दिया गया. जिलाधिकारी के साथ इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: आरोग्य धाम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फिता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा चिकित्सक अपनें पेशे में ईमानदारी से काम करें तथा चिकित्सक मरीजों को सेवा भावना की दृष्टि से उनका उपचार करनें के लिए प्रतिबद्ध हो तभी उनका चिकित्सक बनना सार्थक होगा.

इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि डाॅक्टर ओंकार नाथ पहलें इन्ट्रैक्ट क्लब के माध्यम से समाज सेवा कर चुके हैं और आज एक चिकित्सक के रूप में मरीजों की सेवा भावना को लिए छपरा में आरोग्य धाम को खोला हैं जो भरतमिलाप चौक से दक्षिण में स्थित हैं. चिकित्सक ओंकारनाथ छाती, पेट, मधुमेह तथा नस रोग विशेषज्ञ हैं.

इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश फैशन, सुधीर कुमार, रवि कुमार, डाॅक्टर रोहन, मनीष सिंह, बबन कुमार, पवन कुमार, चंदन कुमार, पुष्पम कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: निगम मानदेय कर्मियों के हड़ताल के आगे नगर आवास विभाग विभाग झुक गया है. विभाग ने कर्मचारियों को हटाने की तिथि 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दी है. इसके बाद भी छपरा नगर निगम के मानदेय कर्मी हड़ताल से पीछे नहीं हट रहे हैं. मंगलवार को भी शहर में सफाई कर्मी हड़ताल पर रहे और हर जगह प्रदर्शन किया. मानदेय कर्मियों का कहना है कि उन्हें हटाया ना जाए, दो महीने बाद फिर उन्हें हटा दिया जाएगा. सरकार उन्हें हटाने की बात ना करें.

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से छपरा शहर की हालत बद से बदतर हो गई है. दूसरी तरफ शहर में काम कर रही सफाई एनजीओ को भी यह सफाई कर्मी काम नहीं करने दे रहे हैं. उल्टा शहर में इधर-उधर प्रदर्शन के दौरान कचरा फैला रहे हैं. जिससे हर जगह कचरा और ज्यादा फैल गया. हर तरफ शहर में कचरा ही नजर आ रहा है. दूसरी तरफ छपरा में इंटर की परीक्षा चल रही है और परीक्षा केंद्रों के बाहर भी कचरा फैला नजर आ रहा है. जिसे साफ करने वाला कोई नहीं है.हालांकि प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए निगम प्रशासन से कोई पहल भी नहीं की जा रही है.प्रदर्शनकारी उत्पात भी मचा रहे हैं. हड़ताल कर रहा है सफाई कर्मी कचरे का ढेर लेकर सड़क पर फैला रहे हैं तो निगम परिसर में भी कचरा कर रहे हैं.

हालांकि राज्य के दूसरे हिस्सों में मानदेय कर्मियों ने अपनी हड़ताल खत्म करके काम करना शुरू कर दिया है लेकिन छपरा में ऐसा नहीं हो सका है, मानदेय कर्मियों का कहना है कि वह सरकार के लिए काम करना चाहते हैं दूसरी कंपनियों के हाथों उन्हें ना सौंपा जाए.बताते चलें कि लोकायुक्त के आदेश के बाद विभाग ने राज्य के सभी नगर निगम नगर पंचायत नगर परिषद से मानदेय कर्मियों को हटाकर उन्हें आउटसोर्सिंग से काम पर रखने के लिए फैसला लिया तंग, जिसके बाद से ही हर तरफ बवाल चढ़ा हुआ है, हालांकि विरोध के बाद सरकार ने फैसले को 2 महीने तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.


पिछले 4 दिनों से सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में अब कब्जा कर लिया है, सभी ने मिलकर नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी है. वही कई कर्मी उत्पात भी मचा रहे हैं इस दौरान सफाई कर्मियों का अमानवीय चेहरा भी नजर आया जब उन्होंने नगर निगम कार्यालय के बाहर मरा हुआ सूअर टांग दिया और विरोध करने लगे. इस तरह मानदेय कर्मी पूरे नगर निगम परिसर में उत्पात मचा रहे हैं और सफाई करने में बजाय वहां विरोध में गंदगी फैला रहे हैं. वहीं देर शाम सभी मानदेय कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.

0Shares

Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने भ्रमण किया.

इस दौरान के सी कॉलेज रिविलगंज के हॉल संख्या 02 में प्रतिनियुक्त वीक्षक सोहराब आलम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अन्याय, परसा चोरी कराते पाए गए. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीएन सिंह इंटर कॉलेज, पीएन सिंह डिग्री कॉलेज, गौतम ऋषि उच्च विद्यालय रिविलगंज, मिडिल स्कूल सेमरिया और केसी कॉलेज केन्द्र का औचक निरीक्षण किया.

परीक्षा के दूसरे दिन कुल 5 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्काशित किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वीक्षकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. कोई भी गफलत में नहीं रहे. परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया गया.

0Shares