सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना ही मेरा लक्ष्य: डॉ सी एन गुप्ता

सरकार की सभी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना ही मेरा लक्ष्य: डॉ सी एन गुप्ता

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने एक्शन मोड में विधानसभा के कई क्षेत्रों में एकसाथ कई जरुरी योजनाओं को शुरू किया. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सर्वप्रथम नगर निगम के वार्ड 14 में वृद्धा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन योजना के तहत शिविर का शुभारम्भ किया और कई लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया. इस दौरान विधायक ने कहा की केंद्र और राज्य की जो भी योजनाएं है वो आमजन तक पहुंचे इसका में पूरा प्रयास कर रहा हूँ. जरूरतमंद लोगों को कोई भी दिक्कत आ रही हो तो वो मुझसे संपर्क करें उनका हरसंभव मदद किया जाएगा.

इसके बाद विधायक डॉ गुप्ता ने सिताबदियारा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत घाटों के निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को सांसद राजीव प्रताप रूड़ी जी हमलोग के क्षेत्र में अपने अनवरत प्रयास से पूरा कर रहे है. आने वाले दिनों में जेपी के गाँव के घाट भी सुन्दर हो जायेंगे.

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सिताबदियारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उच्च विद्यालय का औचक निरिक्षण किया. मौक़े पर मौजूद चिकित्सक से विभिन्न मुद्दों पर जानकारी हासिल करते हुए सही तरीके से काम करने का निर्देश विधायक ने दिया. उच्च विद्यालय में विधायक ने उपस्थिति पंजी की जाँच करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा की विद्यालय प्रबंधन उचित और उत्तम शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करें. इस दौरान भाजपा नेता राकेश सिंह, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, रिविलगंज नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, वार्ड पार्षद संजीव रंजन, अशोक सिंह, चन्दन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें